Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin
Page Headings
PMAYG | PM Gramin Awas Yojna List 2020-21, IAY List 2021
IAY इंदिरा आवास योजना
Indira Awas Yojana की शुरुआत राजीव गांधी के नेतृत्व में सन् 1985 में की गई थी, इस योजना के अनुसार सरकार गरीब लोगों को या उन लोगों को घर प्रदान करती है. जिनके पास घर नहीं है. ऐसे लोग जो गरीबी रेखा से नीचे आते है और उनके पास खुद का घर नहीं है. ऐसे लोगों के लिए सरकार ने ‘इंदिरा आवास योजना’ का शुभारंम्भ किया था. यह योजना 1985 से 2016 तक इसी नाम से जानी जाती थी. लेकिन 2016 के बाद इस योजना का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना रख दिया गया. आज हम इस आर्टिकल में आपको PMAYG LIST 2020 , IAY List 2021 योजना के बारें में पूरी जानकारी देने वाले हैं.
IAY योजना क्या है ?
योजना का नाम | इंदिरा आवास योजना |
किसने शुरू की | राजीव गांधी |
कब शुरू हुई | 1985-86 में |
वर्तनाम में योजना का नाम | प्रधानमंत्री आवास योजना (2015-16) |
Official website | https://pmaymis.gov.in |
Toll Free | 1800-11-6446 |
[email protected] |
इस योजना के तहत देश के गरीबी रेखा से नीचे आने वाले अनुसूचित, अनुसूचित जनजाति, बिना बंधुआ कर्मचारी, अल्पसंख्यक, SC/ST वर्गों व बीपीएल कार्ड धारक को अपना घर प्रदान करती है. इस योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में अधिक से अधिक घर निर्माण करवाए जाते है, ताकि देश का कोई भी परिवार बिना घर के ना हो. IAY योजना के अनुसार प्लेन ग्रामीण क्षेत्र में घर बनाने के लिए 1.20 लाख रूपए प्रदान किये जाते हैं. यदि पहाड़ी इलाका है तो वहां पर 1.30 लाख रुपये सरकार द्वारा प्रदान किये जाते है.
IAY योजना का लाभ किसे मिलेगा
- हमने शुरुआत में भी इसका जिक्र किया है, लेकिन आपको मैं बताना चाहूँगा कि इस योजना का लाभ ग्रामीण एंव शहरी क्षेत्र के उन लोगों को मिलेगा जिनके पास अपना खुदका घर नहीं है. या फिर उनके पास जमींन तो है लेकिन घर बनाने के लिए पैसा नहीं है. साधारण शब्दों में कहूँ तो IAY/PMAYG के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को मदद मिलेगी. यदि आपकी स्थिति ठीक नहीं है और आप गरीबी रेखा से नीचे आते है या फिर आर्थिक रूप से कमजोर है तो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इसके आलवा यदि आप इनमे से कोई एक है तो भी इस योजना का लाभ आपको मिलेगा जैसे- विकलांग नागरिक, पूर्व सेवा कर्मी, महिलाएं, अनुसूचित जाति श्रेणियां, अनुसूचित जनजाति श्रेणियां, मुफ्त बंधुआ मजदूर, विधवा महिलाएं, कार्रवाई में मारे गए रक्षा या सांसदीय कर्मियों के परिजन व समाज के सीमांत क्षेत्र के नागरिक.
इंदिरा आवास योजना के लिए पात्रता
- लाभार्थी या उसके परिवार में किसी भी सदस्य के नाम पर भारत के किसी भी भू-भाग में कोई पक्का मकान नहीं होना चाहिए.
- लाभार्थी ने किसी भी तरह की हाउसिंग स्कीम का फायदा पहले ना लिया हो.
- किसी भी तरह की हाउस सब्सिडी पहले ना ली हो.
- योजना के अंतर्ग्रत वह सभी लोग आते है जो गरीब है एंव उनके पास खुदका पक्का घर नहीं है.
IAY.NIC.IN इंदिरा आवास योजना की विशेषताएं
- इस योजना के अंतर्गत 2022 तक ‘हाउस फॉर ऑल’ का लक्ष्य भारत सरकार पूरा करना चाहती है.
- IAY/PMAYG के तहत ग्रामीण इलाकों के गरीब परिवारों को पक्का घर/अपना घर का सपना पूरा हो रहा है.
- स्वच्छ भारत मिशन और मनरेगा को भी इसमें शामिल किया गया है.
- 2016 के बाद इस योजना के माध्यम से भारत के अनेक इलाकों में पक्का घर निर्माण काफी तेजी से बढ़ा है.
- IAY का नाम बदलने के बाद सरकार ने मैदानी क्षेत्रों में मदद राशि 70,000 से बढाकर 2 लाख रूपए कर दी है. वही दुर्गम क्षेत्रों में 70,000 से 1.3 लाख रूपए कर दी है.
- इस योजना के तहत परिवार को पैसा बैंक खाते में यानि इलेक्ट्रोनिक तरीके से मिलता है.
- यह रकम तीन किस्तों में परिवार को बैंक के द्वारा मिलती है.
- इस योजना के अंतर्गत उन सभी परिवारों को घर प्रदान करना है जिनके पास खुदका घर नहीं है या फिर कच्चा घर है.
इंदिरा आवास योजना की सूचि कैसे देखें –
- सबसे पहले आप विभाग की अर्फिसियल वेबसाइट / https://rhreporting.nic.in/netiay/benificiary.aspx पर जाएँ.
- वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद उपर Navigation Bar में Search Beneficiary लिखा होगा. उसपर टैप करें.
- अब आप अपना PMAYG Registration Number यहाँ डालें.
- अगर आपका सूचि में नाम आया होगा तो आपको यहाँ पर जानकारी मिल जायेगी.
IAY 2020 | इंदिरा आवास योजना में आवेदन कैसे करें
इंदिरा आवास योजना में आवेदन करने के लिए आप ऑनलाइन इन स्टेप्स को फॉलो करें –
- IAY में आवेदन करने के लिए आप विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट / https://rhreporting.nic.in/netiay/benificiary.aspx पर जाएँ.
- यहाँ होम पेज पर आपको Awaassoft लिखा नजर आएगा, इस पर क्लिक करें.
- इसमें पहला ऑप्शन आपको नजर आएगा Data Entry आपको इसी पर क्लिक करना है.
- पंचायत द्वारा मिला User ID और Password की मदद से अब Log In करना है.
- आप चाहे तो अपना यूजर आई डी पासवर्ड बदल भी सकते हैं.
- अब आपको पहले ऑप्शन में Log IN करना है.
- अब आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा.
- अब इस आवेदन फॉर्म में मांगी गई चीजें सही-सही भरनी है और सबमिट करना है.
- इस तरह आप इंदिरा आवास योजना में आवेदन कर पायेंगे.
इंदिरा आवास योजना में मिलने वाली राशि
आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि इंदिरा आवास योजना के तहत समान्य जिलों में 1.20 लाख रूपए और नक्सलवाद एंव पहाड़ी जिलों में 1.30 लाख रूपए दिए जाते हैं. इसके साथ शोचालय के लिए भारत सरकार द्वारा 12000 रूपए अलग से दिए जाते हैं.
इंदिरा आवास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
इंदिरा आवास योजना में आवेदन के लिए हमारे पास निम्न दस्तावेज होने आवश्यक है –
- आधार कार्ड
- जॉब कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- बीपीएल परिवार का प्रमाण
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- बैंक पासबुक
(यह दस्तावेज अलग-अलग क्षेत्रों में अलग हो सकते हैं, लेकिन समान्यत: यही दस्तावेज जरूरी होते हैं)
Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin क्या है
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMGAY) एक सामुदायिक कल्याण योजना है. इसके तहत सरकार हाउसिंग फॉर ऑल का लक्ष्य पूरा करना चाहती है और देश के आर्थिक कमजोर ग्रामीण परिवार को सस्ते घर उपलब्ध करवाती है. यह IAY का ही एक सुधरा हुआ रूप यानि उसी से जुड़ी एक योजना है. इस योजना में मनरेगा, शौचालय एंव सस्ते इंधन योजना को भी शामिल किया गया है. सरकार द्वारा इस योजना पर करीब 60,000 करोड़ रूपए खर्च करने का प्लान है. इस योजना से उम्मीद है की भारत के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में कोई भी परिवार अब बिना घर के नहीं होगा. सभी के पास अपना खुद का पक्का घर होगा. इसके अलावा आप इस योजना के तहत होम लोन भी ले सकते हैं एंव उसके ब्याज पर आपको 3% सब्सिडी भी मिलेगी.
PMAYG LIST कैसे देखें ?
यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो आप यह स्टेप फॉलो करके अपना नाम PMAYG List 2020 में देख सकते हैं.
- सबसे पहले विभाग की ग्रामीण ऑफिसियल वेबसाइट / https://rhreporting.nic.in/netiay/benificiary.aspx पर जाएँ.
- अब यहाँ Navigation bar में आपको Stakeholder इसपर क्लिक करने पर आपको यहीं पर IAY/PMAYG Beneficiary List ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
- अब आप अपने पंजीकरण नंबर/ Registration Number यहाँ दर्ज करें.
- अगर आपके पास पंजीकरण नंबर नहीं है तो आप Advance Search पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी भरकर भी अपना नाम लिस्ट में देख सकते हैं.
Check Name in PMAYG List 2020-21
- Click on this Website Link-PMAYG List Link
- Choose your State Name
- Choose Your District Name in List
- Select Your Block Name
- Select Gram Panchayat Name
- Now Select Financial Year for Scheme
- And then Select Pradhan Mantri Awaas Yojana Gramin Option in Drop-List
- Type Captcha
- Click on Submit Button
- Now you will see all beneficiaries from village for PMAYG Yojana
- you can Download this PMAYG PDF List OR in Excel Format.
Click here- Check Name in PMAYG List 2020
PM Awas Yojna Gramin Eligibility criteria ?
प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण पात्रता मानदंड इस तरह है –
- यदि आपके पास पक्का घर नहीं है तो आप आवेदन कर सकते हैं.
- योजना का लाभ लेने के लिए आपकी उम्र 55 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
- यदि आपके घर में महिला है और कोई व्यस्क 50 वर्ष का नहीं तो आप इस योजना में आवेदन कर सकते हैं.
- यदि कोई विकलांग है तो इस योजना में आवेदन कर सकता है.
- आर्मी रिटायर्ड को भी इसका लाभ मिलेगा.
- बीपीएल परिवार भी इस योजना में आवेदन कर सकता है, शर्त है की उसने किसी अन्य आवास योजना का लाभ पहले नहीं लिया हो.
- कम आये वाले लोग भी इस योजना के अंर्गत आवेदन कर सकते हैं.
- अगर किसी परिवार में शारीरक रूप से सक्षम व्यस्क नहीं है तो ऐसे परिवार को भी इसमें प्राथमिकता दी जायेगी.
- विधवा महिला को भी इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना होगा.
- इसके अलावा जिनके पास खुदका घर है और वे उसकी मरम्मत करवाना चाहते है तो इस योजना के अंर्गत उन्हें Home Loan उपलब्ध करवाया जाएगा.
Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin और INDIRA AWAS YOJANA में क्या अंतर है ?
- इंदिरा आवास योजना के तहत पहले घर निर्माण के लिए 70,000 रूपए की मदद राशि दी जाती थी. अब प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMAYG) के तहत उसे बढाकर 1.20 लाख रूपए कर दी गई है.
- IAY के तहत सम्पूर्ण भारत को एक ही पोर्टल पर रखा गया था. जबकि PMAYG में Urban और Rural इलाकों को अलग-अलग पोर्टल में रखा गया है.
- PMAYG के तहत अब जर्जर घर को विनिर्माण करने के लिए बैंक द्वारा लोन लिया जा सकता है. जबकि IAY में ऐसा नहीं था.
- ग्रामीण इलाकों में PMAYG के तहत सबसे ज्यादा घर निर्माण हुए है जबकि IAY के तहत इतने घर निर्माण नहीं हुए थे.
- इंदिरा आवास योजना का क्रियान्वयन राजीव गांधी जी द्वारा किया गया था जबकि PMAYG 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई योजना है.
- IAY के तहत मदद राशि पंचायत अधिकारी द्वारा आवंटित की जाती थी, जबकि PMAYG के तहत लाभार्थी के बैंक अकाउंट में मदद राशि प्रदान की जाती है.
- ग्रामीण इलाकों में घर मरम्मत करवाने एंव घर के लिए जमीन खरीदने के लिए PMAYG की मदद से लोन प्राप्त किया जा सकता है. जबकि IAY में ऐसा नही था.
- अब 12 से 18 लाख सालान आय वाले भी PMAYG योजना का लाभ उठा सकते है. जबकि IAY सिर्फ गरीबी रेखा से निचे वाले लोगों के लिए फायदेमंद थी.
निष्कर्ष
यहाँ हमने IAY योजना क्या है IAY.NIC.IN LIST 2020 और PMAYG LIST इससे भारतीय नागरिक को क्या लाभ है उसके बारें में बताया है. यदि आपको IAY (इंदिरा आवास योजना)/PMAY (प्रधानमंत्री आवास योजना) के बारें में और अधिक जानना है तो आप विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट से PDF डाउनलोड कर सकते हैं. यदि आपका कोई सवाल IAY और PMAYG से जुड़ा है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं.
Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin FAQ’s
Q1-क्या हम IAY में ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं ?
Ans- जी हाँ ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको अपनी पंचायत/ब्लॉक में आवेदन करना होगा.
Q2- IAY List 2020 देखने का कोई Quick Link है क्या ?
Ans-जी हाँ आप यहाँ पर क्लिक करके IAY LIST 2020 चेक कर सकते हैं. आपको यहाँ राज्य, जिला और पंचायत चुनना होगा.
Q3-IAY में आवेदन की स्थिति कैसे जांच करें ?
Ans-आप यहाँ पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें, आपके आवेदन की स्थिति आपको पता चल जायेगी.
Q4-क्या PMAY और IAY दोनों एक ही है ?
Ans-जी हाँ, IAY का ही नाम बदलकर PMAY किया गया है. लेकिन इसमें पहले से ज्यादा सुधार किया गया है.
Q5-क्या एक परिवार के चार बेटे अलग-अलग PMAY योजना का लाभ उठा सकते हैं ?
Ans-जी हाँ, पर उनके जॉब कार्ड, राशन कार्ड एंव दस्तावेज अलग-अलग होने चाहिए. एंव वह चारों अलग-अलग परिवार के मुखिया होने चाहिए.
Q6-अगर किसी के पास घर बनाने के लिए जमीन नहीं है तो क्या करें ?
Ans-PMAYG के तहत सरकार जमीन खरीदने के लिए बैंक से लोन दिलाती है.
Q7-मैं घर का मुखिया हूँ लेकिन मेरी उम्र 55 वर्ष नहीं है तब भी मैं इस योजना में आवेदन कर सकता हूँ ?
Ans-जी हाँ यदि आपकी आय कम है और आर्थिक रूप से कमजोर है तो आप इस योजना में आवेदन कर सकते हैं.
Pingback: Download CSC Certificate- [2022] VLE Certificate Link
मेरा होम लोन कोल्हापूर जिल्हे के बंधन बँक मे २०२०मे हुआ है। लोन लेते समय हमे बाया गया था आपको प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ मालेगा । जब भी हम पुछताज करते है तो बाताया जाता है की आपकी फाईल प्रोसेस मे है। और आज बताया जाता है की २८फरवरी की काम बंद हो चुका है। अब हमे ए योजना का लाभ मिलने के लिए क्या करना चाहिए