How Apply For GST Number
GST Registration Process 2020 : जीएसटी रजिस्ट्रेशन –
1 जुलाई 2017 को देशभर में जीएसटी लागू हो गया है। जीएसटी के लागू होने के बाद इसका सीधा असर
बड़े इंवेस्टर से लेकर छोटे इंवेस्टर पर पड़ेगा। आइए आपको बताते हैं जीएसटी से जुड़े वो अहम पहलू,
जिससे लोगों को इसके हिसाब से अपने बिजनेस को बदलना होगा।
जीएसटी के तहत Registration जरूरी
जो भी व्यापारी 20 लाख से ज्यादा का सालाना व्यापार करता है उसे जीएसटी के तहत रजिस्ट्रेशन जरूर
कराना होगा। जो भी इंटर-स्टेट और ई-कॉमर्स के जरिए सप्लाई करते हैं उनके लिए रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी होगा।
साथ ही जो करदाता वैट और सर्विस टैक्स में रजिस्टर्ड हैं, उन्हें भी रजिस्टर करना होगा।
रजिस्ट्रेशन से क्या होगा फायदा
जीएसटी के तहत रजिस्ट्रेशन कराने के बाद करदाता इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा कर सकते हैं। इसका मतलब है
कि भुगतान करते समय, जो बिजनेसमेन ने अपनी बिक्री पर इकट्ठा किया है वो व्यवसाय के लिए इस्तेमाल
किए गए इनपुट पर GST को कम कर सकते हैं।
सभी जीएसटी के दिशा-निर्देश कागज रहित होंगे। जीएसटी Return Online करना होगा इसलिए,
यह रिकॉर्ड रखने के एक इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम पर जाने के लिए फायदेमंद होगा। कर भुगतान,
टैक्स क्रेडिट और जीएसटी की वापसी की प्रक्रिया इलेक्ट्रॉनिक रूप से की जाएगी।
टैक्स में छूट लेने वाले डिलर्स को साल में चार बार यानि हर तीन महीने में रिटर्न भरना होगा।
जीएसटी रजिस्ट्रेशन विधि –
Website-http://www.gst.gov.in/
आप को भरना होगा Part-A का Form GST REG-01. और देना होगा PAN, mobile number, and E-mail ID, उसके बाद सबमिट करना होगा अपना फॉर्म।आप का PAN verified होगा GST Portal पर और Mobile number, and E-mail ID का सत्यपान one-time password (OTP) के द्वारा होगा।आप को एप्लिकेशन रेफ्रन्स नंबर आप के mobile और मैल द्वारा भेजा जाएगा।अब आप को एप्लिकेशन GST REG-01 के Part- B में application reference number डालना है जो आप को मैल पर या मोबाइल inbox में प्राप्त हुआ है। सभी ज़रूरी मांगे हुए डॉकयुमेंट के साथ अब फॉर्म को सबमिट कर दें।
GST Documents list –
Photographs: Photographs of proprietor, partners, managing trustee, committee etc. and authorized signatoryConstitution of taxpayer: Partnership deed, registration certificate or other proof of constitutionProof of principal / additional place of business :For own premises–
मालिकाना हक़ दिखने वाला कोई दस्तावेज़ ownership of the premises जैसे की latest property tax receipt या फिर Municipal Khata copy या electricity bill कॉपी।For rented or leased premises – rent / lease agreement घर मालिक के documents जैसे की property tax receipt या फिर Municipal खाता कॉपी। या फिर electricity bill.Bank account related proof: बैंक खाते के पासबूक के पहले पाने की Scanned copy और bank statement।Authorization forms: इस के लिए website से इन्फॉर्मेशन प्राप्त होगी।अगर आप नें Form GST REG-01 or Form GST REG-04 में बताई गयी सभी जानकारी सही सही प्रदान कर दी है तो, आप को registration certificate फॉर्म सबमिट हो जाने के तीन दिन बाद प्राप्त हो जाएगी।प्रदान की गयी जानकारी गलत हुई या उसमें कोई त्रुटि हुई तो आप का registration application reject हो जाएगा।
अगर आपको ये पोस्ट ‘How to Apply GST Number” पसंद आया हो तो पोस्ट को सहेयर कर दे, और अगर कोई समस्या आये तो Comment कर के जरूर बताये- धन्यवाद
billiga priser, http://sverige-apotek.life/cincor.html , lagligt priser.