
Poshan Tracker Login – Poshan Abhiyan – @icds app download
Poshan Tracker Login – Poshan Abhiyan – @icds app download
Page Headings
Poshan Tracker Login – Poshan Abhiyan – @icds app download , Poshan Abhiyaan- दोस्तों आज के समय में देश के विकास के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने बहुत सी योजनाये और अभियान को चला रखा है जिससे देश की ज्यादा से ज्यादा तरक्की हो सके.
और इन्ही अभियान में से एक नाम आता है “पोषण अभियान” सही पोषण देश रोशन” के नारे के साथ प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 8 मार्च, 2018 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पोषण अभियान की शुरुआत की और उन्होंने इस अभियान में 2022 तक भारत देख को कुपोषण मुक्त बनाने का नारा दिया.
दोस्तों प्रधान मंत्री के पोषण अभियान में देश को कुपोषण रहित बनाने के लिए बहुत से कदम उठाये गये और बहुत सी योजनाये बनायीं गयी जिससे इस मिशन को पूरा होने में सहायता मिल सके.
प्रधानमंत्री के पोषण अभियान में केंद्रीय सरकार की प्रमुख में सभी राज्यों, जिलों और कस्बों को शामिल किया गया और इस अभियान में जो भी सुख सुविधाएँ लोगो को दिए जाने का प्रावधान है वो इनके अंतर्गत आने वाले सभी लोगो को ठीक तरह से पहुचाई जाएगी.
प्रधान मंत्री के पोषण अभियान में जो भी सुविधाए और प्रोसेस लोगो को पहुचाने में लगती है उस अभी चीजो के बारे में मैं आज आपको इस पोस्ट में सरल भाषा में बताने वाला हूँ तो अगर आप इस बार में पूरी तरह से जानना चाहते है तो आपको इस पोस्ट को अंत तक पढना बहुत ही जरुरी है !
योजना का नाम | प्रधानमंत्री पोषण अभियान |
योजना की शुरुवात | 8 मार्च, 2018 |
योजना का उदद्घाटन | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा |
ओफिशियल वेबसाइट | http://poshanabhiyaan.gov.in |
Poshan Tracker Login | https://poshantracker.in/admin |
PM Modi Poshan Abhiyan
तो जैसे की मैंने आपको पहले ही बताया है की प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के पोषण अभियान का प्रमुख उद्देश्य भारत को 2022 तक कुपोषण मुक्त करना है और इस अभियान की टैग लाइन भी “सही पोषण देश रोशन” है.
और नरेंद्र मोदी जी ने पोषण अभियान में केन्द्र सरकार के सभी राज्य, प्रदेश, जिलो और गावों को शामिल किया गया है,इस अभियान को राष्ट्रीय पोषण मिशन के नाम से भी जाना जाता है.
पोषण अभियान के अंतर्गत बच्चे , तथा स्तनपान कराने वाली और गर्भवती महिलाओ के सही पोषण के लिए बहुत से नए प्लान बनाये गये है और पुराने परिणामो में सुधार का काम किया गया है.
इस अभियान के अंतर्गत बच्चो में कुपोषण और जन्म के समय में कम वजन को सालाना 2 प्रतिशत तक कम करने का निर्धारण किया गया था.
इसके आलावा अनीमिया को भी 3 प्रतिशत तक कम करने का निर्धारण भी इस अभियान में किया गया था.
प्रधान मंत्री के पोषण अभियान में महिला और बाल विकास मंत्रालय ने पहले वर्ष, 315 जिलों में पोषण अभियान लागू किया और दूसरे वर्ष में 235 और तीसरे वर्ष में बाकी के बचे जिले को इस योजना के अंतर्गत शामिल किया जाएगा.
इस अभियान से जुड़े आकडे अभी प्रत्यक्ष रूप से सामने नही आ पायें है.
Poshan Abhiyan Mah
प्रधान मंत्री जी ने पोषण अभियान के साथ पोषण अभियान माह को भी introduce किया है जिसका मुख्य काम लोगो में अपने पोषण के प्रति जागरूकता को बनाना है और लोगो को पोषक तत्वों और सही खाद्य पदार्थो की जानकारी से परिचित कराना है.
हर साल सितम्बर महीने को पुरे देश में पोषण अभियान माह के रूप में बनाया जाता है, जिससे लोगो की इस मिशन में भागीदारी बने और ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक हो सके.
पोषण अभियान गतिविधि ऑनलाइन जानकारी
दोस्तों आप पोषण अभियान से जुडी सभी गतिविधि की जानकारी का पता आप ऑनलाइन लगा सकते है, और इसके लिए आपको poshanabhiyaan.gov.in वेबसाइट पर जाना होता है, और इसके बाद आप पोषण अभियान से जुडी सभि जानकारी का पता लगा सकते है.
Poshan Tracker App
अपने पोषण का ठीक से ध्यान रखने और पोषण अभियान से जुड़ने के लिए भारत सरकार ने Poshan Traker App को बनाया है , और इस अप्प की मदत से आपको बहुत सारा फायदा होने वाला है.
Posan Tracker Application की मदत से आप अपनी बॉडी और स्वास्थ्य को ट्रैक कर सकते है, ये अप्प आपको बताता है की अपनी बॉडी में किस चीज की कमी है और आप उस कमी को किस तरह से पूरा कर सकते है.
इस अप्प के डेशबोर्ड में आपको कुछ आप्शन दिए होते है जिन्क्की मदत से आप अपनी बॉडी और स्वास्थ्य का पूरा डाटा ट्रैक कर सकते है और उस पर नज़र रख सकते है.
Poshan Tracker App आपको फ्री में playstore पर मिल जाता है जहाँ से आप इस अप्प को फ्री में अपने मोबाइल में download कर सकते है.
और Poshan Traker App को लांच करने का जो मुख्य उदेश्य था वो था आंगनबाड़ी सेंटर की पूरी एक्टिविटी पर 360 डिग्री नज़र रखना.
आंगनबाड़ी सेंटर में जो भी डाटा या जो भी पोषण का सामान सरकार के द्वारा दिया जा रहा है वो बच्चो और महिलाओ को सही से दिया जा रहा है या नही इस बारे में सही से जानकारी को रखने के लिए इस अप्प का use किया जा रहा है.
Poshan Tracker App Free Download
जैसे की मैंने आपको बताया है की आप Poshan Tracker App को आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है.
या फिर आप https://play.google.com/store/apps/details?id=com.poshantracker लिंक पर क्लिक करकर भी Poshan Tracker App को अपने एंड्राइड फोन में डाउनलोड कर सकते है.
यहाँ पर मैं आपको एक बात को और बता देना चाहता हूँ की Poshan Tracker App अभी इस समय सिर्फ एंड्राइड प्लेटफार्म के लिया है, अभी Poshan Tracker App IOS प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध नही है.
Poshan Tracker App Install
Poshan Tracker App को आप बड़ी ही आसानी से अपने फोन में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते है, टी अगर आप अपने एंड्राइड फोन Poshan Tracker App को इनस्टॉल करना चाहते है तो आप निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो कर सकते है
• सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड फोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन कर लेना है.
• इसके बाद आपको सर्च बार में सर्च कर लेना है Poshan Tracker App.
• इतना सर्च करने के बाद आपके सामने Poshan Tracker App आ जायेगा, अब बस आपको अप्प पर क्लिक कर लेना है और install के बटन पर क्लिक कर लेना है.
• क्लिक करने के कुछ समय बाद ही आपके मोबाइल में Poshan Tracker App इनस्टॉल हो जायेगा.
• अब आपको Open के बटन पर क्लिक कर लेना है.
• Open करने के बाद आपके सामने Sign Up करने का आप्शन आएगा आपको अब sign Up कर लेना है और बाद में लॉग इन कर लेना है.
• लॉग इन करने के बाद आपको इस अप्प में अपनी कुछ details को डालना होगा जिसके बाद आप इस आप का use कर सकोगे.
• आप प्ले सर के आलावा आप उपर दिए हुए लिंक पर क्लिक करकर भी Poshan Tracker App को डाउनलोड कर सकते हो.
Poshan Tracker online
दोस्तों अगर आप अपने एंड्राइड फोन में Poshan Tracker App को डाउनलोड नही करना चाहते हो तो आप Online https://poshantracker.in की मदत से भी पोषण ट्रैक कर सकते हो.
ये भी जाने :-
FAQ- PM Modi Poshan Abhiyan
Q1.पोषण अभियान क्या है?
Ans- पोषण अभियान एक प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया गया एक अभियान है जिसमे उन्होंने देश को 2022 तक कुपोषण मुक्त बनाने का मिशन लिया है.
Q2.पोषण माह क्या है?
Ans-पोषण माह प्रतिवर्ष सितम्बर महीने को पुरे देश में पोषण अभियान माह के रूप में बनाया जाता है, जिसमे लोगो को पोषण अभियान के प्रति जागरुक करने और साथ ही साथ अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने पर बल दिया जाता है.
Q3.Poshan Tracker App क्या है?
Ans- Poshan Tracker App पुरे देश में आंगन बाड़ी केन्द्रों में हो रही गतिविधियों की जानकारी और जो भी चीजे उनको पोषण अभियान के अंतर्गत दी जा रही है क्या वो उनको बच्चो और गर्भवती महिलाओ को दे रहिहै या नही इसकी जानकारी रखने के लिए भारत सर्कार ने Poshan Tracker App को बनाया है.
Q4.Poshan Tracker App को कहाँ से डाउनलोड कर सकते है?
Ans- Poshan Tracker App को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते है.
Q5.क्या Poshan Tracker App को IOS प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध है?
Ans- नही, अभी इस समय पर Poshan Tracker App सिर्फ एंड्राइड प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध है,IOS प्लेटफार्म के लिए अभही Poshan Tracker App उपलब्ध नही है.
Q6. Poshan Tracker App को एंड्राइड फोन में इनस्टॉल करने के लिए मिनिमम Requirement क्या है
Ans- Poshan Tracker App को एंड्राइड फोन में इनस्टॉल करने के लिए आपके एंड्राइड मोबाइल फोन का वर्शन 6.0 या उससे ज्यादा होना चाहिए.
Q7.Poshan Tracker App में लॉग इन कैसे कर सकते है?
Ans- Poshan Tracker App में लॉग इन करने के लिए आपको अपना एक मोबाइल नंबर वहां पर डालना होता है और इसके बाद आपके उस मोबाइल नंबर पर एक OTP सेंड किया है जिसको आप वहां पर डाल सकते है और अप्प में लॉग इन कर सकते है.
या फिर आप अपनी ईमेल id का use करकर भी इस अप्प में लॉग इन कर सकते है.
Q8.Poshan Tracker App में कितनी भाषा है?
Ans- Poshan Tracker App में 22 भाषा है, जिसमे आप इस अप्प को use कर सकते हो.
Q9. PM Modi Poshan Abhiyan की शुरुआत कब की गयी थी?
Ans- PM Modi Poshan Abhiyan की शुरुआत 8 मार्च, 2018 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर की गयी थी.
अंतिम विचार-Poshan Abhiyaan
दोस्तों अगर अपने इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ा है तो आपको Poshan Abhiyaan, poshan tracker com login, poshan tracker login app,poshan tracker app login, poshgan abhiyan, modi poshan abhiyan yojana, poshan tracker login, से जुडी सही जानकारी मिल गयी होगी और आपके PM Modi Poshan Abhiyan से जुड़े सभी सवाल ख़त्म हो चुके होंगे.
इसी के साथ साथ आपके प्रधान मंत्री पोषण अभियान अप्प के बारे में भी जानकारी लग चुकी होगी और आप पोषण आप को किस तरह से अपने फोने में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते है ये भी क्लियर हो चूका होगा.
अगर भी भी आपके पोषण अभियान से जुड़े कोई सवाल हा या कोई समस्या है तो आप मुझे कमेंट में बता सकते है, और अगर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप उसको भी दे सकते है.
अगर आपको मेरी ये जानकारी पसंद आई है तो आप इसको अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है ताकि उनको भी हेल्प मिल सके.
