csc hdfc bank bc

CSC Online Registration For HDFC Bank Mitra | HDFC BANK CSP







 

CSC HDFC BANK CSP REGISTRATION ONLINE 

Page Headings

CSC BANK MITRA, CSC HDFC MINI BANK, HDFC KISOK BANIKNG, HDFC BANKING SERVICE, CSC BANKING SERVICES, IBA EXAM, VLE BANK, CSC VLE, VLE BANKING, CSC HDFC, HDFC BC, HDFC BANKING, CSC HDFC CSP, CSC HDFC CURRENT ACCOUNT

Common Service Centre- CSC e-governance India Limited or HDFC Bank के मध्य हुए समझौते के अनुसार देश में लगभग दो लाख CSC VLE को HDFC BANK के BC-CSP या BANKING CORRESPODENT के रूप में कार्य करने का अवसर मिलेगा!

 

तो पूरे देश में लगभग तीन लाख सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर सक्रिय हैं जिनमें से लगभग दो लाख CSC VLE को HDFC BANK के CSP के तौर पर कार्य करने का मौका मिलेगा !

जिसके द्वारा वह अपनी ग्राम पंचायत के कमजोर वर्ग के पेंशनभोगियों, गरीब किसानों और छात्रवृत्ति व विद्यार्थियों के छोटे-मोटे लेनदेन कर पाएंगे, और इन सभी सेवाओं का लाभ अपनी ग्राम पंचायत के आसपास के लोगों को देंगे और जिस से आपकी आमदनी में भी अच्छा खासा इजाफा हो जाएगा !




तो आज हम इस पोस्ट में आपको जरूरी जानकारी देने वाले हैं कि अगर आप को भी दिलचस्पी हैं कि CSC HDFC Mini Bank खोलने के लिए तो आपको उसके लिए क्या करना होगा ?

 

CSC HDFC MINI BANK REGISTRATION ONLINE ON CSC PORTAL

  • पहले आपको CSC के द्वारा एक बैंक मित्र का EXAM देना होगा उस बैंक मित्र के एग्जाम के लिए आपको दी गई Website Link पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा!
  • रजिस्टर करने के बाद आपको ₹350/- FEE अपने CSC Wallet के माध्यम से जमा करनी होगी!
  • उसके बाद आपको ट्रेनिंग कंपलीट करने के बाद ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी!
  • वह परीक्षा पास होने के बाद ही आप CSC के द्वारा किसी भी बैंक के साथ BC के रूप में कार्य कर सकेंगे!





अब हम बात कर लेते हैं कि जिन लोगों ने पहले से IBA एग्जाम अर्थात बैंक मित्र का एग्जाम दे रखा है वह लोग BANK BC के लिए कैसे पंजीकरण करेंगे ?




उसके लिए आपको बैंक मित्र ही की वेबसाइट पर नीचे दिए गए लिंक-Vle Registration
पर क्लिक करके जाना होगा और वहां पर VLE Registration पर क्लिक करना होगा यहां पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे!




Registration Type
1- EXISTING
2- New User
आपको New User पर क्लिक कर देना होगा हम आपको !

यहां पर कुछ आवश्यक कागजात की लिस्ट दे रहे हैं जो कि आपको अपने पास CSC HDFC BANK BC के लिए पंजीकरण करते समय होना अनिवार्य हैं!

उनको आप पहले ही स्कैन करके अपने कंप्यूटर में रख लीजिए ताकि पंजीकरण करने में आपको किसी समस्या का सामना ना करना पड़े !

आपको यह सभी कागजात बहुत ही अच्छी क्वालिटी में (JPEG/ PNG) में Scan करके अपने कंप्यूटर में रखने होंगे:-

  1. आवेदक का फोटो (Size 25 से 50 KB)
  2. प्रूफ आफ सेटेलमेंट अकाउंट (ओरिजिनल बैंक पासबुक अर्थात चेक) (Size 50 से 100 KB)
  3. प्रूफ आफ आईडी एंड प्रूफ आफ ऐड्रेस (आधार कार्ड वोटर आईडी ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट इत्यादि (Size 50 से 100 KB)
  4. Bank Mitra Center इन साइड एंड आउट साइड फोटो लोकेशन टैग सहित (इसमें आपको अपने CSC Center जहां पर चला रहे हैं या Bank Mitra का कार्य करना चाहते हैं वहां का Longitude और Latitude सहित Outside और Inside का फोटो (Size 50 से 100 KB)
  5. Saving Bank Account/ Cancel Cheque (Size 50 से 100 KB)
  6. Higher Educational Qualification
  7. Original Copy Of IBA Certificate
  8. Pan Card
  9. NOC-नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट Original Scan Document (Size 50- 100 KB)




  • अब जब जहां पर आप Continue करेंगे तो यहां पर आपको अपने DIGITAL SEVA PORTAL के माध्यम से लॉगइन करना होगा !
    Login करने के पश्चात आपके सामने एक विंडो खुल कर आएगी जहां पर आपको यह सारी जानकारी स्टेप बाय स्टेप फिल करनी होगी और जब आपसे एक ऑप्शन आएगा जहां पर BANK BC के बारे में जानकारी मांगी जाएगी!
  • यहां पर आपको जिस भी बैंक से BC लेना है उस बैंक की पूरी जानकारी आपको भर देनी है!
  • जैसे कि आपको HDFC BANK KIOSK BANK लेना है तो आपको BANK BC फील्ड में सारी जानकारी उसी बैंक से संबंधित आपको भरनी है ताकि जब भी उस बैंक से डिटेल मांगी जाए!
  • तो आपकी सारी डिटेल मैच हो जाये, सारी जानकारी भरने के पश्चात आपको सबमिट करना होगा!
  • सबमिट करने के बाद आपको एक Reference Number जनरेट हो जाएगा जो आप अपने पास सुरक्षित रख लीजिए और यह नंबर आपको आपकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भी प्राप्त हो जाएगा!

Important Articles

अब आपका बैंकिंग बीसी के लिए पंजीकरण सफलतापूर्वक हो चुका है

अब बहुत जल्द ही सीसी की बैंकिंग टीम की तरफ से आप से संपर्क किया जाएगा और आगे की कार्रवाई पूरी की जाएगी!



जल्द ही सभी बैंकिंग बीसी के लिए एचडीएफसी बैंक में करंट अकाउंट खोलना स्टार्ट हो गए हैं तो आप अपने डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से संपर्क करें और उनसे मिलकर अपना करंट अकाउंट एचडीएफसी बैंक में खुलवा ले ताकि आपके आगे की प्रोसेस जल्द से जल्द चालू हो सके!

दोस्तों ! अगर हमारे द्वारा दी गई “HDFC BANK BC”यह जानकारी आपको पसंद आई हो और आप इसी तरह के और भी बहुत सारी जानकारी से अपडेट रहना चाहते हैं,

हम CSC व अन्य हर प्रकार की समस्याओं से जुड़े हुए समाधान लेकर आते हैं तो आप हमारी वेबसाइट से जुड़ने के लिए पेज पर देख रहे हैं घंटी के निशान को दबाकर हमारे वेबसाइट के नोटिफिकेशन को ऑन कर लीजिए ताकि जब भी हम कोई नया News अपडेट दें तो आप तक आसानी से पहुंच जाए!

हमारे पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद अगर आपको समस्या या कोई अन्य शिकायत है या सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें , और हमारे लेख को नीचे Rating करना बिल्कुल न भूले

धन्यवाद

 


40 thoughts on “CSC Online Registration For HDFC Bank Mitra | HDFC BANK CSP”

  1. mantu prasad bhagat

    sir maine hdfc bc point ke liye registration kiya tha arv wo abhi likh rha hai your application has been verified but aage ky kru samj nhi aa rha haai .

    from pakur ,jharkhand

  2. ramesh kumar jain, tonk raj. se

    sir mai apna csc id hdfc bank mitra me registration kar diye hai aor current account bhi open ho chuka hai lekin refrence number nahi mila hai 2 month pahle ka registertion kiye hai ab dobara registration kar raha hu to Registration successful, application is under observation likh raha hai kyo

  3. sir mera hdfc bank ka personal loan aur credit card ka default hai. kya mera current account open hoga aur mujhe hdfc bank ki csp milegi

  4. PRASANTA KUMAR NAIK

    Good Mornong sir,
    Mera nam Prasanta Kumar Naik From Keonjhar,
    csc hdfc bc point ka .
    NOC-नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट ka PDF format De sekte he,

  5. VIVEK KUMAR GUPTA

    sir mai apna csc id hdfc bank mitra me registration kar diye hai aor current account bhi open ho chuka hai lekin refrence number nahi mila hai 2 month pahle ka registertion kiye hai ab dobara registration kar raha hu to Registration successful, application is under observation likh raha hai kyo

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
Copy link