csc tele law registration

CSC Tele Law Registration-PLV Registration, Book Appointment




CSC Tele Law Registration – PLV Registration, Book Appointment

Page Headings

भारत सरकार के न्याय विभाग Department of Justice के माध्यम से शुरू की जाने वाली एक बहुत ही महत्वपूर्ण सर्विस है Tele Law Service जोकि CSC Portal पर उपलब्ध है जिसका उपयोग करके कोई भी CSC VLE अपने आस-पड़ोस के लोगों को जो जो कि कमजोर गरीब और पिछड़े वर्ग, अनुसूचित जाति के लोगों को CSC Telelaw Service के माध्यम से कानूनी सलाह दिला सकते हैं वह भी बिल्कुल मुफ्त और इसके साथ ही साथ CSC VLE 1500 रुपए प्रतिमाह कमा सकते हैं!

इस CSC Tele Law सेवा को लोगों तक पहुंचा कर तो इसके बारे में हम पूरी तरीके से आपको बताएंगे और CSC Tele Law Registration के बारे में भी आपको बताएंगे और यह भी बताएंगे कि किस प्रकार से आप भी ₹1500 प्रति माह CSC Tele Law सर्विस का Use करके कमा सकते हैं

Tele Law Service on CSC
पूरे देश में लगभग अभी तक 29000 सीएससी सेंटर को के Tele Law Service के माध्यम से जोड़ा जा चुका है अभी देश के सभी CSC VLE को इस सेवा से जुड़ना है तो यदि आप भी चाहते हैं कि आप अपने सीएससी सेंटर के माध्यम से Tele Law Service को लोगों तक पहुंचाएं और लोगों को कानूनी सलाह पाने में मदद करें तो उसके लिए आपको अपने सीएससी के माध्यम से के Tele-law में Registration करना होगा तो हम आपको बताते हैं कि VLE Tele Law Portal में किस प्रकार से आप Registration करेंगे

 

CSC Tele Law Registration Process

    • CSC Tele Law Registration करने के लिए सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा




  • यहां पर Login बटन पर क्लिक करना होगा
  • अब आपके सामने इस प्रकार से स्क्रीन खुलकर आ जाएगी
  • यहां पर लॉगिन भी Digital seva Connect पर क्लिक करना होगा
  • और उसके बाद यहां पर आपको CSC ID और Password इंटर करना होगा
  • CSC ID Password इंटर करने के बाद आपको Sign in करना होगा
  • अब यहां आपका CSC ID पासवर्ड Confirm होने के बाद आपके सामने एक नई स्क्रीन खुलकर आ जाएगी
  • यहां पर आपको अपना पूरा नाम लिखना है
  • मोबाइल नंबर इंटर करना है
  • Send OTP पर क्लिक करना है
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा
  • उस OTP को डालकर वेरीफाई कर दीजिए
  •  नीचे अपने जिले का चयन कीजिए
  • जिले का चयन करने के बाद नीचे अपने Block का चयन कीजिए
  • फिर उसके बाद नीचे लिस्ट में से अपनी ग्राम पंचायत का चयन कीजिए और SAVE Button पर क्लिक कर दीजिए !
  • आपकी Details सफलतापूर्वक Update हो गई है ऐसा Message आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा
  • अब आपके सामने CSC Tele Law Dashboard खुलकर आ जाएगा

Register Case on Tele LAW

  • CSC Tele Law के अंतर्गत यदि आप कोई New Case Register करना चाहते हैं
  • तो उसके लिए आपको Book Appointment पर क्लिक करना होगा
  • यहां पर यह स्क्रीन आपको दिखाई जाएगी
  • यदि आप पहले से किसी Beneficiary को Add कर सकते हैं तो उसका मोबाइल नंबर डालकर सर्च कर लीजिए
  • और उसकी अपॉइंटमेंट बुक कर दीजिए लेकिन यदि आपने अभी तक कोई भी केस रजिस्टर नहीं किया है तो नीचे एड बेनिफिशियरी बटन पर क्लिक कीजिए
  • तो आपके सामने यह स्क्रीन खुलकर आ जाएगी यहां पर आपको CSC Tele Law New Case Register करना है
  • यहां पर सबसे पहले आवेदक का पूरा नाम इंटर करना है Gender चुन लेना है 
  • फिर मोबाइल नंबर इंटर करना है मोबाइल नंबर एक OTP प्राप्त होगा उसी को डालकर Verify कर दीजिए
  • उसके बाद नीचे कास्ट कैटेगरी/ Caste Category का चयन कीजिए
  • इसके बाद नीचे Section 12 Category में से यहां पर 8 कैटेगरी दी गई हैं
  • इनमें से आपको कोई एक Category चुन लेनी है
  • इनमें से ही अगर यदि आपको 1 Category चुनते हैं तो उसका आपको कोई भी शुल्क आवेदक से नहीं लेना है
  • इसका तो ₹30 का शुल्क आपको सीएससी के माध्यम से दिया जाएगा
  • इसके बाद Date Of Birth यहां पर लिख दीजिए
  • Identity Proof में से आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक Proof चुन लीजिए और उसकी एक कॉपी Upload कर दीजिए
  • उसके पश्चात PLV लिस्ट में से अपना PLV चुन लीजिए,
  • या आप Direct CSC VLE चुन लीजिये और Save बटन पर क्लिक कर दीजिए अब आपके बेनेफिशरी Add हो चुका है




नोट – यदि आपने अपने CSC TELE LAW Portal पर PLV Registration कर रखा है तभी आपको महीने में 15 Case Minimum Register करने हैं और उनमें से 10 केस को Close कर देना है तो आप को ₹1500 अलग से आपके Digital Sewa Wallet पर अथवा Digipay पर महीने के हिसाब से प्राप्त होंगे!
यदि आप 10 Case से कम Close कर पाते हैं तो आपको सिर्फ ₹30 प्रति केस के हिसाब से ही CSC के माध्यम से भुगतान किया जाएगा और ₹5100 प्रतिमाह वाला जो शुल्क है वह आपको प्राप्त नहीं होगा!
तो कोशिश कीजिए कि हर महीने कम से कम 10 केस जरूर PLV के माध्यम से रजिस्टर करें और उनको Close जरूर कर दें ताकि आपको भी ₹1500 प्रति माह का अतिरिक्त भुगतान CSC के माध्यम से प्राप्त हो सके!
अब आपको Save And Proceed पर क्लिक कर देना है और आपके सामने दूसरी Screen Open आ जाएगी!

अब इसके बाद आपको Tele Law Appointment Book करना है

How Book Tele Law Appointment ?

  • जब कि हमने CSC Tele Law में Appointment के लिए Register कर दिया है
  • अब हमको Customer के लिए एक Appointment Book करनी होगी तो उसके लिए जब हम Next Screen पर जाएंगे
  • तो यहां पर हमको एक स्क्रीन दिखाई देगी जहां पर आपको एक Brief Description का Box मिल जाएगा
  • जहां पर आपको Customer की Problem साधारण शब्दो में आपको लिख देनी है जिससे कि Tele Law Legal Advisor को आपकी प्रॉब्लम समझने में आसानी हो!
  • फिर उसके नीचे आपको Legal Advisor के लिस्ट दिखाई देगी
  • जिनमें से आप कोई सा वकील चुन लीजिए!
  • नीचे Normal Booking और Instant Booking मे से Instant Booking को चुन लेना है
  • अब Book Appointment पर क्लिक कर दीजिए जैसे आप Book Appointment पर क्लिक करेंगे
  • तो आपके सामने एक Popup खुलकर आएगा
  • जहां पर आपका Case Register हो चुका होगा
  • Case Registration ID  दिखाई देगी
  • और अपॉइंटमेंट की एक डेट दिखाई देगी उस Appointment Date को निर्धारित समय पर आपको आवेदक को बुलाना है और अपने कंप्यूटर पर Appointment Schedule कर देनी है!
  •  एक जगह पर कंप्यूटर पर एकांत मे आवेदक को बिठा देना है ताकि वह अपने वकील से खुलकर अपनी बात बता सके और लीगल एडवाइजर के माध्यम से दी गई जानकारी को आसानी से समझ सके और जब वह अपने लीगल एडवाइजर से अपनी बात खत्म कर लेगा तो आपका वह Case close हो जाएगा

 

PLV REGISTRATION

  • CSC Digital Seva Portal पर जब हम PLV Registration करने के लिए जाएंगे!
  • तो यहां पर Dashboard पर हमको ऊपर PLV Registration का Option दिखेगा!
  • उस पर हम जब क्लिक करेंगे तो हमारे सामने PLV Registration का Form खुलकर आ जाएगा
  • यहां पर सबसे पहले आपको अपना CSC ID डाल कर Check Availability चेक कर लेना!
  • कि आपकी Tele Law ID पर PLV Registration हो सकता है या नहीं जब वहां पर आपके सामने मैसेज दिखाई देगा कि CSC ID Available तब आप अपना PLV Registration कर सकते हैं
  • अन्यथा आप PLV के लिए Registration नहीं कर पाएंगे
  • इसके लिए आप अपने राज्य के Tele Law Coordinator से संपर्क कर सकते हैं
  • Basic Details जानकारी जो अपने से संबंधित है वह आपको Fill डालनी है पिता का नाम माता का नाम, शादीशुदा है तो पति का नाम, जन्म तिथि, जेंडर का चुनाव कीजिए
  • फिर उसके बाद का पता भर दीजिए
  • यहां पर पूरा एड्रेस और मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी लिख दीजिये , उसके बाद Education Details में Minimum 12th पास होना चाहिए और उसके बाद आप Experience चाहते हैं तो डाल सकते हैं अनिवार्य नहीं है
  • यहां पर आपका Photo, Signature को Upload करे और CV भी Upload करनी है !
  • Tele Law PLV CV Format यहां से Download कर सकते हैं और Tele Law PLV CV भर कर .docx / pdf फॉर्मेट में Upload कर सकते हैं इसका Size अधिकतम 1MB से अधिक नहीं होना चाहिए!
  • यह सारे डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद दिखाई देगा आपके सामने पूरा FORM Open हो जाएगा!
  • जहां पर आप की पूरी जानकारी दिखाई देगी
  • अगर आप उसमें से किसी भी चीज को Change करना चाहते हैं तो आप Change कर सकते हैं, जब आपकी सारी डिटेल Verify हो जाती है और आप उसे Save बटन पर क्लिक करेंगे!
  • तो आपकी एक Message Screen पर दिखाई देगा You Have Successfully Registered PLV ! Thank You!
    यानी कि आपका PLV रजिस्टर्ड हो चुका है
  • आपके CSC Tele Law Portal पर अब 2 से 3 दिन का Wait करने के पश्चात आप के CSC Tele Law Portal पर PLV Map हो जाएगा!
  • यदि VLE Map नहीं होता है!
  • तो आप अपने Tele Law Coordinator से बात कर सकते हैं अथवा अपने डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से भी संपर्क कर सकते हैं जिससे कि आपकी समस्या दूर हो सकती है!
Download CV Format for PLV




लेकिन एक बार अगर आपने PLV भी रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो आप केस रजिस्टर करना शुरू कर दें क्योंकि वह आपके PLV के अंतर्गत ही वह आ जाएगी और आप को  ₹1500 प्रति माह का भुगतान भी मिलना चालू हो जाएगा!

CSC Tele Law से संबंधित किसी भी समस्या के लिए आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर अथवा ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं और नीचे आपको सीएससी टैली ला का टोल फ्री नंबर भी दिया गया है आप उस पर भी कॉल करके जानकारी कर सकते हैं

 

CSC Tele Law Help Line

Phone011-23074401
Email[email protected]
[email protected]

 

आशा करते हैं आप को दी गई जानकारी CSC Tele Law, TeleLaw PLV Registration, के बारे में पसंद आई होगी हमने पूरी कोशिश की है कि आप को CSC Tele Law से संबंधित सारी जानकारी आसान शब्दों में दी जाए ताकि आपको कोई चीज भी समझने में शंका ना हो लेकिन अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल यह शंका है तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं हम आपके शंका अथवा प्रश्नों का सवाल जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे- धन्यवाद




3 thoughts on “CSC Tele Law Registration-PLV Registration, Book Appointment”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
Copy link