UP SHADI ANUDAN YOJANA ONLINE FORM THUMBNAIL

Apply Shadi Anudan Form 2021- उ0 प्र0 विवाह अनुदान ऑनलाईन आवेदन 2021







Shadi Anudan form

Page Headings

 




 

Shadi Anudan, शादी अनुदान, Sadi anudan, Shaadi Anudaan, Vivah hetu anudaan aawedan form, shadi anudan form, up shadi anudan form, shadi anudan form up, up sadi anudan, obc shadi anudan,

Shadi Anudan Online Form 2021 

 

Shadi Anudan Online Form 2021 : उत्तर प्रदेश सरकार ने 2016 में अनुसूचित जाति/ जनजाति /सामान्य वर्ग अन्य पिछड़े वर्ग /अल्पसंख्यक समुदाय के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अभिभावकों की पुत्रियों की शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के लिए शादी अनुदान अथवा विवाह हेतु अनुदान योजना का प्रारंभ किया!

Sadi Anudan योजना के अंतर्गत गरीब सदस्यों को आर्थिक सुधार देने की दृष्टि से लाभार्थियों को समय बद्ध रूप से लाभ पहुंचाने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रक्रिया को चालू किया गया!

जिसके तहत आवेदक अपनी पुत्री के विवाह से 90 दिन पहले से लेकर विवाह के 90 दिन बाद तक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है पूरी प्रक्रिया होने के बाद सरकार द्वारा 20000/- रु की आर्थिक वित्तीय सहायता दी जाएगी,

 

Note: एक परिवार में अधिकतम दो कन्याओं हेतु शादी अनुदान योजना के तहत वित्तीय सहायता मिल सकती है!

 

Shadi Anudan Yojana के तहत हम आपको पूरी प्रक्रिया से अवगत कराएंगे ताकि आप इस योजना के बारे में पूरी तरीके से जान सके और किस प्रकार से शादी अनुदान का ऑनलाइन फॉर्म किया जाएगा वह पूरी प्रोसेस आपको बताने वाले हैं तो हमारा यह पोस्ट आप शुरू से लेकर आखिर तक ध्यान से पढ़िए ताकि पूरी प्रोसेस आपको समझ में आ जाए !

शादी अनुदान हेतु  आवश्यक पात्रता |Sadi Anudan

  • UP Shadi Anudan Form हेतु आवेदक की आय गरीबी सीमा के अंतर्गत होनी चाहिए अर्थात शहरी क्षेत्रों के लिए 56460/-रु प्रति वर्ष तथा ग्रामीण क्षेत्र हेतु 46080/-रु प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए!
  •  वृद्धावस्था पेंशन /निराश्रित विधवा पेंशन /विकलांग पेंशन तथा समाजवादी पेंशन पाने वाले आवेदकों को आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होगी !
  • OBC आवेदक  को तहसील द्वारा ऑनलाइन निर्गत Jati Pramaan Patra पत्र आवश्यक है!
  • Vivah Anudan हेतु किए गए आवेदन में पुत्री की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष या उससे अधिक एवं वर की आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होनी अनिवार्य है!
  • पति की मृत्यु के बाद निराश्रित महिला अथवा विकलांग आवेदक को वरीयता प्रदान की जाएगी एक परिवार में अधिकतम दो लड़कियों को ही शादी अनुदान  मिलेगा

Shadi Anudan Online Apply UP | शादी अनुदान हेतु ऑनलाइन आवेदन का 

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने से पहले निम्नलिखित कागजात को अपने कंप्यूटर में बताए गए तरीके से स्कैन करके रख ले ताकि आवेदन भरते समय किसी प्रकार की भी समस्या का सामना ना करना पड़े

How to Apply Shadi Anudan Form

 

  • आवेदक का फोटो व पुत्री का फोटो अधिकतम 20 KB के Jpeg फॉर्मेट में
  • आवेदक के अधार कार्ड  की फोटो कॉपी आवेदक की पुत्री के आधार कार्ड की फोटो कॉपी,
  • शादी का कार्ड,
  • आय प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी,
  •  बैंक पासबुक की फोटो कॉपी PDF Format में ,अधिकतम 40 KB)

 

    • कन्या विवाह हेतु अनुदान के लिए सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करे-LINK
    •  शादी अनुदान की मुख्य सरकारी वेबसाइट पर पहुंच जाएं वहां पर आपके सामने कुछ इस प्रकार की स्क्रीन दिखाई देगी!
    • SHADI ANUDAN ONLINE FORM HOME PAGE
      SHADI ANUDAN ONLINE FORM HOME PAGE

       

    • जहां पर आप अपनी Caste Category के अनुसार लिंक पर क्लिक करें
    •  लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने कुछ इस प्रकार का आवेदन फार्म खुलकर आएगा!
    • SHADI ANUDAN ONLINE FORM 2019 APPLICATION PAGE
      SHADI ANUDAN ONLINE FORM 2019 APPLICATION PAGE

       

    •  जहां पर आपको शादी की तिथि जिला शहरी अथवा ग्रामीण क्षेत्र चुनने के बाद आवश्यक जानकारी भरनी होगी!
  • आवेदक का फोटो अपलोड करना होगा!
  • पुत्री का फोटो अपलोड करना होगा!
  • आवेदक के पिता का नाम मोबाइल नंबर, जाति प्रमाण पत्र संख्या इत्यादि भरना होगा!
  • शादी का विवरण मे जिसमें वर का नाम व पूरा पता पुत्री की आयु, वर की आयु, पुत्री की जन्म तिथि, पुत्री की उम्र सत्यापित करने हेतु आधार कार्ड की फोटोकॉपी और शादी के प्रमाण हेतु शादी का प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा!
  • वार्षिक आय के विवरण हेतु यदि आवेदक पेंशनर है तो वहां पर सिलेक्ट करना होगा अन्यथा तहसील द्वारा निर्गत वार्षिक आय प्रमाण पत्र की संख्या, वार्षिक आय तथा आय प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी अपलोड करनी होगी!
  • बैंक के विवरण में आवेदक का बैंक का नाम ब्रांच का नाम आईएफएससी कोड तथा बैंक अकाउंट की खाता संख्या के साथ बैंक पासबुक की फोटो कॉपी अपलोड करनी होगी!
  • इन सब जानकारी को भरने के बाद आपको फॉर्म सबमिट करना होगा!
  • आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट होने के पश्चात आपके सामने पूरा फॉर्म खुल कर आएगा और एक Shadi Anudan Aplication Number जारी हो जाएगा!
  • उस फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर सभी वांछित प्रमाण पत्रों की फोटो कॉपी लगाकर अपने संबंधित कार्यालय में 21 दिन के अंदर जमा करना अनिवार्य है अन्यथा 21 दिनों के बाद आवेदन निरस्त माना जाएगा

विवाह अनुदान योजना के आवेदन पत्र की स्थिति कैसे देखें ? 

जब Shadi Anudaan Form आपने सबमिट कर दिया है और उसके बाद चाहते हैं कि आप अपने Vivah Anudan Yojana के आवेदन पत्र की स्थिति चेक करें

  • तो Vibah Anudan आवेदन पत्र की स्थिति देखने के लिए आपको इस Website Link पर क्लिक करना होगा
  • यहां पर इस तरीके से आपके सामने स्क्रीन खुलकर आएगी
check vivah anudan form print shadi anudan form sadi anudaan
vivah anudan form print shadi anudan form sadi anudaan
  • यहां पर आपको अपने विवाह अनुदान एप्लीकेशन नंबर को डालना होगा 
  • अपना Bank Account Number इंटर करना होगा और फिर Sadi Anudan Password इंटर करना होगा
    और फिर कैप्चा इंटर करने के बाद Login बटन पर क्लिक करना होगा
  • अब आपके सामने आपके विवाह अनुदान फार्म की जो भी प्रक्रिया की स्थिति है
  • वह आपके सामने दिखाई देगी और इस तरीके से आप Vivah Hetu Anudan Form Status Check कर पाएंगे!

Print Shadi Anudan Form

शादी अनुदान का आवेदन करने के बाद यदि आप चाहते हैं कि पुनः शादी अनुदान फॉर्म का आवेदन पत्र प्रिंट प्राप्त करें

तो इसके लिए हम नीचे दे यह प्रक्रिया को पालन करें

vivah anudan form print shadi anudan form sadi anudaan
  • नीचे दिए गए वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करें आपके सामने कुछ इस प्रकार से स्क्रीन Open कर आएगी
  • यहां पर आपको अपना
  • एप्लीकेशन नंबर
  • बैंक का अकाउंट नंबर
  • पासवर्ड इंटर करना है
  • और कैप्चा इंटर करने के बाद लॉगइन बटन पर क्लिक कर देना है
  • अब आपके सामने आपका Shadi Hetu Anudan Form खुलकर आ जाएगा आप उसे प्रिंट कर सकते हैं

शादी अनुदान पासवर्ड कैसे प्राप्त करें ?

  • Shadi Anudan Password Generate करने के लिए आप इस वेब लिंक पर क्लिक करें
  • आपके सामने इस तरीके से स्क्रीन खुलकर आएगी
  • create shadi anudan form password
  • यहां पर कैटेगरी का चयन करें
  • अपने Shadi Andan Application Number इंटर करें बैंक अकाउंट नंबर इंटर करें
  • आवेदक का नाम इंटर करें विवाह की तिथि इंटर करें और Captcha करने के बाद Generate बटन पर क्लिक करें
  • आपके सामने एक नया पासवर्ड जनरेट होकर आ जाएगा
  • अब इस पासवर्ड की मदद से आप Vivah Anudan Form Login को लॉगइन कर सकते हैं
  • और प्रिंट भी कर सकते हैं

 

Sadi Anudan के Form को आवेदन जन सुविधा केंद्र/CSC- कॉमन सर्विस सेंटर/साइबर कैफे/ निजी इंटरनेट केंद्र अथवा अन्य किसी माध्यम से भी न्यूनतम शुल्क पर भरा जा सकता है!

 




 

दोस्तों ! अगर हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी “Shadi Anudan Online Form 2021, UP Vivah Anudan Yojana 2021, Sadi anudan form yojana , ” आपको पसंद आई हो और आप इसी तरह के और भी बहुत सारी जानकारी से अपडेट रहना चाहते हैं फायदा लेना चाहते हैं क्योंकि हम CSC व सरकारी योजनाओ तथा अन्य हर प्रकार की समस्याओं से जुड़े हुए समाधान लेकर आते हैं

तो आप हमारी वेबसाइट से जुड़ने के लिए पेज पर देख रहे हैं घंटी के निशान को दबाकर हमारे वेबसाइट के नोटिफिकेशन को ऑन कर लीजिए ताकि जब भी हम कोई नया अपडेट दें तो आप तक आसानी से पहुंच जाए!

हमारे पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद अगर आपको समस्या या कोई अन्य शिकायत है या सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें ,







1 thought on “Apply Shadi Anudan Form 2021- उ0 प्र0 विवाह अनुदान ऑनलाईन आवेदन 2021”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 Share
Copy link