Download CCC Certificate | Download CCC Admit Card | Check CCC Result
Page Headings
ccc certificate,how to download ccc certificate,download ccc certificate,ccc certificate download,ccc certificate download online free,nielit ccc certificate,download certificate,ccc certificate verify,certificate ccc,ccc digital certificate validate,ccc,ccc certificate download kaise kare,ccc certificate verification,nielit certificate,how to validate ccc certificate,doeacc certificate,how to dounload ccc certificate
हेलो दोस्तों, आज हम बात करेंगे CCC Certificate Course के बारे में,
आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि किस प्रकार से CCC Exam Admit Card Download डाउनलोड करें|
और हम यह भी जानेंगे इस पोस्ट में की CCC Result किस प्रकार से देखें और उसके साथ साथ हम यह भी जानेंगे कि CCC Certificate किस प्रकार से डाउनलोड करें !
What is CCC Certificate Course ?
CCC Certificate एक ऐसा कोर्स हो गया है जो हमारे पूरे देश में सभी कम्प्यूटर कोर्स मे इतना ज्यादा पॉपुलर है क्योंकि सभी Government Job में CCC Computer Certificate जरूरी हो गया है!
यानी कि यदि आप कोई Sarkari Naukari करना चाहते हैं तो लगभग हर गवर्नमेंट जॉब में CCC Computer Certificate अनिवार्य कर दिया गया है!
How Download CCC Admit Card | CCC Admit Card Kaise Print kare ?
तो जिन Students ने अपना CCC Form Online आवेदन कर दिया था, अब वह अपना Exam Admit Card यानी CCC प्रवेश पत्र Download करना चाहते हैं!
तो वह लोग Online Mode के माध्यम से अपना Admit Card Download कर सकते हैं तो यदि आपको अपना CCC Admit Card Download करना है तो आप नीचे दिए गए तरीके से अपना CCC Admit डाउनलोड कर सकते हैं!
- सबसे पहले आप इस दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए!
- आपके सामने इस प्रकार स्क्रीन दिखाई देगी!
यहां पर Download Admit Card पर क्लिक कीजिए फिर उसके बाद आप IT Literacy Program मे CCC-Course On Computer Concept पर क्लिक कीजिए! - अब यहां पर आप अपना Application Number और जन्मतिथि Enter कीजिए!
- और आपके सामने आप का प्रवेश पत्र दिख जाएगा!
- आप इसे डाउनलोड कर लीजिए और इसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लीजिए!
Note- CCC Exam देने के लिए आपको इस CCC Exam Admit Card के साथ- साथ आपको एक Photo Identity Proof ले कर जाना होगा!
For Example:- आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ Voter ID/ Passport /ड्राइविंग लाइसेंस या कोई Student ID या फिर कोई अन्य गवर्नमेंट आईडी आप ले जा सकते हैं और Examination Center में आपको वह आईडी प्रूफ दिखाना होगा
- Free Bijli Connection Application-Rural Area
- Yogi Free Laptop Yojana Online Form
- Online Electricity Bill Payment-Al Over India
- आयुष्मान मित्र भर्ती फार्म ऑनलाईन 2019
- APPLY UP SCHOLARSHIP ONLINE FORM
CCC Result 2019 | CCC Result Kaise Dekhe 2019 | How Check CCC Result ?
अब जिन लोगों ने CCC Exam दे दिया है उनका रिजल्ट किस प्रकार से देखा जाए?
हम आपको यह पूरी जानकारी बता रहे हैं कि किस प्रकार से आप CCC Result देख सकते हैं
- आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा!
- यहां पर Right Side मे आपको View Result का option दिखाई देगा!
- वहां पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सारे Course दिखाई देंगे !
- आपको IT Literacy के अंतर्गत CCC- Course On Computer Concept मिल जाएगा!
- उस पर आप क्लिक कर दीजिए और यहां पर आपके सामने एक दूसरी स्क्रीन खुलकर आ जाएगी!
- यहां पर आप अपना Exam Year और Exam Month चुनने के बाद
- अपना Roll Number भरिये और अपनी Date of Birth इंटर कीजिए
- और Captcha Fill करने के बाद आप View पर क्लिक कर दीजिए और आपके सामने आपका CCC Result दिखाई देगा!
How to Download CCC Certificate | CCC Certificate Kaise Download Kare ?
जिन लोगों ने अपना CCC Exam दे दिया है और वह Result भी अपना देख चुके हैं
अब वह चाहते हैं कि अपना CCC Certificate Download कर सके
जिसे हम CCC e-Certificate भी कहते हैं!
तो हम आपको बताते हैं कि किस प्रकार से आप अपना CCC Original Certificate Download कर सकते हैं ?
- सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक कर दीजिए
- अब आपके सामने कुछ इस प्रकार से स्क्रीन दिखाई देगी!
- यहां पर Regular Certificate पर Click कर लीजिए!
- Course में जाकर Course On Computer Concept- CCC चुन लीजिए!
- उसके बाद आपने जिस साल में परीक्षा दी है वह सिलेक्ट कर लीजिए!
- Exam जिस महीने में दी है वह Month चुन लीजिए!
- Roll Number इंटर कीजिए!
- Date OF Birth इंटर कीजिए!
- और सबमिट कर दीजिए, सबमिट करने के पश्चात आप से Verify करने के लिए दो माध्यम चुनने को कहे जाएंगे!
- जिसमें से एक ईमेल और दूसरा मोबाइल होगा!
- यहां पर आप अपना दोनों में से किसी एक माध्यम को चुन कर कर Verify कर सकते हैं वेरिफिकेशन के लिए आपको मोबाइल और ईमेल पर OTP-एक टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा!
- आप जब उसे वेरीफाई कर देंगे तो आपको CCC e-Certificate Download करने का लिंक मिलेगा!
- Link पर क्लिक करेंगे तो CCC Certificate PDF में डाउनलोड हो जाएगा!
- आप उसे Printout करके अपने पास रख लीजिए!
आशा करते है कि हमारे पोस्ट पर दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी, अगर कोई सवाल पूछना चाहते है तो नीचे कमेंट बाक्स मे जरूर लिखे, और हमारे लेख को नीचे Rating करना बिल्कुल न भूले- धन्यवाद