UP BEROJGARI BHATTA, berojgari bhatta online form, berogari bhatta details, up Berojgari bhatta registration, berojgari bhtta website, how apply berojgari bhatta form, बेरोजगारी भत्ता फार्म, बेरोजगारी भत्ता ऑनलाईन फार्म, उ0 प्र0 बेरोजगारी भत्ता आवेदन,
उत्तर प्रदेश सरकार ने उन बेरोजगार युवाओं को एक सौगात दी है जो कि किसी भी प्रकार से कोई रोजगार नहीं कर पा रहे हैं तो उन बेरोजगार लोगों को प्रदेश सरकार ने बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ देने का ऐलान किया है!
इस योजना के तहत प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को आर्थिक रूप से सहायता दी जाएगी इसको बेरोजगारी भत्ता कहा जाता है ऐसे बहुत सारे युवा हैं जो कि अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद किसी प्रकार की नौकरी नहीं पाते हैं ऐसे युवाओं को इस योजना के तहत लाभ दिया जाएगा !
इस योजना का लक्ष्य रोजगार के लिए है जिनके पास आय का कोई माध्यम नहीं है इसके लिए आपको कैसे पंजीकरण करना होगा और किन-किन लोगों को इस योजना के तहत लाभ दिया जाएगा और इस योजना का लाभ पाने के लिए क्या योगिता होना आवश्यक है!
यह पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देंगे तो हमारे आर्टिकल आप बड़े ध्यान से पढ़ें हम इस पूरी योजना को और आवेदन करने के तरीके सरल तरीके से बताएंगे ताकि आप भी अगर इसमें आवेदन करना चाहते हैं तो खुद का कर सकते हैं और दूसरे लोगों को भी इस योजना के बारे में बता सकते हैं

Page Headings
बेरोजगारी भत्ता आवेदन हेतु आवश्यक पात्रता
- आयु 21 से 40 वर्ष
- शैक्षिक योग्यता कक्षा 10 या इससे अधिक डिग्री पास
- उत्तर प्रदेश का निवासी होना आवश्यक
- किसी नौकरी अथवा रोजगार में शामिल ना हो!
आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
- सभी शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- एक पासपोर्ट साइज फोटो
- जाति प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड पहचान पत्र
- अन्य कोई कौशल प्रमाण पत्र
उत्तर प्रदेश सरकार बेरोजगारी भत्ता हेतु आवेदन करने के लिए सभी युवाओं को पहले अपना पंजीकरण करना होगा पंजीकरण 3 वर्ष के लिए मान्य होता है
पंजीकरण करने के पश्चात आपको जब उत्तर प्रदेश सरकार बेरोजगारी भत्ता हेतु आवेदन मांगेगी तो उसी पंजीकरण पत्र को साथ में संलग्न करके आपको आवेदन करना होगा अन्यथा आपका आवेदन पत्र मान्य नहीं होगा बेरोजगारी भत्ता हेतु 1500 रुपए प्रतिमा प्रत्येक युवा को दिया जाएगा!
जो भी बेरोजगार युवा अभी तक सेवायोजन में अपना पंजीकरण नहीं किए हैं वह तुरंत अपना पंजीकरण करना सुनिश्चित कराएं और उसका पंजीकरण पत्र अपने पास संभाल कर रखें!
अब हम आपको सेवायोजन पोर्टल पर अपना पंजीकरण बेरोजगार भत्ता के लिए कैसे करें पूरी प्रोसेस बताने जा रहे हैं :-
- सबसे पहले आप सेवायोजन कि इस
पर चले जाएं!
- यहां पर आपको दो विकल्प दिखाई देंगे लॉगइन नया यूजर पंजीकरण तो
- आपको नया यूजर पंजीकरण पर क्लिक करना है
- और यहां पर अपना नाम अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
- और एक अल्फान्यूमैरिक पासवर्ड बनाना है
- सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी प्राप्त होगा
- उस वन टाइम पासवर्ड को वहां पर Enter कीजिए
- OTP Enter करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन का डैशबोर्ड खुल जाएगा!
- यहां पर आपको कुछ जरूरी फील्ड भरने होंगे!
- जैसे कि आपका नाम, पिता का नाम, माता का नाम (हिंदी/ इंग्लिश) में भरना होगा!
- फोटो अपलोड करना होगा , अपनी शैक्षिक योगिता की जानकारी भरनी होगी,
- तथा अपना पूरा पता भरना होगा
- और अपनी लंबाई तथा भाषा ज्ञान की जानकारी डालनी होगी,
- उसके पश्चात यदि आपने कोई तकनीकी कौशल का प्रशिक्षण प्राप्त किया है तो उसकी भी जानकारी यहां पर आपको भरनी होगी!
- उसके बाद आप किन-किन क्षेत्रों में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं वह डिटेल आपको Fill करनी होगी
- यह सारी जानकारी भरने के बाद आपको लास्ट में घोषणा पत्र ओके करके सबमिट करना होगा
यह सभी जानकारी भरने के पश्चात आपको एक रजिस्ट्रेशन का प्रमाण पत्र मिल जाएगा
आप उसको प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित अपने पास रख लीजिए और भविष्य में जैसे ही उत्तर प्रदेश सरकार योगी सरकार बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन मांगेगी तुरंत ही आपको इन सभी कागजात को लेकर बेरोजगारी भत्ते की लिए आवेदन कर देना होगा!
अगर आप भी बेरोजगार हैं और दसवीं पास अथवा 12वीं पास अथवा ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रैजुएट हैं और बेरोजगार हैं तो आप इस भत्ता के पाने के हकदार हैं!
तो तुरंत आप सेवायोजन पोर्टल पर अपना पंजीकरण कल के प्रमाण पत्र प्राप्त करें ताकि भविष्य में जैसे ही योगी सरकार बेरोजगारी भत्ता हेतु आवेदन मांगे तो आप के पास सभी कागजात पहले से उपलब्ध हो और आपका आवेदन में विलंब ना होने पाए!
Important Articles
1- प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट देखे-Online
2- पेंशनभोगी के लिये जीवन प्रमाण पत्र कैसे बनाये ?
3- UP राशन कार्ड की APL/BPL सूची मे नाम देखे
{Apply} Online Voter Card कैसे आवेदन करें-मतदाता पहचान पत्र कैसे ऑनलाईन आवेदन करे ?
If Anyone want to apply for up berojgari bhatta then he should register on Sewayojan Website.
After Successfully Registration He/She will be able to Apply for Berojgari Bhatta Form. If you want to Apply For Sewayojan then Read Full Article and Fill Form Carefully.
दोस्तों ! अगर हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपको पसंद आई हो और आप इसी तरह के और भी बहुत सारी जानकारी से अपडेट रहना चाहते हैं फायदा लेना चाहते हैं!
क्योंकि हम CSC व अन्य हर प्रकार की समस्याओं से जुड़े हुए समाधान लेकर आते हैं तो आप हमारी वेबसाइट से जुड़ने के लिए पेज पर देख रहे हैं घंटी के निशान को दबाकर हमारे वेबसाइट के नोटिफिकेशन को ऑन कर लीजिए ताकि जब भी हम कोई नया अपडेट दें तो आप तक आसानी से पहुंच जाए!
हमारे पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद अगर आपको समस्या या कोई अन्य शिकायत है या सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें ,और हमारे लेख को नीचे Rating करना बिल्कुल न भूले !
धन्यवाद
I want that all CSC services should be available with link and full knowledge under one umbrella. Because appointed DC [ CSC ] and other subordinate staff usually do not cooperate with vle’s,resulting lack of relevant and useful information.
Why New registration is closed in CSC how can i apply for new registration ?
Ok
Sir mera kisaan sammam nidhi yojna ka registration baki reh gaya he.to abhi registration nahi ho payega kya?
Kya mujhe berojgari bhatta milega sir I’m 12th pass
bilkul milega, online apply kar dejiye
we want to become yor distributor plz send full details