How Apply Digital life certificate for pensioner

Jeevan Praman Patra | Life Certificate For Pensioner Online




 

Jeevan Praman Patra Online, Jeevan Pramaan Patra, Life certificate, how make life certificate, how apply life certificate, pension certificate, life certificate for pensiioner, digital life certificate, apply online life certificate for penssioner,

 

Page Headings

How Make Life Certificate For Pensioner

हेलो,
दोस्तो आप सब का एक बार फिर से बहुत स्वागत है हमारे वेबसाइट के नए पोस्ट में इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Life Certificate For Pensioner अर्थात Jeevan Praman Patra Online कैसे बनाया जाए?

लेकिन उससे पहले चर्चा कर लेते हैं कि

Jeevan Praman Patra Kya hai ? /जीवन प्रमाण पत्र क्या है




सेवानिवृत्ती अर्थात नौकरी से Retire होने के बाद पेंशन आय का एक बहुत ही महत्वपूर्ण जरिया है यह जीवन के उस पड़ाव में उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाता है और उनकी जरूरतें पूरी करने में और आवश्यक और अनावश्यक परिस्थितियों में मदद करता है !

पेंशन भोगियों को रिटायर होने के बाद बैंक जैसे अधिकृत पेंशन वितरण करने वाली एजेंसियों में अपना Jeevan Praman पत्र Life Certificate For Pensioner जमा कराना पड़ता है!
उसके बाद ही उन्हें पेंशन दी जाती है!और यह कार्य उन्हें हर वर्ष करना पड़ता है अन्यथा उनकी Penssion रोक दी जाती है!

Benefits of Digital Life Certificate For Pensioner

पेंशन भोगियों के लिए सबसे बड़ी समस्या यह है ऐसे पेंशनभोगी जो वृद्ध और शरीर से कमजोर हैं और Jeevan pramaan Patra अर्थात Life Certificate For Pensioner प्राप्त करने के लिए दौड़ / उनके लिए बहुत ही परेशानी का सबब बन जाता है और इसके साथ ही बहुत सारे कर्मचारी नौकरी से रिटायर होने के बाद अपने परिवार के साथ रहने की वजहों से किसी दूसरे स्थान पर रहने लगते हैं इस वजह से भी उन्हें पेंशन प्राप्त करने में बहुत सारी मुसीबतें झेलनी पड़ती हैं !





इसीलिए भारत सरकार ने Pensioner Life Certificate  को Digital कर दिया है इस योजना का उद्देश्य लाइफ सर्टिफिकेट को डिजिटल बनाना है यह पूरी प्रक्रिया Digital होने के कारण इसे प्राप्त करना बहुत ही आसान हो जाता है और इस वजह से पेंशन भोगियों के लिए यह Digital Jeevan Praman Patra या लाइफ Digital Life Certificate  की सुविधा बहुत ही आसान है

Process to Get Jeevan Pramaan Patra/ Digital Life Certificate For Pensioner

योजना के तहत पेंशनभोगी को किसी भी अपने नजदीकी ऑनलाइन Jeevan Praman Patra Center पर जाना होता है और अपना फिंगरप्रिंट अर्थात Biometric देकर अपना Digital Life Certificate/ Jevan Praman Patra प्राप्त करना होता है जो कि बहुत ही कम समय की प्रक्रिया है और बहुत ही आसान है!

How Apply Online Digital Life Certificate / Jeevan Pramaan Patra

तो आज हम इस पोस्ट में यह चर्चा करेंगे और यह पूरी प्रोसेस आपको बताएंगे कि किस प्रकार से आप भी जीवन प्रमाण पत्र केंद्र के तौर पर कार्य कर सकते हैं जिसमें आप अपने वरिष्ठ नागरिकों को जो की सेवा से रिटायर हो चुके उनका Digital Life Certificate पत्र अर्थात Life Certificate For Pensioner को पेंशन पाने में मदद कर सकते हैं

तो सबसे पहले हम जान लेते हैं कि Life Certificate For Pensioner वेतनभोगी के लिये Jeevan Praman Patra बनाने के लिये आपके पास कौन- कौन सी चीज होना जरूरी है:-
1- Computer
2- Fingerprint Device
3- Internet

 

आपको जीवन प्रमाण पत्र बनाने के लिए दो कार्य करने होंगे!

  • आपको अपने कंप्यूटर अथवा मोबाइल में Jeevan Praman Patra Application को Download करना होगा
  • इस एप्लीकेशन को रजिस्टर करना होगा
  • वेतन भोगी का Biometric Authentication करने के बाद उसमे आवेदक की पूरी जानकारी भरकर Submit करना होगा!

 

Download Life Certificate For Pensioner Software

 

  • तो सबसे पहले हम आपको बता दें कि Digital Life Certificate For Pensioner के Client Software को कैसे अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करना है?




    इस सेटअप को Download करने के बाद आपको आपको इस सेटअप पर Right Click करके Run As Administrator करना होगा और इसको Run कराना होगा जब यह सेटअप रन होने लगेगा तो ऐसी विंडो आपको दिखाई देगी!
LIFE CERTIFICATE FOR PENSSIONER OPERATOR CLIENT INSTALATION SCREEN 3
How Apply Digital life certificate for pensioner
  • यहां पर आपको Next करना है फिर आपके सामने इस प्रकार का बॉक्स खुल कर आएगा यहां पर आपको Select Component to Install में 2 विकल्प दिख रहे होंगे उन दोनों पर आप को Tick Mark करना है और Next कर देना है!




LIFE CERTIFICATE FOR PENSSIONER OPERATOR CLIENT INSTALATION SCREEN 3
LIFE CERTIFICATE FOR PENSSIONER OPERATOR CLIENT INSTALATION SCREEN 3
  • फिर इसके बाद Installing की प्रक्रिया चालू हो जाएगी और सॉफ्टवेयर इंस्टॉल होना स्टार्ट हो जाएगा!


  • पूरी प्रकार से जब यह आपका Life Certificate आपके कंप्यूटर में मोबाइल में सफलतापूर्वक इंस्टॉल हो जाएगा तो आपके Desktop पर होम स्क्रीन पर आपको Digital Life Certificate For Pensioner का यह Icon दिखाई देगा आपको इस Icon पर डबल क्लिक कर देना है और आपके सामने यह सॉफ्टवेयर कुछ इस प्रकार खुल कर आएगा!
JEEVAN PRAMAN PATRA CLIENT REGISTRATION SCREEN
LIFE CERTIFICATE FOR PENSSIONER OPERATOR CLIENT INSTALATION SCREEN 3




How Register Operator On Digital Life Certificate Client

  • यहां पर ऑपरेटर अपना Registration करना है तो इसलिए आपको या जो भी व्यक्ति ऑपरेटर है या बनना चाहता है उसको अपना मोबाइल नंबर और आधार नंबर डालना है और Generate OTP पर क्लिक करना है
  • जब आपके मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त हो जाए तो उसे इसमें TYPE करके आपको NEXT करना है!
JEEVAN PRAMAN PATRA OPERATOR AUTHENTICATION PAGE
JEEVAN PRAMAN PATRA CLIENT REGISTRATION SCREEN
  • और फिर यहां पर आपको Operator Authentication का एक Box खुलकर दिखाई देगा यहां पर आपको ऑपरेटर का नाम ऑपरेटर का Email ID और Deceleration Box पर चेक मार्क करके Submit कर देना है!




    और आपके ऑपरेटर की Registration और Authentication कंप्लीट हो जाएगी अब आपका जीवन प्रमाण पत्र Software रजिस्टर हो चुका है!
LIFE CERTIFICATE FOR PENSSIONER OPERATOR AUTHENTICATION SCREEN 2
LIFE CERTIFICATE FOR PENSSIONER OPERATOR AUTHENTICATION SCREEN 2
  • आपको जब दोबारा जीवन प्रमाण पत्र Software ओपन करेंगे तो वहां पर आपसे जिस व्यक्ति का Life Certificate For Pensioner बनाना है उसका आधार नंबर उसका मोबाइल नंबर उसका ईमेल आईडी यहां पर ईमेल आईडी अनिवार्य नहीं है मांगा जाएगा,
JEEVAN PRAMAN PATRA PENSSIONER DETAILS PAGE
JEEVAN PRAMAN PATRA PENSSIONER DETAILS PAGE
  • और फिर Generate OTP पर क्लिक करना होगा जनरेट ओटीपी पर क्लिक करने के बाद पेंशनभोगी के मोबाइल नंबर पर एक One Time Password प्राप्त होगा जिसको Fill करने के बाद यह स्क्रीन आपके सामने खुलकर आएगी!





यहां पर उस वेतनभोगी पेंशनभोगी की पूरी जानकारी आपको Fill करनी है!

Digital life certificate For Pensioner Details Screen
Digital life certificate For Pensioner Details Screen
  • उसके बाद उस को Submit करना है सबमिट करने के पश्चात उस वेतन भोगी का फिंगरप्रिंट लिया जाएगा और फिंगरप्रिंट Authentication सफलतापूर्वक होने के पश्चात आपका Life Certificate For Pensioner बन जाएगा
  • आप उसको Save करके सुरक्षित रख लीजिए और उसका Print Out उस पेंशनर को दे दीजिए!

 

 

दोस्तों ! अगर हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी “How Make Life Certificate For Pensioner / Jeevan praman Patra Online “आपको पसंद आई हो और आप इसी तरह के और भी बहुत सारी जानकारी से अपडेट रहना चाहते हैं फायदा लेना चाहते हैं

क्योंकि हम CSC व अन्य हर प्रकार की समस्याओं से जुड़े हुए समाधान लेकर आते हैं तो आप हमारी वेबसाइट से जुड़ने के लिए पेज पर देख रहे हैं घंटी के निशान को दबाकर हमारे वेबसाइट के नोटिफिकेशन को ऑन कर लीजिए ताकि जब भी हम कोई नया अपडेट दें तो आप तक आसानी से पहुंच जाए!

हमारे पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद अगर आपको समस्या या कोई अन्य शिकायत है या सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें , और हमारे लेख को नीचे Rating करना बिल्कुल न भूले !

,

Important Articles

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
Copy link