mantra mfs100 driver
RD Service,  DIGIPAY

Download Mantra MFS100 Driver Setup & Installation

Page Headings

Mantra RD Services | RD Service Mantra , Mantra Device Registration

 

Download Mantra MFS100 RD Service: अगर आप Mantra MFS100 Device को अपने सिस्टम पर Install करना चाहते हैं और सफलतापूर्वक चलाना चाहते हैं तो आप यह हमारा आर्टिकल शुरू से लेकर आखिर तक ध्यान से जरूर पढ़िए!




क्योंकि हम इस आर्टिकल में आपको पूरा प्रोसेस बताने जा रहे हैं, कि कैसे Mantra MFS100 Fingerprint Device को अपने लैपटॉप कंप्यूटर पर इंस्टॉल करें और RD Service पर Register करें और उसको किस प्रकार से चलाएं तो,

 

Important Article:- MORPHO FingerPrint Device Registration & Installation

 

Download Mantra MFS100 Driver & Install

  • सबसे पहले आपको Mantra MFS100 Device के 2 Driver ,Mantra MFS100 RD Service और MFS100 Client Service को डाउनलोड करना होगा,

 

  • जब यह दोनों ड्राइवर आपके कंप्यूटर में डाउनलोड हो जाए तो दोनों Drivers को कॉपी करके एक सुरक्षित लोकेशन पर पेस्ट करें,
  • फिर उसके बाद सबसे पहले आप MFS100 Client Service को ओपन करें
  • और उस पर राइट क्लिक करके Run As Administrator करें
  • उसके सेटअप को रन करा दें

(और इस बात का ध्यान रखें कि अभी आपको अपना Mantra Device कंप्यूटर से कनेक्ट नहीं करना है)

  • उसके बाद आपको अपना Mantra MFS100 Device का दूसरा ड्राइवर MFS100 Client Service को इंस्टॉल करना है!

 

इन दोनों को इंस्टॉल करते वक्त ध्यान रखें अगर आपके कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट डॉट नेट सॉफ्टवेयर नहीं है

तो आपके कंप्यूटर में MFS100 Client Service को इंस्टॉल करने में दिक्कत आ सकती हैं तो उसको भी आप डाउनलोड करके रख लीजिए,




  • यह तीनों सॉफ्टवेयर जब सफलतापूर्वक इंस्टॉल हो जाए
  • इंस्टॉल होने के बाद आपको अपने सिस्टम को स्टार्ट कर देना है
  • आपका कंप्यूटर जैसे ही स्टार्ट होने लगता है उस समय आपको अपनी डिवाइस को कंप्यूटर से कनेक्ट कर देना है
  • अब जैसे ही आपका कंप्यूटर ऑन होगा आपकी Mantra MFS100 Device इंस्टॉल हो जाएंगे इंस्टॉल होने के बाद RD Service Mantra पर भी अपने आप Registered हो जाएगी!

 

अब आप इसको आराम से प्रयोग कर सकते हैं !

अगर आपको आपके लिए RD Service Register नहीं हो पा रही है

तो “Search Program” में जाकर “Services” को सर्च कीजिए और वहां पर Mantra MFS100 RD Service को ढूंढ कर उसे Restart कर दीजिए आपकी डिवाइस काम करना स्टार्ट कर देगी!

Download Mantra MFS100 Device & RD Service Driver- Mantra MFS100 Driver Download




Watch- How to Install Mantra Device on Window 

दोस्तों ! अगर हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी ” Download MANTRA MFS100 Driver “आपको पसंद आई हो और आप इसी तरह के और भी बहुत सारी जानकारी से अपडेट रहना चाहते हैं फायदा लेना चाहते हैं!

क्योंकि हम CSC व अन्य हर प्रकार की समस्याओं से जुड़े हुए समाधान लेकर आते हैं

तो आप हमारी वेबसाइट से जुड़ने के लिए पेज पर देख रहे हैं घंटी के निशान को दबाकर हमारे वेबसाइट के नोटिफिकेशन को ऑन कर लीजिए ताकि जब भी हम कोई नया अपडेट दें तो आप तक आसानी से पहुंच जाए!

हमारे पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद अगर आपको समस्या या कोई अन्य शिकायत है या सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें ,
धन्यवाद

How to Register Digipay On Computer Full Process

 




 

Hi, I am Mohd Salauddin, I am A Full Time CSC-VLE and Part Time, Blogger, Youtuber (CSC TechGuru). Actually I m passionate about knowledge sharing, I love to share my Experience in My Business. Here I am trying to help to write Post on many type Topics which are so important and helpful to VLE, because I am writing and explaining in HINDI. This is easy language to learn & understand. I hope my effort could help. Pls keep Supporting me.

17 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 Shares
Copy link