rapipay insurance- rapipay vahan bima agent

Rapipay Insurance Agent | Rapipay Vahan Bima Agent




Rapipay Insurance Agent | Rapipay Vahan Bima Agent

Page Headings

 

Rapipay insurance, Rapipay Motor insurance agent, rapipay bima agent, rapipay vahan bima agent portal,

भारत में जिस प्रकार से वाहनों की बिक्री बढ़ती जा रही है उसको देखते हुए आज के समय में केंद संचालको को आय का एक और अवसर मिल रहा है और वो है “ Rapipay Vahan Bima ”|

आज के दौर में घर में ‘दो पहिया वाहन’ होना एक आम बात है | यानी अब हर मध्यम वर्ग के परिवार एक वाहन है और यदि वाहन है तो वाहन मालिको को Bima करवाने की जरुरत पड़ जाती है!

RAPIPAY ISNURANCE BIMA
RAPIPAY ISNURANCE BIMA

ऐसे में आप उन लोगो के लिए अच्छे साधक बनकर उनको यह सुविधा उपलब्द करा के अपनी जीविका अर्जित कर सकते है |
वैसे तो आज की डिजिटल दुनिया में हम ये काम कई वेबसाइट जैसे ‘Policy Bazar’ या ‘Phonepe’ के माध्यम से बड़ी आसानी से कर लेते है लेकिन इन वेबसाइट पर कोई भी Cashback या कमिसन न होने के कारण हमें ग्राहक से कुछ पैसा अतिरिक्त चार्ज करना पड़ता है , जोकि गलत है!


Service NameRapipay Insurance
Company NameRAPIPAY FINTECH PVT. LTD
Insurance TypeMotor Insurance
Required Any ExamWithout Any Exam/Certificate
Agent ID FeeZero Fee
Get Agent IDApply
Company Sale Person6393477191 , 9044385001,

 

Rapipay Insurance Agent Portal

बस यही परेशानी को देखते हुए हम आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे है जोकि मार्केट में इस समय छा गयी है
उस कंपनी का नाम है “RAPIPAY FINTECH PVT. LTD.”

शायद आपके लिए ये नाम नया हो सकता है लेकिन ये कंपनी मार्केट में पिछले 5 सालो से मौजूद है |और पुरे भारत में 5 लाख से भी ज्यादा एजेंट कंपनी के साथ काम कर रहे है |

कंपनी पिछले कई सालो से मार्किट में AEPS और BBPS सर्विस पर काम कर रही थी अब Insurance में भी कंपनी ने अपने पैर पूरी तरह से जमा लिए है और भारत में सबसे ज्यादा कमिसन देने वाली कंपनी साबित हो रही है |



मुझे कंपनी की एक बात एक और अच्छी ये भी लगती है कि जो भी काम आप करते है उसका कमिसन आपको कंपनी तुरंत दे देती है अगर हमने कोई वाहन बीमा कंपनी से किया है तो मेरा जो भी कमिसन उस पालिसी पर मिलना है वह तुरंत मिल जायेगा | जबकि दूसरी कंपनियों में यही कमिसन लगभग 45 दिनों में प्राप्त होता था |

 

How Apply for Rapipay Motor Insurance Portal 

अब सवाल ये खड़ा होता है की आप ये सर्विस कैसे यूज़ कर सकते है |
इसके लिए आप दिए गये नंबर पर संपर्क कर सकते है और इस सर्विस को पाने के लिए न ही कोई एग्जाम देना होता है और न ही कोई शुल्क लगता है बस आपको अपने KYC डाक्यूमेंट्स देकर एक दिन में ये ID चालू करा सकते है |

अगर आप इस कंपनी के साथ काम करना सुरु कर देंगे तो आपको दिए गये चार्ट के अनुसार कमिसन मिलने लगेगा |

अगर आप इस समय एजेंट बनकर काम सुरु करते है तो आपको प्रति पालिसी 100 बोनस भी प्राप्त होगा |
उदाहरण के तौर पर देखे तो अगर आप कोई मोटर साइकिल का थर्ड पार्टी बीमा करते है है तो ——–

Rapipay Insurance Commission

 

BIMA COMMISSION
RAPIPAY BIMA COMMISSION

for example —
Policy Rate – 843 Rs
Your Commision- 160 rs
And Bonus- 100 Rs
यानि Total –260 Rs मिलेगा आपको एक Third Party Bima करने पर |

मुख्य विशेषताये –
जब वाहन बीमा करना होता है तो गाड़ी का नंबर डालते ही गाड़ी की सभी डिटेल्स आटोमेटिक आ जाती है हमे बहुत कम फॉर्म को फिल करना पड़ता है जिससे समय की बचत होती है |
• अपनी id को मोबाइल और लैपटॉप दोनों पर यूज़ कर सकते है |
• जो भी पालिसी करते है वह तुरंत हमें प्राप्त हो जाती है |
• जो भी कमीसन बनता है वह तुरंत मिल जाता है |
• सर्विस यूज़ करने के लिए कोई एग्जाम की जरुरत नहीं |
• पुरे भारत में हम कही पर भी यह सर्विस यूज़ कर सकते है |
• कंपनी का सपोर्ट 24*7 है |
• सर्विस यूज़ करने के लिए कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है |

कंपनी की कुछ और सर्विस भी है जोकि निम्नलिखित है |

Rapipay services 2022
Rapipay services 2022




Contact Info-
Company website- https://in.rapipay.com
Company Customer Care- +91-120-6366034
Company Sale Person – 6393477191 , 9044385001,
Official Mail ID- [email protected]

Apply on Whatsapp LINK

Rapipay Insurance agent whatsapp number

 

Paytm Ka ATM Card Apply Online – Paytm ka ATM Login
CSC Dak Mitra Registration | CSC Dak Mitra Portal Login
Rapipay Agent Portal Registration, Best AEPS Portal
UPPCL झटपट बिजली कनेक्शन योजना क्या है
Agnipath Yojana Registration Details




1 thought on “Rapipay Insurance Agent | Rapipay Vahan Bima Agent”

  1. Pingback: PM Solar Rooftop Yojana 2022 - Application, Subsidy, Calculator

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
Copy link