up ration card list 2020, ration card form apply online fcsup
Ration Card

UP Ration Card List 2020 | Apply New Ration Card |Ration Card Status

UP Ration Card Apply Online Form 2021 | Check Ration Card Status | New Ration Card List 2020-21

Page Headings





UP Ration Card List 2020 :
उत्तर प्रदेश खाद्यान्न विभाग Fcs द्वारा राज्य भर के जितने भी गरीब परिवार हैं उन सभी को कम कीमत पर राशन चीनी एवं मिट्टी तेल उपलब्ध करने की व्यवस्था की गई है। UP में Rashan Card बनाने की पूरी प्रक्रिया एवं किस तरह से आप अपना Rashan Card बना सकते हैं और राशन कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या जरूरी डॉक्यूमेंट लगते हैं यह सभी बातें आप जानेंगे ।



UP Ration Card कैसे Apply करें ?

यूपी राशन कार्ड का अप्लाई Offline होता है लेकिन इसके लिए आपको एक छोटी सी Online प्रक्रिया से भी गुजरने होगी अगर आपके पास फोन नहीं है तो क्यों की जब भी आप राशन कार्ड के लिए अप्लाई करेंगे तो आपको आवेदन प्रपत्र का होना जरूरी है, या आवेदन पत्र आपको यूपी खाद्यान्न विभाग के FCS Website से डाउनलोड कर सकते हैं नीचे मैंने बताया है कैसे आप अपना Ration card application From Download करेंगे ।

 

Rashan Card Application Form Download कैसे करें ?

  • अगर आप अपना राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं,
  • तो इसके लिए आपको उत्तर प्रदेश खाद्यान्न विभाग UP fcs के ऑनलाइन वेबसाइट पर जाना होगा,
  • वहां पर आप को सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र में उत्तर प्रदेश आपूर्ति एवं खाद्यान्न विभाग की FCS ऑफिसियल साइट  https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx पर जाएं,
  • इसके बाद आपको उस वेबसाइट में दिख रहे ऑप्शन Download Form पर क्लिक करना है ।
  • जैसे ही आप वहां पर क्लिक कीजिएगा,
  • उसके बाद आपके सामने एक दूसरा पेज खुल कर आएगा दूसरे पेज में आपको यहां पर  दो ऑप्शन मिलेंगे –

राशन कार्ड आवेदन प्रपत्र ग्रामीण क्षेत्र हेतु
राशन कार्ड आवेदन प्रपत्र नगरीय क्षेत्र हेतु





आपको इन दोनों में से अपने क्षेत्र के हिसाब से किसी एक फॉर्म वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, जैसे अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं तो आपको राशन कार्ड आवेदन प्रपत्र ग्रामीण क्षेत्र हेतु पर क्लिक करना है ।

जब आप इन ऑप्शन में से किसी एक पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक नया पेज फुल कर आएगा जिसमें राशन कार्ड बनवाने से संबंधित एक फॉर्म दिया जाएगा आपको इस Ration Card Form Print करवा लेना है ।



यूपी राशन कार्ड फॉर्म कैसे भरें ?

इस फॉर्म को निकलवाने के बाद आपको इसे खुद से भरना होगा इस Ration Card Application Form में आपसे आपके परिवार के मुखिया का नाम एवं उनके पत्नी का नाम उनके परिवार में कितने सदस्य हैं एवं उनका बैंक पासबुक बैंक खाता आईएफएससी कोड यह सभी भरने का ऑप्शन रहेगा ।

 

Rashan Card Apply UP अप्लाई करने के लिए किस डॉक्यूमेंट की जरूरत है ?

यूपी राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए जैसा कि हमने आपको बताया सबसे पहले आपको फॉर्म डाउनलोड करना होगा और उस फोन को खुद से भरना होगा यह एक ऑफलाइन प्रक्रिया है इसीलिए आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट जो नीचे हम बताएंगे उनका फोटोकॉपी इस फॉर्म के साथ संलग्न करना होगा ।

  • घर के मुखिया का फोटो
  • घर के मुखिया एवं समस्त परिवार के सदस्यों का फोटो
  • घर के मुखिया का बैंक पासबुक का फोटो कॉपी
  • घर के मुखिया का आधार कार्ड का फोटो कॉपी
  • आवासीय प्रमाण पत्र घर के मुखिया का
  • अगर गैस कनेक्शन हो तो गैस वाला पासबुक का फोटो कॉपी

जब आपके पास यह सभी Documents होंगे तो आपको इन सभी का फोटो कॉपी करवा कर अपने आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना है ।

अब जब आपके पास यह सभी डॉक्यूमेंट होंगे और जब आपका फॉर्म भी कंप्लीट भरा गया होगा तो आपको इस फॉर्म को लेकर अपने जिला मुख्यालय में जाना है वहां पर आपका ब्लॉक होगा उस ब्लॉक में राशन कार्ड के लिए एक विशेष विभाग होता है उसी विभाग में सत्यापन कर्मचारी द्वारा आप को सत्यापित करवाना है इसके साथ ही उनके सामने ही आपका हस्ताक्षर या अंगूठे निशान होगा फिर आपका फॉर्म जमा हो जाएगा और जमा होने के कुछ दिन के बाद आपका जब बन जाएगा तो आपको सूचना दिया जाएगा|



TPDS के अंतर्गत बने BPL और अन्त्योदय कार्ड कैसे खोजे ?

TPDS के अंतर्गत बने बीपीएल और अंत्योदय कार्ड को खोजने के लिए सबसे पहले आपको up fcs के ऑफिशियल वेबसाइट को खोलना है और जब आप इस वेबसाइट को ओपन करेंगे तो आपको दिए गए ऑप्शन में से,

बीपीएल अंत्योदय कार्ड खोजे वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद जैसे ही आप इसमें क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक और ऑप्शन आएगा जिसमें यह लिखा रहेगा TDS के अंतर्गत जारी किए हुए बीपीएल एवं अंत्योदय राशन कार्ड खोजें ।

अब आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक कीजिएगा आपके सामने एक दूसरा पेज खुलेगा जिसमें आपको अपनी जानकारी भरकर खोजे पर क्लिक कर देना है ।

इस पेज में आपको अपना जिला, क्षेत्र, विकास एवं प्रखंड, ग्राम पंचायत, कार्ड का प्रकार, मुखिया का नाम, मुखिया के पिता का नाम, राशन कार्ड संख्या भरकर Ration Card Search पर क्लिक करना है, जैसे ही आप खोजें पर क्लिक कीजिएगा आपके सामने आपका Rasan Card आ जाएगा ।

Ration Card List 2021 देखें ?

  • NFSA की पात्रता सूची देखने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर के Chrome Browser में fcs up nic की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें
  • उसके बाद आपको मुख्यपृष्ठ में ही थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर महत्वपूर्ण लिंक NFSA करके दिख जाएगा
  • यहां पर आपको चार ऑप्शन मिलेंगे
  • जिसमें से एनएफएसए की पात्रता सूची पर क्लिक करना है
  • जैसे ही आप इस पर क्लिक कीजिएगा तो आपके सामने दूसरा पेज खुल कर आएगा
  • जिस पेज में जिलावार तरीके से राशन कार्ड के बारे में बताया गया होगा,
  • इसमें आपको राशन कार्ड के कितने लाभार्थी हैं
  • एवं अंत्योदय के योग कितने लाभार्थी हैं इन सभी चीजों के बारे में जानकारी एक क्रमबद्ध तरीके से रहेगा ।
  • अब आपको इसमें अपना जिला को चुनकर उस पर क्लिक करना है
  • जैसे ही आप अपने जिले में क्लिक कीजिएगा
  • तो आपके सामने आपके जिला में जितने भी क्षेत्र हैं ब्लॉक हैं उनकी जानकारी आ जाएगी
  • अब उसमें से आप अपने ब्लॉक को चुने
  • जब आप अपने ब्लॉक को चुनेंगे तो उसमें भी आपको ग्राम पंचायत देखने को मिलेगा
  • अब आप उन सभी ग्राम पंचायत में से अपना ग्राम पंचायत चुन लें
  • इसके बाद आपके सामने दुकानदार का नाम आ जाएगा
  • यहां पर दुकानदार का मतलब Ration Card Dealer होता है जो आपको राशन देता है जहां से आप राशन खरीदते हैं ।
  • अब यहां पर आपको Ration Kard पर क्लिक करना है
  • और जैसे ही आप राशन कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिएगा
  • आपका नाम आपके पिता या पति का नाम माता का नाम कुल यूनिट राशन कार्ड संख्या यह सारी जानकारियां आपको मिल जाएगी ।

इस तरह से आप अपने NFSA पात्रता सूची को देख पाएंगे ।



UP Ration Card Search List 2020 | Rashan Card Suchi | APL व BPL
BPL List 2020 | BPL Card List | BPL Ration Card
Pradhanmantri Ujjwala Yojana 2020- Ujjwala List | Application Form
PM Kisan Samman Yojna Online Registration 2020 |किसान सम्मान निधि योजना पंजीकरण

 

 

 

BPL Card एवं अंत्योदय कार्ड को Print कैसे करें ?

  • अपने Ration Card Print करने के लिए सबसे पहले आपको अपना राशन कार्ड ढूंढना होगा,
  • उसके बाद फिर उसे आप प्रिंट कीजिएगा, नीचे मै आपको स्टेप बता रहा हूं आप उसे फॉलो कीजिए
  • और इसके बाद आप अपना राशन कार्ड प्रिंट कर पाएगा ।
  • सबसे पहले आप उत्तर प्रदेश खाद्यान्न विभाग का Fcs Official Website अपने कंप्यूटर में ओपन करें
  • उसके बाद आपके सामने एक ऑप्शन दिखेगा बीपीएल एवं अंत्योदय कार्ड खोजें – आपको उसमें क्लिक करना है
  • इस पर जैसे यहां क्लिक कीजिएगा
  • आपके सामने एक दूसरा पेज खुल कर आएगा
  • जहां पर आपको राशन कार्ड के बारे में जानकारियां भरना है
  • और उसके बाद खोजे पर क्लिक कर देना है
  • जैसे ही आप वहां पर क्लिक कीजिएगा आपके सामने आपका राशन कार्ड आ जाएगा और जब या राशन कार्ड आपके सामने आएगा आपको इसे प्रिंट कर लेना है ।

यूपी राशन कार्ड संबंधित कुछ प्रश्न | UP Ration Card FAQs

Q- Ration Card किसे मिल सकता है ?

Ans- Ration CARD प्राप्त करने के लिए आपका विवाहित होना भी बहुत जरूरी है और अगर आपका एक परिवार है तब ही आपको राशन कार्ड दिया जाएगा अन्यथा आप अपने माता पिता के नाम से बनाए गए राशन कार्ड से राशन प्राप्त कर सकते हैं ।

Q-अंत्योदय कार्ड किसे मिलता है ?

Ans- यह कार्ड विशेषकर जो एक ऐसे वर्ग से आते हैं जिनकी आय बहुत ही कम हो तथा उनके साथ आर्थिक एवं स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां हो उन्हें अंत्योदय कार्ड दिया जाता है ।

अंत्योदय कार्ड में बीपीएल से भी सस्ता राशन मिलता है क्योंकि यह कार्ड ऐसे लोगों को दिया जाता है जो दिन का बहुत कम रुपए कमाते हैं जिनकी आय बहुत ही कम है ।

अंत्योदय कार्ड को पीला कार्ड भी कहा जाता है ।

Q-BPL Card किसे मिलता है ?

Ans- बीपीएल कार्ड उन लोगों को मिलता है जो गरीबी रेखा से नीचे आते हैं उन्हें बीपीएल कार्ड सरकार द्वारा दिया जाता है बीपीएल कार्ड में आप राशन कम कीमत में खरीद सकते हैं और बीपीएल कार्ड का और भी बहुत फायदा है ।
बीपीएल कार्ड को लाल कार्ड कहते हैं ।

Q-APL Card किसे मिलता है ?

Ans- APL Ration Card समानता उन लोगों को दिया जाता है जो मध्यवर्गीय परिवार से आते हैं एपीएल कार्ड में आपको राशन का रेट थोड़ा सा ज्यादा होता है बीपीएल और अंत्योदय से एवं इस कार्ड में आप अन्य कोई लाभ नहीं प्राप्त कर सकते हैं ।

Q- UP Ration CARD से क्या सब मिलता है ?

Ans- राशन कार्ड की मदद से आप कम कीमत पर Rashan प्राप्त कर सकते हैं इसके साथ ही आपको सरकार द्वारा मिट्टी तेल और चीनी की सुविधा भी दी जाती है आपको कम कीमत में चीनी दिया जाता है और तेल भी दिया जाता है।

राशन में आपको गेहूं और चावल की व्यवस्था की जाती है गेहूं और चावल का रेट आपको बाजार के कीमत से कई गुना सस्ता कीमत में Ration Card की मदद से मिल जाता है ।




Q-क्या Ration Card Apply में पैसे लगते हैं ?

Ans- राशन कार्ड बनाने में पैसे नहीं लगते हैं लेकिन अगर आप कहीं से फोटोकॉपी करवाते हैं फोन को डाउनलोड करते हैं उसका प्रिंट आउट निकलवा ते हैं तो इन सभी में आपको अपना पैसा खर्च करना होता है जो कि एक मामूली रकम होता है ।

राज्य सरकार द्वारा Ration Card मुफ्त में दिया जाता है लेकिन इसके लिए आपको ऊपर दिए गए प्रक्रिया से गुजरना होता है और कभी भी किसी भी बिचौलिए से कोई काम ना करवाएं यह सलाह सरकार देती रहती है ।


Q- UP Ration Card
सम्बन्धित शिकायत कैसे करें ?

Ans Ration Card UP से संबंधित शिकायत दर्ज करने के लिए खाद्यान्न विभाग द्वारा नंबर और ईमेल जारी किया गया है आप उनके नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत को दर्ज कर सकते हैं या नहीं तो आप उन्हें मेल भी कर सकते हैं ।

राशन कार्ड में आपको कई तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है कभी-कभी जब आप राशन कार्ड बनाने के लिए देते हैं तो बहुत दिनों के बाद आप को राशन कार्ड मिलता है,
आप इन से भी संबंधित जानकारियां उस नंबर पर कॉल करके ले सकते हैं वह नंबर आपके शिकायत एवं समाधान के लिए बनाया गया है ।




UP Ration Card खाद्यान्न एवं चीनी का रोस्टर प्लान देखें

यूपी राशन कार्ड खाद्यान्न एवं चीनी का रोस्टर प्लान देखने के लिए सबसे पहले आप अपने क्रोम ब्राउज़र में ऑफिशियल वेबसाइट Fcsup पर जाएं और ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको रोस्टर प्लान का ऑप्शन दिखेगा,

उस पर क्लिक करना है जैसे ही आप उस ऑप्शन पर क्लिक कीजिएगा आपके सामने दो और ऑप्शन आएगा खाद्यान्न एवं चीनी का रोस्टर प्लान आपको इस पर क्लिक कर देना है ।

इस पर क्लिक करते ही आपके सामने क्रमबद्ध तरीके से मंडल एवं जनपद का नाम आ जाएगा अब आपको अपना मंडल और अपना जनपद देखना है,

जैसे ही आपको आपका जनपद दिख जाए, आपको उस जनपद पर क्लिक करना है क्लिक करते ही पूरा Roaster Plan डाउनलोड हो जाएगा ।

UP Ration Card मिट्टी के तेल का रोस्टर प्लान देखें

यूपी राशन कार्ड मिट्टी के तेल का Roster Plan देखने के लिए भी आपको ऊपर बताए गए तरीके से देखना है ।
जब आप रोस्टर प्लान पर क्लिक कीजिएगा तो आपके सामने दो ऑप्शन दिखेगा ।

जिसमें से लास्ट वाला ऑप्शन होगा मिट्टी के तेल का रोस्टर प्लान आपको इस पर क्लिक करना है और जैसे ही आप इस पर क्लिक कीजिएगा आपके सामने एक दूसरा पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको मंडल और जनपद दिया रहेगा आपको अपना मंडल और जनपद सिलेक्ट करना है,

उसके बाद फिर आपको उस पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप अपने जनपद पर क्लिक कीजिएगा आपका मिट्टी तेल का रोस्टर प्लान डाउनलोड हो जाएगा और आप उसे ओपन करके देख पाएगे।

 

आशा करते है कि आपको हमारे इस पोस्ट ” UP Ration Card List 2020, Apply New Ration Card, Check Ration CARD Status” मे दी गई जानकारी पसंद आयी होगी, अगर फिर भी आपके मन मे कोई प्रश्न है तो नीचे कमेंट बाक्स मे जरूर लिखें!



Hi, I am Mohd Salauddin, I am A Full Time CSC-VLE and Part Time, Blogger, Youtuber (CSC TechGuru). Actually I m passionate about knowledge sharing, I love to share my Experience in My Business. Here I am trying to help to write Post on many type Topics which are so important and helpful to VLE, because I am writing and explaining in HINDI. This is easy language to learn & understand. I hope my effort could help. Pls keep Supporting me.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
Copy link