Migrant worker return registration-pravasi majdur registration form up

मजदूर घर वापसी पंजीकरण-उत्तर प्रदेश |UP Pravasi Majdur Registration Form




Pravasi Majdur Registration Online- Migrant Worker Home Return Registration

Page Headings

दोस्तों आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि यदि कोरोना महामारी की वजह से कोई व्यक्ति उत्तर प्रदेश का निवासी है और वह किसी अन्य राज्य में फंसा हुआ है और वह वापस अपने घर आना चाहता है तो उसके लिए राज्य सरकार ने बहुत ही अहम फैसला ले लिया है और उसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था शुरू कर दी गई है!

 तो अगर आपको जानना है कि किस प्रकार से आपको अपना पंजीकरण करना है तो आप हमारा ये आर्टिकल बहुत ही ध्यान से पढ़िए और साथ ही में हम आपको यह भी बताएंगे कि यदि कोई व्यक्ति अन्य राज्य का रहने वाला उत्तर प्रदेश में फंस गया है और यही पर वह इस वक्त है और वह वापस अपने राज्य जाना चाहता है तो उसके लिए भी उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इंतजाम किया है!

उनको वापस उनके घर भेजा जाएगा उसके लिए भी Labour Return Home Registration की व्यवस्था की गई है उसका भी प्रोसेस हम आपको नीचे बताएंगे तो आप हमारे पोस्ट शुरू से आखिर तक अवश्य पढ़ें!

 

प्रवासी मजदूर वापसी पंजीकरण- उत्तर प्रदेश

जैसा कि हमने ऊपर बताया कि बहुत सारे लोग अलग-अलग राज्यों में अपने घर से बहुत दूर काम करने के लिए गए थे लेकिन Corona Lockdown की वजह से वह लगभग 1 महीने से अधिक समय से वह उन जगहों पर फंसे हुए हैं!

अब Lockdown की वजह से कुछ भी कमाई नहीं कर पा रहे हैं और उनको जीवन यापन करने के लिए बहुत सारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है इनमें से चाहे कोई विद्यार्थी हो या फिर Majdur हो चाहे कोई पर्यटक हो अथवा तीर्थयात्री हो इन सभी के लिए बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो गई है!

वह लोग अपने घरों से काफी दूर अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं तो इन सभी मुसीबतों और परेशानियों का हल निकालने के लिए सभी प्रदेशों की राज्य सरकारों ने अपने-अपने राज्य के Citizen को वापस बुलाने की मुहिम चालू कर दी है इसके लिए उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार ने बहुत ही बड़ा फैसला लिया है!

जिससे कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले मूलनिवासी जो कि अन्य राज्यों में किसी भी कारणवश फस गए हैं और वह अपने घर वापस आना चाहते हैं तो उसके लिए यहां पर सरकारी ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल बनाया गया है!





जहां पर आप अपना ऑनलाइन पंजीकरण करके जानकारी दे सकते हैं और वह जानकारी प्रदेश सरकार को चली जाएगी और उनको आपकी स्थिति का पता चल जाएगा और फिर वह आप से जल्द ही संपर्क करके आपको वापस घर बुलाने की तैयारी करेंगे !

UP Migrant Worker Return Registration Online Process

यहां पर दो तरह के आवेदन हैं:-

  • प्रवासी पंजीकरण: अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश आने हेतु
  • प्रवासी पंजीकरण: उत्तर प्रदेश से अन्य राज्य जाने हेतु


 जैसे कि सबसे पहला आवेदन वह उन लोगों के लिए है जो कि उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं और वह किसी कारणवश अन्य राज्यों में उनकी वजह से फंसे हुए हैं उनको वापस बुलाने के लिए आवेदन!

 

दूसरा ऑनलाइन आवेदन है वह उन लोगों के लिए है जो किसी और राज्य के रहने वाले थे और यहां उत्तर प्रदेश में किसी काम के लिए आए थे और Lockdown की वजह से यहां पर फंसे हुए हैं उन लोगों को वापस उनके राज्य भेजने के लिए भी ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था कर दी गई है!

 

 

प्रवासी पंजीकरण: अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश आने हेतु

UP Migrant Worker Registration Form to Return Uttar Pradesh

 तो सबसे पहले हम बात करते हैं उन लोगों के लिए जो कि उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और वह किसी अन्य राज्य में फंसे हुए हैं उन लोगों को वापस UP बुलाने के लिए जो ऑनलाइन प्रक्रिया है वह हम आपको स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं:-

 

  •  ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दिए गए हुए उत्तर प्रदेश के सरकारी वेबसाइट  CLICK HERE  
    पर जाना होगा!
  •  जैसे ही इस लिंक के माध्यम से आप वहां पर पहुंचेंगे
  •  तो आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा
  •  वहां पर आप अपना मोबाइल नंबर इंटर कर दीजिए
  •  दिख रहा कैप्चा टाइप कीजिए और ओटीपी जनरेट कीजिए
  •  आपके मोबाइल पर एक ओटीपी प्राप्त होगा
  •  उस ओटीपी को यहां पर इंटर कीजिए और सबमिट कर दीजिए
  •  इसके पश्चात आपके सामने इस प्रकार का एक ऑनलाइन फॉर्म खुलकर आएगा
  •  यहां पर सबसे पहले यात्री की क्षेणी कैटेगरी ऑफ ट्रैवलर का विकल्प दिखाई देगा
  •  जहां पर चार विकल्प दिखाई देंगे

 

pravasi Majdur registration form uttar pradesh
pravasi Majdur registration form uttar pradesh

जिनमें से

  1. Migrant Worker/ प्रवासी श्रमिक
  2. Student छात्र
  3. Pilgrim/तीर्थयात्री
  4. Tourist/पर्यटक

  • इन चारों विकल्पों में से कोई विकल्प का चयन कीजिए
  • अपना नाम भरिए आयु दीजिए अपना पहचान पत्र Choose कीजिए और पहचान पत्र का नंबर लिखिए
  •  और यदि आप अकेले हैं तो ठीक है वरना क्या आप अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे हैं इस विकल्प पर क्लिक कीजिए और आपके साथ आपके परिवार में कितने लोग हैं उन लोगों की संख्या लिखिए!
  • संख्या लिखने के पश्चात नीचे उतने ही कॉलम और खुल जाएंगे!
  • यहां पर आपको उनके नाम उनकी आयु और आपसे उनका जो संबंध है वहां पर सिलेक्ट कीजिए
  •  फिर उसके नीचे आपको Mode of Tarvel/ यात्रा का तरीका पूछा जाएगा

 यहां पर दो तरीके हैं

  • यानी कि आप खुद भी यदि आपके पास वाहन है तो उसके माध्यम से अगर वापस अपने घर उत्तर प्रदेश आना चाहते हैं
  • तो उसका विकल्प का चयन कीजिए अन्यथा Requesting Government में सरकारी यात्रा का जो प्रबंध किया गया है  वह Option आप सिलेक्ट कीजिए
  • इस तरीके से आपको गवर्नमेंट अपने वाहन के माध्यम से आपको वापस अपने प्रदेश बुला लेगी
  • इसके बाद आपको यहां पर दो और विकल्प दिखाई देंगे
  • जिनमें से पहला विकल्प है
  • क्या आपके परिवार में से किसी अन्य सदस्य को सर्दी खांसी बुखार अथवा संबंधित लक्षण हैं?

 यहां पर Yes या No कर दीजिए

  • उसके पश्चात क्या आप परिवार हाल के दिनों में 14 दिवसीय अधिकारियों द्वारा क्वारिंटीन किए गए हैं यहां पर 14 दिनों के लिए कहीं पर किया गया है
  •  तो उसकी जानकारी करके दीजिए अन्यथा NO कर दीजिए

अब इसके बाद बहुत ही महत्वपूर्ण विकल्प आपके सामने आएगा

  • यहां पर आपको वर्तमान निवास कर रहे हैं यानी कि आप जिस राज्य में जिस जगह पर फंसे हुए हैं वहां पर राज्य का चयन कीजिए
  • जिले का चयन कीजिए और पूरा पता ,  पुलिस स्टेशन, पोस्ट ऑफिस ,पिन कोड के साथ भरिए!
  • फिर उसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप उत्तर प्रदेश में किस जगह आपका घर है जहां पर आप जाना चाहते हैं वहां का आपको अपना पूरा पता लिखना है
  • और उसके बाद आपसे आपके घर से किसी एक व्यक्ति का नाम और उसका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा आप किसी ऐसे व्यक्ति का नाम व मोबाइल नंबर दीजिए जो कि हर वक्त उपलब्ध हो!
  •   नीचे तीन और ऑप्शन पर क्लिक करना है और  सुरक्षित करें पर आप क्लिक कर दीजिए!
  •  आपके मोबाइल नंबर पर एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा उसे सुरक्षित रख लीजिए
  • उसके माध्यम से अपने आवेदन का Status Check कर सकते है
  • जैसे ही आपका आवेदन अधिकारियों के द्वारा मान्य कर दिया जाएगा तो आप को घर वापस बुलाने के लिए जो भी राज्य सरकार इंतजाम करेगी उसकी पूरी जानकारी आपके मोबाइल पर आपको दे दी जाएगी!




प्रवासी मजदूर पंजीकरण उत्तर प्रदेश से अन्य राज्य जाने हेतु

Migrant Workers Return Scheme Uttar Pradesh

 जो लोग देश के अन्य राज्यों के निवासी हैं और किसी काम अथवा बिजनेस अथवा पढ़ाई के लिए उत्तर प्रदेश में लाकडाउन के वक्त फस गए हैं उन लोगों को उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार इस माध्यम से वापस उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचा सके कि उसके लिए आपको नीचे देंगे प्रोसेस के माध्यम से अपना आवेदन करना है!

    • नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने इस प्रकार की स्क्रीन दिखाई देगी

    CLICK HERE  

 

  • जहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर करना है और कैप्चा इंटर करने के बाद OTP Generate करना है
  • ओटीपी वेरीफाई करने के बाद आपके सामने इस प्रकार का Pravasi Majdur Registration Form खुलकर आ जाएगा
  • जहां पर आपको यात्री की श्रेणी चुननी है
  • अपना नाम तथा आयु Gender भरने के बाद अपना आईडी कार्ड और आईडी कार्ड नंबर
  • और यदि आपके साथ परिवार के अन्य साथी अन्य लोग यात्रा कर रहे हैं तो उनकी भी संख्या डालने के बाद उनकी जानकारी भरनी है
  • और यात्रा का तरीके में Mode of Travel में खुद का वाहन अथवा आप सरकारी वाहन के माध्यम से यात्रा करना चाहते हैं इनमें से दोनों में से एक विकल्प का चयन कर लीजिए
  • इसके बाद यदि आपके परिवार में किसी अन्य सदस्य सर्दी खांसी बुखार संबंधी लक्षण है यहां पर Option में हां या ना में से दोनों में से एक का चयन करना है
  • और यदि आप परिवार में से किसी को हाल के दिनों में 14 दिनों है तो क्वारिंटीन किया गया है तो उसकी भी जानकारी यहां पर आपको देनी है
  • फिर आप उत्तर प्रदेश में जिस जगह पर निवास कर रहे हैं उस जगह की आपको यहां पर जानकारी देनी है
  • और उसके बाद आप जिस प्रदेश के निवासी हैं जहां आपका घर है, आप जहां जाना चाहते हैं वहां का पता आपको यहां पर Select करना है और पूरा सही सही Address भरना है!
  •  और अपने घर से किसी एक व्यक्ति का मोबाइल नंबर और नाम यहां पर लिखना है जो कि इस वक्त वह वही आपके घर पर रह रहा हो
  • और उसके बाद नीचे तीन विकल्पों को Tick करना है
  • और सुरक्षित करें पर क्लिक कर देना है
  • और आपके मोबाइल पर एक संख्या प्राप्त हो जाएगी आप उसको सुरक्षित रख लीजिए
  • उसी के माध्यम से आप अपने आवेदन की स्थिति को जान सकते हैं और आपके आवेदन की सफलतापूर्वक Approve होने के बाद आपको मोबाइल पर आपके उसकी सूचना उपलब्ध हो जाएगी




आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी Uttar Pradesh pravasi Majdur Home Return Registration Form Online, Migrant Worker Return Registration Form Online UP, से आपको मदद मिलेगी और आपको आपके घर तक पहुंचने में हमारा एक छोटा सा योगदान काम आएगा! हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल भी ना भूलें- धन्यवाद!

Jansunwai WebsiteLink

FAQs-महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

प्र0-क्या UP से बाहर फंसे लोग यहाँ से आवेदन कर सकते है?

उ0- हाँ, अन्य राज्यो मे फंसे यूपी के लोग, वापस आने के लिये आवेदन कर सकते है!

 

प्र0- क्या बिहार के लोग अपने राज्य वापस जाने के लिये यहाँ से आवेदन कर सकते है?

उ0- हाँ, बिल्कुल कर सकते है!

 

प्र0- क्या आवेदन करने की कोई फीस है?

उ0- नही, यह नि:शुल्क है!

 

प्र0- क्या अपने घर वापस आने पर क्वारिंटीन किया जायेगा!

0- हाँ, 14 दिनो के लिये!

 

Watch Video- Pravasi Majdur Registration UP



5 thoughts on “मजदूर घर वापसी पंजीकरण-उत्तर प्रदेश |UP Pravasi Majdur Registration Form”

  1. Santosh maurya

    Shri man- Rajkumar chauhan ji – hum 5 log Panjab ( SAS mohali ) me phase- 5 ,me hai hum logo ke pas koi suvidha nahi hai khane ke liye paisa khatm ho gaya hai hum log bahut paresan hai sir aap kuch kijiye campani ne bhi pement nahi diya

    1. Santosh maurya

      Shri man- Rajkumar chauhan ji – hum 5 log Panjab ( SAS mohali ) me phase- 5 ,me hai hum logo ke pas koi suvidha nahi hai khane ke liye paisa khatm ho gaya hai hum log bahut paresan hai sir aap kuch kijiye campani ne bhi pement nahi diya

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 Shares
Copy link