Police Character Certificate Online Uttar Pradesh : पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र एक ऐसा प्रमाण पत्र है जो पुलिस विभाग के माध्यम से जारी किया जाता है जैसा कि हम सब जानते हैं जब हम विद्यालय स्कूल में पढ़ते थे तो एक चरित्र प्रमाण पत्र हमारे विद्यालय के माध्यम से जारी किया जाता था कि हमारा चरित्र किस प्रकार का है, जो कि किसी भी विभाग में या अन्य विद्यालय में प्रयोग किया जा सकता था लेकिन जब हम बड़े हो जाते हैं और हम को किसी नौकरी के लिए चाहे वह सरकारी हो या प्राइवेट हो या फिर किसी कंपनी के अंतर्गत कार्य करने के लिए या किसी कंपनी की कोई Service यदि हम चाहते हैं कि उसको हम लोगों तक पहुंचाएं और उस कंपनी से जुड़कर हम काम करें तो वह कंपनी हमारे Character के बारे में जानने के लिए हमसे Police Character Certificate की मांग करती है!
Process For Police Character Certificate Online
Page Headings
इस प्रकार हमको पुलिस विभाग में एक Online Application देना होता है और आपके नजदीकी Police Station के माध्यम से आपके के बारे में जांच की जाती है कि आप पर कोई अपराधिक मुकदमा अथवा कोई Case आदि ना हो और फिर उसकी जांच करने के पश्चात एक प्रमाण पत्र जारी किया जाता है जिसको Police Character Certificate अथवा Police Verification Report – PVR अथवा CVR- Character Verification Report , Police Charitra Praman Patra कहते हैं
Police Verification Certificate Online
आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि हम घर बैठे मोबाइल से या लैपटॉप से बिना किसी विभाग या ऑफिस को गए बगैर किस प्रकार से ऑनलाइन पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र अपना बनवा सकते हैं और घर पर ही उस पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र को प्राप्त कर सकते हैं
Documents Required for Police Character Certificate Application
यदि आप पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं तो आपके पास सबसे पहले निम्न दस्तावेज होना आवश्यक है
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- एक पासपोर्ट साइज कलर फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
Apply Police Character Certificate Online Uttar Pradesh
अब हम जानते हैं कि पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन करने के लिए सबसे पहले हमको क्या करना होगा
- इसके लिए सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा
- यहां पर Create Citizen Login पर क्लिक करना होगा
- Create Citizen Login पर क्लिक करने पर आपके सामने इस प्रकार से एक बॉक्स खोल कर आएगा
- यहां पर आपको आवेदक का प्रथम नाम और अंतिम नाम लिखना होगा
- जेंडर चुनना होगा
- एक यूनिक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी लिखनी होगी
- एक अल्फान्यूमैरिक इस फॉर्मेट में पासवर्ड क्रिएट करना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा
- तो आपके सामने इस प्रकार का डायलॉग बॉक्स खुल कर आ जाएगा जहां पर लिखा होगा कि आपका अकाउंट सफलतापूर्वक क्रिएट किया जा चुका है
How to Apply Online Police Verification Certificate
अब हम जानेंगे Online Police Character Certificate Application Form अथवा Police Character Verification Online Apply किया जाता है
- अब जबकि हमारा CCTNS- Citizen portal पर New Account Create हो चुका है
- अब हमको अपने मोबाइल में अपना पासपोर्ट साइज कलर फोटो
- Aadhar Card का Jpeg Format
- एक दूसरी Address Proof अथवा Identity Proof के रूप में Pan Card अथवा ड्राइविंग लाइसेंस अथवा Passport में से किसी एक की कलर कॉपी अपने मोबाइल में सुरक्षित कर लेनी है
- Google Playstore में जाकर UPCOP नाम के Application को Install कर लेना है आप इस Link के माध्यम से भी उस UPCOP App को इंस्टॉल कर सकते हैं
- अब आप अपने UPCOP App को Open कर लीजिए
- Login करने के लिए आपने जो मोबाइल नंबर और पासवर्ड CCTNS Portal पर Enter किया था
उसी मोबाइल नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करके UPCOP App को आपको Login करना है UP COP Application जब लॉगिन होगा - तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा वहां पर Paid Services में क्लिक करना है
- आपको Police Character Certificate पुलिस चरित्र सत्यापन सर्विस को Select कर लेना है
- अब आपके सामने कस्टमर की Basic Details का पेज खोलकर आएगा
- यहां पर आपको कस्टमर का नाम पिता का नाम जन्म तिथि Gender आदि बेसिक जानकारी आपको भरनी है और Photo
- विकल्प को क्लिक करके अपने मोबाइल के GALLERY से आवेदक का फोटो चुन लेना है और Identity Proof में कोई
- एक ID और Address Proof में कोई दूसरा ID Upload कर देना है और Submit बटन पर क्लिक कर देना है
- अब अगली स्क्रीन आपके सामने दिखाई देगी वहां पर आपको आवेदक का पूरा पता Address भरना है जिसमें की जिला, शहर, थाना Police Station चुन लेना है और यदि आपका Permanent Address और Residential Address दोनों Same है तो If Permanent Address विकल्प को चुन लेना है
- अन्यथा दोनों को अलग-अलग आपको पता भरना होगा ताकि आपके नजदीकी थाने में आपकी Police Verification की जानकारी आ सके और आपके आवेदन को सफलतापूर्वक पूरा किया जा सके
- अब हम अपने Address की पूरी जानकारी भरने के पश्चात जैसे ही सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे
- आपके सामने आपका एक Reference Number Generate हो जाएगा
- आपको उसको नोट कर कर अपने पास सुरक्षित रख लेना है क्योंकि आपको उस Reference Number कि भविष्य में जरूरत पड़ेगी
- अब आपको Payment के लिए अगली Step पर भेज दिया जाएगा
- यहां पर आप UP Rajkosh की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे
- और वहां से आपको भुगतान के लिए Next बटन पर क्लिक कर देना है और आपके सामने बहुत सारे Payment के Method दिखाई देंगे
- जिनमें से आप नेट बैंकिंग Net Banking, डेबिट कार्ड, UPI यूपीआई इनमें से किसी भी एक विकल्प का चयन करके आप अपने भुगतान की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं
- और पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र के लिए निर्धारित 50 रु0 की शुल्क भुगतान कर सकते है
- बैंक से भुगतान की प्रक्रिया सफलतापूर्वक होने के बाद आपको वापस UP COP App पर भेज दिया जाएगा
- जहां पर आपको एक आपके Police Verification Report Application के सफलतापूर्वक होने की जानकारी आपको दी जाएगी और साथ ही में आपको आपके Acknowledgment Slip Print करने का विकल्प दिखाई देगा
- जैसे हम Acknowledgment Slip Print पर क्लिक करेंगे तो एक आपकी Acknowledgment Slip अथवा पावती रसीद आपके मोबाइल फोन में PDF Format में सफलतापूर्वक Save हो जाएगी आप पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन पावती रसीद को अपने फाइल मैनेजर में UPCOP App के फोल्डर में प्राप्त कर सकते हैं
Police Character Certificate Application Time Process
आपके Police Verification Application Submit करने के 24 से 48 घंटे के पश्चात आपके नजदीकी थाने में आपका आवेदन पहुंच जाएगा
और आपको फोन के माध्यम से वहां संपर्क किया जा सकता है तो आपने जो भी अपना मोबाइल नंबर आवेदन में दिया है उसे चालू रखें ताकि आप तक जानकारी पहुंच जाए और यदि 3 दिन से अधिक होने पर भी आपके पुलिस स्टेशन से आपको कोई भी जानकारी नहीं मिलती है
तो आप अपने नजदीकी थाने में जाकर आप अपने Police Character Verification Application की जानकारी ले सकते हैं एक बार आवेदन की पुष्टि हो जाने के बाद और आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद Police Station से आपका पुलिस वेरिफिकेशन सत्यापित होने के बाद आपके जिला SP Office को भेज दिया जाएगा वहां पर तकरीबन एक हफ्ते 1 Week में आपका आवेदन सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा और आपके चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र की प्रमाण पत्र की कॉपी आपको Email के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी जो ईमेल आपने सिटीजन पोर्टल पर अकाउंट Create करते समय दिया था
Download Police Character Certificate Online
- यदि आपको वह चरित्र प्रमाण पत्र की कॉपी प्राप्त नहीं होती है तो आप अपने रिफरेंस नंबर के माध्यम से CCTNS Portal पर लॉगिन कीजिए और वहां पर खोज स्थिति मे सर्विस का प्रकार मे सेवा अनुरोध को चुन लेना है
- सेवा अनुरोध के प्रकार मे चरित्र प्रमाण पत्र विकल्प को चुन लेना है
- सेवा अनुरोध/शिकायत/प्राथमिकी सं. सेवा अनुरोध/शिकायत/प्राथमिकी सं. मे जाकर Reference Number
भरन है और खोजे Button पर क्लिक कर देना है ! - अब आपके सामने आपके पुलिस चरित्र सत्यापन की स्थिति दिखेगी
- अपने चरित्र प्रमाण पत्र सत्यापन की स्थिति को देख सकते हैं और वहां से Status मे स्वीकृत दिखाई दे तो आप जान लीजिये की आपका पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र बन चुका है और अब आप Police Character Certificate Download भी कर सकते हैं,
- Character Certificate Download करने के लिए आपको अपने Reference Number पर क्लिक करना है
- आपका पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र PDF Format मे आपके मोबाइल व कंप्यूटर मे Download हो जाएगा !
PVR CVR के प्रिंटआउट को निकालकर जहां भी किसी विभाग में आपसे पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र की मांग की गई है वहां पर आप उसकी एक कॉपी जमा कर सकते हैं पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र की वैधता 1 साल है 1 साल के बाद आपको फिर से अपने पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र के लिए नया आवेदन करना होगा जिस की फीस ₹50 है
आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी UP Police character certificate Online download kaise kare, UP POLICE Character Certificate online, Police Character Certificate Status, Character Certificate UP format, Police character Certificate tracking, Character Certificate Download, पसंद आई होगी इसी प्रकार के और लाभवर्धक आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट पर Regular Visit करते हैं अगर आपके मन में कोई शंका अथवा सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी समस्या लिखें हम आपकी समस्या का समाधान करने की कोशिश करेंगे -धन्यवाद