UP ITI Online Admission Form | उत्तर प्रदेश आईटीआई 2019 प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन
Page Headings
राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश ने 18 जून 2019 को उत्तर प्रदेश आईटीआई एडमिशन के लिए आवेदन शुरू कर दिया है अगर आपकी आयु कम से कम 14 साल है तो आप भी यूपी आईटीआई ऐडमिशन 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं!
अगर आपको जानना है कि आपको अपना ऐडमिशन आईटीआई में करवाना है तो आप हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए क्योंकि हम इस पेज में आपको UP ITI Online 2019 के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन करना है और उसकी फीस कैसे जमा होगी पूरी प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप आपको बताने जा रहे हैं!
यहां पर हम आपको यह भी बताएंगे कि UP ITI Admission 2019 के लिए आपके पास कौन-कौन सी आवश्यक कागजात होने चाहिए जिससे कि आपको UP ITI ONLINE FORM आवेदन करने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो
UP ITI ADDMISSION 2019 FEE
Genral /OBC = 250/-INR
SC / ST = 150/- INR
UP ITI Online Form Dates
Start Date 18-June-2019
Last Date 12-Jul-2019
Fee Last Date 12-Jul-2019
Admit Card Date Will be Updated Soon
UP ITI ONLINE ADDMISSION DOCUMENT AND QUALIFICATIONS
- 8th/ 10th / 12th Marksheet
- Passport Size Photo
- Candidate Signature
- Adhar Card
- Mobile Number
- Email ID
UP ITI Form 2019 Online Process |
उत्तर प्रदेश आईटीआई फॉर्म 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस
UP ITI form 2019 के लिये आपको इस ऑफिशियल वेबसाईट पर क्लिक करना होगा
यहाँ पर आपको 3 विकल्प दिखाई देंगे!
1- राजकीय /Government
2- निजी /Private
3- निजी / राजकीय
- यहां पर आप जो भी विकल्प का चयन करना चाहते हैं उसको चयन करके सबमिट कर दीजिए
- और आपके सामने UP ITI Online Form 2019 ऑनलाइन फॉर्म खुलकर आ जाएगा
- यहां पर आपसे आपकी सभी आवश्यक जानकारी मांगी जाएगी और आप उसे भरकर Save & Next Step पर क्लिक कर दीजिए
- और Second Step पर आपसे आपकी शैक्षिक योग्यता की जानकारी मांगी जाएगी तथा Photo / Signature Upload कर दीजिये
- और Save and Go to Next Step पर क्लिक कर दीजिये अब आप 3 Step अपने Course Group का चयन करे और जो भी कॉलेज का चयन करना चाहते हैं और जो भी Trade लेना चाहते है उसका चयन कर लीजिए
और Next कर दीजिये
- अब आपके सामने आपके UP ITI Form का Preview दिखाई देगा, सभी जानकारी को अच्छे से चेक करने के बाद Proceed to fee Payment पर क्लिक कर दीजिये और UP ITI ONLINE FEE जमा कर दीजिये!
- फीस जमा करने के बाद फाइनल सबमिट कर दीजिए और उस प्रिंटआउट को सुरक्षित अपने पास रख लीजिए
- अब आपने UP ITI ONLINE FORM के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया है!
- अब इसके बाद दूसरा स्टेप होगा UP ITI MERIT LIST
- ITI MERIT LIST का आप इंतजार करें और मेरिट लिस्ट ऑनलाइन ही आपको मेरिट लिस्ट दिखाई जाएगी
- यदि आपका वहां पर चयन क्या हुआ कॉलेज मिल जाता है तो उसके बाद आपको counselling करानी होगी!
UP ITI counselling 2019
जब आपका नाम UP ITI Merit List मे कोई चयनित कालेज मिल जाता है तो आपको अपनी ITI Counseling करानी होती जिसमे अपने काउंसलिंग सेंटर पर जाकर दिये गये सअमय व तारीख को ओरिजिनल कागज लेकर जाने होंगे वहां पर आप का वेरिफिकेशन किया जाएगा आपको कौन-कौन से जरूरी ओरिजिनल कागजात UP ITI COUNSELLING 2019 के लिए लेकर जाने हैं वह निम्नलिखित हैं
- आवेदन पत्र
- कक्षा 10 की मार्कशीट व प्रमाण पत्र
- कक्षा 12 की मार्कशीट एवं प्रमाण पत्र
- सामान्य निवास प्रमाण
- पत्र जाति प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- चरित्र प्रमाण पत्र
आशा करता हूं हमारे द्वारा दी गई जानकारी UP ITI ONLINE FORM 2019 पसंद आई होगी इसी प्रकार की और भी संतरा की जानकारी प्राप्त करते रहना चाहते हैं तो हमारे वेबसाइट के पेज पर बिखरे घंटी के निशान को दबाकर उसे Allow कर दें ताकि हम जब भी कोई नई जानकारी अपने पेज पर Publish करें तो आप तक पहुंच जाएं अगर कोई सवाल आपके मन में है तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें हम जवाब देने की कोशिश करेंगे धन्यवाद
Tags:- iti admit card, iti online form, vppup, up iti online form 2019, iti online admission, iti college, iti result 2019, iti marksheet,
Free Bijli Connection Application-Rural Area
Yogi Free Laptop Yojana Online Form
Online Electricity Bill Payment-Al Over India
आयुष्मान मित्र भर्ती फार्म ऑनलाईन 2019
I wan to new registration csc centre
Okram Suresh Singh
[email protected]
Thoubal Ningombam Utha Leirak, – 795138 Manipur,India