
Pradhanmantri Kisan Mandhan Yojana-CSC PMKMY
Pradhanmantri Kisan Mandhan Yojana-CSC PMKMY
Page Headings
PM Kisan Mandhan Yojana-प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना देश के किसानों के लिए मोदी सरकार एक और बड़ी खुशखबरी देने वाली है भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान पेंशन योजना का शुभारंभ होने जा रहा है!
इस स्कीम से जुड़े सरकारी विभागों ने योजना से संबंधित सभी प्रकार के कार्यों को पूरा कर लिया है इस योजना का ऐलान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2019 को लाल किले दिल्ली से किया है!
PMKMY योजना के अंतर्गत लघु सीमांत किसानों को जब वो 60 साल की आयु पर पहुंच जायेंगे और उनको उस समय सबसे ज्यादा आर्थिक सहायता की आवश्यकता होगी तब उनको 3000 रु प्रति माह पेंशन के रूप में दिए जाएंगे, ताकि वह किसी पर बोझ न बनने पाये और सम्मान से समाज मे जीवन यापन कर सके!
भारत सरकार की इस PM Kisan Mandhan Yojana-PMKMY योजना से किसानों को पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराएगी!
देशभर के लगभग सभी लघु सीमांत किसानों को इस योजना के अंतर्गत स्वैच्छिक और अंशदाई पेंशन योजना में जो कि 18 से 40 साल तक की आयु के हैं आवेदन करा सकते हैं
Pm kisan pension yojana Eligibility प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लिये पात्रता
- आवेदक किसान की आयु 18 से 40 साल तक की हो
- आवेदक किसान के पास 2 हेक्टेयर से अधिक जमीन ना हो
- आवेदक किसान आयकर दाता न हो
- किसान की सालाना आय 15 हजार रुपये से कम हो
How Get Benefit Of PMKMY
PMKMY योजना से जुड़ने के लिए किसानों को हर महीने एक छोटी सी राशि अंशदान करनी होगी और यह रकम उम्र बढ़ने के साथ के हिसाब से बढ़ती जाती है जोकि 55 रु से चालु हो कर 200 रुपये तक है!
यानि कि यदि इस योजना मे आवेदन करते समय आप की आयु 18 साल है तो आप को हर महीने 55 रुपये का भुगतान इस योजना को चलाते रहने के लिये करना होगा, और जब आप की आयु 60 साल हो जायेगी, तब आपको हर महीना 3 हजार रुपये पेंशन के तौर पर सरकार की तरफ आपको मिलने लगेंगे!
नीचे दिए गये चार्ट मे देख कर आप अपने आयु के हिसाब से जमा होने वाली राशि देख सकते है
PMKMY Monthly Charge Premium On Different Age
आवेदक की आयु(साल) | भुगतान राशि(रु0) |
---|---|
18 | 55 |
19 | 58 |
20 | 61 |
21 | 64 |
22 | 68 |
23 | 72 |
24 | 76 |
25 | 80 |
26 | 85 |
27 | 90 |
28 | 95 |
29 | 100 |
30 | 105 |
31 | 110 |
32 | 120 |
33 | 130 |
34 | 140 |
35 | 150 |
36 | 160 |
37 | 170 |
38 | 180 |
39 | 190 |
40 | 200 |
और जब किसान 60 साल की उम्र पार कर लेगा तो उसके बाद से सरकार किसान को ₹3000 तक की प्रतिमाह पेंशन उसके खाते में देगी
और यदि किसान की मौत हो जाती है 60 साल के बाद तो उसके परिवार को 50 फ़ीसदी रकम पेंशन के तौर पर मिलती रहेगी यानी कि उसे 1500 रुपए प्रतिमाह मिलते रहेंगे
प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना में आवेदन हेतु आवश्यक कागज
- आधार कार्ड
- जनधन खाते की डिटेल बैंक
- आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर
- खसरा खतौनी की कॉपी
- एक फ़ोटो
- KISAN ANUDAAN PANJIKARAN-किसान कृषि यंत्र अनुदान पंजीकरण
- Yogi Free Laptop Yojana Online Form
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पंजीकरण 2019-PM Kisan Samman Yojna Online Registration
- आयुष्मान मित्र भर्ती फार्म ऑनलाईन 2019
- UP Safai Karmi Bharti 2019
हम आपको जानकारी देते चले कि 9 अगस्त 2019 को सरकार द्वारा इस योजना को लागू कर दिया गया है प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के अंतर्गत नामांकन की प्रक्रिया चालू हो गई है किसान अपना नामांकन CSC Center – कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर करा सकते हैं!
How CSC VLE Apply For Pradhanmantri Kisan Mandhan Yojana-PMKMY
अगर आप CSC VLE है और आप नागरिको का इस योजना मे पंजीकरण करना चाहते है तो आप नीचे दिये गये Steps को अपनाये!
- PMKMY के पोर्टल https://pmkmy.gov.in/ पर जाये!- CSC PMKMY Portal Link
- Start Enrollment क्लिक करे
- अपने CSC Portal के माध्यम से आपको Login करने को कहा जायेगा!
- CSC Digital Seva Portal से Authenticate होने के बाद आप को PM KIsan Mandhan Yojana पोर्टल पर वापस भेज दिया जायेगा!
- वहा पर New Enrollment पर क्लिक करे
- आवेदक किसान का आधार नम्बर डालकर Fetch Details पर क्लिक करें
- यदि किसान को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत चुना जा चुका है तो उसकी सारी जानकारी आपको दिखाई दे जायेगी,
- लेकिन यदि किसान को अभी तक PM Kisan Samman Nidhi Yojana मे चयनित नही किया गया है तो वहा पर आपको “Details Not Avilable, Pls Fill Form” का संदेश दिखाई पडेगा!
- इस दशा मे आपको उस किसान की सारी Basic Details भरनी होगी!
- यदि आपको “No Scheme Available” का मेसेज दिखाई दे, इसका मतलब की उस किसान की आयु या तो 18 साल से कम है या तो 40 साल से अधिक है!
- सारी जानकारी सही सही भरने के पश्चात आपको 2 विकल्प दिखाई देंगे
(a)-Small and Marginal Farmer- SMF
(b)-Non-samll And Marginal Farmer- Non SMF
- आपको Small and Marginal Farmer-SMF विकल्प का चयन करना है!
- इसके बाद आपको आवेदक की Bank Details देनी है
- Nominee Details मे यदि आप शादी शुदा है तो पत्नी और यदि अविवाहित है तो किसी परिवार वाले का नाम दे ताकि यदि आप 60 साल आयु तक इस योजना को चलाते रहने के बाद यदि आवेदक की मृत्यु हो जाती है तो उसी Nominee 50 % पेंशन की राशि मिलती रहे!
- अब Form को Submit & Proceed कर दीजिये!
- और Mandate Form को प्रिंट कर लीजिये!
- उस फार्म पर आवेदक के 3 जगह हस्ताक्षर लेकर उसको Scan कर के Upload कर देना है!
- अब आपको Payment Page पर भेज दिया जायेगा!
- यहाँ पर आपको दो विकल्प दिखाई देंगे!
(a) Pay First Installment and then auto Debit form given bank account
(b) All Installment through auto debit from given bank account
- पहले विकल्प का मतलब है कि पहले महीने की किश्त CSC Wallet से कटेगी और उसके बाद सभी किश्ते अपने आप किसान के दिये गये Bank Account से कटती रहेंगी!
- दूसरे विकल्प का मतलब है कि आप को यहा पर कोई भी Payment नही करना होगा, क्योंकि अब सारी किश्ते अपने आप किसान के बैंक अकाऊंट से कट जायेगी,
- जैसे ही आप दूसरे विकल्प का चयन करेंगे, आपको के Download PM-KMY Card का विकल्प दिखाई देगा,
- जहा से आप उस PM KISAN MANDHAN YOJNA के कार्ड को Download कर के प्रिंट कर लीजिये और उसको किसान को दे दीजिये!
आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी “PM Kisan Mandhan Yojana-प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना” आपको पसंद आई होगी जल्द ही हम इसके बारे में और अधिक जानकारी अपडेट करते रहेंगे ।
पेज पर दिख घंटी के निशान को दबाकर हमारे Notification कर Allow कर लीजिए।
अगर पोस्ट पसंद आया हो तो नीचे देख रहे Star पर अपनी पसंद के मुताबिक रेटिंग देना बिल्कुल ना भूलें यह हमें और अधिक प्रोत्साहित करेगा!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मोबाईल नम्बर, ईमेल आईडी, Fax Number
{LIST} PM किसान सम्मान निधि List मे अपना नाम देखे
Watch Full Video And Subscribe Channel to Know How Do Enrolment in PMKMY ?


3 Comments
Mintu khatana
अगर बन्धा 60 वर्ष से पहले ही मर गया तो भरे हुए पैसों का क्या होगा
BK
सर कितने वर्ष तक किसानों को राशि देने होगा
Md Salauddin
जब तक किसान की आयु 60 नही हो जायेगी, तब तक भुगतान करना होगा