Morpho RD Service Registration Online
Page Headings
RD Service Online Registration, marpho rd service, morpho rd service driver, morpho rd service, rd service morpho registration, your device not whitelisted in management server, how buy rd service online, how register morpho device on rd service, how register fingerprint device on rd service, what is rd service, registered device, rd service registration for morpho,
दोस्तों जैसा कि आप सब को पता है कि Morpho RD Service Driver को Update किया जा चुका है जिस वजह से आप सबकी Morpho Device काम नहीं कर रही है और वहां पर आपको एक Error दिखाई दे रहा है जब हम अपनी Morpho Device अपने PC पर कनेक्ट कर रहे हैं तो आपको वहां पर Your Device is Not whitelisted in Management Server. दिखाई दे रहा है !
तो हम आज इस पोस्ट में जानेंगे की Your Device is Not whitelisted in Management Server. क्या है और इसको किस प्रकार से दूर किया जाए!
आपने Morpho Device driver या अन्य कोई Finger Print Device को किस प्रकार से Online RD Service Registration किया जाता है और Registration का चार्ज क्या है और उसका पूरा प्रोसेस आज हम इस पोस्ट में जानेंगे!
RD Service Registration For Morpho and Other Finger print Devices
दोस्तों कोई भी Fingerprint Device जो Registered Device- RD Fingerprint Device सर्विस के अंतर्गत Registered नहीं है उस Fingerprint Device को RD Service में Register करना होगा!
उसके बगैर आप उस Fingerprint Device को प्रयोग नहीं कर पाएंगे तो इसके लिए हमें अपनी RD Service के अंतर्गत अपनी Fingerprint Device को रजिस्टर करना होता है उसका एक चार्ज होता है जैसा कि Morpho RD Service 1 Year का RD Service Registration Charge Rs 375 होता है!
तो चलिए हम आपको यह पूरी प्रोसेस बता देते हैं सबसे पहले आप अपनी Morpho Device का या जो भी Fingerprint Device है उसके पीछे लिखे हुए सीरियल नंबर को नोट कर लें!
Read Also….How Check/Find Finger Print Device Serial Number
Fingerprint Device RD Service Registration Process
- और उसके बाद आप दिए गए लिंक RD Service Registration Link पर जाइए और यहां पर Register अथवा Renew Option पर क्लिक कर दीजिए!
- यहां पर आपको यहां आपको Buy RD Service का ऑप्शन दिखाई देगा!
- आपको उस पर क्लिक कर देना है और उसके बाद आपको सामने कुछ इस प्रकार से स्क्रीन दिखाई देगी!

- यहां पर आप जितने Year के लिए अपना RD Service Buy कर रहे हैं वह सिलेक्ट कीजिए अपनी Fingerprint Device का सीरियल नंबर और Fingerprint Device का मॉडल नंबर सिलेक्ट कीजिए!
- और Add to Cart पर क्लिक कर दीजिए!
- आपके सामने checkout option दिखाई देगा यहां पर जब checkout पर क्लिक करेंगे
- तो यहां आपके सामने अकाउंट में Login करने या Create New Account बनाने की सुविधा दी जाएगी!
- और उसके बाद ही आपका Payment हो पाएगा तो यदि आपका है यहां पर पहले से अकाउंट नहीं है तो create new account पर क्लिक करके अपना नया अकाउंट बना लीजिए!
- और यदि पहले से Account है तो अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर आप Login कर लीजिए अपने अकाउंट में लॉग-इन होने के बाद
- आपके सामने Billing Address की स्क्रीन दिखाई देगी यहां पर आपको अपनी कुछ जरूरी जानकारी भरनी होगी उसके बाद आपको Continue to payment Method पर क्लिक करना होगा!
- यहां आपको यह दिखाया जाएगा सिलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा कि आप किस पेमेंट माध्यम से अपना पेमेंट करना चाहते हैं
यहां पर आपके सामने क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग/ Pay u money
- इतने Option दिखाई देंगे आप इनमे से किसी भी एक ऑप्शन का प्रयोग करके पेमेंट कर दीजिए!
- पेमेंट करने के बाद जब आप को सफलतापूर्वक पेमेंट का मैसेज प्राप्त हो जाएगा
- उसके बाद आपको आपके ईमेल पर मैसेज दिखाई देगा और वहां पर आपको 6 अंकों का आपको एक Digital Numerical Code दिखाई देगा आप उस कोड को Morpho RD Service One Time Token के तौर पर यहां पर इंटर करेंगे!

- और ओके करेंगे और उसके बाद आपको RD Service Registration Successful का Message प्राप्त होगा!
- अब आपकी Fingerprint Device को RD (Registered Device) के अंतर्गत सफलतापुर्वक Register किया जा चुका है!
- अगर आपको फिर भी कोई दिक्कत या परेशानी है तो आप इस Toll free Number पर फोन करके अपनी समस्या का समाधान करा सकते है!
RD SERVICE Help Desk Number (Toll Free) – 1800 419 0328
आयुष्मान मित्र भर्ती फार्म ऑनलाईन 2019-Ayushman Mitra Bharti Form
Pan Card Download Online-NSDL/UTIITSL
Apply Apna CSC Digital Seva Kendra Registration 2019
Morpho Finger Device Error -Unable to Detect-All Ekyc Portal
MY MORPHO ALREADY REGISTER BUT DEVICE IS NOT WORKING PROPERLY
invailid serial no.16451310600 17111123019
mera rd service recharge kiya huva hai aur account se ruoay bhi cut ho chuke hai lekin fir bhi token number janret nahi huva hai my morpho device 1701I232974
Call to Customer care
aapne bahut hi jankari di hai aapka bahut bat dhnyvaad
my finger device is already registered and white listed what is the next oroedure?
Now Start to USe Device
mera morpo rd register he phir vi unable to detect register biometric divice