
PMKisan Samman Nidhi Yojna Apply Online| PM Kisan Ekyc Process Check PMKisan Status
PmKisan Samman Nidhi Yojana Apply Online
Page Headings
PMKisan Yojana Apply Online, PM Kisan Status Check, PM Kisan Name Update,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना मे ऑनलाईन आवेदन कैसे करे ?, किसान सम्मान निधि हेतु पात्रता, Pradhan Mantri kisan samman nidhi yojna payment status, pm kisan samman nidhi list 20122, kisan samman nidhi Eligibility, pim kisan, paam kisan, kisan nidhi, pm kisan nidhi, pa kisan,
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ऑनलाइन आवेदन चालू हो चुके हैं तो दोस्तों जिन लोगों ने अभी तक अपना आवेदन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए नहीं किया है तो वह लोग तुरंत ही अपने नजदीकी किसी जन सेवा केंद्र, CSC पर जाकर या साइबर कैफे में जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन करवा दें!
दोस्तों आज हम यह पूरी जानकारी आपको बताने वाले हैं कि किस प्रकार से आप खुद से भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपना Online Apply कर सकते हैं और सरकार के द्वारा चालू की गई किसानों के लिए इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठा सकते हैं भारत सरकार की अपने अंतिम बजट में मोदी सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है इस योजना का मुख्य मकसद 2022 तक किसानों की आय दुगनी करना है!
इस प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के लगभग 12 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा और इस योजना से सरकारी खजाने पर 75000 करोड रुपए का खर्च आएगा इस योजना के द्वारा होने वाले सभी खर्चों का वाहन केंद्र सरकार करेगी!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चालू की गई इस PMKisan nidhi yojana योजना से देश के सभी छोटे और सीमांत किसानों को लाभ मिलेगा और उनकी आए मैं दुगनी होने की प्रक्रिया में बढ़ावा मिलेगा!
इस योजना के तहत लगभग 2 हेक्टेयर तक की जमीन के मालिकों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा आप इस पोस्ट को आखिर तक पढ़िए ताकि आप जान सके कि किस प्रकार से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2021 का ऑनलाइन आवेदन होगा!
हमने इससे पहले भी एक आर्टिकल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में लिख रखा है जहां पर इस योजना के लाभ और पात्रता के बारे में पूरी जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है और यह भी बताया गया है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास कौन से आवश्यक जरूरी कागजात होने चाहिए तो आप नीचे देखिए पोस्ट के लिंक पर जाकर इस योजना की पूरी जानकारी पढ़ सकते हैं|
Read More...प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है?
तो दोस्तों किसानों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है कि भारत सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को चालू कर दिया है जिससे सभी किसान भाइयों को अपना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अब कहीं तहसील और लेखपालों के पास चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा आप किसी भी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर जन सेवा केंद्र अथवा साइबर कैफे में जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
How Apply Online Pradhanmantri Kisan Samman Nidhi Yojna Form | किसान सम्मान निधि आवेदन
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इस ऑफिशियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करना होगा!
- तो यहां पर आपके सामने इस प्रकार से option मांगा जाएगा!
- जहां पर आप अपना आधार कार्ड नंबर डालकर Enter करेंगे!
- तो आपके सामने कुछ इस प्रकार की स्क्रीन दिखाई देगी!
- यहां पर आपको YES पर क्लिक कर देना है!
- और उसके पश्चात आपके सामने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का ऑनलाइन फॉर्म खुलकर आ जाएगा!

- आपको यहां पर अपनी सारी जानकारी भरनी है और Submit for Aadhar Authenticate करना है!
- यदि आपके आधार में और फॉर्म Fill करने में कोई Mistake हुई है तो आपका Form सफलतापूर्वक नहीं होगा!
- आप एक बार फिर से पूरे फॉर्म को चेक कर लीजिए और दोबारा से Submit for Aadhar Authenticate कीजिए!
- जैसे ही आप सारी जानकारी सही-सही भरेंगे आपका फॉर्म Successful Authenticate हो जाएगा!
- उसके बाद आप अपनी बैंक की जानकारी देंगे बैंक की जानकारी बहुत ही सावधानी से दीजिएगा!
- बैंक की जानकारी फिल अप करने के बाद आप अपनी जमीन से जुड़ी हुई,
- जानकारी जो आपकी खतौनी पर उपलब्ध है आप यहां पर भरेेंगे और Add कर देंगे!
- जितनी भी आप जमीन के नंबर खतौनी नंबर Add करना चाहते हैं यहां पर Add कर दीजिए!
- और सारी जानकारी एक बार फिर से चेक कर लीजिए और Save Button पर क्लिक कर दीजिए!
- जैसे ही आप सेव बटन पर क्लिक करेंगे,
- आपका प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का आनलाइन आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा!
- और आपके सामने इस प्रकार से एक डायलॉग बॉक्स दिखाई देगा!

- जहां पर आपको अपना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना Registration Number दिखाई देगा!
- आप उसे सुरक्षित अपने पास रख लीजिए और समय-समय पर उसकी स्थिति चेक करते रहिए
PM kisan Status Check 2022
अब हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार से आप अपना नाम और आवेदन की स्थिति को pmkisan yojana के तहत Check कर सकते हैं!
pmkisan.gov.in status check 2022
तो आप दिए गए Link पर क्लिक कीजिए और यहां पर आपके सामने तीन विकल्प दिखाई देंगे!
- आधार नंबर
- अकाउंट नंबर
- मोबाइल नंबर
- यहां पर आप तीनों में से कोई भी विकल्प का चयन कर लीजिए
- और आधार अकाउंट और मोबाइल नंबर में से कोई भी एक चीज टाइप कीजिए
- और Get DATA पर क्लिक कर दीजिए आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी!
इस विकल्प का चयन करके आप Offline माध्यम से भी किए गए Pm Kisan Status आवेदन की स्थिति की जानकारी चेक कर सकते हैं और आप इसी विकल्प का चयन करके अपने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पहली दूसरी और तीसरी किस्त की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं!
How to complete PM Kisan eKYC Process ?
- सबसे पहले pmkisan ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
- Farmer Corner में Ekyc विकल्प पर क्लिक कीजिये
- अब आपके सामने Aadhar OTP Ekyc फील्ड दिखेगा
- अब यहाँ पर आधार न डालिये और आधार से लिंक अपना मोबाईल न लिखिए
- अब आपके मोबाईल न पर एक OTP प्राप्त होगा
- उस OTP को इंटर कर दीजिये और आपका सफलतापूर्वक pmkisan Ekyc हो जायेगा
How to update PM Kisan Details
अब हम आपको बताते हैं कि यदि आपने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन आवेदन किया है और उसमें कोई Mistake हो गई है आप उसे सही करना चाहते हैं
- उसके लिए भी Online Process उपलब्ध है
- यहां पर आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए-LINK
- आपके सामने इस प्रकार से Application Form खुलकर आ जाएगा
- यहां पर आप अपना आधार नंबर इंटर कीजिए
- और Search कीजिए आपका फॉर्म खुलकर आ जाएगा
- वहां पर दी गई जानकारी को अच्छे से देख लीजिए और जिन हिस्सों में कोई Mistake है उसको सही कर लीजिए
- और Edit करने के पश्चात pmkisan Form Update कर दीजिए
- इस प्रकार आप अपना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में Correction कर सकते हैं!
How Can i Activate PM KIsan Account ?
- सबसे पहले Farmer Corner Tab पर जाइये
New रजिस्ट्रेशन या Edit Aadhar Details या Check Beneficiary Status को चुन लीजिये - आपके आधार कार्ड पर से मिलती हुयी समस्त जानकारी भरिये और Captcha Code लिख दीजिये , और फिर Search बटन पर क्लिक कर दीजिये
What is Pam Kisan ?
प्रधान मंत्री किसान निधि योजना pam kisan भारत सरकार की किसानो के लिए एक योजना है जिसमे सभी छोटे व माध्यम वर्ग के किसानो को सालना ६ हजार रुपये किश्तों में मिलेगा
आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी “PM Kisan Samman Nidhi Yojna Online Registration, check PM Kisan Status” आपको पसंद आई होगी तो हमारे इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर Share कीजिए ताकि और भी लोगों को इसके बारे में जानकारी हो सके और इस योजना का लाभ उठा सकें, हमारे इस पोस्ट को अपनी इच्छा अनुसार Rate कीजिए!
धन्यवाद
Read More––Apply Online VOTER CARD -मतदाता पहचान पत्र कैसे ऑनलाईन आवेदन करे ?
Read More...shaladarpan.co


4 Comments
Ankur yadav
[email protected]
Prem Oraon
I want to open CSC