csc wifi chaupal, wifi chaupal, wifi chaupal nera me, csc wifi chaupal project, csc wifi coupal, wifi choupal prohect, wifi choupal in village, wifi choupal project in up, wifi chuapal tarrif,wifi choupal tarrif plan,wifi choupal range, wifi choupal charge, wifi choupal topup,
Topic- CSC Wifi Choupal- हेलो दोस्तों,
अगर आप यह पोस्ट पढ़ रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि आप CSC WiFi CHOUPAL के बारे में जानना चाहते हैं या फिर उसमें काम कर रहे हैं!
दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा CSC WIFI CHOUPAL एक बहुत ही बढ़िया और बहुत समय तक चलने वाली सेवा है अगर आप इसमें अभी तक नहीं जुड़े हैं तो आप जुड़ जाइए और इसका लाभ लेना शुरू कर दीजिए, यह आपकी कमाई का एक और नया जरिया बन सकती है !
यह वाई फाई चौपाल क्या है ?
इसमें कैसे आवेदन करना होता है ?
कितनी फीस होती है और इसका क्या प्रोसेस है?
इसके लिए मैं अलग से पोस्ट लिख दूंगा अगर आपको जानना है अगर ज्यादातर लोग नीचे कमेंट करेंगे ,
तो फिलहाल आज मैं आपको यह बताना चाहता हूं CSC WIFI CHOUPAL को बढ़ावा देने के लिए कैशबैक ऑफर के नाम से योजना शुरू की है जिसमें CSC वाई फाई चौपाल सर्विस के द्वारा नए सब्सक्राइबर को जोड़ना है और प्रति नए यूजर को आपको 5 रु0 हर हफ्ते मिलेंगे तो चलिए दोस्तों इसके बारे में हम विस्तार से बात करते हैं सबसे पहले आप यह जान लें:-
CSC वाई फाई चौपाल सर्विस Link आप के डिजिटल सेवा पोर्टल पर मिल जाएगा, सर्विसेज में जाकर आप जब सर्च करेंगे वाईफाई या सीएससी वाईफाई तो आपको ऐसी वाई फाई चौपाल का लिंक मिल जाएगा वहां पर जब क्लिक करेंगे तो सीएससी वाई फाई चौपाल की वेबसाइट पर आपको भेज दिया जाएगा या फिर इस वेबसाइट पर क्लिक करके या Google पर सर्च करके भी आप csc वाई फाई चौपाल की वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं अब मैं आपको बता दूं कि यहां पर बेसिक जानकारी आपको मिल जाएगी, वाई फाई चौपाल के सभी प्लान रेंज और योजनाओं के बारे में!
लेकिन आज मैं आपको बताने जा रहा हूं कि आप अगर पहले से सीएससी वाई फाई चौपाल में पंजीकृत हैं तो फ्री में आप New सब्सक्राइबर कैसे जोड़ें जिससे कि आपको 5 रु0 प्रति हर हफ्ते कैशबैक मिल सके तो उसके लिए आप CSC वाई फाई चौपाल की मेन वेबसाइट पर जाइए- Site Link http://wifichoupal.in/ और वहां पर लॉगिन बटन पर क्लिक कीजिए लॉगइन बटन पर क्लिक करने पर आपसे पूछा जाएगा आप VLE है अथवा नहीं आप VLE वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए और वहां पर आपसे आपकी सीएससी के ID का पासवर्ड मांगा जाएगा आप वहां पर सीएससी आईडी व पासवर्ड डालने के बाद लॉगिन हो जाएंगे और आपके सामने वाई फाई चौपाल का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा जहां पर ओपन होगा वहां पर सबसे पहले आपको अंदर का इंटरफ़ेस दिखाई देगा कि आपने टोटल अभी तक कितने USER ऐड किए हैं और कितने एक्टिव हैं कौन से प्लान कौन-कौन से प्लान है और कितने उपयोगकर्ताओं को आप ने जोड़ा है वह सारी जानकारी वहां पर दिखाई देगी तथा उसके बाद अब हमें नए सब्सक्राइबर को कैसे जोड़ना है ? यह हम बता रहे हैं !
यहां पर आपको लेफ्ट साइड में डैश बोर्ड का कॉलम दिखेगा यहां पर आपको SUBSCRIBER MANAGEMENT नाम के ऑप्शन पर क्लिक करना है और वहां पर आपको ADD NEW SUBSCRIBER दिखाई देगा जब आप ऐड न्यू सब्सक्राइबर पर क्लिक करेंगे उस पर क्लिक करने के बाद नीचे मैनुअल केवाईसी-MANUAL KYC का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आप जब क्लिक करेंगे तो फॉर यूजिंग मैनुअल केवाईसी नाम का एक फॉर्म ओपन हो जाएगा वहां पर आपको अन्य जानकारी भी दिखाई देगी आपको पूरा फॉर्म फिल करना है एप्लीकेशन फॉर्म में कस्टमर का नाम वह किसी संस्था से ताल्लुक रखता है या फिर वह कोई इंडिविजुअल व्यक्ति है वह आप को सेलेक्ट करना है कस्टमर का पूरा एड्रेस जो कि उसके एड्रेस पर id प्रूफ पर हो है वह पूरा भरना है फिर कस्टमर का मोबाइल नंबर आपको डालना है और उसका पिन कोड डालना है कस्टमर की ईमेल ID को फिल करना है कौन सा id प्रूफ आपको दिया है वह भी आपको डालना है ईमेल ID डालने के बाद ID एड्रेस डालने के बाद आपको कैंडिडेट का ID फोटो जैसे कि आधार कार्ड या वोटर ID मतदाता पहचान पत्र में से कोई एक डॉक्यूमेंट अपलोड करना है और उपयोगकर्ता का फोटो भी अपलोड करना है यह सब अपलोड करने के बाद आपको पूरे फॉर्म को आप को सेव कर लेना है सेव बटन पर क्लिक करके,
Related Post:-
HOW DO CSC SKILL CENTER REGISTRATION ?
What Is CSC Wifi Choupal Project ?
सहज जन सेवा केंद्र आवेदन फ्री मे करे
इसके बाद Next Page ओपन होगी USING OTC के नाम से वेरिफिकेशन विंडो यहां पर आपको अपने उपभोक्ता के मोबाइल पर आने वाले हो OTP को दर्ज कर कर SUBMIT पर क्लिक कर देना है और आपका उपभोक्ता आपके ID में जुड़ जाएगा, उसका वेरिफिकेशन कंप्लीट होने में थोड़ा समय लगता है जैसे ही उसका वेरिफिकेशन कंप्लीट हो जाएगा वह यूजर एक्टिव हो जाएगा, अन्यथा आपके डैशबोर्ड में यूजर का एक्टिवेशन स्टेटस एक्टिवेशन पेंडिंग में दिखाएगा और जैसे ही वह User एक्टिवेट हो जाएगा स्टेटस में वह यूजर आपका एक्टिव दिखाने लगेगा तो जल्दी से आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को फ्री में इस में जोड़ सकते हैं और जोड़कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं!
फिलहाल आज के पोस्ट में वाई फाई चौपाल की इस योजना में नए सब्सक्राइबर फ्री जोड़ना और कैशबैक ऑफर के बारे में बताना हमारा मकसद था उम्मीद करता हूं आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो अगर आपको इससे संबंधित कोई जानकारी लेनी है या कोई Question है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमें कमेंट कर सकते हैं
तो दोस्तों अगर हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपको पसंद आई हो और आप इसी तरह के और भी बहुत सारी जानकारी से अपडेट रहना चाहते हैं फायदा लेना चाहते हैं क्योंकि हम देसी व अन्य हर प्रकार की समस्याओं से जुड़े हुए समाधान लेकर आते हैं तो आप हमारी वेबसाइट से जुड़ने के लिए पेज पर देख रहे हैं घंटी के निशान को दबाकर हमारे वेबसाइट के नोटिफिकेशन को ऑन कर लीजिए ताकि जब भी हम कोई नया अपडेट दें तो आप तक आसानी से पहुंच जाए हमारे पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद अगर आपको समस्या या कोई अन्य शिकायत है या सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें ,
धन्यवाद
Kaisa underground connection wire hai Jo har barish ya hawa SE disturb hota hai aur thik hone me 3 days lag Jata hai.
Monthly 20 days sewa tipe SE ho Gaya hai Biraul, Darbhanga, Bihar me.
Sir ji mera Abhi tak WiFi choupal chalu nahi hua
Mera
CSC id 462327620012
free offer self recharge kaise hoga
Thank you
what about otc bypass?