csc skill course, csc skill centre, csc skill centre kya hai, skill course, pwd course, skill pwd course, csc skill pwd course, csc skill centre kya hai, csc skill commission,
WHAT IS CSC SKILL COURSE ?
दोस्तों आज हम जानेंगे CSC SKILL COURSE के बारे में कुछ जरूरी जानकारी!
सबसे पहले मैं आप लोगों का स्वागत करना चाहता हूं क्योंकि अगर आप सीएससी स्किल कोर्स के बारे में जानना चाहते हैं!
तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं आज मैं आप लोगों को बताऊंगा कि जैसा कि आप सीएससी के जरिये और बहुत सारी सेवाएं नागरिकों तक पहुंचाते हैं,
जैसे:- बीमा बिजली का बिल पासपोर्ट रेलवे टिकट ट्रेन टिकट पैन कार्ड आधार कार्ड व अन्य तमाम प्रकार की सेवाएं बिल्कुल बिल्कुल वैसे ही जैसे स्किल का कोर्स भी है जिसका लाभ आपके आसपास के ग्रामीण छात्र ले सकते हैं!
चलिए हम विस्तार से बात करते हैं सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि अगर आप Education के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं तो आपके लिए यह एक बहुत ही सुनहरा मौका है आप इस सेवा का लाभ उठा कर छात्रों को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षित कर सकते हैं उनको इसका फायदा दे सकते हैं और साथ ही साथ इसमें आपका भी फायदा है!
CSC skill Courses:-
Page Headings
इसमें कई प्रकार के कोर्स जुड़ चुके हैं जैसा कि,
- डाटा एंट्री ऑपरेटर,
- डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर,
- DTH Technician ,
- Robotics,
- Housekeeping Attendant,
- Handset Repair Engineer,
- Grassroot Telecom provider,
- Animation
- Digital Photography
- Healthcare technician
- Digital Wellness
- Trainee associate
- Customer Care Executive
- Telecom in store promoter,
- CRM domestic non-voice,
- Electrician Foundation
- House wiring,
- Fitting,
- Foundation welding,
- Foundation scooter mechanic,
- Foundation Air conditioning
- Quality control
- Repairing of Auto Air Condition System ,
- Motorcycle Mechanic,
- Introduction to Computer Hardware and Troubleshooting,
- Motorcycle Mechanic,
- Foundation basics of Engineering,
- Drawing,
- Basic of Cyber ethics,
‘
Related Post
- How Do CSC Skill Center Registration- IN Hindi
- Apply For SAHAJ Jan Seva Kendra-Free
- Morpho Finger Device Erorr in PMGDISHA
यहाँ पर आपको दो तरह के कोर्स मिलेंगे,
1- Self Paid
2- Free
CSC Skill Self Paid Course
इस कोर्स के अंतर्गत छात्रों को उस विशेष कोर्स में पंजीकरण के लिए शुल्क देना होगा उसी शुल्क में से आपको सीएससी कुछ हिस्सा कमीशन के तौर पर देगा इस प्रकार के कोर्स SELF PAID COURSE कहलाते हैं कोर्सों को करा कर भी आप अच्छा खासा इनकम पैदा कर सकते हैं
CSC Skill Free skill Course
इस कोर्स में बहुत सारे कोर्स रहते हैं जो फ्री होते हैं लेकिन वह सिर्फ कुछ विशेष वर्ग के लोगों को ही उपलब्ध हैं जैसा कि दिव्यांग लोगों के लिए सबसे ज्यादा प्रचलित कोर्स हैं!
जिसे PwD ( Person with Disability) कोर्स भी कहा जाता है इस कोर्स में CSC SKILL CENTER को अपने आसपास के विकलांग अथवा दिव्यांग बच्चों का पंजीकरण करना होता है!
पंजीकरण करने के पश्चात CSC-SPV की तरफ से पंजीकृत छात्रों की संख्या के आधार पर सीटें निर्धारित की जाती हैं तथा केंद्र को निर्धारित सीटों के आधार पर बच्चों का Skill Course का कार्य प्रारंभ करना होता है !
CSC Skill COURSE DURATION:-
यह कोर्स 2 महीने से लेकर 3 महीने तक की अवधि के हो सकते हैं!
प्रशिक्षण कंप्लीट होने के बाद, सभी केंद्रों को परीक्षा तिथि निर्धारित करके बता दी जाती है और उस निर्धारित Date पर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना कोर्स के अंतर्गत नियुक्त परीक्षक आपके केंद्र पर निर्धारित पर आकर सभी छात्रों का एग्जाम करवाता है और फिर उसके बाद कुछ समय के पश्चात छात्रों का परीक्षाफल आ जाता है और उसके बाद प्रमाण पत्र भी छात्रों को मिलता है!
CSC Skill Course Me VLE Benefit :-
अब हम बात करते हैं इस निशुल्क कोर्स में अथवा PwD कोर्स इतना पॉपुलर क्यों है तो हम बताते हैं कि यह निशुल्क PwD कोर्स करने वाले हर छात्र को छात्रवृत्ति के तौर पर 2000 से 3000 रुपये प्रति कोर्स मिलता है तथा परीक्षा कराने वाले केंद्र को कोर्स के अनुसार लगभग 5000 से 8000 तक का भुगतान CSC E-gov की तरफ से प्रति छात्र मिलता है एक तरह से बहुत ही लाभदायक योजना है,
तो दोस्तों अगर हमारे द्वारा दी गई यह ” CSC SKILL Course / CSC Skill Center Kya hai “जानकारी आपको पसंद आई हो और आप इसी तरह के और भी बहुत सारी जानकारी से अपडेट रहना चाहते हैं फायदा लेना चाहते हैं क्योंकि हम देसी व अन्य हर प्रकार की समस्याओं से जुड़े हुए समाधान लेकर आते हैं!
तो आप हमारी वेबसाइट से जुड़ने के लिए पेज पर देख रहे हैं घंटी के निशान को दबाकर हमारे वेबसाइट के नोटिफिकेशन को ऑन कर लीजिए ताकि जब भी हम कोई नया अपडेट दें तो आप तक आसानी से पहुंच जाए हमारे पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद अगर आपको समस्या या कोई अन्य शिकायत है या सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें ,
Dear Sir,
Me pwd candidate hu mene adhar no , bank account no,or OTP VLE ko bta diya . Kya vle Meri scholarship nikal skta h.
Scholarship apke hi account me aayegi.
Me CSC VLE Hai Aur Csc Skill Center per Register Hu Jo 2018/19 per 10 Disability CRM Domestic Non Voice ka Course ka successfuli Kara chuke hai But Next Year 2019/20 me 320 Students ka Registed kiya hu Uska Target Abi tak Nahi Mila Hai Me kay Karo
Apke Center ka Re-verification hoga tabhi new target allot hoga, pls contact to your DC
thanks
Is there any training for unemployment….
90 days training in course
But you have to follow PMKVY guideline to run csc as skill center.
Dear Sir,
Very Best Information
I am New VLE
Thanks so very Much for latest Update Related of VLE
Thanks & Regards
YOGENDRA KUMAR
DISTT. BAGHPAT UTTAR PARDESH