EWS Certificate Form, EWS Certificate , EWS Required Documents , EWS Application Form, EWS Validity, EWS PDF Form ,

EWS CERTIFICATE FORM, Download EWS Form PDF , Eligibility, Validity, Required Documents




EWS CERTIFICATE FORM, Download EWS Form PDF , Eligibility, Validity, Required Documents

Page Headings




EWS Certificate Form, EWS Certificate , EWS Required Documents , EWS Application Form, EWS Validity, EWS PDF Form , Ews Form , 

EWS CERTIFICATE FORM : जिस प्रकार पहले संविधान में Caste के आधार पर लोगों को Reservation दिया गया लेकिन भारत सरकार ने एक बहुत ही अच्छा और उम्दा कदम बढ़ाते हुए नया आरक्षण कानून पारित किया जोकि उस विशेष वर्ग के लिए है जिनको किसी प्रकार का भी आरक्षण का लाभ प्राप्त नहीं होता बल्कि वह आरक्षण के हकदार होते हैं!

 

भारत सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए जो कि सामान्य वर्ग (Genral Category) में आते हैं और उनको किसी भी प्रकार का आरक्षण का लाभ नहीं मिल पाता उनके लिए EWS Certificate अर्थात Economically Weaker Section बनाया ताकि वह लोग भी आरक्षण का लाभ उठा सकें और आगे बढ़ सकें!

तो यदि आप भी Economically Weaker Section वर्ग में आते हैं तो आपको सरकारी और गैर सरकारी सभी क्षेत्रों में इस आरक्षण का 10% लाभ लेने के लिए EWS Certificate बनवाना पड़ेगा




हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि:-

  • EWS Full Form क्या है?
  • EWS Form कैसे Apply किया जाता है ?
  • EWS Application Form आपको कहां से Download करना होगा ?
  • EWS Certificate के लिये जरूरी दस्तावेजों कौन से है ?
  • EWS Form आपको कहां से मिलेगा?
  • कितने समय में EWS Certificate आपको प्राप्त होगा ?
  • EWS Certificate Validity क्या है ?

 

इन सभी सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जाएंगे तो आप आगे बढ़ते रहें….

 




EWS Certificate प्राप्त करने के लिये आवश्यक योग्यता ! EWS Eligibility Criteria

  • परिवारिक Income आठ लाख प्रति वर्ष से कम होनी चाहिए
  • अर्थात आपके पूरे परिवार की आमदनी यदि सालाना आठ लाख से कम है तो आपको EWS Certificate मिल सकता है
  • आपके पास 5 एकड़ से कम कृषि भूमि होनी चाहिए यदि आपके पास 5 एकड़ से कम जमीन है तो आप EWS Certificate के लिए पात्र है
  • आपका घर आवासीय क्षेत्र 1000 स्क्वायर फुट से कम होना चाहिए यदि आपका आवासी क्षेत्र 1000 स्क्वायर फुट से कम की जमीन पर बना हुआ है तो आप EWS Certificate के लिए पात्र हैं
  • Muncipal Area में 100 Square से कम आवासीय क्षेत्र होने पर भी आप इस EWS Certificate के लिए पात्र हैं
  • EWS Certificate प्राप्त करने के लिए आपको सामान्य श्रेणी का भारतीय नागरिक होना चाहिए

 

EWS Certificate के आवश्यक दस्तावेज | EWS Recquired Documents

 

यदि आपको EWS Certificate के लिए आवेदन करना है तो उसके लिए आपको निम्न दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे

  • आय प्रमाण पत्र’/ Income Certificate
  • Aadhar card
  • pan card
  • voter ID card
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
  • Affidavit

 

Download EWS Certificate Application Form PDF Link

EWS CERTIFICATE Application Form 2020

 


How apply EWS APPLICATION FORM

अब हम आपको बताते हैं कि EWS Certificate Application Form कैसे भरा जाएगा और फिर उसको कहां जमा करना होगा!

  • आप चाहे किसी भी राज्य में रहते हो आप यहां से EWS Application Form को Download कर लीजिए Download करने के पश्चात आप उस Form में मांगी गई आवश्यक सभी चीजों को ध्यान पूर्वक भरिए
  • पासपोर्ट साइज फोटो को चिपकाइये
  • सारे आवश्यक दस्तावेजों की कॉपी Application Form के साथ संलग्न कीजिए
  • और इस पूरे Form को कंप्लीट करके अपने नजदीकी तहसील अथवा ब्लॉक ऑफिस पर जाकर जमा कर दीजिए या फिर अपने नजदीकी CSC Common Service Center जन सेवा केंद्र पर जाकर अपने इस Form को जमा कर दीजिए और फिर वही से लगभग 1 हफ्ते में EWS Certificate मिल जायेगा!

आशा करते है कि आपको हमारे जरिये दी गई जानकारी “ EWS Certificate Form, EWS Certificate , EWS Required Documents , EWS Application Form, EWS Validity, EWS PDF Form , आपको पसंद आई होगी, अगर आपको पसंद आया हो तो Share कीजिए और अगर आपको कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में Comment कीजिये- धन्यवाद



Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
Copy link