Page Headings
How Remove Image Background ?
हेलो दोस्तो,
आप सब का एक बार फिर से बहुत-बहुत स्वागत है हमारे ब्लॉक पोस्ट के नए इस आर्टिकल “How Remove Image Background” में !
आज इस आर्टिकल में हम बात करेंगे Image Background को Remove करने की, कि किसी भी IMAGE का Background सिर्फ 5 सेकंड में हटाया जाए कैसे ?
क्योंकि ज्यादातर हम मे से जो लोग Photoshop या Image Editing का कार्य करते हैं तो वहां पर फोटो अच्छी होती है लेकिन उसके पीछे का अगर Background अच्छा नहीं होता है तो उसको हटाने के लिए हमें काफी समय लगता है और तब इतनी बारीकी से हम लोग अच्छे तरीके से Image Background नही Remove कर पाते हैं!
तो आज इस पोस्ट में हम ही बात करने वाले हैं कि उसका Background कैसे हटाया जाए बिना किसी Software की मदद से और यह काम आप अपने Computer या Mobile Phone दोनों सकते हैं!
Image Background क्या है?
यदि आप किसी इंसान का फोटो खींचते हैं तो उस तस्वीर में वह इंसान होता है और उसके पीछे कोई भी चीज चाहे वह कोई बिल्डिंग हो या कोई रास्ता हो या पेड़ हो या नदी हो या गाड़ी हो वह सारी चीजें आपको उस तस्वीर में साथ में दिखाई देते हैं तो उस तस्वीर का बैकग्राउंड यह सारी चीजें होती हैं यानी की किसी भी तस्वीर में Main Object के पीछे की देखने वाली सभी चीजें Background कहलाती हैं!
Image Background बदलने के फायदे क्या है ?
अब हम बात करते हैं कि Image Background बदलने से क्या प्रभाव पड़ता है जैसे कि हम कोई अपनी फोटो खिंचवाते हैं और आपकी तो फोटो अच्छी आ जाती है लेकिन उसके पीछे जो दिखने वाली चीजें होती हैं चाहे वह कोई खेत हो या पेड़ पौधे हो, बिल्डिंग, गाडी, आ जाते तो उनकी जगह पर अगर हम कोई बेहतरीन Background यानी जैसे किसी Park का या किसी खूबसूरत नदी का या किसी और भी बहुत सारे अच्छे Background इस्तेमाल करें तो हमारी Image में एक खूबसूरती बढ़ जाती है और हमारी तस्वीर और भी ज्यादा खूबसूरत और Attractive लगने लगती है तो इसलिए हमारी तस्वीर में हमारे अलावा हमारे पीछे देखने वाला जो हमारा Background होता है वह भी काफी Important होता है अगर वह बदल दिया जाए और खूबसूरत तरीके से उसका इस्तेमाल किया जाए तो हमारी तस्वीर काफी खूबसूरत और आकर्षक हो जाती है!
Important Articles:-
आयुष्मान भारत मे Golden Card कैसे बनाये ?
Download UP Ration Card Website Link
फ्री मे सहज जन सेवा केंद्र कैसे ले?
कैसे बदलें अपनी Image का Background सिर्फ 5 सेकंड में ?
आज हम जो आपको तरीका बताने वाले हैं यह एक नई वेबसाइट है इस वेबसाइट पर जाकर आप किसी भी इमेज का बैकग्राउंड मात्र 5 सेकंड में चेंज कर सकते हैं इस वेबसाइट का दावा है कि यह वेबसाइट मात्र 5 सेकंड में किसी भी इमेज का Background गायब कर सकती है Remove कर सकती है जिसके बाद उस Main Object को आप कहीं भी Background बदलकर इस्तेमाल कर सकते हैं Change कर सकते हैं!
Remove Image Background Process
तो सबसे पहले हम इस वेबसाइट Remove Background पर चले जाते हैं और यहां पर जाकर आप यहां पर आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा!
ओपन इमेज जैसे आप उस पर क्लिक करेंगे आपसे आपकी Image Location पूछी जाएगी यानी कि आपकी तस्वीर जो आप Select करना चाहते हैं उस पर जाकर उस तस्वीर को सेलेक्ट कर लीजिए और ओके कर दीजिए!
जैसे ही आप अपनी तस्वीर को ओपन करेंगे वहां पर Process स्टार्ट हो जाएगी और आपकी तस्वीर की बैकग्राउंड की हटाने की प्रक्रिया Start हो जाएगी और मात्र 5 सेकंड में आपके सामने 2 तस्वीरें दिखाई देंगे जिनमें से एक तस्वीर होगी जो आपकी Original Image होगी और दूसरी Without Background Image वाली तस्वीर होगी,
अब आप Without Background Image को डाउनलोड कर लीजिए अपने सिस्टम में और उसे सेव करके रख लीजिए!
अब आप उस इमेज को कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं सेव कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई भी शुल्क नहीं देना होगा यह बिल्कुल फ्री है 100 % और इसके लिए आपको कोई भी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने की भी आवश्यकता नहीं है
नोट- अभी फिलहाल की वेबसाइट Beta Version पर टेस्टिंग के लिए है इस वजह से कुछ High Quality फोटोज में उसकी क्वालिटी Background Remove करने के बाद उसकी Quality में कुछ कमी आ जाती है लेकिन जल्दी यह वेबसाइट अपडेट होती रहेगी और धीरे-धीरे करके इसकी Quality में भी बढ़ोतरी होती रहेगी जिसे की हाई क्वालिटी की इमेज भी बहुत ही आसानी से वह अच्छी क्वालिटी में बैकग्राउंड रिमूव करके डाउनलोड की जा सकेंगी!
>दोस्तों ! अगर हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी “How Remove Image Background“ आपको पसंद आई हो और आप इसी तरह के और भी बहुत सारी जानकारी से अपडेट रहना चाहते हैं फायदा लेना चाहते हैं क्योंकि हम CSC व अन्य हर प्रकार की समस्याओं से जुड़े हुए समाधान लेकर आते हैं तो आप हमारी वेबसाइट से जुड़ने के लिए पेज पर देख रहे हैं घंटी के निशान को दबाकर हमारे वेबसाइट के नोटिफिकेशन को ऑन कर लीजिए ताकि जब भी हम कोई नया अपडेट दें तो आप तक आसानी से पहुंच जाए!
हमारे पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद अगर आपको समस्या या कोई अन्य शिकायत है या सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें ,
धन्यवाद