फोटो को Geo Tag करने का आसान तरीका

How to Geo Tag Photo

हेलो दोस्तों,
आज मैं आपको बताने जा रहा हूं कि किस तरीके से आप बहुत ही आसानी से किसी भी फोटो को जियो टैग कर सकते हैं यानी कि अगर कोई फोटो जियो टैग पहले से नहीं है!




फिर भी हम आपको बताएंगे कि किस तरीके से उस फोटो पर लोकेशन ऐड कर सकते हैं जैसा कि आप लोग जानते ही हैं की बहुत सारी सर्विसेज में जियो टैग फोटो ली जाती हैं अगर फोटो जियो टैग नहीं होती है तो वहां पर वह फोटो आप अपलोड नहीं कर सकते हैं उदाहरण के तौर पर यदि आप CSC सीएससी का आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपनी दुकान का फोटो एक बाहर से और अंदर से लेना होता है!




और वह भी जियो टैग फोटो होना चाहिए अगर वह फोटो जियो टैग नहीं है तो आप जब आवेदन करेंगे और वह फोटो अपलोड करेंगे तो आपका फोटो अपलोड नहीं होगा तो आज हम आपको बता रहे हैं कि किस तरीके से आप बहुत ही आसानी से किसी भी फोटो को जियो टैग कर सकते हैं !
सबसे पहले आप इस वेबसाइटClick Here to GeoTag पर जाइए वहां पर जाकर आप जिस फोटो को जियो टैग करना चाहते हैं उस फोटो को अपलोड कीजिए अपलोड करने के बाद मैप में जाकर वह लोकेशन सेलेक्ट कीजिए!
जिस लोकेशन को आप उस फोटो पर ऐड करना चाहते हैं और फिर उस लोकेशन पर मार्कर को सेट कर दीजिए और फिर Write EXIF Tags बटन पर क्लिक कर दीजिए आपकी फोटो जियो टैग हो जाएगी और अभी फोटो को डाउनलोड कर लीजिए!




अब आप इसे कहीं पर भी इस्तेमाल करेंगे तो आपको उस फोटो में GPS लोकेशन शो होगी अर्थात कि आपका फोटो जियो टैग हो चुका है !
हमारे पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद!




इसी तरह की और भी बहुत सारी तकनीकी जानकारी के लिए हमारे यूट्यूब चैनल CSC TechGuru को सब्सक्राइब कर लीजिए
Subscribe CSC TechGuru