PM Solar Rooftop yojana 2022

PM Solar Rooftop Yojana 2023-Application,Subsidy,Calculator




PM Solar Rooftop yojana 2023

Page Headings

PM Rooftop Solar Yojana के अंतर्गत आप भी Solar पैनल के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आज इस आर्टिकल में हम आपको PM Rooftop Yojana Apply के बारे में पूरी जानकारी देंगे और साथ ही में आपको बताएंगे Solar Rooftop Yojana के लाभ ऑनलाइन आवेदन पात्रता और आवश्यक दस्तावेजों की सूची भी हम आपको उपलब्ध कराएंगे

भारत सरकार ने पीएम Solar Rooftop Yojana के अंतर्गत देश में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए इस योजना को चालू किया है और इसके अंतर्गत 40% सब्सिडी भी उपलब्ध कराई है
आप हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि इस Solar Rooftop Yojana के अंतर्गत किस प्रकार से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं कितने प्रतिशत आपको Subsidy मिलेगी और साथ ही में हम आपको आपके बजट के हिसाब से यह भी बताएंगे कि कितनी बजट में आपको कितने KW एनर्जी Solar Rooftop Yojana के अंतर्गत मिल सकती है!



PM Solar Rooftop yojana 2022
PM Solar Rooftop yojana 2022

Pm Solar Rooftop subsidy yojana

भारत सरकार घरों की छतों पर Solar पैनल लगाकर सौर ऊर्जा के लिए नवीन और नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय से जुड़ी Rooftop Solar Yojana का Phase-2 लागू कर रही है इस Rooftop Yojana के अंतर्गत पहले 3 किलो वाट के लिए 40% सब्सिडी देगी और उसके बाद 3 किलोवाट से अधिक और 10 किलोवाट तक Rooftop Yojana के अंतर्गत 20% Subsidy प्रदान करेगी

हम 21वीं सदी की बहुत ही हाईटेक दुनिया में प्रवेश कर चुके हैं यहां पर कोई भी कार्य बिना इलेक्ट्रिसिटी के संभव नहीं है और इस जमाने में हमारे द्वारा एनर्जी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं होती है जिसकी वजह से हम लोग विकास की पूरी क्षमता के साथ आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं!
जिस को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने Solar पैनल योजना को और ज्यादा बढ़ावा देने के लिए ताकि हम ज्यादा से ज्यादा सौर ऊर्जा पर निर्भर हो सके और पानी से बनने वाली बिजली के ऊपर इतना ज्यादा निर्भर ना रहंय ताकि आने वाले समय में हम और अधिक तेजी से विकास की प्रक्रिया को बढ़ा सकें!

इसी के तहत भारत सरकार ने फ्री Solar पैनल योजना के अंतर्गत PM Solar Rooftop सब्सिडी योजना को लेकर आई है आज हम इस जगह आपको इस योजना के बारे में सारी चीजें बताएंगे और उसके Step By Step आपको यह Free Solar Panel Scheme के बारे में आपको बताएंगे कि आप भी इसका किस प्रकार से फायदा उठा सकते हैं और Solar Energy की क्रांति में सहयोग दे सकते हैं




योजना का नाम PM Solar Rooftop Yojana
योजना का सञ्चालन केंद्र सरकार द्वारा 
योजना की शुरुवात2014
उद्देश्यसौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा
ऑफिशियल वेबसाइट https://solarrooftop.gov.in/
Apply For PM Solar Rooftop YojanaApply
विभाग नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय

 

 

 

Pradhanmantri Free Solar Rooftop Yojana का उद्देश्य

जैसा कि आप सबको पता है कि आज के जमाने में बिजली की बहुत ज्यादा मांग बढ़ गई है जिसकी वजह से ग्रीड स्टेशनों पर ऊर्जा की मांग बढ़ोतरी की वजह से अधिक लोड होता है और जिसकी वजह से लोगों को बहुत कम ऊर्जा उपलब्ध हो पाती है जिससे बहुत सारे कार्य ठप पड़ जाते हैं!

इसी ऊर्जा संकट को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने PM Solar Rooftop Yojana 2022 को लागू किया है इस योजना से पूरे देश में लोगों तक सस्ते दामों में बिजली पहुंचेगी यही सरकार का मुख्य उद्देश्य है प्रधानमंत्री Solar Rooftop Yojana 2022 के अंतर्गत लोगों को इस योजना के साथ Subsidy के माध्यम से सहायता प्रदान करना है और अधिक से अधिक लोगों को उनकी छतों पर Solar पैनल का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करना है आप भी अपने घर की छत पर Solar पैनल लगवा सकते हैं और सब्सिडी का लाभ उठाकर कम पैसों में इस योजना का फायदा ले सकते हैं!

 

Solar Panel rooftop Subsidy yojana

 

यदि आपके पास भी विद्युत आपूर्ति से परेशान हैं और आप भी एक ऐसा ऊर्जा का माध्यम ढूंढ रहे हैं जो कि बहुत ही सस्ता है और साथ ही में लगातार आप ऊर्जा का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप एक बार Solar panel सिस्टम के बारे में विचार कर लें क्योंकि यह बहुत ही लाभदायक साबित हो सकता है और बहुत ही कम पैसों में आपको Solar एनर्जी मिल सकती है क्योंकि इस समय सरकार आपको 3 किलोवाट की क्षमता वाले Solar पैनल स्थापित करने के लिए 40% Subsidy देगी और यदि आप 3 किलो वाट से लेकर 10 किलोवाट तक का Solar पैनल इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसके ऊपर भी आपको सरकार 20% सब्सिडी देगी



Solar Rooftop Subsidy Yojana Eligibility criteria

  • भारत का स्थाई नागरिक होना चाहिए
  • आधार कार्ड होना चाहिए
  • आवेदक के पास बैंक खाता होना चाहिए
  • Solar पैनल Subsidy के लिए बैंक खाता अनिवार्य है

 

PM Solar Rooftop Yojana Documents Required

  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक फोटोकॉपी

सौर ऊर्जा के लाभ

    • बिजली पर होने वाले खर्चे को 30 से 50 प्रतिशत कम करें
    • विद्युत ऊर्जा के लिए आपको किसी और पर निर्भर नहीं रहना होगा
    • Solar पैनल को आप अपनी छत पर भी लगा सकते हैं इससे आपको भूमि बचेगी
    • जब ज्यादातर लोग Solar ऊर्जा पर निर्भर हो जाएंगे तो विद्युत विभाग के Power Grid स्टेशनों पर लोड की कमी होगी जिससे कि वह अन्य लोगों को ज्यादा से ज्यादा समय तक विद्युत आपूर्ति कर सकेंगे
    • पानी वाली विद्युत के मुकाबले Solar ऊर्जा बहुत अधिक फायदेमंद है और सस्ती है
    • सौर ऊर्जा के माध्यम से कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन कम हो जाएगा इस प्रकार से आप ग्लोबल वार्मिंग को कम करने में भी मदद कर सकते हैं
    • सौर ऊर्जा प्रणाली की कीमत 6.50 रुपये/kWh है जो कि डीजल से चलने वाला जनरेटर और पानी से चलने वाले Grid बिजली की तुलना में काफी सस्ती है




Solar Rooftop Subsidy Yojana Calculator

अगर आप भी इस Solar Rooftop Yojana का लाभ लेना चाहते हैं और उसको लगवाने की सोच रहे हैं

तो यदि आप चाहते हैं कि आप अंदाजा लगाएं कि आपको कितना खर्चा आ जाएगा अपने घर पर Solar Rooftop Yojana के अंतर्गत पैनल लगवाने में या फिर आप अपने किसी दुकान शॉप या व्यवसायिक प्रयोग के लिए सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करना चाहते हैं

तो उसके लिए भी आप अगर अपना बजट का अनुमान लगाना चाहते हैं कि कितना खर्चा आपको आ सकता है!
]तो उसके लिए यहां पर Solar Rooftop कैलकुलेटर दिया गया है!

आप यहां पर डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके Solar कैलकुलेटर पर चले जाइए

और यहां पर आपको बड़ी ही आसानी से समझ में आ जाएगा कि कितने रुपए खर्च करके आप Solar Rooftop Yojana का लाभ ले सकते हैं और उसमें आपको कितने प्रतिशत है सब्सिडी लागू होगी

और आपको सरकार की तरफ से कितने रुपए की मदद मिल सकती है और इस अंदाजे के साथ आप भी Solar Rooftop Yojana का लाभ ले सकते हैं!

solar rooftop calculator
solar rooftop SUBSIDY calculator
  • यहां पर केलकुलेटर पर जाकर आप सबसे पहले तीन ऑप्शन दिए गए हैं!
  • इन में से किसी एक ऑप्शन को क्लिक करके अपने राज्य का चयन कीजिए!
    और किस टाइप से आप अपने घर के लिए या बिजनेस के लिए कर लीजिए
  • और यहां पर आपको पूरी तरीके से कितना बजट है
  • आपके पास और साथ ही में कितने बजट में कितने किलो वाट की आपको मिल सकती है
  • और उसके साथ ही में कितने बजट में आपको कितनी Subsidy में सरकार की तरफ से दी जाएगी
  • और उस सब्सिडी को अगर आप लोन लेना चाहते हैं
  • तो लोन के माध्यम से कितने प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से आपको कितने दिनों की का भी अंदाजा आपको यहां पर Solar Rooftop केलकुलेटर के माध्यम से मिल जाएगा और आपको सही विकल्प चुनने में मदद करेगा!
Paytm Ka ATM Card Apply Online – Paytm ka ATM Login
Rapipay Insurance Agent | Rapipay Vahan Bima Agent
CSC Dak Mitra Registration | CSC Dak Mitra Portal Login
UP Free लैपटॉप योजना: सरकार देगी फ्री लैपटॉप




Solar Rooftop subsidy yojana Registration 2022

  • प्रधानमंत्री Solar Rooftop Subsidy Yojana के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए स्टेप बाय स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया नीचे दी गई है इसको आप फॉलो कर सकते हैं
  • सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करने के लिए  आधिकारिक वेबसाइट के इस लिंक पर क्लिक करके जाना होगा
  • अब इस वेबसाइट का होमपेज आपके सामने खुलकर आ जाएगा
  • होम पेज पर आपको ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए Apply for rooftop Solar का विकल्प दिखाई देगा!
  • आपको यहां पर क्लिक कर देना है!
APPLY FOR ROOFTOP YOJANA
APPLY FOR pm ROOFTOP YOJANA
  • अब यहां पर आपको अपने राज्य का चयन करना होगा और उसके बाद आपको कंपनी का चयन करना होगा पैनल की उपयोगिता की सुविधा दे रही है आपके क्षेत्र में
  • इसके बाद आपको अपने बिजली बिल का कंजूमर अकाउंट नंबर भरना होगा
  • जो कि आपके बिजली बिल पर मिल जाएगा अब आपको पेड़ पर दिए गए QR code का उपयोग करके Rooftop Solar Yojana के आवेदन के लिए एक संदेश ऐप डाउनलोड करना होगा
  • अभी App में आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है
  • और एक ओटीपी के माध्यम से पंजीकरण पूरा करना है
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आपको अपने Login ID पासवर्ड के माध्यम से वेबसाइट पर लॉगइन करना है
  • लॉग इन करने के बाद Solar Rooftop Yojana का फॉर्म आपके सामने आ जाएगा
  • जिसमें मांगी गई सारी जानकारी आपको आपको भर देने हैं और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना
  • अब इस प्रकार से आपका Solar Rooftop Yojana में आवेदन हो चुका है
  • उसका एक रजिस्ट्रेशन नंबर आपके मोबाइल पर संदेश के माध्यम से प्राप्त होगा
  • आप उसको संभाल कर रखिए जल्दी आपको आपकी संबंधित बिजली प्रोवाइडर प्रदाता आपसे संपर्क करेंगे
    और यदि उनसे आपका कोई संपर्क नहीं होता है
  • तो आप अपने नजदीकी इलेक्ट्रिसिटी पावर हाउस ऑफिस जाकर वहां पर SDO अथवा JE से संपर्क करके इस योजना में और अधिक जानकारी ले सकते हैं और अपने आवेदन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ले सकते हैं

आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गई PM Rooftop Subsidy Yojana 2022 के बारे में जो भी जानकारी हमारे तरफ से दी गई है वह सटीक है परंतु फिर भी आप से निवेदन है कि एक बार आप गवर्नमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट www.pmrooftop.gov.in पर जाकर वहां से सारी जानकारी खुद से चेक कर ले!
आपके मन में कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें हम आपके सवाल का सही जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे
धन्यवाद




FAQ

Q1-Pm rooftop Solar पैनल कैसे प्राप्त करें?
Ans- Solarrooftop.gov.in पर जाकर आवेदन करके फ्री Solar Rooftop Yojana 2022 में आवेदन कर सकते हैं

Q2- एक साधारण घर के लिए कितने किलोवाट Solar पैनल की आवश्यकता होगी ?
Ans- भारत में सामान्यता एक घर में 260w बिजली का उपयोग किया जाता है इसलिए एक साधारण घर में 2.5 KW सौर ऊर्जा या 330w के 6 पैनल की आवश्यकता होगी

Q3-क्या हम Solar पैनल के माध्यम से बिना बैठना लगाए डेढ़ टन का AC चला सकते हैं ?
Ans- हां बिल्कुल चला सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके घर में कम से कम 5 किलो वाट का Solar पैनल सिस्टम लगवाना पड़ेगा 

Q4- 1 KW Solar पैनल में क्या क्या चला सकते हैं?
Ans- 1 KW (1 यूनिटबिजली ) में 100W का Bulb 10 घंटे चला सकते है। 1000w का हीटर 1 घंटा चला सकते हैं। 1 HP Motor लगभग 1.3 Hour चला सकते है।




1 thought on “PM Solar Rooftop Yojana 2023-Application,Subsidy,Calculator”

  1. Pingback: Free Silai Machine Yojana 2023 मुफ्त सिलाई मशीन योजना -

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
Copy link