UP Free Bijli Connection Yojana Online Application




Up new bijli connection, new bijli connection up, new bijli free connection, free bijli connection up, free light connection up, muft bijli connection yojana up, Jhatpat Connection, Jhatpat Bijli Connection, Jhatpat Yojana

 

Uttar Pradesh Free Electricity Connection Yojana 

Page Headings

उत्तर प्रदेश मुफ्त बिजली कनेक्शन योजना

 




हेलो दोस्तों आज हम आप सब के लिए एक बार फिर एक नई सरकारी योजना लेकर हाजिर हुए हैं इस योजना के अंतर्गत तमाम वो गरीब परिवार जो कि बिजली जैसे अपने मूल अधिकार से वंचित हैं और अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर हैं उनके लिए बहुत ही खुशी का मौका है क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश वासियों के लिए Free Bijli Connection UP की शुरुआत की योजना की शुरुआत की है!

 




इस योजना का मुख्य देश को बीपीएल परिवार जो कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं उन लोगों को मुफ्त में बिजली के कनेक्शन देना है ताकि उनकी जिंदगी में भी रोशनी आ सके आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि Uttar Pradesh Free Bijli Connection योजना का लाभ किन लोगों को मिलेगा और इस फ्री बिजली कनेक्शन योजना Uttar Pradesh Free Bijli Connection  के अंतर्गत जिन परिवारों को इसका लाभ मिलेगा उनको पात्रता क्या होगी और उन परिवारों को किस प्रकार से इस फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन करना होगा

 

 Uttar Pradesh free Bijli connection योजना के लिये आवश्यक पात्रता

Uttar Pradesh Free Bijli Connection  Yojana का लाभ लेने के लिए आवेदक को APL अथवा BPL परिवार का होना चाहिए आवेदक को फ्री कनेक्शन बिजली योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी है कि उसमें घर उसके परिवार में कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी में कार्यरत नहीं हो

 




  उत्तर प्रदेश निशुल्क बिजली कनेक्शन योजना के लिए आवश्यक प्रपत्र

 

  •  आधार कार्ड अथवा मतदाता पहचान
  •  पत्र बीपीएल अथवा एपीएल राशन कार्ड
  •  आय प्रमाण पत्र

 

  UP Free Bijli Connection Yojana का आवेदन ऑनलाइन कैसे करें


      •   अब हम नया बिजली कनेक्शन लेने के ऑनलाईन आवेदन करने के लिये इस वेबसाईट लिंक पर क्लिक करेंगे
      •  आपके सामने कुछ इस प्रकार की स्क्रीन दिखाई देगी!
      • FREE BIJLI CONNECTION UP
        FREE BIJLI CONNECTION UP




    •  यहां पर आपको अपना 4 ऑप्शन दिखाई देंगे!
    •  इन चारों विकल्पों में से अपने विकल्प का चयन करना है!
    •  उसके पश्चात आपके सामने एक Division विकल्प दिखाई देगा!
    •  वहां पर भी आपको डिवीजन चुनना है आपको अपना सही डिवीजन चुनने के बाद आगे बढ़ना है
    • उसके बाद आपको एसडीओ ऑफिस का नाम चुनना है!
    •  और उसके बाद आपके सामने नीचे एक और विकल्प दिखाई देगा यहां पर आपको बीपीएल विकल्प को चुनना है
    •  और उसके बाद नीचे Load किलो वाट में आपको दिखाई देगा!
    •  तो 1 किलो वाट विकल्प का चयन करना है और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है
    •  सबमिट करने के बाद आपको उत्तर प्रदेश बिजली बिल नया कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल कर आ जाएगा!
    • UP FEE BIJLI CONNECTION ONLINE FORM
      UP FEE BIJLI CONNECTION ONLINE FORM
    •  आपको यहां पर सारी जानकारी ध्यान से पढ़नी है और उनको भरना है सारी जानकारी भरने के पश्चात आप को शाम को Submit कर देना है सबमिट करने के पश्चात उस फॉर्म का प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित करें

     




    प्यारे दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई यूपी Free Bijli Connection UP I Uttar Pradesh Free Electricity Connection Online Form योजना कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं अगर आपको कोई सवाल पूछना है तो कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं हम उसका जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे आप अधिक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं! धन्यवाद








    1 thought on “UP Free Bijli Connection Yojana Online Application”

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    0 Shares
    Copy link