Voter Card Correction & Verification Online | NVSP Voter ID Card Service Live
Voter Card Correction nvsp/ मतदाता पत्र ऑनलाईन संशोधन: इस Digital Seva CSC Info, Blog में आज हम इस नए Article के माध्यम से आपको बताएंगे कि किस प्रकार से आप अपना Voter ID Card में Correction कर सकते हैं, मतदाता पहचान पत्र में संशोधन का कार्य ऑनलाइन कर सकते हैं CSC के माध्यम से यदि आप एक VLE CSC Center हैं और आप जानना चाहते हैं कि Voter Card में Correction का कार्य हो रहा है!
Page Headings
वह किस प्रकार से Voter ID Correction Online आपको करना है तो आप यह पूरी जानकारी Step By Step आपको हम बताने जा रहे हैं हमारा यह लेख आप शुरू से लेकर आखिर तक ध्यान से पढ़िए!
nvsp portal Voter ID Card Verification Through CSC | Digital Seva CSC Portal
जैसा की आप सबको पता है कि हमने इससे पहले भी एक लेख लिखा है जिसमें हम ने बताया है कि यदि आप नया nvsp Voter Id Online Apply करना चाहते हैं तो वह किस प्रकार से आपको करना है!
इसके लिए हमने एक पूरी विस्तृत तरीके से लेख लिखा है आप उसको पढ़ सकते हैं और हमने इसके ऊपर एक वीडियो भी बनाया है कि
How to Apply Voter ID Card Online nvsp-All Over INDIA,
आप वह वीडियो के माध्यम से भी जान सकते हैं कि किस प्रकार से आप New Voter Id Apply Online कर सकते हैं
सबसे पहले हम जान लेते हैं कि Voter Card Correction के लिए आपके पास कौन-कौन से कागजात होना अनिवार्य है
nvsp registration
What Documents Need For Voter ID Card Correction Through CSC Portal
अगर आवेदक Voter Id Name Correction, Voter ID Address Correction, व पिता के नाम में संशोधन करवाना चाहता है तो उसके लिए उसको कोई Address proof देना होगा जैसे कि (Driving License, Aadhar Card, Bank Passbook, Passport आदि!
यदि आवेदक अपने Voter Id पर DATE Of Birth Correction in Voter ID Card कराना चाहता है तो उसके लिए जन्म तिथि से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा जिनमें से High school का Certificate अथवा जन्म प्रमाण पत्र देना होगा!
अब हम जान लेते हैं कि Voter Id में संशोधन के लिए CSC Digital Seva Portal के माध्यम से किस प्रकार से हम संशोधन का कार्य करेंगे यहां पर संशोधन के साथ-साथ आप Voter Id Verification भी कर सकते हैं
Watch in Video How Apply New Voter Card Online on CSC NVSP PORTAL
How do Voter id Correction and verification Online
- इसके लिए सबसे पहले आप नीचे दिए गए Link पर क्लिक करेंगे
- तो आपके सामने कुछ इस प्रकार की स्क्रीन दिखाई देगी!

- यहां NVSP PORTAL पर आपको Click For CSC Evp Login पर क्लिक करना होगा
अब आपके सामने एक दूसरी स्क्रीन दिखाई देगी! - यहां पर आप अपना CSC ID और Password डालकर nvsp Login कर लेंगे!
सफलतापूर्वक लागू होने के पश्चात आपके सामने इस प्रकार का EVP Home Dashboard खुलकर आ जाएगा - यहां पर आपको 4 विकल्प दिखाई देंगे!
- Verify Details
- Polling Station Feedback
- Add Family Members
- Unenrolled members

- अब हमको यहां पर Verify Details पर क्लिक करना है
- जैसे हम इस विकल्प पर क्लिक करेंगे तो हमारे सामने अपनी Voter Id का EPIC- Electors Photo Identity Card पूछा जाएगा
- हम अपनी वोटर आईडी कार्ड का EPIC NUMBER यहां पर Fill करेंगे और Search Button पर क्लिक करेंगे!
- तो हमारे सामने हमारी Voter ID Card से जुड़ी हुई सारी जानकारी
इस प्रकार खुलकर सामने आ जाएगी!

- यहां पर आप अपनी सारी डिटेल्स को चेक कर लीजिए
यदि उनमें से कोई भी चीज कोई Mistake तो दिखाई देती है
तो आप उसे Correction कर सकते हैं - उसके लिए आपको नीचे दिख रहे दो बटन दिखाई देंगे!
- Information Displayed above is correct
- Information displayed above needs correction
- करें यदि आपकी सारी जानकारी सही है
तो आप
- Information Displayed above is correct इस पर क्लिक कर देंगे और आपका Voter Id Verify हो जाएगा
और यदि आपको आपके Voter Id में कोई Mistake दिख रही है
आप उसे करेक्ट करवाना चाहते हैं तो आप
- Information displayed above needs correction
- पर क्लिक कर देंगे
तो आपके सामने इस प्रकार का Dashbord दिखाई देगा!

- यहां पर आपसे पूछा जाएगा कि आप कौन सा फील्ड में Correction चाहते हैं
- यहां पर जो भी फील्ड में आप Correction करवाना चाहते हैं
- उस पर आप को Tick कर देना है
और आपके लिए एक New DATA Enter करने के लिए कॉलम खुल जाएगा - वहां पर आप अपना Correct NAME अथवा पिता का नाम अथवा DATE OF BIRTH क्लिक कर सकते हैं
- और सही जानकारी को भर सकते हैं जो आप Correction करवाना चाहते हैं!
{LIST} PM किसान सम्मान निधि LIST मे अपना नाम देखे
{APPLY} उत्तर प्रदेश शादी अनुदान ऑनलाईन आवेदन फार्म 2019
{APPLY} प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना (PMSYM) 2019
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पंजीकरण 2019
- उसी के अनुसार आपको वहां पर Documents Upload करने होंगे
- आप वहां पर सभी दस्तावेज अपलोड कर दीजिए
- अपलोड करने के पश्चात Verify Details पर क्लिक कर दीजिए
- तो आपके सामने आपकी पूरी जानकारी फिर से खुलकर आ जाएगी
- जहां पर आपको यह दिखाया जाएगा कि आपने कौन सी जानकारी Correction के लिए दी है आप सारी जानकारी को एक बार चेक कर लीजिए
- चेक करने के पश्चात Submit Button पर क्लिक कर दीजिए
अब आपका Voter Id Correction के लिए Election Commission Of India के Portal पर Save हो गया है
आपकी रिक्वेस्ट को आपके BLO के माध्यम से Verify किया जाएगा!
What is BLO Full Form ?
BLO Full Form is “Booth Level Officer“
वेरिफिकेशन कंप्लीट होने के बाद आपके Voter Id में संशोधन कर दिया जाएगा
और जैसे ही आपके Voter Id में Correction हो जाता है आपके दिए गए मोबाइल नंबर अथवा ईमेल आईडी पर आपको संदेश के माध्यम से जानकारी दी जाएगी!
How Do Voter ID nvsp status Check ?
- If you want to voter card nvsp status check, click on this nvsp.in website link
- click on Track Application Status
- Enter here you Reference ID and click on Track nvsp Status
- Now you will get your voter card status.
आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी CSC Voter ID Card Correction अथवा Verification, NVSP Register पसंद आई होगी अगर कोई आपका प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में लिखना ना भूलें
और हमारे लिखे गए पोस्ट को अपनी पसंद के अनुसार Rate करना ना भूलें -धन्यवाद
What is PFMS Scholarship and How to Check the Scholarship 2019-20?
Hii