up laptop vitran yojana
Scheme,  GOV SERVICES

{आवेदन} उ0 प्र0 मुफ्त लैपटाप वितरण योजना

 

Page Headings

{आवेदन} उ0 प्र0 मुफ्त लैपटाप वितरण योजना 2019 ऑनलाईन आवेदन I एप्लीकेशन फार्म

Up Laptop Yojna, Yogi Laptop Yojna, Free laptop Yojana 2019, Free Laptop Online Awedan, मुफ्त लैपटाप योजना, योगी लैपटाप वितरण योजना, यूपी लैपटाप वितरण योजना,

 

उत्तर प्रदेश में फ्री लैपटॉप वितरण योजना का शुभारंभ  मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव जी ने किया था लेकिन माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने घोषणा की कि उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना 2019 को और आगे इस नाम से नहीं चलाया जाएगा!

 

तो दोस्तों अब उसी योजना को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने योगी आदित्यनाथ फ्री लैपटॉप योजना के नाम से चालू किया है!

 

तो दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम मुफ्त लैपटॉप वितरण योजना 2019 के बारे में चर्चा करेंगे और हम इस बात पर भी चर्चा करेंगे की इसकी पात्रता क्या है और इसके लिए कौन-कौन से छात्र आवेदन कर सकते हैं और फ्री लैपटॉप योजना 2019 का तहत कौन-कौन से जरूरी कागजात छात्रों को प्रस्तुत करने पड़ेंगे?

 

तो दोस्तों लैपटॉप वितरण योजना 2019 के अंतर्गत इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने वाले वह सभी छात्र जोकि कॉलेज में दाखिला लेंगे और जिन छात्रों ने 60% से अधिक नंबर 12वीं की कक्षा में प्राप्त किए हैं उन्हीं मेधावी छात्रों को यूपी लैपटॉप रजिस्ट्रेशन योजना के अंतर्गत लैपटॉप का वितरण किया जाएगा!

माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी की इस योजना यूपी लैपटॉप योजना 2019 का उद्देश्य उनमें धारी छात्रों को लैपटॉप वितरण करना है जो आगे बढ़ कर पढ़ना चाहते हैं लेकिन आर्थिक व पैसो की कमी की वजह से इस डिजिटल दुनिया से जुडने व सीखने के लिये लैपटाप नही खरीद पाते है और इंटरनेट का लाभ नही उठा पाते है!

सीलिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कालेज मे पढने वाले सभी मेधावी छात्रो को इस योजना के तहत फ्री लैपटाप देने का काम किया है! और भविष्य मे भी करेंगे!

 

 

Yogi Adityanath ji ki Yojna laptop Vitran Yojna 2019

 

 योगी आदित्यनाथ जी की Up Muft Laptop Vitran Yojana 2019 के अंतर्गत देश उत्तर प्रदेश के लगभग ढाई लाख छात्रों को लैपटॉप वितरण किया जाएगा! उत्तर प्रदेश निशुल्क लैपटॉप स्कीम योगी आदित्यनाथ फ्री लैपटॉप योजना 2019 युवाओं के लिए बहुत ही अच्छी योजना है जो कि डिजिटल इंडिया के लिए एक बहुत ही बड़ा अच्छा और उन्हें प्रोत्साहन देने वाला कदम है!

वह छात्र ऑनलाइन वह बहुत सारी चीजें सीख सकते हैं जो कि वह इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन अगर वह ऑफलाइन माध्यम से सीखना चाहें तो शायद उनके लिए यह बहुत ही जटिल कार्य होगा इस उत्तर प्रदेश निशुल्क लैपटॉप स्कीम के तहत युवाओं को डिजिटल इंडिया बनाने के लिए एक बहुत ही बड़ा कदम उत्तर प्रदेश सरकार उठा चुकी है!

 

यूपी मुफ्त लैपटाप वितरण योजना 2019 के लिए आवश्यक पात्रता

  • आवेदक को उत्तर प्रदेश मुफ्त लैपटॉप योजना 2019 के लिए 12वीं कक्षा में अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण होना चाहिए!
  • आवेदक को योगी निशुल्क लैपटॉप स्कीम 2019 के अंतर्गत आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए किसी कॉलेज में दाखिला लेना होगा!
  • UP laptop Yojana  इस योजना के अंतर्गत छात्र को यूपी का निवासी होना चाहिए!
  • यूपी फ्री लैपटॉप योजना में उत्तर प्रदेश का 12वीं पास क्या हुआ छात्र चाहे पुरुष हो या महिला हो दोनों हिस्सा ले सकते हैं!

 

उत्तर प्रदेश मुफ्त लैपटॉप वितरण योजना 2019 के लिए जरूरी कागजात
  • आवेदक को उत्तर प्रदेश निशुल्क लैपटॉप स्कीम 2019 का आवेदन करने के लिए आधार कार्ड होना चाहिए!
  • उत्तर प्रदेश लैपटॉप वितरण योजना के लिए छात्र को उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए और उसका प्रमाण पत्र होना चाहिए!
  • उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप वितरण योजना का आवेदन करने के लिए कक्षा दसवीं और बारहवीं का प्रमाण पत्र व मार्कशीट होना चाहिए
  •  
  • उप्र लैपटॉप वितरण योजना का आवेदन करने वाले छात्र को अपने कॉलेज से स्नातक क्षा की फीस की रसीद प्रस्तुत करनी होगी
  •  
UP laptop online registration process
उत्तर प्रदेश लैपटॉप वितरण योजना का ऑनलाइन आवेदन

 

  • UP Free Laptop Yojana का आवेदन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
  • अब आप यहां पर यूपी लैपटॉप योजना पर क्लिक कीजिए!
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुल कर आएगा इस फॉर्म में दी गई सभी जानकारी ध्यान से पढ़िए और बहुत ही सोच-समझकर भरिए इस एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी में कोई भी गलत गलत जानकारी भरने पर आपका आवेदन लैपटॉप वितरण योजना 2019 के लिए निरस्त कर दिया जाएगा!
  •  
  • जब आप इस उत्तर प्रदेश ऑनलाइन फ्री लैपटॉप वितरण योजना के आवेदन फॉर्म को भरकर सबमिट कर देंगे तो आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा आप इस यूजर आईडी और पासवर्ड को संभाल के रखिए!
  • आप यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2019 के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने कॉलेज से एक फॉर्म प्राप्त होगा आप उसको भरकर और अपने सभी जरूरी कागजात साथ में संलग्न करके अपने कॉलेज में जमा कर दें जल्द ही Yogi Free Laptop Yojana के अंतर्गत लैपटॉप पाने वाले छात्रों की सूची ऑनलाइन दिखाई जाएगी और सभी कॉलेजों में चयनित छात्रों को उत्तर प्रदेश लैपटॉप वितरण योजना के अंतर्गत लैपटॉप का वितरण किया जाएगा!

 

आशा करते हैं कि आप को दी गई जानकारी UP Laptop Vitran Yojana पसंद आई होगी अगर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और आप और किसी अन्य योजना के बारे में जानना चाहते हैं तो वह भी आप नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं हम उस पर अपनी तरफ से पूरी जानकारी लाने की कोशिश करेंगे! धन्यवाद

Related Post…
उ0 प्र0 सफाई कर्मी भर्ती आवेदन फार्म
नई BPL सूची मे अपना नाम देखे !

आयुष्मान मित्र भर्ती फार्म आवेदन 2019

Hi, I am Mohd Salauddin, I am A Full Time CSC-VLE and Part Time, Blogger, Youtuber (CSC TechGuru). Actually I m passionate about knowledge sharing, I love to share my Experience in My Business. Here I am trying to help to write Post on many type Topics which are so important and helpful to VLE, because I am writing and explaining in HINDI. This is easy language to learn & understand. I hope my effort could help. Pls keep Supporting me.

6 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

28 Shares
Copy link