Labour Card Registration UP 2021- Shram Card Awedan Online
Page Headings
कोई भी व्यक्ति जो उत्तर प्रदेश में रहता है और मजदूरी की श्रेणी का कार्य करता है वह Labour Card apply कर सकता है जिसे श्रम कार्ड भी कहते हैं श्रम कार्ड अथवा UP Labour Card Application Online Apply 2021 करने के लिए आपको कहीं दौड़ भाग करने की जरूरत नहीं है अब आप Labour Card Online Apply कर सकते हैं अपने किसी नजदीकी जन सेवा केंद्र साइबर कैफे अथवा CSC Center के माध्यम से!
आज इस पोस्ट में हम लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन से जुड़ी हुई सारी जानकारी बताने वाले हैं और साथ ही में आप यह भी जानेंगे की Labour Card के क्या फायदे हैं सरकार ने लेबर कार्ड अर्थात Majdoor Card धारक लोगों को कौन-कौन सी सुविधाएं देती है पूरी जानकारी आपको विस्तृत रूप से दी जाएगी!
Labour Card Registration CSC
यदि आप एक CSC VLE हैं और आप सीएससी सेंटर अथवा जन सेवा केंद्र चलाते हैं तो आप अपने आसपास के रहने वाले किसी भी गरीब और मजदूरी करने वाले व्यक्ति का लेबर कार्ड बना सकते हैं जिससे उसको सरकार के द्वारा दी जाने वाली Labour Card Yojana के तहत कोई भी राहत मिल सकती है और उसको तमाम सरकारी योजनाओं का यूपी श्रम लेबर कार्ड के माध्यम से फायदा हो सकता है!
Labour Card Yojana 2021
COVID-19 लॉकडाउन में बहुत सारे काम करने वाले व्यक्ति जो बेरोजगार हो गए Covid-19 के तहत क्योंकि तमाम लोगों को घर ही पर रहने की सलाह दी गई और वह लॉकडाउन के अंतर्गत बाहर नहीं निकल सके और कोई भी कार्य नहीं कर सके तो उनकी मदद करने के लिए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने ₹1000 Monthly उनको राहत देने का कार्य किया लेकिन यह ₹1000 की धनराशि सिर्फ उन्हीं लोगों को प्राप्त हुई थी जिन लोगों ने पहले से अपने Labour card बनवा चुके थे उनको ₹1000 की राशि सीधे उनके Bank Account में ट्रांसफर कर दी गई यदि आप भी चाहते हैं कि आपके आसपास के मजदूर व्यक्तियों को इस योजना का फायदा भविष्य में मिल सके और भी राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही तमाम इससे संबंधित योजनाओं का लाभ मिल सके तो आप उनको यूपी लेबर कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित कर सकते हैं जिससे तमाम दिहाड़ी मजदूर जो कोरोना वायरस के चलते बेरोजगार हो गए उनको थोड़ी सी राहत मिल जाए
Labour Card registration CSC
- labour card registration csc के माध्यम से आप सबसे पहले अपना CSC Login करने के बाद वहां पर Servics में Labour Card सर्च करें
उसके बाद अपने State का चयन करें - अब आपके सामने आपके राज्य का श्रम विभाग का पोर्टल ओपन हो जाएगा
- यहां से आपको Labour Card अर्थात Shramik Card बनवाना है
- UPLMIS CSC Login
- अब वहां पर आपको CSC Signin इन का ऑप्शन मिलेगा
- वहां पर आपको CS Login पर क्लिक करना है
- आप सीएससी के माध्यम से uplmis Portal पर Login हो जाएंगे
- यहां पर आपको New Labour Card Registration, Labour Card Correction, Shramik card renewal, Labour Card Fee Payment आदि विकल्प दिख जाएंगे
- यहां पर आप न्यू लेबर का रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें
- अब आपको यहां पर श्रमिक रजिस्ट्रेशन अथवा यूपी लेबर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है
- लेबर का मोबाइल नंबर इंटर करना है ओटीपी वेरीफिकेशन के बाद आवेदक की बेसिक डिटेल भरे
- तथा निम्नलिखित डॉक्यूमेंट अपलोड करें
Labour Card Registration Documents
- पासपोर्ट साइज फोटो
- स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
- स्वप्रमाणित आधार कार्ड कॉपी
- स्वप्रमाणित बैंक पासबुक कॉपी
इन सब का साइज 100 केबी से अधिक नहीं होना चाहिए और यह सभी डॉक्यूमेंट JPG/PNG ही में होने चाहिए
- सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपको Payment करने का विकल्प दिखाई देगा
- आप भुगतान पर क्लिक कीजिए और आपको CSC Wallet पर भेज दिया जाएगा
- वहां पर CSC Wallet ₹5 का भुगतान करें
- लेबर का रजिस्ट्रेशन के आवेदन पर एक labour card registration number होगा
- उसी की मदद से आप भविष्य में अपने labour card status check कर सकते हैं
- labour card download कर सकते हैं
Labour card apply online UP 2021
- यदि आपके पास CSC नहीं है तो आप इस माध्यम से Online Labour Card बनवा सकते हैं
- इसके लिए आपको श्रम विभाग की इस Labour Registration website पर जाना होगा
- श्रमिक /worker नाम का एक ऑप्शन दिखेगा
- जब आप उस पर क्लिक करेंगे तो नीचे बहुत सारे विकल्प कर आ जाएंगे
- यहां पर आपको श्रमिक पंजीयन अथवा संशोधन यानी कि Labour Registration / करेक्शन पर क्लिक कर देना है
- तो आपके सामने इस प्रकार से इस क्रीम खुलकर आ जाएगी
- लेबर कार्ड मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम- UPLMIS
- यहां पर आपको लेबर कार्ड का आवेदक का रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधार नंबर इंटर करना होगा
- उसके बाद मंडल/Zone का चुनाव करना होगा
- और उसके बाद आवेदक के जिले/District का चुनाव करना होगा
- आवेदक का मोबाइल नंबर डालना होगा मोबाइल नंबर डालते ओटीपी जनरेट होगा
- तो आपके सामने दूसरी तरीके से दिखाई देगी जहां पर आपको जुड़ी हुई बेसिक जानकारी भरनी है
- उसके बाद स्क्रीन पर पहुंच जाना है
- यहां पर कई विकल्प और ऑप्शन चुनने के बाद आपको आपसे आपका कार्य के पूछे जाएगी
- अर्थात कार्य का प्रकार पूछा जाएगा जहां पर बहुत सारे कार्य दिखाई देंगे जिनमें से आपको अपना कार्य लेना है
- और उसके बाद अपना पूरा पता भर देना है
- 12 महीनों में कितने दिन आपने कार्य किया है वह भी आपको इंटर करना है कम से कम आपको 90 दिन कार्य करना अनिवार्य है पिछले 1 साल में उसके बाद आपको नवीनीकरण अवध करनी है
- जिसमें से यदि आप 1 वर्ष का चुनाव करते हैं तो आपको कोई फीस नहीं देनी होगी लेकिन यदि 2 वर्ष का चुनाव करते हैं या 3 वर्ष का चुनाव हो गए तो निर्धारित शुल्क आपको दिखाई देगा
- वह आपको भुगतान करनी होगी इसके बाद नाम नहीं कब दिखाई देगा
- यहां पर आवेदक के पुत्र पुत्री पत्नी पति पिता अथवा माता में से किसी एक को Nomini बना सकते हैं
- और Nomini बनाना अनिवार्य है ताकि यदि कोई आवेदक को कोई समस्या हो जाती है कोई दुर्घटना हो जाती है तो उसकी सहायता राशि को मिल सके
- अब उसके बाद Bank Details में खाता संख्या और IFSC Code Fill करना है
- श्रमिक की फोटो अपलोड करनी है
- आधार कार्ड अपलोड करना है अपलोड करनी है
- घोषणा पत्र की कॉपी ठेकेदार जहां पर आप करते हैं वह करते हैं अन्यथा आप अपना खुद का ही घोषणा पत्र वहां पर अपलोड कर सकते हैं
- इसके बाद परिवार के जितने भी सदस्य हैं उनके आधार कार्ड के साथ मिलती है और जोड़े बटन पर क्लिक करके सभी सदस्यों को परिवार के में जोड़ देना है नीचे ऑप्शन दिखाई देगा
- Submit Button पर क्लिक करके आपको एक Labour Registration Number मिल जाएगा,
- आपको उस Labour card Application Number को नोट कर के रख लेना
- उसी की मदद से आप आगे भविष्य में उसको लेबर कार्ड Labour card status कर सकते हैं
- और Labour card download कर सकते हैं या Labour Card Print कर सकते हैं
- यदि आप चाहते हैं आपके पास ऐसी है तो आप इसी लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से उसका Fee Payment करके उसकी रसीद भी प्रिंट आउट कर सकते हैं अन्यथा आपको इस आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लेना है
- आवेदक को दे देना है एक हफ्ता से लेकर 15 दिन तक का इंतजार करना है
- उसके बाद आपका लेबर कार्ड बन कर आएगा उसे डाउनलोड कर सकते हैं
- इस प्रकार से आप किसी का भी Labour card awedan Online Apply कर सकते हैं
Check labour card status
यदि आपने अपना Labour card awedan किया था और आप अपने check labour card status online up जानना चाहते हैं तो आप अपने labour card registration status कर सकते हैं
- उसके लिए आपको इस Check labour card status Link पर जाना होगा
- यहां पर श्रमिक विकल्प में status पर क्लिक करना होगा
- अब आपके सामने labour application status दिखाई देगा
- यहां पर आपको आवेदन संख्या चुन लेनी है
- Labour card Application Number तथा आवेदक का मोबाइल नंबर इंटर करके बटन पर क्लिक करेंगे
- तो आपके Labour card status आपके सामने display हो जाएगा
Download Labour card UP 2021
- अब आप अपने Labour card status जान चुके हैं
- अब आप अपना labour card download करना चाहते हैं
- अपने print labour card करना चाहते हैं
- तो आप नीचे दिए गए Download Labour Card Certificate के माध्यम से वेबसाइट पर जाएंगे
- यहां पर आपको श्रमिक/Labour विकल्प दिखाई देगा वहां पर आप क्लिक करेंगे
- तो बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे जिनमें से आप श्रमिक प्रमाणपत्र/ Labour Card Certificate पर क्लिक करेंगे
- जहां पर आपके सामने Download Labour Card Certificate दिखाई देगा
- यहां पर आपको आधार कार्ड संख्या और Labour Card Application Number इंटर करना और Submit बटन क्लिक करना है
- अब आपके सामने आपका Labour Card दिखाई देगा जो कि बन चुका है
- वहां पर आपका फोटो आपका रजिस्ट्रेशन नंबर और आप आवेदन से जुड़ी हुई बेसिक जानकारी दिखाई देगी
- वहां पर दिखाई देगा आपको Print पर क्लिक करना है Labour Card download कर सकते हैं
- labour card certificate pdf me download कर सकते हैं
इस प्रकार से आप यूपी श्रम कार्ड Labour card registration online कर सकते हैं UP Labour card application status check कर सकते हैं और यूपी श्रमिक Majdoor labour card download कर सकते हैं यूपी श्रम कार्ड Shramik labour card download कर सकते हैं labour card certificate download कर सकते हैं
आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी UP Labour card Application 2021 से संबंधित पसंद आई होगी अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं आप तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल लिख सकते हैं हमारे Labour card Application से संबंधित लेख पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद!
अगर आपको हमारा लेख पसंद है तो आप इसे सोशल मीडिया के माध्यम से Share कर सकते हैं
Pingback: UP Free Laptop Yojana Registration Form 2021- Form Link
Pingback: Poshan Tracker Login - Poshan Abhiyan - @icds app download -