CSC UTI PAN CARD
PAN CARD

CSC UTI PAN CARD CENTER : UTI PAN APPLICATION PROCESS 2021




UTI PAN CSC CENTER

Page Headings

अब से CSC के माध्यम से भी CSC UTI PAN CARD आवेदन का कार्य होता है यदि आप Pan Card Center Open करना चाहते हैं तो आप CSC Center के माध्यम से भी Registered PAN Card Dealer की तरह पैन कार्ड आवेदन कर सकते हैं यहां पर भी पैन कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध है और आपको एक पैन कार्ड के मात्र ₹97 की फीस अदा करनी होगी

Permanent Account Number अर्थात PAN 10 अंकों का अल्फान्यूमैरिक खाता संख्या है जो कि आयकर विभाग द्वारा हर व्यक्ति को दी जाती है

CSC UTI PAN

How to Apply CSC UTI Pan 2021

UTI PAN CSC के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार से आप Pan Card Application 49A न्यू पैन कार्ड और CSF PAN FORM  अर्थात पैन कार्ड संशोधन का कार्य कर सकते हैं

  • CSC Portal Login करने के बाद डैशबोर्ड में PAN Card Search  कीजिए और पहले LINK  पर क्लिक कर दीजिये तो आपके सामने इस तरह का CSC UTI PAN CARD का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा
  • यहां पर आपको VLE Login पर क्लिक करना है
  • और आपके सामने दूसरी स्क्रीन इस तरीके से CSC UTI PAN CARD Center डैशबोर्ड की ओपन हो जाएगी
    यहां Apply New Pan ऑप्शन में आपको Application For New Pan 49A पर क्लिक करना है
    और आपके सामने New Pan Card के Application की प्रोसेस स्टार्ट हो जाएगी,
  • अब आपके सामने दो विकल्प दिखाई देंगे Physical Mode और Digital Mode
  • जहां पर आपको फिजिकल मोड को सेलेक्ट कर लेना है
  • और Status of the applicant में Individual को सेलेक्ट कर लेना है 
  • पैन कार्ड मोड में Both Physical and E-Pan Mode को सिलेक्ट करके सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है
  • अब आपके सामने Personal details का कॉलम खुलकर आएगा जहां पर आपको Name Title कर लेना है
  • और यहां पर आपके सामने एक रिफरेंस नंबर जनरेट होगा उसको आप सेव करके अपने पास रख लीजिए भविष्य में वह आपके काम आ सकता है


  • यहां पर आवेदक की Last Name और First Name इंटर करना है और उसके बाद Have you been known by another Name को No कर देना है
  • Gender ऑटोमेटिक सिलेक्ट रहेगा DOB Fill कर देना है 
  • Address for communication में आपको Residencial लेना है और अपना लेना है ऑफिस में कुछ भी नहीं करना है उसको खाली छोड़ देना है
  • आधार डिटेल में आवेदक का आधार नंबर इंटर करना है और फिर से आधार नंबर में भी आधार नंबर इंटर करके ओके कर देना है
  • आधार इनरोलमेंट आईडी में आवेदक का आधार पर लिखा हुआ Full Name इंटर करना है 
  • अब आपके सामने दूसरी स्क्रीन ओपन हो जाएगी
    अब इसके बाद यहां पर आपको Resedencial Address में पूरा पता पोस्ट के साथ इंटर करना है और Source of Income में NO इनकम को सिलेक्ट कर लेना है 
  • आवेदक का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी इंटर कर देना है
  • ताकि उस ईमेल आईडी पर UTI PAN PDF  कॉपी पहुंच जाए
  • अब इसके बाद डॉक्यूमेंट में तीनों कॉलम में आधार कार्ड को सेलेक्ट कर लेना है और उसके पश्चात शाम को एक बार चेक कर लेना है और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है फॉर्म सबमिट होने के बाद आपके CSC Wallet से ₹97 का पेमेंट होगा
  • पेमेंट सक्सेसफुल हो जाने के बाद आपके सामने एक बार फिर से UTI PAN FORM होकर आएगा और आपका आधार अपडेट होगा
  • यदि आपके आवेदन में कोई त्रुटि है और आधार कार्ड से आवेदक का जन्मतिथि नाम मैच नहीं करता है तो आपका फॉर्म आगे नहीं बढ़ेगा इस दशा में आप Back जाकर आवेदन पत्र में उसको सुधार कर सकते हैं
  • अन्यथा फॉर्म को वहीं पर छोड़ दीजिए और 3 दिनों का इंतजार कीजिए 3 दिनों के बाद आपके कूपन की 97 की धनराशि जो आपके वॉलेट से कटी थी वह वापस आपके खाते में अर्थात CSC वॉलेट में वापस आ जाएगी
  • इस दशा में आप उस फॉर्म को Submit मत कीजिए और New CSC UTI Pan Card आवेदन कर दीजिए और आप के जो फॉर्म अधूरे हैं उनकी फीस 3 दिनों के बाद वापस आपके वॉलेट में आ जाएगी



  • फॉर्म जब आपका Submit हो जाएगा तो CSC UTI Pan Card Receipt Generate हो जाएगी आप उसको प्रिंट करके आवेदक को दे दीजिए 
  • वहीं पर नीचे आपको Download Pan Form का विकल्प दिखाई देगा
  • आप उस UTI Pan Form PDF को Download कर लीजिए और उस 2 पेज के फॉर्म को प्रिंट आउट कर लीजिए और आवेदन फॉर्म पर आवेदक का फोटो लगाकर हस्ताक्षर करवा लीजिए और आवेदक के आधार कार्ड की कॉपी पर भी हस्ताक्षर करवा लीजिए
  • अब पैन कार्ड न्यू फॉर्म के दोनों पेज और साथ में तीसरे नंबर पर आधार कार्ड को 200 DPI PDF COLOR में स्कैन कर लीजिए 
  • आवेदक के फोटो को 300 DPI JPG फॉर्मेट में स्कैन कर लीजिए 


  • उसके हस्ताक्षर को 600 DPI JPG कलर में लीजिए
  • फोटो को 213 X 213 के Size resize करना है
  • जिस का तरीका हमने वीडियो में बताया है
  • आप बड़े ही आसान तरीके से उसको कुछ ही सेकंड में photo resize  कर पाएंगे तो उसके लिए नीचे वीडियो को अवश्य देखें और पूरी फॉर्म को Scan करने की प्रक्रिया भी वीडियो में दिखाई गई है
  • UTI Pan Form Scanning हो जाने के पश्चात CSC UTI PAN CARD फॉर्म को फिर से CSC CSC UTI PAN CARD पोर्टल पर जाना है 
  • वहां पर जहां से अपने न्यू पैन कार्ड का Application Fill किया था वहां पर नीचे Upload Documents के विकल्प पर जाकर
    वहां पर जितने भी लोगों का डॉक्यूमेंट Upload करना है
  • उनके नाम Application Number नंबर के साथ दिखाई देंगे और
  • उनके सामने अपलोड का आपको Upload ऑप्शन दिखाई देगा
  • उस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक Popup खुलकर आएगा
  • जहां पर सबसे पहले आपको फॉर्म अपलोड करना है फिर उसके बाद Picture में आपको फोटो अपलोड करना है आवेदक का, 
  • Signature वाले ऑप्शन में आपको आवेदक का हस्ताक्षर अपलोड करना है
  • इस प्रकार से आप CSC CSC UTI PAN CARD Application प्रोसेस को कंप्लीट कर लेंगे!

Read Also- NEW CSC REGISTRATION { 2021} | Apply for CSC | Digital Seva CSC Portal 

 Watch Full Process Step By Step- How to Apply CSC UTI Pan Card 2021




Check UTI PAN Status

  • CSC UTI PAN CARD Status को चेक करने के लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है
  • फिर अपने CSC UTI PAN CARD पोर्टल के डैशबोर्ड में ही Check Pan Status का विकल्प का चयन करना है !
  • वहां पर आवेदक का Application Number/Coupon Number  इंटर कीजिए
  • और Submit करके उस पैन कार्ड की क्या स्थिति है वह चेक कर सकते हैं!

 

How to find UTI Objection Form?

  • यदि आपका Pan Card किसी तरह से Objection में चला गया है
  • आप CSC UTI PAN CARD डैशबोर्ड पर जाकर आप Objection विकल्प में क्लिक कीजिए
  • वहां पर जो भी आपके Pan Card Objection में हैं उनकी लिस्ट वहां पर दिखाई देगी
  • आप वहां पर जाकर उनकी कि आप Objection Clear कर सकते हैं!

 

आशा करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी CSC UTI PAN CARD Process 2021, uti pan status, csc uti login, csc uti pan, आपको पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं!

हमारी वेबसाइट पर आकर आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद




Hi, I am Mohd Salauddin, I am A Full Time CSC-VLE and Part Time, Blogger, Youtuber (CSC TechGuru). Actually I m passionate about knowledge sharing, I love to share my Experience in My Business. Here I am trying to help to write Post on many type Topics which are so important and helpful to VLE, because I am writing and explaining in HINDI. This is easy language to learn & understand. I hope my effort could help. Pls keep Supporting me.

One Comment

  • ram

    i am csc vle
    Both Physical and E-Pan Mode form fill me sabi document upload kr diya. iske bad kya document ko offline se bhi post krana padta hai kya …and uti dashbord ,upload document,view document .hai isme upload krna padega kya.
    help me…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
Copy link