Kisan Anudan Panjikaran

KISAN ANUDAAN PANJIKARAN-किसान कृषि यंत्र अनुदान पंजीकरण

 

Kisan Anudan Panjikaran

Page Headings

e-krishi anudan: kisan anudan : हैलो दोस्तो, अगर आप किसी किसान का Kisan Anudan Panjikaran करना चाहते हो तो, सबसे पहले यह समझ लीजिये कि ये अनुदान पंजीकरण क्या होता है और इसके फायदे क्या होते है ?



 

Kisan Anudan Panjikaran 
यदि कोई किसान कोई कृषि यंत्र अथवा खेती करने के लिये बीज खरीदता है तो सरकार किसान को उस चीज के मूल्य मे छूट देती है, पहले किसान वह चीज निर्धारित मूल्य पर उस सामान को खरीद लेता है और फिर उसका ऑनलाईन अनुदान पंजीकरण करा देता है और अपने सभी कागजात ले जाकर अपने सम्बंधित ब्लाक मे जमा कर देता है, सभी कागजात की सफलतापूर्वक जांच होने के बाद उसका आवेदन पूर्ण हो जाता है और सरकार द्वारा तय छूट की राशि किसान के खाते मे वापस आ जाती है!

 

आवश्यक दस्तावेज:-

1- आधार कार्ड
2- मोबाईल नम्बर
3- किसान बही/ खतौनी
4- उपकरण खरीद की पक्की रसीद
5- बैंक पासबुक




Kisan Anudan Registration Process : पन्जीकरण प्रक्रिया

 

  • इस वेबसाईट पर क्लिक करके पेज पर पहुंच जाये-Link-http://upagriculture.com:82/
  • यहाँ पर कृषक का विवरण पर क्लिक कीजिये,
  • यहा पर किसान का नाम, पिता का नाम, मोबाईल नम्बर, जाति, निवास स्थान, व जरूरी चीजे आदि भरकर Save व अगला , पर क्लिक कर दीजिये,
  • अ‍ब आपके सामने कृषक की भूमि का विवरण पेज दिखाई देगा,
  • यहा पर आपको खतौनी संख्या और जमीन का रकबा डालना होगा !
  • और “आगे चले” पर क्लिक करने पर जमीन की डिटेल सुरक्षित हो जायेगी, और अब आप फिर Save और
  • अगला पर क्लिक कर दीजिये!
  • अब आपके सामने “अपेक्षित वस्तु/लाभ विवरण” पेज खुल कर आयेगा,
  • यहाँ पर आपको जो भी बीज खरीदना है उसको चुन लीजिये और उसके सामने + निशान को दबा कर उस वस्तु को सुरक्षित कर लीजिये, अथवा जो भी यंत्र खरीदना चाहते है या खरीद चुके है उसको चुन कर सुरक्षित कर लीजिये,
  • और फिर Save और अगला पर क्लिक कर दीजिये,
  • अब आपके सामने “बैंक का विवरण” पेज खुल कर आयेगा,
  • यहाँ पर किसान की बैंक डिटेल को भर दीजिये, और सेव और अगला पर क्लिक कर दीजिये!




    अब आपको ‘Record Update Successfully” दिखाई देगा और साथ मे ही एक पंजीकरण सख्या दिखाई पडेगी,
  • आप उसको तुरंत लिख लीजिये और इसी पंजीकरण संख्या से आप आवेदन का Printout व भविष्य मे अन्य सुधार कर पायेंगे,
  • क्योंकि यह आवेदन बार- बार नही करना पड्ता है, एक बार आवेदन हो जाने के बाद उसी पंजीकरण संख्या का उपयोग करके हर बार संशोधन करना पडता है !

ये भी पढ़े –

 

 

दोस्तों अगर हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी ‘ Kisan Anudan Registration Process , आपको पसंद आई हो और आप इसी तरह के और भी बहुत सारी जानकारी से अपडेट रहना चाहते हैं फायदा लेना चाहते हैं क्योंकि हम देसी व अन्य हर प्रकार की समस्याओं से जुड़े हुए समाधान लेकर आते हैं

तो आप हमारी वेबसाइट से जुड़ने के लिए पेज पर देख रहे हैं घंटी के निशान को दबाकर हमारे वेबसाइट के नोटिफिकेशन को ऑन कर लीजिए!

ताकि जब भी हम कोई नया अपडेट दें तो आप तक आसानी से पहुंच जाए हमारे पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद अगर आपको समस्या या कोई अन्य शिकायत है या सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें ,
धन्यवाद





4 thoughts on “KISAN ANUDAAN PANJIKARAN-किसान कृषि यंत्र अनुदान पंजीकरण”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 Share
Copy link