e kalyan bihar scholarship

E kalyan Bihar Scholarship 2022 – Metric+12th+Graduation Form Registration, Login ID

E kalyan Bihar Scholarship 2022 – Metric+12th+Graduation Form Registration, Login ID & Password, Form Submit Process

Page Headings

 

E kalyan bihar एक ऐसी योजना है जो बिहार सरकार द्वारा चलाई जाती है जिसमें राज्य के विद्यार्थियों को पढ़ाई की प्राथमिकता देते हुए यह सुनिश्चित की जाती है कि कोई भी छात्र पढ़ाई से शिक्षा से वंचित ना रहे तथा इस योजना के अंतर्गत बालक एवं बालिकाओं को जो Metric पास कर लेते हैं उनको ₹10000 की छात्रवृत्ति के तौर पर प्रोत्साहन राशि दी जाती है और जो छात्र छात्राएं स्नातक पास कर लेती हैं उनको ₹25000 एकमुश्त छात्रवृत्ति दी जाती है

आजकल के बिहार बोर्ड माध्यम से बिहार Metric Scholarship योजना क्या है योजना का लाभ मिल सकता है यदि आप बिहार के राज्य के निवासी हैं और Metric पास कर चुके हैं पिछले वर्ष आपको भी इस योजना का लाभ मिलेगा और ₹10000 Scholarship E Kalyan के तहत प्राप्त होगी

तो यदि आप बिहार राज्य के छात्र हैं और आपने Metric पास कर लिया है या पास करने वाले हैं और आप बिहार E Kalyan Scholarship Registration के बारे में पूरी तरीके से जानकारी चाहते हैं कि किस प्रकार से आप E kalyan Bihar Scholarship 2022 के अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा इसके बारे में हम पूरी जानकारी देने वाले हैं और साथ में ही हम आपको इसके अंतर्गत कौन कौन से दस्तावेज और डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी वह भी बताएंगे!


Bihar E kalyan Scholarship

तो सबसे पहले हम बात कर लेते हैं कि E Kalyan Bihar Scholarship क्या है तो बिहार सरकार द्वारा चलाई जाने वाली की कल्याण योजना के अंतर्गत Metric पास छात्रों को ₹10000 की Scholarship दी जाती है E Kalyan बिहार पोर्टल के माध्यम से राज्य के Backward Welfare Community Department के अंतर्गत SC और ST जाति के OBC के श्रेणी के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति बिहार सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाती है
जो भी छात्र एवं छात्रा Bihar का रहने वाला है और उसने 10th Pass कर लिया है वह इस E Kalyan Scholarship का आवेदन कर सकता है

Bihar Education Department के द्वारा मुख्यतः दो योजनाएं चलाई जाती है जिसमें पहला Mukhyamantri kanya Utthan yojana (MKUY) for Class 10th+2 Girls और बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना For Graduates Student यह दोनों राज्य सरकार की योजनाएं हैं जिनका महिलाओं की शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान है जिसके द्वारा समाज की महिलाओं को शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ने में बहुत ही बड़ा योगदान है!

 

e kalyan Bihar Main Keypoint

Scheme NameMukhyamantri Kanya Utthan Yojana
StateBihar
Launched Year2019
Portal e kalyan Portal
Official Websiteekalyan.bih.nic.in / edudbt.bih.nic.in
Check Name in ListLink
Help Line Number1. Raj Kumar –        +91-7004360147
2. Kumar Indrajeet –   +91-8986294256
3. IP Phone (For NIC) -23323

 

 

 

Ekalyan Bihar Scholarship Eligibility

  • बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए
  • कक्षा 10/12th/ Graduation पास होना चाहिए
  • आधार कार्ड
  • परिवार का वार्षिक आय प्रमाण पत्र जिसमें डेढ़ लाख से ज्यादा की Income ना हो
  • लाभार्थी का जाति प्रमाण पत्र
  • लाभार्थी का Metric/12th/Graduation का अंक प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते का विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर




 

How to check E Kalyan Bihar Scholarship List

E Kalyan Scholarship List Check करने के लिए आप अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर से चेक कर सकते हैं सरकार के Official Portal के द्वारा सरकार का यह ऑफिशियल पोर्टल है

यहां पर आप Link Click करेंगे तो आप एक के सामने सरके की स्क्रीन दिखाई जाएगी यहां पर जाकर आप अपने बिहार E Kalyan Scholarship Check कर सकते हैं

Ekalyan Bihar Scholarship Amount 

 

योजना का नाम मिलने वाली धनराशि
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : – मुख्यमंत्री बालिका (10th Passed) प्रोत्साहन योजना₹10000
ई-कल्याण मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : – मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना₹25000

 

how to apply e kalyan scholarship nic in

अब हम बात करेंगे कि किस प्रकार से आप ई-कल्याण बिहार Scholarship Application Form Apply कर सकते हैं

ऑनलाइन इसके लिए आप ही eकल्याण पोर्टल पर नीचे के लिंक http://ekalyan.bih.nic.in/ पर क्लिक करके जा सकते हैं

यहां पर पहुंचने पर आपको दो स्कीम दिखाई देगी जिनका जिक्र भी कर चुके हैं

  •  मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना फॉर क्लास 10th प्लस टू गर्ल्स
  • मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना फॉर ग्रेजुएट स्टूडेंट्स

 

  • अब आपके सामने जिस भी लिंक के माध्यम से क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया Screen खुलकर आएगा
  • वहां पर आपको अपने Click Here to Apply Link दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक कर देना है
  • और रजिस्ट्रेशन करना है रजिस्ट्रेशन करने का पूरा प्रोसेस हम आपको नीचे बता रहे हैं
    E Kalyan Scholarship ऑनलाइन अप्लाई फॉर्म 5 स्टेज में पूरा होता है!

फर्स्ट स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन सेकंड डिपार्टमेंट एंड बैंक वेरीफिकेशन थर्ड अपलोड डॉक्युमेंट फॉर अप्लाई फॉर Scholarship एंड फाइनलाइजेशन फिफ्थ वेरीफाई फॉर बैंक पेमेंट

  1. Student Registration
  2. Department and Bank Verification
  3. Upload Document
  4. Apply for Scholarship and Finalization
  5. Verify for Bank Payment

Ekalyan Matric scholarship registration के समय  किसी भी तरह का कोई भी Document Upload नहीं करना होता है सिर्फ आपको अपनी आवश्यक जानकारी दर्ज करके Registration करना होता है!

 


e kalyan scholarship online form 2022

e kalyan nic in student registration details 2022 में आपको आपके जो पिछला पास कक्षा का बेसिक जानकारी यहां पर आपको भरना होगा जैसे कि सबसे पहले रजिस्ट्रेशन नंबर में आप की मार्कशीट पर जो रजिस्ट्रेशन नंबर है वहां पर डालना होगा उसके बाद स्टूडेंट का नाम Gender, जन्मतिथि,  चुनना होगा!

e kalyan bihar student aadhaar verification डिटेल में आपको यहां पर जो भी आप के आधार कार्ड पर आपका नाम है वह पूरी Full Spelling आपको यहां पर इंटर करनी है और उसके बाद अपना Gender चुनना है और 12 अंकों का Aadhaar Number इंटर करना है और आधार पर आपकी जन्म तिथि है वह यहां पर इंटर कर देनी है और उसके बाद नीचे वेरीफाई आधार बटन पर आपको क्लिक कर देना है जब आप की जानकारी सारी Match हो जाएगी आधार से तो यहां पर ऑटोमेटिक यह verification complete हो जाएगा!

 

E kalyan Scholarship Mobile & Email Verification

इसके बाद Mobile Verification में आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर करना है और एक OTP जनरेट करना है आपके मोबाइल पर जो ओटीपी आया है उसको यहां पर इंटर करने के पश्चात आपका मोबाइल वेरिफिकेशन कंप्लीट हो जाएगा और इसी तरीके से आपको अपनी ईमेल आईडी का वेरिफिकेशन भी करना है लेकिन ईमेल आईडी का वेरिफिकेशन करना अनिवार्य नहीं है!

 

e kalyan scholarship bank account details

  • Bank Details Filed में आपको यहां पर आपको अपना IFSC Code इंटर करने के पश्चात ऑटोमेटिक आपके बैंक का नाम सामने कॉलम में लिखकर आ जाएगा जब आप Verify IFSC Code पर क्लिक करेंगे !
  • उसके पश्चात आपको अपना बैंक का Account Number Fill करना होगा और उसके बाद Confirm Account Number में भी वही अकाउंट नंबर फिर से आप को ध्यान पूर्वक भरना होगा और उसके पश्चात नीचे दिए गए हुए Security Captcha को Fill करना होगा 
  • फिर करने के बाद आपको नीचे Review for Registration आपको क्लिक करना होगा
  • जिससे कि आप के रजिस्ट्रेशन की सारी Details एक बार आपके सामने खुलकर आ जाएगी
  • आप उसको देख लेना अगर उसमें कोई Mistake लगती है तो आप उसको संशोधन कर सकते हैं उसको सबमिट कर सकते हैं
  • रजिस्टर पर क्लिक करके कंफर्म करते हैं तो आपके सामने एक e कल्याण मुख्यमंत्री बालिका बालक प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन का फॉर्म खुलकर आ जाएगा और वहां पर Registration Successfull लिखकर आ जाएगा
  • इसका मतलब आपका e कल्याण मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना का फॉर्म सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो चुका है!
e kalyan registration user id and password

 

अब आपका ई कल्याण मुख्यमंत्री योजना 2022 10th Pass जो है विभागीय सत्यापन के लिए चला गया है और विभाग के द्वारा सत्यापित होने के पश्चात ही Next Stage आपका कंप्लीट हो जाएगा !

उसके बाद आपके मोबाइल पर और आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर आपका e Kalyan Scholarship User id Password आ जाएगा आप उस अपने e Kalyan Scholarship User id Password को संभाल कर रखें क्योंकि उसी के माध्यम से आपको आगे की प्रक्रिया को पूरा करना है!

 

How to Get E Kalyan Matric Inter Scholarship ID Password

आपको विभागीय सत्यापन के लिए 10 दिन का इंतजार करना होगा अगर 10 दिन की प्रतीक्षा के बाद भी आप का अभी तक User id and Password आपको मोबाइल पर और Email पर प्राप्त नहीं हुआ है

  • तो आप इसी वेबसाइट पर दोबारा Student Section में जाइए
  • और सबसे नीचे जो आपको विकल्प दिखाई देगा Get User ID and Password उस पर क्लिक कर दीजिए
  • वहां पर आपको क्लिक करने के पश्चात आपके सामने Get User ID and Password Page खुल कर आ जाएगा
  • यहां पर आपको जो रजिस्ट्रेशन के पश्चात रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हुआ था वह यहां पर BSEB Registration Number के कॉलम में लिख दीजिए 
  • उसके नीचे आपको और Registred Mobile Number के कॉलम में अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर इंटर करने के बाद SEND बटन पर क्लिक कर दीजिए
  • अब आपके मोबाइल पर आपका यूजर आईडी और पासवर्ड मैसेज के माध्यम से प्राप्त हो जाएगा!

 


How to Student Login on E kalyan Portal

आप उस User ID  और पासवर्ड को संभाल कर अपने पास लिख लीजिए रख लीजिए क्योंकि उसकी आवश्यकता पड़ेगी
अब आप दोबारा से ekalyan nic in Website पर जाकर यहां पर Student Section में Login For Student विकल्प पर क्लिक कीजिए

यहां पर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन कर लीजिए!

 

 

E-kalyan 10th Scholarship Form Final Submit

अब जबकि आपका Bihar e kalyan Scholarship Form 2022 का 2nd Stage भी कंप्लीट हो चुका है और आपका यूजर आईडी पासवर्ड प्राप्त हो चुका है तो आपको स्टूडेंट लॉगइन के माध्यम से आपको E Kalyan Scholarship पोर्टल पर जाकर अपना स्टूडेंट आईडी और पासवर्ड डालकर Login कर लेना है !

  • अब आपके सामने आपका फॉर्म खुलकर आ जाएगा
  • यहां पर आपको स्टेटस शो करेगा आपका करंट स्टेटस में आपकी पुरानी जानकारी जो भेजी गई थी
  • रजिस्ट्रेशन के उपरांत वह वेरीफाइड हो चुकी है यहां पर आपको दिखाई देगा कि आपका करंट स्टेटस वेरीफाइड ग्रीन कलर में आपको लिखा हुआ दिखाई देगा
  • और उसके बाद यहां पर अब आपको आगे की प्रक्रिया को कंप्लीट करना है!
  • जितने आपके स्टेज कंप्लीट हो चुके हैं और Verify हो चुके हैं उनके सामने आपको Green Tick  दिखाई देगा !
  • Third Stage पर आपको Documents Upload करने हैं जिनमें सबसे पहले e kalyan income certificate upload करना है!
  •  Upload Income Certificate के विकल्प पर क्लिक करके आपको अपना आय प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा
  • जब आप अपलोड इनकम सर्टिफिकेट पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक ऐसा interface  दिखाई देगा
  • यहां पर आपको अपना इनकम सर्टिफिकेट का नंबर इंटर करना है
  • Income Certificate Generate होने की Date इंटर करनी है 
  • Choose File के विकल्प पर क्लिक करके अपने इनकम सर्टिफिकेट को PDF Format में अपलोड कर देना है!
ekalyan income certificate upload

इनकम सर्टिफिकेट की आपकी जो PDF File होगी उसको Black & White में Scan करना है जिसका अधिकतम साइज 400kb से कम साइज नहीं होना चाहिए
जैसे ही आप Choose File करके Income Certificate की PDF FIle को अपलोड करेंगे

  • तो नीचे इनकम सर्टिफिकेट अपलोडेड का मैसेज आपको दिखाई देगा यानी कि आपका सर्टिफिकेट अपलोड हो चुका है अब नीचे आप SAVE बटन पर क्लिक करके Upload Document की प्रक्रिया को SAVE कर दें!
    SAVE होने के पश्चात आप Close बटन पर क्लिक कर दें
  • वह आपको दोबारा से Homepage पर रिटर्न कर दिया जाएगा
  • अब यहां पर सबसे नीचे जो आप का Last Step बाकी रह गया है जो कि है Finalization Application यानी कि अब आपने एप्लीकेशन फॉर्म को फाइनल करना है अब यहां पर आप कई Box आपको Mark करने के लिए दिखाई देगा
  • वहां पर उन Term & Condition को आप I Agree पर क्लिक कर दीजिए और  Submit Application पर आपको क्लिक कर देना है
  • नीचे फाइनल सबमिट बटन आपको दिखाई देगा उसको OK कर देना!
  • अब उसके पश्चात Verify Your Details नाम किए कि स्क्रीन आपके सामने दिखाई देगी
  • यहां पर आपको सारी जितनी भी जानकारी है उसमें आपको इज्जत सिलेक्ट कर लेना है
  • किसी को भी NO Button पर क्लिक नहीं करना है
  • सिर्फ YES पर सिलेक्ट कर लेना है 
  • फाइनल सबमिट एप्लीकेशन पर क्लिक कर देना है
  • आपके फार्म कोर्स फाइनल सबमिट करने के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जा चुका है
  • आप उस ओटीपी को नीचे इंटर कर दीजिए Verify & Proceed बटन पर क्लिक कर दीजिए
  • जैसे वेरीफाई बटन पर क्लिक करेंगे आपका bihar e kalyan मैंट्रिक स्कॉलरशिप फ़ॉर्म final submit हो चुका है और Print के लिए Ready हो गया है
  • आप उस फॉर्म को PDF Format में भी SAVE कर सकते हैं
  • अपने मोबाइल से कर सकते हैं या लैपटॉप पर या कंप्यूटर पर भी इस प्रक्रिया को करके अपने फॉर्म को SAVE कर सकते हैं
    अब इस फॉर्म को प्रिंट करने की भी कोई आवश्यकता नहीं है 
  • ना ही स फॉर्म को कहीं पर आपको इसकी हार्ड कॉपी जमा करने की आवश्यकता है यह फॉर्म आपका फाइनल सबमिट हो गया इसके किसी भी हार्ड कॉपी को कहीं पर भी जमा करने की कोई आवश्यकता नहीं है
  • यह बस अपने पास जानकारी करने के लिए रख लीजिए





यह पूरी प्रक्रिया हमने आपको बताने की कोशिश करें कि किस प्रकार से आप E Kalyan Scholarship Application Form 2022 Registration, Final Submit, Documents Upload Process, Ekalyan Scholarship User ID Password, e kalyan bihar scholarship, और उसको फाइनल सबमिट किस प्रकार से कर सकते हैं और इसमें हमने जुड़ी हुई जितनी भी बारीक जानकारियां थी आपको पूरी तरीके से अवगत कराने की कोशिश की और इसके अलावा भी अगर कोई आपको चीज समझ में नहीं आ रही तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं और इसके साथ ही साथ इससे जुड़ी हुई तमाम नई ताजा तरीन अपडेट के लिए आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर ले ताकि जब भी कोई नई अपडेट आए तो आपको उसकी जानकारी मिल सके !

हमारा यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद!

Read Also…

Cricbuzz Official : IPL Schedule 2022 Live Score,Venue,Dates, Points,Match Table
Poshan Tracker Login – Poshan Abhiyan – @icds app download
UP Free laptop Yojana Registration Form 2021

2 thoughts on “E kalyan Bihar Scholarship 2022 – Metric+12th+Graduation Form Registration, Login ID”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
Copy link