Samagra ID , Samgara Portal, Samgra ID, SSSM ID

Samagra ID | Samagra ID Registration | समग्र आईडी पंजीकरण | Download

Samagra ID Registration | SSSM ID MP | Samagra ID Portal -Madhya Pradesh Govt

Page Headings

 

Samagra ID Yojana की पूरी जानकारी : Samagra Yojana MP सरकार द्वारा नागरिकों के हित में जारी किया गया एक Online Portal है जिसका नाम Samagra Portal रखा गया है और यह नागरिकों को सरकारी सेवाओं का लाभ लेने में मदद करती है|

बस आपको इसमें अपना Registration करवाना होता है और जब आप पंजीकरण कर लेते हैं तो आपको निम्नलिखित प्रकार के लाभ दिए जाते हैं |-

  • Samagra जनसंख्या Registration
  • Samagra पेंशन Portal
  • Samagra शिक्षा Portal
  • Samagra खाद्य Portal
  • Samagra Vivah Portal
  • Samagra प्रमाण पत्र Portal
  • Samagra BPL
  • Samagra श्रमिक

यह सभी Samagra Portal के अंतर्गत आते हैं ।

 

Samagra ID Portal क्या है ?

Samagra ID Portal एक ऐसा Portal है जहां पर आप अपना रजिस्ट्रेशन कर ऊपर दिए हुए विभागों से लाभ ले सकते हैं अगर आपको किसी भी प्रकार का लाभ लेना हो जैसे Samagra जनसंख्या में पंजीयन करवाना हो या Samagra Pension Portal एवं Samagra Shiksha Portal आदि सभी योजनाओं का लाभ लेना है तो आपको Samagra ID अपना बनवाना होगा Samagra ID आप आसानी से बना सकते हैं ।

 

Samagra ID किसका बन सकता है ?

Samagra ID MP के जितने भी नागरिक हैं उन सभी का बन सकता है इसके लिए कोई तय मापदंड नहीं है ।

 

Samagra ID बनाने में कौन कौन से दस्तावेज लगता है ?

Samagra ID बनाने में आपको निम्नलिखित दस्तावेज लगते हैं और यह प्रक्रिया Online होता है जिसमें आपका ज्यादा वक्त नहीं लगता है और बहुत ही आसानी से आप अपना Samagra ID प्राप्त कर सकते हैं ।

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • एवं वोटर आईडी कार्ड अगर है तो
  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल अगर है तो

इतना दस्तावेज लगता है Samagra ID को बनाने में और यह आप Online Samagra Portal के वेबसाइट पर जाकर बना सकते हैं ।

Samagra ID Card का क्या Benefit है और कहां Use होता है ?

Samagra ID एक ऐसी आईडी है जो आपके किसी भी सरकारी काम को आसान बनाती है इसे हम इस तरह से समझ पाएंगे कि जब आप किसी सरकारी दफ्तर में जाते हैं कोई काम करवाने के लिए तो वहां पर आपको घंटों लग जाता है या फिर कई दिन लग जाते हैं एक काम को करवाने में लेकिन अगर आपके पास Samagra आईडी होगा तो आप घर बैठे Online ही अपना सभी सरकारी काम कर सकते हैं!

जैसे अगर आपको किसी प्रमाणपत्र की जरूरत है तो आप प्रमाण पत्र भी Online बना सकते हैं और अप्लाई भी आप अपने घर से आसानी से कर सकते हैं और बनने में भी टाइम काफी कम लगेगा ।

इस Samagra ID का लाभ आपको निम्नलिखित सेवाओं में मिलेगा ।

Samagra नागरिक सेवा –
इस सेवा के अंतर्गत आपको अनेक लाभ मिलता है जिसमें सबसे प्रमुख है कि आप अपने किसी परिवार के सदस्य को पंजीकृत कर सकते हैं,

Samgra ID कार्ड के लिए और इसके साथ ही आप अपना आधार कार्ड ई Kyc, Samagra बीपीएल कार्ड प्रिंट, जन्मतिथि अपडेट, Samagra सदस्य कार्ड प्रिंट, Samagra Profile Update, परिवार प्रवासन का अनुरोध आदि कर सकतें है ।

Samagra जनसंख्या पंजीकरण –
Samagra जनसंख्या Registration सेवा में आप अपने किसी भी परिवार के सदस्य का जनसंख्या पंजीकरण करवा सकते हैं और इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है आप आईडी से Samagra ID से अपना जनसंख्या पंजीकरण करवा सकते हैं आसानी से ।




Samagra Pension Portal –
यह Samgra ID की सेवाओं में से एक है जो वृद्ध एवं दिव्यांग जनों के लिए बनाया गया है इस Portal का लाभ सभी पेंशन धारी ले सकते हैं और अब उन्हें पेंशन के लिए सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा!

वह सीधा पेंशन योजना में आवेदन Online दे पाएंगे और अगर उनकी कोई शिकायत है तो वह भी दर्ज कर पाएंगे Online और इस पर सुनवाई सबसे पहले होगी अब वृद्ध जनों को पेंशन धारियों को पेंशन के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं है ।

Samagra शिक्षा Portal –
Samagra शिक्षा Portal एक ऐसा Portal है जो खास करके मध्य प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को सही करने के लिए बनाया गया है इसमें जो भी छात्र एवं शिक्षक हैं वह लोग अपने शैक्षणिक सेवाओं का लाभ ले सकता है!

मध्यप्रदेश में पढ़ने वाले जितने भी छात्र हैं वह स्कॉलरशिप एवं शिक्षा संबंधित अन्य सूचना अपने फोन में प्राप्त कर सकते हैं और वह स्कॉलरशिप के लिए यहां पर आवेदन भी दे सकते हैं!

इससे खासकर के गरीब छात्रों को आर्थिक लाभ मिलेगा जिससे वह पढ़ाई को पूरी कर सकते हैं और इसके साथ ही साइकिल योजना की सूची भी इसने जारी की जाती है जिसके अंतर्गत नौवीं क्लास में पढ़ने वाले सभी बच्चों को सरकार मुफ्त साइकिल वितरण करती ह वितरण करती है ।

Samagra खाद्य Portal –

इस Samagra शादी Portal सेवा से सभी परिवारों को राशन लेने एवं राशन कार्ड बनाने में लाभ मिलेगा क्योंकि जैसा कि हमें पता है राशन कार्ड बनाने में काफी वक्त लगता था!

और बहुत दिन तक दफ्तर के चक्कर भी काटने पड़ते थे लेकिन अब इस Samagra ID Portal के कारण आप सीधे Samagra खाद्य Portal में अपना आवेदन दे सकते हैं और अपनाे हैं और अपना राशन कार्ड कुछ दिनों के अंदर ही बना सकते हैं ।




इसका लाभ गरीब परिवारों को मिलेगा जिन्हें राशन कार्ड की आवश्यकता होगी वह यहां अपना पंजीयन करवा सकता है आवेदन दे सकता है ।

Samagra विवाह Portal –
यह लड़कियों के लिए एक वरदान साबित होता है क्योंकि इस Samagra विभाग Portal में मुख्यमंत्री विवाह प्रोत्साहन योजना का लाभ सभी लड़कियों को दिया जाएगा जिसमें उन्हें जिला बार रिपोर्ट भी देखने को मिलेगा ।

मुख्यमंत्री विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत जिन लड़कियों का विवाह हो गया है या जिनका होने वाला है उन्हें सरकार के तरफ से आर्थिक मदद मिलती है जिससे उन्हें काफी राहत मिलता है ।

Samagra प्रमाण Portal –
यह सबसे महत्वपूर्ण Portal है क्योंकि Samagra प्रमाण Portal में आप सीधा अपना प्रमाण पत्र बना सकते हैं और उस प्रमाण पत्र की स्थिति को भी देख सकते हैं |

इसके अंतर्गत आप जाति आय आवासीय एवं अन्य सभी तरह के प्रमाण पत्र बना सकते हैं और उस प्रमाण पत्र के बारे में जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं अगर आपकी कोई शिकायत है तो आप उसे भी यहां पर दर्ज कर सकते हैं जहां सभी प्रक्रिया Online ही हैं ।


Samagra BPL –
यह ऐसी Samagra ID की सेवा है जिसके अंतर्गत आप अपने बीपीएल कार्ड से जुड़ी हुई जानकारी जिला बार ग्राम पंचायत एवं गांव और वार्ड के जैसे क्रमबद्ध तरीके से प्राप्त कर सकते हैं और इसमें आप अपने कार्ड की स्थिति भी देख सकते हैं!

यहां पर बीपीएल की सूची भी डाउनलोड कर सकते हैं और उस सूची में अपना नाम भी देख सकते हैं यह सभी प्रक्रिया Online है तो इसके लिए आपको कहीं जाना नहीं है आप अपने फोन में भी देख सकते हैं ।

एवं बीपीएलल से जुड़े सभी लाभ को आप एक ही जगह पर देख पाएंगे या इस Samagra बीपीएल योजना की विशेषता है एवं अगर आपका कोई शिकायत है बीपीएलल से जुड़ा हुआ तो आप सीधा वहां अपना शिकायत दर्ज कर सकते हैं ।

Samagra श्रमिक Portal –
Samagra श्रमिक Portal इस Portal की मदद से राज्य भर में जितने भी श्रमिक हैं उन्हें बहुत लाभ मिलेगा श्रमिकों का लेखा-जोखा यहां पर रखा जाएगा और उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर सरकार द्वारा आर्थिक मदद दी जाएगी ।

Samagra ID के लिए कैसे Apply करें ?

अपना और अपने परिवार का Samagra ID बनाने के लिए या Apply करने के लिए आप Samagra Portal की ऑफिशियल वेबसाइट को अपने फोन या कंप्यूटर के क्रोम ब्राउज़र में ओपन करें ।

इसके बाद नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे

स्टेप – 1 Samagra की Official Website samagra.gov.in को ओपन करने के बाद आप, Samagra के होम पेज पर आ जाएंगे जहां पर थोड़ा नीचे आपको Samagra नागरिक सेवा का ऑप्शन दिखेगा ।

स्टेप -2 उसके बाद Samagra नागरिक सेवा में आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेगा जो कि इस प्रकार है ।परिवार को पंजीकृत करें, सदस्य को पंजीकृत करें!

यहां पर जब आप किसी पूरे परिवार को पंजीकृत करना चाह रहे हैं तो आप परिवार को पंजीकृत करें पर क्लिक करें

अन्यथा अगर आप किसी एक सदस्य को पंजीकृत करना चाहते हैं तो आप सदस्य को पंजीकृत करें पर क्लिक करें ।

इसके बाद आपके सामने एक दूसरा पेज ओपन होगा जिसमें आपको परिवार एवं सदस्य दोनों को पंजीकृत करने का फॉर्म दिखेगा Online ।

यहां पर सबसे पहले आपको परिवार को पंजीकृत करना है और अगर परिवार के किसी सदस्य को उस परिवार में जोड़ना है तो आप उस सदस्य का Registration आप कर सकते हैं पहले से मौजूद परिवार में इसीलिए सबसे पहले परिवार का Registration किया जाता है ।

यहां पर मैं आपको दोनों तरीके से बताऊंगा कि आप किस तरह से परिवार का Samagra ID Registration करेंगे और किस तरह से सदस्य का Samagra ID Registration करेंगे ।

 

परिवार का Samgra ID Registration कैसे करें ?

परिवार का Samagra ID Registration करने के लिए आपको परिवार को पंजीकृत करें ऑप्शन पर क्लिक करना होगा होम पेज पर और जैसे ही आप वहां पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें,

आपको कई सारे विकल्प देखने को मिलेंगे जिसमें अगर आप किसी नए परिवार का Registration कर रहे हैं तो आप नीचे स्क्रॉल कर दिए गए फॉर्म को भरना शुरू करेंगे ।




नीचे मैं आपको बता रहा हूं आप किस तरह से Samgra Form को भरेंगे ।

 

Samagra Form कैसे भरें ?

  • जब आप परिवार को पंजीकृत कर रहे होंगे तो आपके सामने जो फॉर्म आएगा!
  • उसमें आपसे एड्रेस रिलेटेड डिटेल्स करके मांगा जाएगा जिसमें आप उस परिवार का पूरा पता भरेंगे,
  • साथ ही आपसे उसमें उस परिवार की जाति और धर्म के बारे में भी पूछा जाएगा ।
  • इसके बाद आपसे फैमिली हेड परिवार के मुखिया के बारे में पूछा जाएगा जो आप भरेंगे जिसमें परिवार के मुखिया का पहला और आखरी नाम इंग्लिश और हिंदी दोनों में लिखना होगा ।

यहां पहला नाम और असली नाम का मतलब है –
पहला नाम – आपका पूरा नाम बिना टाइटल के
आखिरी नाम – आपका टाइटल

  • साथ ही परिवार के मुखिया का जन्मतिथि, उम्र, लिंग, वैवाहिक स्थिति, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और ईमेल ID मांगा जाएगा ।
  • अब इसके बाद आपसे दस्तावेजों को अपलोड करने के लिए कहा जाएगा जिसमें निम्नलिखित दस्तावेज की जरूरत होगी ।
  • याद रहे यह दस्तावेज आपके परिवार के मुखिया का होगा । तो जिनका नाम अभी आपने फैमिली हेड वाले सेक्शन में भरा है उन्हीं का दस्तावेज अपलोड करें ।
  • नाम संबंधित एक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड या जन्म प्रमाण पत्र, दसवीं का अंक पत्र ( मार्कशीट ), राशन कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस आदि ।

नोट – इन दस्तावेज में से कोई एक दस्तावेज आपके पास होना चाहिए ।

  • अब इसके बाद आपको डॉक्यूमेंट टाइप  को चुनना होगा जो नाम संबंधित दस्तावेज होगा,
    उस दस्तावेज को सेलेक्ट कर ले जो आपके पास है,
  • दस्तावेज का नाम लिख दें डॉक्यूमेंट टाइटल में ,
  • फिर अपने दस्तावेज को अपलोड करें choose डॉक्यूमेंट फाइल पर क्लिक करके में
  • उसके बाद issued by में जिसके द्वारा यह दस्तावेज आपको मिला है उसके बारे में लिख दें जैसे आधार कार्ड आपको भारत सरकार द्वारा मिला है तो आप भारत सरकार द्वारा मिला है तो आप भारत सरकार लिखेंगे ।
  • अब आपको इस Issued date लिखना है कि यह आपको किस तिथि को मिला है ।
  • ऐसा करने के बाद आपका दस्तावेज तक का प्रक्रिया कंप्लीट हो जाएगा फिर आपको परिवार में मेंबर जोड़ना है मतलब परिवार में सदस्यों को जोड़ना है क्योंकि आपने परिवार को मुखिया जोड़ लिया है ।
  • इसके लिए आपको ऐड फैमिली मेंबर वाले सेक्शन में Add Member पर क्लिक करना है जैसे ही आप यहां पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक पेज खुलकर आता है
  • जिसमें आप अपने परिवार के सदस्यों का नाम जोड़ सकते हैं इसमें आपको परिवार के सदस्य का पहला नाम एवं आखरी नाम इंग्लिश हिंदी दोनों में लिखना है ।
  • उसके बाद परिवार के सदस्य का DOB, Age, Gender, वैवाहिक स्थिति और क्या संबंध है परिवार के मुखिया के साथ भरना है!
  • उसके बाद मोबाइल नंबर , Aadhar Card और ईमेल आईडी आपको उस सदस्य का दे देना है फिर आपको इतना करने के बाद आपको ऐड मेंबर पर क्लिक कर देना है!
  • ऐसा करते ही आपका यह सदस्य जुड़ जाएगा ।

अगर परिवार में और भी सदस्य हैं तो आप उन्हें इसी प्रकार जोड़ सकते हैं और जब आप परिवार के सदस्यों को जोड़ लीजिएगा तो आपके फॉर्म वाले सेक्शन में ऐड फैमिली मेंबर्स के नीचे उनकी एक लिस्ट आ जाएगी ।

  • फिर उसके बाद आपको उसी फोरम में एक जगह कैप्चा कोड भरना होगा कैपचा कोड भरने के बाद, आप रजिस्टर एप्लीकेशन पर क्लिक कर दे ।
  • यहां क्लिक करते ही आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और अगर आप से आगे OTP वेरिफिकेशन के लिए पूछे तो ओटीपी आपको अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दोनों पर चेक करना होगा अगर ओटीपी आता है तो ओटीपी दर्ज करके वेरीफाई करवा ले ।

यह Online प्रक्रिया है जब आप अपने परिवार को यहां पर दर्ज करना चाहते हैं अपना परिवार का पंजीकरण करना चाहते हैं तब आपको इस प्रक्रिया से गुजरना होगा ।



सदस्यों का Samagra ID Registration कैसे करें ?

  • सदस्यों का Samagra ID Registration करने के लिए आप Samagra के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
  • वहां पर आपको Samagra नागरिक सेवा दिखेगा वही पर तीन नंबर में सदस्य पंजीकृत करें पर क्लिक कीजिए,
    क्लिक करते ही दूसरा पेज खुलेगा!
  • जहां पर आप नए सदस्य को पंजीकृत कर सकते हैं ।
  • दूसरे पेज में आपको दिखेगा Samagra फैमिली आईडी देने का ऑप्शन जहां पर आपका पहले से परिवार का रजिस्टर्ड आईडी होगा Samagra वाला तो वह आपको यहां पर देना है!
  • उसके बाद उस ID को कंफर्म करने के लिए दोबारा कंफर्म Samagra Family ID में डालें और नीचे कैप्चा कोड को भरें कैप्चा कोड भरने के बाद Get Family Details पर क्लिक कर दें ।
  • ऐसा करते ही आपके सामने परिवार का पूरा विवरण आ जाएगा अब आप इस परिवार में इस नए सदस्य को पंजीकृत कर सकते हैं!
  • नए सदस्य को पंजीकृत करने की विधि मैंने ऊपर बता रखी है या नविधि मैंने ऊपर बता रखी है या नहीं तो मैं फिर से आपको बता देता हूं ।
  • सबसे पहले आपको उस नए सदस्य का पहला नाम और आखरी नाम हिंदी और इंग्लिश में देना होगा उसके बाद उस सदस्य का दस्तावेज अपलोड करना होगा ।
  • दस्तावेज में आप सदस्यों आधार कार्ड, वोटर आईडी ID कार्ड पैन कार्ड पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से कोई एक अपलोड कर सकते हैं ।
  • इसके बाद आप उससे सदस्य का जन्म तिथि लिंग एवं वैवाहिक स्थिति दर्ज करें और ऐड मेंबर पर क्लिक कर दे ऐसा करते ही वह सदस्य पंजीकृत हो जाएगा ।

 

कैसे Samagra Card Search करें ?

  • अपना Samagra ID कार्ड Search करने के लिए आप सबसे पहले Samagra ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं!
  • वहां पर आपको नीचे Samagra ID जाने प्रोफाइल देखें का विकल्प देखने को मिलेगा!
  • जहां आप पहले विकल्प Samagra परिवार एवं सदस्य ID जाने पर क्लिक कीजिएगा ।
  • इसके बाद एक दूसरा पेज खुल कर आएगा जहां पर आपको 9 अलग-अलग तरह के तरीके बताए गए होंगे!
  • कि आप किस तरह से अपना Samagra ID जान सकते हैं जिसमें आप अपने हिसाब से उन विकल्पों में से किसी एक को चुन सकते हैं ।
  • अगर आपके पास कोई दस्तावेज है जैसे आपका राशन कार्ड तो आप तीन नंबर में दिए गए विकल्प यहां क्लिक कर देखें पर क्लिक कीजिए उसके बाद जैसे ही आप वहां पर क्लिक करते हैं,
  • तो एक नया पेज खुल कर आएगा जहां पर आपको अपना जिला Enter करना है और Show List पर क्लिक कर देना है
  • ऐसा करते ही आपके सामने कई सारी ID आ जाएगी अब आपको उन ID  में से अपना ID खोज लेना है ।
  • इसी प्रकार आप अपने हिसाब से उन विकल्पों में से कोई एक विकल्प जो आपको अच्छा लगे वह चुनकर अपना Samagra ID कार्ड खोज सकते हैं ।

 

Samagra Card Download और Print करें ?

  • Samagra ID Card Download करने के लिए आप Samagra  Official Webite पर जाएं वहां पर पहले Home Page पर ही आपको एक विकल्प Samagra Nagrik Seva देखने को मिलेगा!
  • आपको इस विकल्प में पांच नंबर जो Samagra Card Print करें पर क्लिक करना है ।
  • ऐसा करते ही दूसरा पेज ओपन होगा जहां पर आपसे आपके Samagra परिवार ID का नंबर पूछेगा!
  • आपको उस नंबर को दर्ज कर लेना है नंबर को दर्ज करने के बाद नीचे आपको कैप्चा कोड एंटर करना होगा उसके बाद आप देखे पर क्लिक कर दें ।
  • जैसे ही आप Show पर क्लिक कीजिएगा आपका Samagra Family Card Download हो कर Print हो जाएगा ।




Samagra Official Website Link

FAQs-Samagra Portal ID से जुड़े कुछ प्रश्न और उत्तर

 

प्रश्न – Samagra ID के प्रकार कौन से हैं ?
उत्तर – Samagra ID के मूलतः दो प्रकार हैं,

  • Family Samagra ID
  • Member Samagra ID

प्रश्न – Samagra ID कार्ड अप्लाई करने में कौन सा डॉक्यूमेंट लगता है ?
उत्तर – Samagra ID अप्लाई करने के लिए मूलत एक दस्तावेज की आवश्यकता होती है जो निम्न प्रकार है ।
आधार कार्ड पैन कार्ड वोटर ID, Rashan Card, दसवीं का मार्कशीट आदि आपको इनमें से कोई एक ही काम आएगा अप्लाई करते वक्त क्योंकि सिर्फ एक की ही जरूरत पड़ती है ।

प्रश्न – क्या Samagra ID सभी सदस्यों का बनाना जरूरी है ?
उत्तर – जी बिल्कुल जरूरी है Samagra ID सभी सदस्यों का बनाना अत्यंत जरूरी माना जाता है क्योंकि अगर आप सभी योजनाओं का लाभ समय पढ़ लेना चाहते हैं और चाहते हैं कि आपका कोई भी काम समय पर हो तो आप इस Samagra ID मैं अपने पूरे परिवार का Registration करा सकते हैं ।

 

प्रश्न – क्या Samagra ID बनाने के लिए सरकारी दफ्तर जाना पड़ता है ?
उत्तर – जी नहीं Samagra ID बनाना बहुत आसान है और यह Online बनता है जो आप कहीं से भी बना सकते हैं इसके लिए आपको किसी सरकारी दफ्तर में जाना नहीं पड़ेगा ।

 

प्रश्न – Samagra ID बनाने से लाभ मिलेगा ?
उत्तर – जी बिल्कुल मिलेगा Samagra ID बनाने से आपको सरकारी हर लाभ मिलेगा जिसके बारे में मैंने ऊपर बताया है 

प्रश्न – क्या Samagra ID Card छात्रों को भी बनवाना पड़ेगा ?
उत्तर – जी छात्र को भी बनवाना पड़ेगा क्योंकि छात्र भी किसी परिवार के सदस्य हैं और इससे छात्रों को भी काफी लाभ मिलेगा ।

उम्मीद है आपको, आपके सभी प्रश्नों का जवाब मिल गया है अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट कर हमसे सवाल पूछ सकते हैं ।

 

Related Article:-

 



2 thoughts on “Samagra ID | Samagra ID Registration | समग्र आईडी पंजीकरण | Download”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
Copy link