Mahaswayam Registration online | Mahaswayam Portal 2022 | MahaRojgar
Page Headings
mahaswayam Registration Online new registration 2022 , महास्वयं रोजगार आवेदन ऑनलाइन , MahaRojgar Apply Online , mahaswayam App login
महास्वयं ऑनलाइन Portal महाराष्ट्र राज्य सरकार ने युवाओं को Rojgar उपलब्ध कराने के लिए लांच किया है महाराष्ट्र राज्य सरकार ने Mahaswayam Portal इस उद्देश से लॉन्च किया है की बेरोजगार युवा mahaswayam.gov.in के माध्यम से रोजगार के लिए Registration कर सकते हैं अथवा सीधे rojgar.mahaswyam.gov.in पर जाकर Registration कर सकते हैं इसके लिए युवाओं को जगह-जगह भटकना नहीं पड़ेगा वह सिर्फ इस Portal पर अपना Registration करके बड़ी आसानी से Rojgar पा सकते हैं
आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे कि Mahaswayam Portal 2022 क्या है और इसके सभी जरूरी पहलुओं पर रोशनी डालेंगे
सबसे पहले हम जान लेते हैं कि महाराष्ट्र राज्य सरकार ने Mahaswayam Portal को तीन हिस्सों में बांटा है
- पहला है युवाओं के लिए MahaRojgar
- दूसरा है कौशल विकास (MSSDS)
- और तीसरा है स्वरोजगार अर्थात महास्वय रोजगार
अगर आप इन तीनों में से किसी भी Portal पर Registration करना चाहते हैं तो सभी इच्छुक नौकरी चाहने वाले व्यक्ति Rojgar Mahaswayam Registration करने के लिए mahaswayam.gov.in Portal पर जाकर अपना Registration कर सकते हैं!
Mahaswayam Eligibility For Mahaswayam
अगर आप Mahaswayam Portal पर अपना Registration करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आप यह समझ ले कि Mahaswayam जॉब Portal पर Registration करने के लिए आपको किन चीजों की आवश्यकता होगी और कौन से डॉक्यूमेंट वहां पर लगेंगे!
Service Name | Rojgar Mahaswayam 2022 |
Service Provider | महाराष्ट्र राज्य सरकार |
State Name | महाराष्ट्र |
Beneficiary | राज्य के बेरोजगार युवा |
Official Portal | https://www.mahaswayam.gov.in/ |
Registration Mode | Online |
www.mahaswayam.gov.in registration Eligibility
- Mahaswayam Portal पर अपना Registration करने के लिए उम्मीदवार को महाराष्ट्र राज्य का निवासी होना चाहिए
- 14 वर्ष या उससे अधिक आय का कोई भी व्यक्ति Job Seeker के रूप में Registration कर सकता है बेरोजगार ही Mahaswayam Job Portal पर Registration कर सकते हैं
- Candidate को समय-समय पर एजुकेशनल क्वालीफिकेशन एक्सपीरियंस स्क्वायडसर्किल कांटेक्ट डिटेल्स डाटा को अपडेट करते रहना होगा
Required documents for maharojgar
- Aadhar Card
- Education Qualification Certificate
- Skill Certificate
- Experience Certificate
- Mobile Number
- Email ID
Mahaswayam Portal Registration 2022
अब जबकि आपने ऊपर की सारी जानकारी से यह बात समझ ली क्या आपको किस Portal पर Registration करना है और वह आपने सभी जरूरी Documents इकट्ठा कर लिए हैं तो अब आप आसानी से महास्वयं Registration कर सकते हैं यहां पर भी 2 तरीके से Registration होता है एक तो वह व्यक्ति जो कि नौकरी लेना चाहता है और वह लोग भी यहां पर अपना Employer Section में Registration कर सकते हैं जो लोग दूसरों को नौकरी देना चाहते हैं
तो हम सबसे पहले यहां पर Job Seeker Registration Process को समझते हैं!
Mahaswayam Rojgar Registration 2022
अब आप जॉब सीकर्स के तहत Portal पर Registration करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से समझे!
Job Seeker Registration करने के लिए सबसे पहले mahaswayam.gov.in Portal पर जाएं होम पेज पर आपको एंप्लॉयमेंट बटन पर क्लिक कर दें!

- अब आप Rojgar Mahaswayam Portal पर पहुंच जाएंगे
- डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी Rojgar Mahaswayam Portal पर डायरेक्ट जा सकते हैं !
- Direct Link – https://rojgar.mahaswayam.gov.in/#/home/index
- यहां से आप अपने स्किल सेक्टर एजुकेशन डिस्टिक की जानकारी इंटर करके नौकरियों की सूची से अपने मतलब की नौकरियों की खोज कर सकते हैं
- इसमें सबसे पहले नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए नौकरी चाहने वालों को सबसे पहले ऑनलाइन Portal पर Mahaswayam Registration करना है
- Registration करने के लिए उम्मीदवारों को जॉब सीकर लॉगइन सेक्शन के तहत रजिस्टर बटन पर क्लिक करना है!

- आपके सामने नया जॉब सीकर Registration फॉर्म खोल कर आ जाएगा
- जैसा कि नीचे दिखाया जा रहा है फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारियों को आपको भर देना है
- जैसे कि आपका नाम, उपनाम, जन्मतिथि, आधार आईडी, मोबाइल नंबर और इसके बाद कैप्चा कोड भरकर नीचे देख रहे हैं Next बटन पर क्लिक कर देना है!

- अब आपके सामने नई स्क्रीन खोल कर आ जाएगी यहां पर आपके मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा गया है कंफर्म बटन पर क्लिक करें डालकर और आपके सामने नया पेज खुल कर आ जाएगा
- यहां पर आपको व्यक्तिगत जानकारी योग्यता विवरण संपर्क विवरण दिखाया जाएगा
- यह सब जानकारी अनिवार्य है आपको ही सबको भरकर क्रिएट अकाउंट बटन पर क्लिक कर देना है आपके एसएमएस और ईमेल के माध्यम से संदेश प्राप्त हो जाएगा
यहां पर ध्यान देने वाली चीज यह है की अगर आपने Portal पर पहले से Registration कर रखा है तो आपको एक संदेश स्क्रीन पर दिखाई देगा
we found below profile matching with your personal details please select your profile and click on confirm button otherwise create new profile by clicking on create new profile button
इसका मतलब यह है कि शायद आपने पहले भी इस Portal पर Registration कर रखा है तो वहां पर आपकी एक प्रोफाइल पहले से आप के Detail से मैच करती हुई दिखाई जा रही है अगर आप चाहते हैं कि सारी जानकारी आपकी पहले वाली प्रोफाइल में सही है तो आप उसको भी चेक करके Confirm कर दीजिए और उसी जानकारी के साथ आगे की प्रोसेस को कंप्लीट कर लीजिए!
अन्यथा आप अगर नया प्रोफाइल बनाना चाहते हैं तो नीचे दिख रहे Create New Profile बटन पर क्लिक करके आप एक नई प्रोफाइल भी अपनी क्रिएट कर सकते हैं
mahaswayam.gov.in login
जब आपका अकाउंट सफलतापूर्वक Create हो जाएगा यानी कि आपका Mahaswayam Portal Registration Complete हो जाएगा तो आपको होम पेज के mahaswayam.gov.in login पर जाना है और आपको जो एसएमएस के माध्यम से ईमेल के माध्यम से Login Details मिली है उसको प्रयोग करके Mahaswayam Login कर लेना है Mahaswayam Rojgar Registration और लॉगिन की पूरी प्रक्रिया को करने के बाद इच्छुक अभ्यर्थी महा संपर्क Portal पर सूची देख कर उपयुक्त नौकरी चुन सकते हैं!
Pingback: Paytm Ka ATM Card Apply Online - Paytm ka ATM Login