HOW APPLY PASSPORT ONLINE APPLICATION
Page Headings
passport application, passport application online, online passport application, passport application status, passport application form online registration, passport online application, passport application form, online application for passport, passport application login, online passport application fees, new passport application, indian passport application, passport application online india, passport application documents required, passport application fee,
दोस्तो, आज हम आपके के लिये एक नई जानकारी लेकर आये है! इस पोस्ट मे हम आपको Passport Online Application कैसे किया जाता है और Passport kaise banaya Jata hai? ये पूरी प्रोसेस बताएंगे!
तो यदि आप भी अपना या किसी दूसरे का Passport Online करना चाहते हो तो ये पोस्ट आपको Passport Application Online करने मे आपकी बहुत मदद करेगा!
तो आप हमारा ये पोस्ट बहुत ध्यान से पढिये और Passport Online करने का तरीका सीखिये !
आज हम आपको बताने जा रहे है किस तरह से आप Passport Application Online कर सकते है बहुत आसानी से ,
हम आपको एक-एक- Step बताएँगे !
Documents Required for Passport
लेकिन इससे पहले हम आप को बता दें की आप आवेदक से कुछ जरूरी जानकारी व कागजात अवश्य ले लीजिये ताकि आवेदन करते समय कोई ग़लती न हो,
आवश्यक कागजात निम्नलिखित है -:
What are Documents Required For Passport Application ?
- आवेदक का पहचान व पते का प्रमाण –पत्र (आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस,पैन कार्ड ,बैंक पासबुक आदि)
- आवेदक का मोबाइल नंबर
- शैक्षिक योग्यता से जुडी हुई जानकारी !
Passport Application Online Process
अब हम Passport Application Form को भरना शुरू करते है
सबसे पहले आपको यहाँ पर अपना अकाउंट बनाना पडेगा,
Create New Account
Create New Passport Account

अकाऊंट Register करने के बाद आपको एक Account Activate करने के लिये एक लिंक आपके ईमेल पर पहुंच जायेगा, उस लिंक को Open करने पर अपना User Name डालने पर Account Activate हो जायेगा!
अब आप Passport Login पेज पर जाकर अपना User Name & Password का प्रयोग करके अपना फार्म भरना शुरु कर सकते है!
Link-Passport Login Page
आपको यहा पर एक स्क्रीन दिखाइ देगी-

यहा पर आपको Apply for Fresh Passport/ Reissue Passport पर क्लिक कीजिये!
Next Screen मे आप Click Here to fill the Application form Online पर क्लिक कर दीजिए!

फिर उसके बाद आपको Passport Type स्क्रीन दिखाइ देगी!

- Next Step पर आवेदक का नाम व जन्मतिथि व जन्मस्थान के साथ शैक्षिक योग्यता व आधार की जानकारी भरनी है !
- अगले Step पर पित़ा व माता, व पति /पत्नी की जानकारी भरनी है !’
- आवेदक का पूरा पता व मोबाईल न०
- यहाँ पर आवेदक की जन्म तिथि, व ग्राम-पोस्ट-थाना-जिला की जानकारी भरनी है !
- आगे कुछ हां / नहीं में विकल्प का चयन करना है !
और अंत में सारी जानकारी चेक कर के Submit कर देना है ! - और फीस जमा कर के पासपोर्ट आफिस में अपनी Appointment बुक कर लेनी है !
- तथा निर्धारित समय पर अपने सभी Original Documents लेकर पासपोर्ट आफिस पंहुच जाना है !
दोस्तों ! अगर हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी “Passport Online Application” आपको पसंद आई हो और आप इसी तरह के और भी बहुत सारी जानकारी से अपडेट रहना चाहते हैं फायदा लेना चाहते हैं!
क्योंकि हम CSC व अन्य हर प्रकार की समस्याओं से जुड़े हुए समाधान लेकर आते हैं तो आप हमारी वेबसाइट से जुड़ने के लिए पेज पर देख रहे हैं घंटी के निशान को दबाकर हमारे वेबसाइट के नोटिफिकेशन को ऑन कर लीजिए ताकि जब भी हम कोई नया अपडेट दें तो आप तक आसानी से पहुंच जाए!
हमारे पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद अगर आपको समस्या या कोई अन्य शिकायत है या सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें ,
धन्यवाद
Related Post-
APPLY ONLINE DEATH CERTIFICATE
उ0 प्र0 मुफ्त छात्र लैपटाप वितरण योजना ऑनलाईन फार्म
Connect with us On FACEBOOK
LIKE US ON FACEBOOK
It is better platform to improve the knowledge
thanks u
thanks