how to download aadhar card without mobile number otp by face

Download Aadhar Card Without Mobile Number | Download Aadhar Card by Face

How to Download Aadhar Card Without Mobile Number 

Page Headings

आज हमें इस ब्लॉग के माध्यम से जानेंगे यदि आपके Aadhar Card में Mobile Number Register नहीं है तो आप अपना Aadhar Card किस प्रकार से Download कर सकते हैं यानी कि आप अपना Aadhar Card Download करने के लिए आपके मोबाइल नंबर की आवश्यकता नहीं है

 

उसके बिना भी आप अपना Aadhar Card Download कर सकते हैं इसके लिए हम आपको 2 Method के बताएंगे इनमें से कोई एक तरीका प्रयोग करके आप अपना Aadhaar Card Download कर पाएंगे

 

Aadhar Card Kya Hai ?

Aadhaar Card भारत सरकार के द्वारा सभी निवासियों को जारी की जाने वाली 12 अंकों की एक रैंडम संख्या है भारत सरकार ने UIDAI के माध्यम से Aadhar Card का ढांचा तैयार किया है जिसके माध्यम से Duplicate और फर्जी पहचान समाप्त करने के लिए यह जरूरी था और विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं और सेवाओं के प्रभावी वितरण पारदर्शिता और अच्छी तरीके से लागू करने के लिए एक बुनियादी और प्राथमिक पहचान के रूप में Aadhar Card को इस्तेमाल किया जा सकता है

 

पूरी दुनिया में अपनी तरह का एक एकमात्र कार्यक्रम है जिसे बड़े स्तर पर ऑनलाइन पहचान प्रमाणित करने वाला यह Aadhaar Card सभी नागरिकों को निशुल्क प्रदान किया जा रहा है

 

 

Aahdar Kaise Banaya Jata Hai ?

Aadhaar Card को बनाने के लिए बायोमेट्रिक Biometric और जनसांख्यिकी Demographic सूचना को लिया जाता है

Demographicसूचना में नाम जन्मतिथि लिंग पता मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी लिया जाता है
Bio-metricबायोमेट्रिक सूचना में  10 उंगलियों के निशान दोनों आंखों के IRIS Scan और चेहरे की तस्वीर ली जाती है

 

 

 

Get Aadhar Card through Speed Post | Order Reprint Aadhar Card

 

Aadhaar Card Download करने के लिए सबसे पहले यदि आप यह तरीका अपनाते हैं

  • तो इसके लिए आपको इस वेबसाइट पर क्लिक करना होगा और
  • आपके सामने कुछ इस प्रकार से स्क्रीन खोलकर आएगी
  • यहां पर आपको अपना आधार नंबर अथवा Virtual ID अथवा इनरोलमेंट आईडी डालनी होगी
  • उसके बाद नीचे My Mobile Number is Not Registered  पर क्लिक करना होगा
  • यहां पर आप अपना कोई भी मोबाइल नंबर इंटर कर देते हैं
  • उस मोबाइल पर एक ओटीपी प्राप्त होगा OTP को वेरीफाई करने के बाद आपका नाम अथवा जन्म तिथि VERIFY किया जाएगा
  • यह जानकारी वेरीफाई करने के बाद आपसे ₹50 Rs का शुल्क लिया जाएगा
  • जो कि आप ऑनलाइन नेट बैंकिंग/Paytm/UPI और अन्य कई माध्यमों से Pay कर सकते हैं
  • फीस का सफलतापूर्वक भुगतान करने के बाद आपको एक आवेदन पर्ची प्राप्त हो जाएगी
  • उसको संभाल कर आप अपने पास रख लीजिए अब आपका Aadhar Card आपके पते पर Post द्वारा एक हफ्ते में पहुंच जाएगा इस प्रकार आप अपना Adhar Card बिना मोबाइल नंबर के प्राप्त कर सकते हैं

 

How to download aadhar card with face authentication

इस माध्यम से आप अपने आधार को तुरंत Download कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी Mobile OTP की आवश्यकता नहीं है और यह कार्य आप अपने Android Mobile या फिर Laptop के माध्यम से कर सकते हैं

 

  • इसके लिए आपको नीचे दिए गए वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करना होगा
  • आपके सामने जैसे ही वेबसाइट खोल कर आएगी यहां पर आपको अपना Adhar Card Number इंटर करना होगा या Enrollment ID अथवा Virtual ID इंटर करनी होगी
  • और उसके बाद नीचे Face Authentication पर क्लिक करना होगा
  • अब आपके सामने कैमरे का विकल्प दिखाई देगा
  • आप अपने मोबाइल अथवा लैपटॉप के सामने सीधे बैठ जाइए और ध्यान रखें कि आपका मोबाइल अथवा लैपटॉप का कैमरा बिल्कुल सीधा होना चाहिए
  • Background में कोशिश कीजिए कि कोई एक रंग की बैकग्राउंड दिखाई दे
  • चेहरे पर आपके ज्यादा से ज्यादा रोशनी पहुंच रही हो ताकि आपका चेहरा कैमरे पर बिल्कुल साफ दिखाई दे
  • आपके चेहरे का Face Authentication UIDAI द्वारा आसानी से किया जा सके जैसे ही आपके फेस ऑथेंटिकेशन यूआईडी द्वारा हो जाएगा!
  • आपको Face Captured Successfully का मैसेज दिखाई देगा
    अब आप नीचे दिए गए कुछ Survey के सवालों का टिक कीजिए और Download पर क्लिक कीजिए
  • Download पर Click करते ही आप के Adhar Card PDF File आकर मोबाइल अथवा लैपटॉप में Download हो जाएगी आप अपने Aadhar Card PDF File को खोलने के लिए इस फॉर्मेट में Password Enter करें:-

 

What is Aadhar Password ?

किसी भी Aadhar Password को जानने के लिए इस नियम को समझाना होगा कि  aadhar password kya hai ?

Aadhaar password के तौर पर जिसका Aadhaar card है उसके नाम के पहले 4 Letter और उसकी जन्म तिथि का साल ही adhar card password है!

अगर किसी का नाम (RAJESH KUMAR) है और उसकी जन्म तिथि 01-01-1990 है तो Aadhar Card PDF Password में बिना Space के RAJE1990 इंटर करें!

 

Aadhar Card Update Online | Name, DOB, Address Correction Online

 

नोट :- यदि आपके Face Authentication नहीं हो पा रहा है Face Authentication Failed हो रहा है तो आप अपने कैमरे के Angle को सही कीजिये और कोशिश कीजिए कि आप ना ज्यादा कैमरे से दूर  बैठे और ना ही ज्यादा कैमरे के करीब  रहें

जिससे कि आपके चेहरे को सही से Authentication किया जा सके और आपका Aadhar Card Download हो सके!

 

आशा करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी Download Aadhar Card Without Mobile Number आपको पसंद आई होगी, इसी प्रकार के अन्य जानकारी के लिए हमारे Blog पर विजिट करते रहें और हमारे Facebook Page को लाइक करें यदि आपके कोई प्रश्न है तो वह नीचे कमेंट बॉक्स में लिखना ना भूलें! धन्यवाद

2 thoughts on “Download Aadhar Card Without Mobile Number | Download Aadhar Card by Face”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
Copy link