How Do CSC SKILL CENTRE REGISTRATION ?

CSC SKILL CENTRE REGISTRATION

Page Headings

CSC Skill Center Registration: दोस्तों, अगर आप CSC SKILL CENTRE REGISTRATION करना चाहते हैं तो हम आपको आज इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रोसेस बताएंगे और हम यह भी बताएंगे किसी CSC Skill Center का Registration करने के बाद आपको क्या करना होगा किस तरीके से आप काम करेंगे जिससे आपका ज्यादा से ज्यादा फायदा हो सके!




तो चलिए दोस्तों सबसे पहले हम आपको बताते हैं कि आप अपने सेंटर यानी CSC SKILL CENTRE की आपको कुछ फोटो खींचकर अपने कंप्यूटर में रख लेनी है!

जैसे कि एक आपके सीएससी सेंटर के फ्रंट साइड का फोटो , एक रिसेप्शन काउंटर का फोटो, एक आपकी कंप्यूटर लैब का फोटो, और एक आप की कंप्यूटर क्लास रूम का फोटो, और इसके साथ ही साथ आप अपने केंद्र पर जिस को भी अध्यापक नियुक्त करना चाहते हैं !

उसके सारे एजुकेशनल शैक्षिक प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी वह डिटेल अपने कंप्यूटर में स्कैन करके रख लें शैक्षिक प्रमाण पत्र जहां तक हो सके तो अध्यापक के पास कंप्यूटर से जुड़ा हुआ कोई ना कोई डिप्लोमा कोर्स हो तो ज्यादा अच्छा है और आपके वॉलेट में केंद्र पंजीकरण की फीस के लिए ₹1000 अतिरिक्त होना भी जरूरी है CSC SKILL CENTRE REGISTRATION शुल्क ₹1000 निर्धारित है!

 अब हम पंजीकरण की प्रक्रिया को प्रारंभ करते हैं :-




CSC Skill Centre Registration Process Online

  • सबसे पहले हम अपने सीएससी पोर्टल को लॉगइन कर लेते हैं और वहां पर स्किल टैब पर क्लिक करते हैं
  • या फिर इस दिए गए लिंक पर क्लिक-http://13.126.173.165/skills/— करते हैं
  • और सीधे हम स्किल सेंटर के मुख्य पेज पर पहुंच जाते हैं!
  • जहां पर आपको LoginRegister का बटन दिखाई देगा!
  • आपको रजिस्टर बटन पर क्लिक कर देना है!
  • एक नई विंडो ओपन होगी यहां पर आपको अपनी CSC की ID और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर लेना है!
  • अब आपके सामने एक नई पेज खुल कर आएगी !
  • यहां पर सबसे पहला कॉलम आपको एड्रेस(Address) का दिखाई देगा!




  • यहां पर आपको अपने केंद्र का पूरा एड्रेस सही सही Fill कर देना है !
  • फिर इसके बाद आपको VLE डिटेल का Column  दिखाई देगा यहां पर VLE अपनी पूरी डिटेल फील करेगा!

  • फिर उसके बाद ट्रेनिंग सेंटर पॉइंट ऑफ कांटेक्ट(Training Centre Point For Contact) कलम दिखाई देगा
  • यहां पर अगर VLE खुद ही अध्यापन करके SKILL CENTRE चलाना चाहता है
  • तो यहां पर Same  VLE पर Tick कर देना है!
  • और यदि अपना Skill Cntre के लिये किसी और अध्यापक को नियुक्त करना चाहता है!
  • उस जगह पर उस अध्यापक अथवा उस व्यक्ति का पूरी डिटेल आपको यहां पर डालनी  पड़ेगी!
  • और फिर उसके बाद आखिर में आपके केंद्र से जुड़ी हुई कुछ जानकारी आपसे मांगी जाएगी !
  • जैसा कि आप का सेंटर कितने स्क्वायर फीट एरिया में है !

यहां पर आपको ध्यान रखना है कि आपको स्किल सेंटर अप्रूवल के लिए कम से कम 200 से 300 स्क्वायर फीट की जगह आपके पास होनी चाहिए

 

Classroom-

  • यहां पर नंबर ऑफ क्लास रूम कम से कम एक क्लासरूम आपके लिए होना अनिवार्य है!



फिर आपसे पूछा जाएगा ,

Sitting Capacity of Students-  अर्थात आपके केंद्र पर छात्रों के बैठने की क्षमता यहां पर आपको मिनिमम 30 डालना है ! (Size- Maximum 30 KB, Jpg)

  • External Photograph of the Center- यहां पर आपको अपने केंद्र के बाहर ओर से खींची गई तस्वीर अपलोड करनी है!- (Size- Maximum 30 KB, Jpg)

 

 

  • Entrance/Reception Photograph- यहां पर आपको अपने केंद्र के मेन दरवाजे अथवा रिसेप्शन काउंटर जहां पर आप बैठते हैं वहां की फोटो खींचकर अपलोड करनी है!- (Size- Maximum 30 KB, Jpg)



 

 

  • Photograph of Classroom- यहां पर आप जहां पर छात्रों को बैठकर पढ़ाएंगे उस जगह की फोटो अपलोड करने हैं!- (Size- Maximum 30 KB, Jpg)

 

 

  • Photograph Of Lab- यहां पर आपको अपने लैब अर्थात जहां पर आपके सभी कंप्यूटर सिस्टम लगे हुए हैं उस कमरे की फोटो खींचकर अपलोड करनी है जिसमें आपके सभी कंप्यूटर साफ साफ दिखाई दे,- (Size- Maximum 30 KB, Jpg)

सारी जानकारी बहुत ही सोच समझकर और ध्यान से भरें और फिर सबमिट कर दें सबमिट करने के पश्चात आपको अपने CSC Walet से पेमेंट काटने के लिए कहा जाएगा और सक्सेसफुल पेमेंट होने के बाद आपको एक रिफरेंस नंबर मिल जाएगा!

 

Related Post

 

What Is CSC Skill Course

 

Download CSC Banner

 

Apply For SAHAJ Jan Seva Kendra-Free

 अब आपका केंद्र पंजीकरण हो चुका है आपके केंद्र पर हो सकता है डिस्ट्रिक्ट टीम में से कोई Physical Verification के लिए निरीक्षण करने के लिए आ सकता है अन्यथा आपको इससे संबंधित फोन कॉल के जरिए भी जानकारी ली जा सकती है 




अब आप अब आप आगे की प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं तथा छात्रों का पंजीकरण व प्रशिक्षण का कार्य प्रारंभ कर सकते हैं तो दोस्तों आज मैंने कोशिश की कि आपको आसान से आसान शब्दों में सीएससी केंद्र पंजीकरण की प्रक्रिया को आसानी से समझाया जा सके !

 

तो दोस्तों अगर हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी “CSC SKILL Centre Registration” आपको पसंद आई हो और आप इसी तरह के और भी बहुत सारी जानकारी से अपडेट रहना चाहते हैं फायदा लेना चाहते हैं क्योंकि हम CSC व अन्य हर प्रकार की समस्याओं से जुड़े हुए समाधान लेकर आते हैं!

तो आप हमारी वेबसाइट से जुड़ने के लिए पेज पर देख रहे हैं घंटी के निशान को दबाकर हमारे वेबसाइट के नोटिफिकेशन को ऑन कर लीजिए ताकि जब भी हम कोई नया अपडेट दें तो आप तक आसानी से पहुंच जाए हमारे पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद अगर आपको समस्या या कोई अन्य शिकायत है या सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें ,

धन्यवाद






4 thoughts on “How Do CSC SKILL CENTRE REGISTRATION ?”

  1. sir ham computer center open kiye hai but hamare center ka register nahi hai our ham registered karna chahate hai but malu nahi kayese hoga to sir plz help mi ham aapse vaice baat karna chahate hai sir mera number . 7570886766 hai plz call me sir

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
Copy link