‘
Pan Card Download Online- UTIITSL/NSDL
Page Headings
Download ePan Card, How Download Pan Card, Download NSDL Pan Card, Get Pan Card Online, Pan Card Download pdf, download pan card, uti pan card, check pan card, pan card status, nsdl pan card pdf file, nsdl e pan card, uti e pan card,
हेलो दोस्तो आप सब का एक बार फिर से स्वागत है हमारे इस में लेख में, आज के इस लेख का विषय है कि हम Pan Card को किस प्रकार से Download कर सकते हैं यानी कि यदि आपका Pan Card गुम हो गया है!
और आप दोबारा से अपने Pan Card को पाना चाहते हैं या फिर आपने Pan Card बनवाया है और आपको अपना Pan Card प्राप्त नहीं हुआ है जबकि वह इंटरनेट पर दिखा रहा है कि आपका Pan Card बन चुका है तो इस स्थिति में आप अपना ओरिजिनल पेनकार्ड किस प्रकार से प्राप्त कर सकते हैं आज हम इस लेख में आपको बताएंगे!
क्योंकि Pan Card आयकर विभाग द्वारा जारी एक Permanent Account Number है जो कि एक प्रकार की भारत सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र के रूप में भी मान्य है तो इस कारण यह बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है तो आप अपने Pan Card को बहुत ही सुरक्षित रखें क्योंकि यह बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है!
तो आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने Lost हुए Pan Card को या खराब हो गया है कि टूट गया है या फट गया है उसी स्थिति में आप दोबारा से अपने Pan Card को बिना दोबारा से आवेदन किए हुए किस प्रकार से प्राप्त कर सकते हैं!
यह बहुत ही महत्वपूर्ण है अन्यथा आप को दोबारा अपना Pan Card प्राप्त करने के लिए फिर से आवेदन करना होगा जिसमें कि तकरीबन 10 से 15 दिनों का समय लग सकता है लेकिन जो हम आपको तरीका बताने जा रहे हैं इस तरीके से आप अपने Pan Card को तुरंत प्राप्त कर सकते हैं
जैसा कि आप सब लोग जानते हैं की आयकर विभाग ने दो एजेंसियों को Pan Card बनाने का कार्य सौंपा है जिनमें से एक का नाम NSDL है और दूसरी का नाम UTIITSL है यह दोनों कंपनियां है भारत में Pan Card जारी करने का काम करते हैं तो हम आपको दोनों कंपनियों में किस प्रकार से Pan Card आप दोबारा Download कर सकते हैं पूरी प्रक्रिया बताएंगे
सबसे पहले हम बताएंगे कि किस प्रकार से आप UTIITSL द्वारा बने हुए Pan Card को दोबारा से Download कर सकते हैं
How Download UTIITSL e- Pan Card Online
- आपको सबसे पहले हमारे द्वारा दी जा रही इस लिंक पर क्लिक करना होगा!-Link
- जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने इस प्रकार से स्क्रीन खुलकर आ जाएगी यहां पर आपको अपना पैन नंबर लिखना होगा और उसके बाद अपनी जन्म तिथि के महीना और वर्ष को लिखना होगा!
- नीचे दिए गए सिक्योरिटी कोड को डालकर सबमिट कर देना होगा!
- इसके पश्चात आपके सामने एक और स्क्रीन खुलकर आएगी!
- जहां पर आपको दो चीजें और दिखाई देंगे!
- जिनमें से एक आपका वह मोबाइल नंबर होगा जो कि आपने Pan Card आवेदन करते समय दिया होगा और यदि आपने ईमेल आईडी भी Pan Card आवेदन करते समय दी होगी तो वहां पर आपको एक ईमेल आईडी भी दिखाई देगी!
- तो इस प्रकार यहां पर आपको दो माध्यमों की वजह से आप अपना Pan Card Download कर पाएंगे या तो आप अपने मोबाइल के माध्यम से अथवा ईमेल आईडी के माध्यम से अपने Pan Card को Download कर पाएंगे!
- अब आप के मोबाइल अथवा ईमेल आईडी पर एक OTP प्राप्त होगा जैसे ही आपके मोबाइल अथवा ईमेल आईडी पर OTP प्राप्त हो आपको स्क्रीन पर दिखाए गए कॉलम में उस OTP को लिखना होगा और सबमिट करना होगा!
- OTP वेरीफाई होने के पश्चात यदि आपका Pan Card सिर्फ 1 महीने पुराना ही बना है तो आपको किसी प्रकार का कोई शुल्क भुगतान नहीं करना होगा!
- अन्यथा 1 महीने से अधिक समय की अवधि अगर आपके Pan Card को बने हो चुकी है तो आपको एक निर्धारित शुल्क 8.26 रु0 का भुगतान करना होगा उस भुगतान को करने के लिए आप क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड इंटरनेट बैंकिंग, PhonePe अथवा UPI माध्यम का प्रयोग कर सकते हैं!
- भुगतान करने के पश्चात आपके मोबाइल नंबर अथवा ईमेल आईडी पर एक Download लिंक प्राप्त होगा जब आप उस Download लिंक पर क्लिक करेंगे तो वह एक ब्राउज़र में ओपन होगा!
- अब आपके सामने फिर से एक OTP भेजा जाएगा आपके मोबाइल नंबर अथवा ईमेल आईडी पर और जब आप उस OTP को सफलतापूर्वक डालकर प्रमाणित कर देंगे तो तुरंत आपके सिस्टम पर एक PDF फाइल Download होने लगेगी!
How to Open e-pan Card Pdf File & What is Password Of e-Pan Card PDF
आप उस पीडीएफ फाइल को Download हो जाने दीजिए और उसे अपने कंप्यूटर में सुरक्षित रख लीजिए अब जैसे ही आप उस पीडीएफ फाइल पर क्लिक करेंगे तो आप से एक Password पूछा जाएगा
यहां पर आपको Password के रूप में अपनी पूरी जन्म तिथ बिना किसी अन्य Character के आपको लिखने हैं!
Example:-
जैसे कि किसी का जन्म तिथि 1 जनवरी 1990 है तो आपको Password के रूप में 01011990 लिखना है बिना किसी Space के और Enter कर देना है!
अब आपके सामने आपकी Pan Card की Original पीडीएफ फाइल Open हो जाएगी इसे e-Pan Card भी कहते हैं जो कि पूर्ण रूप से हर जगह पर हर संस्थान में मान्य है!
Read More-
{Apply} Online Voter Card कैसे आवेदन करें-मतदाता पहचान पत्र कैसे ऑनलाईन आवेदन करे ?
आप इस पीडीएफ फाइल के निचले हिस्से मे दिख रहे Pan Card को किसी भी PVC कार्ड प्रिंट करने वाले दुकान पर जाकर उस UTI ePan Card PDF File को देकर अपना Pan Card उस PVC कार्ड यानी कि प्लास्टिक कार्ड पर प्रिंट करवा सकते हैं जो कि बिल्कुल ही ओरिजिनल पेनकार्ड की तरह होगा और यह Pan Card हर जगह पर मान्य होगा!
How Download NSDL Pan Card Online-Process
अब बात आती है NSDL द्वारा बने हुए Pan Card को Download करने की तो मैं आपको एक बात बता दूं कि NSDL के माध्यम से सिर्फ वही लोग अपना Pan Card Download कर सकते हैं जिन लोगों ने Pan Card सिर्फ एक महीना पहले ही बनवाया है!
अगर आपने Pan Card 1 महीने से ज्यादा समय हो चुका है आपको बनवाया हुए तो आप अपना Pan Card Download नहीं कर पाएंगे!
NSDL के यहां आपको e-Pan Card Download करने की सुविधा तभी दी गई है यदि आपने 1 महीने पहले ही अपना Pan Card बनवाया है पुराना Pan Card Download करने के लिए आपको इस लिंक के माध्यम से NSDL की वेबसाइट पर पहुंचा दिया जाएगा!
जहां पर Simple प्रोसेस जो कि UTIITSL का वैसा ही है बिल्कुल यहां पर आपको कोई भी शुल्क नहीं देना होगा!
Download NSDL ePan Card With Acknowledgment Number–Link
Download NSDL ePan Card With PAN Number & Date Of Birth- Link
यहां पर आपको जब पहुंचेंगे तो इस प्रकार की आपको लिंक क्लिक करेंगे तो आपके सामने पैन नंबर अथवा एक्नॉलेजमेंट नंबर दो माध्यम आपसे पूछा जाएगा!
Read More-
{LIST} PM किसान सम्मान निधि List मे अपना नाम देखे
दोनों माध्यमों का लिंक नीचे दिया है यदि आप अपना Pan Card यहां पर एक NSDL Acknowledgment Number यानी कि जो आवेदन करते समय आपको एक Recipt मिली होगी उस पर आपको 15 अंकों का Acknowledgment Number मिला होगा!
आपके पास Acknowledgment Number है तो आप एक Acknowledgment Number वाली लिंक के माध्यम से अपना Pan Card Download कर पाएंगे!
और यदि आपके पास Acknowledgment Number नहीं आपके पास है तो आप अपना PAN नंबर के माध्यम से भी अपना NSDL Pan Card PDF File Download कर पाएंगे!
जब आप इन लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने अपना Acknowledgment Number अथवा Pan Number व आपके ईमेल आईडी अथवा मोबाइल नंबर दिखाए जाएंगे तो आप OTP के लिए जो भी माध्यम सुनना चाहते हैं उस माध्यम को चुन लीजिए और माध्यम चुनने के पश्चात आपके ईमेल आईडी पर One Time Password प्राप्त होगा!
आप जब उसको वहां Fill करेंगे तो उसके बाद आपके सामने एक NSDL Pan Card Download की PDF Download करने का लिंक आपको वहां पर प्राप्त हो जाएगा!
आप लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपको एक दूसरी स्क्रीन पर ले जाया जाएगा जहां पर आप One Time Password प्रमाणित करने के बाद आप अपना NSDL ePan Card Download कर पाएंगे!
उम्मीद करते है कि आपको हमारे जरिये लिखे गये लेख How Pan Card Download Online पसंद आया होग, यदि आपके पास कोई सवाल है तो तुरंत Comment Box मे लिख दीजिये, हम आपको जवाब देने की कोशिश करेंगे!
यदि आप इसी प्रकार की जानकारी से अपडेटरहना चाहते है तो पेज पर दिख रही घंटी को दबा कर Allow करें! और अधिक जानकारी के लिये हमारे Facebook पेज को Like करे!
Read More-
How to Watch Free Hotstar Premium Account-Free
Mera PAN card gum ho gaya hai
Mera pan card banana hi
Milanmagar name ka pin card aa ya nahihe sir
I had send my correction pan card . but not getting pls help
Bahut hi achhi janakari e-pan download ke bare me
Very good infomation