What is Website Rank
Blogging

What is Website Ranking ? How Improve It?

WEBSITE RANK, WHAT IS WEBSITE RANK, WEBSITE RANK KYA HAI, WEBSITE RANK KISKO KAHTE HAI,WEBSITE RANK, WEBSITE RANK IN HINDI, WEBSITE KO KAISE RANK KARE

 

What is Website Ranking ?

दोस्तो, आज हम जिस विषय पर बात करने वाले हैं Website और Blogging की दुनिया में वह बहुत ही मायने रखते हैं तो अगर आप जानना चाहते हैं और इस को अच्छे तरीके से समझना चाहते हैं कि Website Rank क्या होती है और Google Page Ranking क्या होता है तो आप हमारा यह पोस्ट ध्यान से जरूर पढ़ें!  

जैसे की आपकी वेबसाईट किसी फोन के ऊपर निर्धारित है तो जब भी कोई व्यक्ति उस फोन को सर्च करेगा तो उस सर्च इंजन के रिजल्ट मे आपकी वेबसाईट की पोजीशन को Rank कहते है,

वैसे तो बहुत सारी वेबसाईट है जहाँ पर आप किसी भी वेबसाईट की रैंक को चेक कर सकते है लेकिन सबसे भरोसेमंद वेबसाईट https://www.alexa.com/siteinfo है

वेबसाईट की रंकिंग को दो तरह से बांटा जाता है,

  1. विश्वस्तर:-  ये Ranking दर्शाती है की आपकी वेबसाईट पूरी दुनिया की वेबसाईटो मे कितना ऊपर या नीचे है!
  2. राष्ट्र स्तर:- ये Website Ranking दर्शाती है कि किस देश मे आपकी वेबसाईट उस देश की वेबसाईटो मे कितना ऊपर या नीचे है,

उदाहरण :- जैसे की किसी वेबसाईट की भारत मे web rank 25000  है तो इसका मतलब है कि भारत मे जितनी भी वेबसाइट पंजीकृत है उनमे आपकी Website Ranking 25000 है ,

Important Post-

आपकी website Ranking जितना कम होती जायेगी, आपकी Website उतनी ही बेहतर मानी जायेगी,

अगर आपको अपनी Website Ranking को सुधारना है तो फिर आपको कुछ चीजे ध्यान मे रखनी होगी,

हम आपको सरल शब्दों में बता दें कि हमारी Website Rank किस आधार पर तय की जाती है क्योंकि Website Rank इन्ही चीजो को ध्यान मे रखकर तय की जाती है-

  1. SEO- Search Engine Optimization
  2. Relevant Content
  3. Update Regular Post
  4. Traffic
  5. Bounce Rate

SEO-इसका मतलब यह है कि आप अपनी अपने पोस्ट इस तरह लिखे और व्यवस्थित करे की कोई भी सर्च इंजन जब किसी Keyword को ढूंढे तो आपका पोस्ट उस keyword से सबसे ज्यादा मेल खाये , फलस्वरूप  Search Engine आपके पोस्ट को सबसे पहले दिखाये, इस तरह से आपकी Website Rank मे सुधार होता जायेगा!

Relevant Content- आप जब भी कोई पोस्ट लिखे तो विषय का चुनाव बहुत समझदारी से करे क्योंकि आपका पोस्ट तभी Rank करेगा जब कोई व्यक्ति उसको Search करेगा, यदि आप किसी ऐसे विषय पर Post लिखते है जिसको बहुत सारे लोग ढूंढ रहे हो तो आपकी Post की Ranking अच्छी होने की सम्भावना बढ जायेगी!

Update Regular Post- जितना ज्यादा हो सके उतना ही लगातार Post लिखे, और निरंतर समय समय से लिखते रहे!

Traffic- Website पर आने वाले लोगो को ही Traffic कहते है! जितने ज्यादा लोग Website पर Visit करेंगे उतना ही Website Ranking  मे सुधार आयेगा !

Bounce Rate- अगर कोई Visitor आपकी Website पर आता है और सिर्फ एक Webpage को पढ कर वापस चला जाता है, तो इसको Bounce कहते है!,

इन सभी चीजो को ध्यान मे रख कर हर Website की Ranking तय की जाती है!

दोस्तों अगर हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपको पसंद आई हो और आप इसी तरह के और भी बहुत सारी जानकारी से अपडेट रहना चाहते हैं फायदा लेना चाहते हैं क्योंकि हम CSC व अन्य हर प्रकार की समस्याओं से जुड़े हुए समाधान लेकर आते हैं

तो आप हमारी वेबसाइट से जुड़ने के लिए पेज पर देख रहे हैं घंटी के निशान को दबाकर हमारे वेबसाइट के नोटिफिकेशन को ऑन कर लीजिए ताकि जब भी हम कोई नया अपडेट दें तो आप तक आसानी से पहुंच जाए हमारे पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद अगर आपको समस्या या कोई अन्य शिकायत है या सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें ,

धन्यवाद

Hi, I am Mohd Salauddin, I am A Full Time CSC-VLE and Part Time, Blogger, Youtuber (CSC TechGuru). Actually I m passionate about knowledge sharing, I love to share my Experience in My Business. Here I am trying to help to write Post on many type Topics which are so important and helpful to VLE, because I am writing and explaining in HINDI. This is easy language to learn & understand. I hope my effort could help. Pls keep Supporting me.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
Copy link