Parivarik Labh Yojana Online- राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना ऑनलाईन
Page Headings
Parivarik labh yojana kya hai, परिवारिक लाभ योजना, परिवारिक सहायता फार्म, राष्ट्रीय परिवारिक सहायता फार्म, up parivarik sahayata form online, national family benifit scheme,
Parivarik Labh Yojana के तहत उत्तर प्रदेश सरकार निरंतर विभिन्न सरकारी योजनाओं द्वारा समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को भी लाभ देने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। इस कड़ी में एक और योजना का नाम जुड़ गया है- उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना 2021 का।
तो आइये जानते ये :-
राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना है?
राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ की पात्रता क्या है,
Rashtriya Parivarik Labh Yojana में आवेदन किस प्रकार होना है
Parivarik Labh Yojana के लिए कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे।
Rastriya Parivarik Labh Yojana kya hai ?
ऐसा देखा गया है कि देश में ऐसे बहुत से परिवार हैं जिनमें सिर्फ एक व्यक्ति ही पूरे परिवार का पालन-पोषण करता है। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य निवासियों हेतु राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना चलाई है, जिसके तहत राज्य सरकार किसी परिवार में मुखिया की मृत्यु हो जाने पर उसके परिवार को वित्तीय सहायता के रूप में 30,000 रूपये दिए जाते है।
इस योजना का विस्तारपूर्वक विवरण समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना या उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना को राज्य में
बढ़ती दुर्घटना और आपराधिक घटनाओं को देखते हुए शुरू किया गया था, जिसमें लोगों की अकाल मृत्यु हो जाती है।
पारिवारिक लाभ योजना के पात्रता क्या है ?
- इस योजना का लाभ केवल उन्ही परिवारों को मिल सकता है
- जिस परिवार में मुखिया की आयु 18 से 70 वर्ष के बीच हो।
- शहरी क्षेत्र से सम्बंधित आवेदकों के लिए उनके परिवार की सकल वार्षिक आय Rs 56,450 होनी चाहिए।
- वहीँ ग्रामीण क्षेत्र के आवेदकों के लिए परिवार की कुल वार्षिक आय Rs 46,080 अधिक नहीं होनी चाहिए।
- गरीबी रेखा से नीचे परिवार ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Rashtriya Parivarik Labh Yojana Documents
- आवेदन करने वाले व्यक्ति का परिवार की
- सकल वार्षिक Income Certificate शहरी आवेदक हेतु- 56,000 रूपये व् ग्रामीण क्षेत्र हेतु 46,000 रूपये होना अनिवार्य है
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो होना अनिवार्य है।
- परिवार का वह सदस्य जो कमाता था उसकी मृत्यु हो जाने के पश्चात उसका मृत्यु प्रमाण पत्र देना आवश्यक है
- साथ ही उसका उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना आवश्यक है।
- पंजीकरण करने वाले आवेदनकर्ता का आधार कार्ड होना का आवश्यक है।
- कमाने वाले परिवार के मुखिया का जिसकी मृत्यु हो चुकी है उनका आधार कार्ड अनिवार्य है।
- किसी भी राष्ट्रिय बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक या पोस्ट ऑफिस बैंक में बचत खाता होना अनिवार्य है।
- आवेदनकर्ता का बचत बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
- इन सभी दस्तावेजों को आवेदक द्वारा स्व प्रमाणित किया जाना आवश्यक है।
Apply Parivarik Labh Yojana Online Form
राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र उत्तर प्रदेश सरकार की समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट पर Registration करना होगा।
इसके लिए आप अपने नजदीकी जन सुविधा केंद्र या CSC पर भी संपर्क कर सकते हैं।
Rastriya Parivarik Labh Online Form Link पर क्लिक कर सकते हैं।
- राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना ऑनलाइन फॉर्म आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इस Link पर क्लिक करना होगा
- उसके बाद आपके सामने इस तरीके से राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना का फॉर्म खुलकर आ जाएगा
- यहां पर आपको सबसे पहले अपना जनपद का चयन करना है
- जनपद का चयन करने के बाद आपको नीचे निवासी विकल्प में शहरी अथवा ग्रामीण ऑप्शन का विकल्प का चयन कर लेना है
- और उसके बाद यहां पर तहसील विकासखंड ग्राम पंचायत और ग्राम का चयन कर लेना है
- इसके बाद आवेदक का विवरण में आपको आवेदक का नाम पिता पति का नाम, श्रेणी, पहचान पत्र के प्रकार में राशन कार्ड वोटर आईडी कार्ड अथवा बैंक पासबुक में से किसी एक का चयन कर लेना है
- पहचान पत्र का नंबर लिख लेना है
- उसके बाद उसी पहचान पत्र की कॉपी को आप को Scan करके Upload करना है
- वार्षिक आय रू में लिखनी है और तहसील द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र की संख्या और आय प्रमाण पत्र की आवेदन संख्या लिखनी है
- और उसके बाद अपना मोबाइल नंबर लिखना है
- अगले Step में बैंक खाते का विवरण है
- यहां पर आपको आवेदक का बैंक का नाम का चयन करना है और शाखा का चयन करना है
- उसके उसके बाद IFSC Code डालना है जो कि ब्रांच चुनने के बाद ऑटोमेटिक आ जाएगा और अकाउंट नंबर लिखना है
- बैंक पासबुक की कॉपी को अपलोड कर देना है!
- मृतक का विवरण में आपको मृतक का नाम मृतक के पिता अथवा पति का नाम लिखना है
- मृत्यु प्रमाण पत्र संख्या डालनी है
- मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने की तिथि डालनी है
- मृत्यु की तिथि डालनी है
- मृत्यु का कारण क्या है वह आप को चुना है
- और मृत्यु के समय मृतक की उम्र क्या थी वह आपका व्यवसाय क्या है वह आपको लेना है
- आवेदक से क्या संबंध है पिता पति माता भाई बहन पति पत्नी पुत्र पुत्री में से कोई एक का चयन कर लेना है
- मृत्यु प्रमाण पत्र को अपलोड कर देना है
- आवेदक का Signature Upload कर देना है
- आय प्रमाण पत्र को अपलोड कर देना है और मृतक की उम्र से संबंधित पत्र में आधार कार्ड पहचान पत्र कुटुंब रजिस्टर की नकल अथवा शैक्षिक योग्यता से संबंधित वह आपको और Upload कर देना है
- फिर Submit कर देना है और आपका एक Parivarik Labh Yojana Form Registration हो जाएगा
- अब आपका राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना फॉर्म आवेदन सफलतापूर्वक हो चुका है
- राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना आवेदन करने के बाद आवेदन पत्र की प्रिंट आउट कॉपी और उसके साथ जितने भी डॉक्यूमेंट अपलोड किए गए हैं उनकी फोटो कॉपी संलग्न करके सभी प्रमाण पत्रों की प्रति सहित उप जिलाधिकारी कार्यालय में जमा करना होगा
राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना आवेदन की स्थिति

- Parivarik Labh Yojana Status जानने हेतु आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं।
- राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना में आवेदन करने के बाद आपको जो Registration number मिलता है
- आप उससे अपने Parivarik Labh Form Status Check कर सकते हैं
- यदि आप अपने राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना के फॉर्म के आवेदन की स्थिति Check करना चाहते हैं
- तो आप इस Link पर क्लिक करें यहां पर आपसे आपका जिला चुनने को कहा जाएगा
- आप अपने जिले का चयन कर लीजिए
- और फिर अकाउंट नंबर अथवा रजिस्टर नंबर चुन लीजिए
- अकाउंट नंबर में आप अपना बैंक का अकाउंट जो आपने राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना आवेदन में बैंक का अकाउंट नंबर दिया था
- वह अकाउंट नंबर डालकर भी अपनी स्थिति चेक कर सकते हैं
- अथवा जो आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिला था
- आप उस रजिस्ट्रेशन नंबर का चयन करके भी आप अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं
- तो यहां पर आप अपना बैंक अकाउंट नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर लिखकर सर्च बटन पर क्लिक करेंगे
- तो आपका फॉर्म जो आवेदन आपने किया था उस पर अभी तक क्या कार्रवाई हुई है उसकी सारी जानकारी आपके सामने दिखाई जाएगी तो इस प्रकार से आप अपने राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं
अधिक जानकारी के लिए आप
Parivarik Labh Yojana Toll Free Help Line Number
Help Line Toll-Free Number – 18004190001
पर भी संपर्क कर सकते हैं।
योजना का नाम | राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना |
नया पंजीकरण | पारिवारिक लाभ योजना आवेदन लिंक |
आवेदन पत्र की स्थिति | पारिवारिक लाभ योजना आवेदन स्थिति लिंक |
संपर्क सूत्र | 18004190001 |
शासनादेश | Link |
ऑफ़िशियल वेबसाइट | Link |
पारिवारिक लाभ योजना लिस्ट | Link |
सभी आवेदक इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि आनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी और संलग्न दस्तावेज़ की प्रतिलिपि उप-जिलाधिकारी कार्याल्यत में जमा करना अनिवार्य है।
पारिवारिक लाभ योजना लिस्ट 2020
- परिवारिक लाभ योजना की नई लिस्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले इस LINK पर क्लिक करना होगा
- यहां पर जैसे आपके लिए करेंगे तो आपके सामने पूरे उत्तर प्रदेश के सभी जिलों की लिस्ट दिखाई देगी
- यहां पर आपको अपने जिले का चयन करना है
- और जिले का चयन करने के बाद आपके सामने नई स्क्रीन खुलकर आएगी
- यहां पर आपको अपनी तहसील का चयन करना है
- और उसके बाद ग्रामीण अथवा शहरी में से अपने ब्लॉक अथवा Town का चयन करना है
- ब्लॉक चुनने के बाद आपको उस ब्लाक की सारी ग्राम पंचायतें दिखाई देंगे
- आपको वहां पर अपनी ग्राम पंचायत का चयन कर लेना है
- अब आपके सामने ग्राम पंचायत और टोटल कितने लोगों को राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना अनुदान स्वीकृत हो चुका है दिखाया जाएगा
- वहां पर आपको Total Number of Applications For Which Bill is Generated के नीचे लिखे हुए Number पर क्लिक करना है
- और अब आपके सामने जितने भी लोगों को राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना अनुदान स्वीकृत हो चुका है
- उनकी सूची दिखाई जाएगी यहां पर आप देख सकते हैं
- कि आपकी ग्राम पंचायत में जितने भी लोगों को जितने भी लाभार्थियों को राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना का अनुदान मिल चुका है उनकी पूरी Rashtriya Parivarik Labh Yojana List दिखाई जाएगी
UP Parivarik Labh Yojana Official Website
आशा करते है कि हमारे जरिये दी गई जानकारी आपको “उत्तर प्रदेश परिवारिक लाभ योजना, Parivarik Labh Online Form ” पसंद आई होगी, अगर आपको कोई प्रश्न इस योजना से जुडा हुआ पूछना है तो कमेंट बाक्स मे अपना सवाल लिखे !
हमारे पोस्ट को अपनी पसंद के मुताबिक पेज पर दिख रहे स्टार पर रेटिंग देना न भूले- धन्यवाद
Read More
- Free Bijli Connection Application-Rural Area
- Yogi Free Laptop Yojana Online Form
- Online Electricity Bill Payment-Al Over India
- आयुष्मान मित्र भर्ती फार्म ऑनलाईन 2019
- Kanya Sumangala Yojana Online Form
UP Parivarik Labh Yojana Online
Sir muje bahut time ho gaya online karaye per issue nahi hue h namw h saroj sharma registration no h 3120125724 ,12-1-2021 ko registration karaya h but paise nahi aaye h
Sir mera bill generated dikha raha hai paisa Nahi aaya 2 mahina Ho gaya bill generated
Parivarik labh me fino bank laga sakte hai
Yes