
CSC Login On Digital Seva | CSC VLE Login | Digital Seva Login
CSC Login : Digital Seva Login & CSC PORTAL Work – CSC VLE Login
Page Headings
CSC Login, Digital Seva : CSC PORTAL, CSC VLE LOGIN ,VLE दोस्तो, एक बार फिर से आप सब का बहुत-बहुत स्वागत है हमारे इस www.digitalsevacscinfo.com के नए पोस्ट पर!
आज की इस पोस्ट में दोस्तों हम आपको बताने जा रहे हैं कि :-
- Digital Seva Portal का प्रयोग कैसे करे?
- CSC Portal Login कैसे करें ?
- Digital Seva Password Change करे ?
आप मे से बहुत सारे लोग जो New VLE हैं, जो New CSC Registration हुए हैं उनको अभी CSC Digital Seva के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है कि CSC LOGIN कैसे करें, और CSC Digital Seva Services का लाभ कैसे उठा सके?
तो आज इस पूरी पोस्ट में हम आपको DIGITAL SEVA CSC Portal के बारे में पूरी तरीके से बताएंगे कि किस प्रकार से CSC Portal LOGIN करना है और अगर आप एक नए VLE हैं तो किस प्रकार से आपको अपने Digital Seva Portal पर Digital Seva Login करके और किस प्रकार से सेवाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाना है?
How Do Digital Seva Login ?
तो चलिए शुरू करते हैं सबसे पहले हम बात करते हैं की :- CSC VLE Login Kaise Kare ?
आप सब से पहले CSC Digital Seva Portal के इस Login CSC LINK पर क्लिक करके डिजिटल सेवा पोर्टल पर पहुंच जाएं!

यहां पर आपको एक CSC Login का Option मिलेगा यहां पर सब से ऊपर साइड में CSC Portal Login करने के लिए एक Login बटन दिखेगा!
यहां पर आपको Login पर क्लिक करना है जैसे ही आप लॉग-इन पर क्लिक करेंगे आपके सामने CSC Digital Seva Login पेज ओपन हो जाएगा!

यहां पर आपसे आपका CSC ID और Password यानी की यूजर नेम और पासवर्ड मांगा जाएगा यहां पर आपको जो Digimail के द्वारा CSC ID और Password प्राप्त हुआ है वह यहां पर आपको डाल देना है और CSC Login पर क्लिक करना है!
जैसे ही Sign In करेंगे और हमारा आईडी पासवर्ड सर्वर में मैच होगा मैच होने के बाद हमारा पोर्टल Open होगा और CSC Digital Seva Portal का Dashboard हमारे सामने दिखाई देगा, Digital Seva CSC का Dashboard कुछ इस प्रकार के से आपके सामने दिखाई देगा!

CSC Digital Seva Dashboard
यहां पर आपको कुछ Menu हैं जो किस प्रकार से काम करते हैं उसके बारे में भी मैं आपको जानकारी देता हूं सबसे पहले आपको दिखाई देगा Dashboard में Government, Insurance, Electricity, Telecom, Skill, Education, Pan Card, सर्विस के Icon आपको दिखाई देंगे!
अब अगर आप इनमे से किसी भी एक Icon पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने उससे संबंधित जितनी भी सर्विस Digital Seva Portal पर उपलब्ध हैं वह सब दिखाई देंगी और आप उन CSC Services को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप उन पर क्लिक कीजिए और वह आपके सामने ओपन होकर आ जाएगी!
इसके बाद दूसरा आपको जो Icon यहां पर दिखाई देगा वह है वह है Wallet
Digital Seva Wallet
Wallet Icon पर जब हम Click करेंगे तो यहां पर आपके सामने कई Option दिखाई देंगे (Summery, Add Money, Balance Transfer, Recharge History)

- इनके बारे में थोड़ा से आपको जानकारी दे देता हूं जब आप Summery पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपके वॉलेट में कितना बैलेंस है वह आपको दिखाई देगा और आप यहीं पर Add Money के Option पर क्लिक करके अपने Wallet में नया पैसा जोड़ सकते हैं यानी कि आप अपने वॉलेट में पैसा डाल सकते हैं!
- इसके बाद आपको ऑप्शन दिखाई देगा वॉलेट में बैलेंस ट्रांसफर Balance transfer
इस विकल्प का इस्तेमाल करके आप अपने Digital Seva Portal पर बनाए हुए किसी दूसरे Operator को अपने Main Wallet से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं ! - और इसी प्रकार से Revoke ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप उसी ऑपरेटर के वॉलेट से पैसा अपने Main Wallet में वापस ला सकते हैं !
- इसके बाद जो आपके सामने Option दिखाई देगा वह होगा Recharge History
Recharge History पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपने अपने Wallet को कितनी बार, कब-कब, कितने अमाउंट से रिचार्ज किया है ? वह पूरी जानकारी आपको दिखाई देगी!
How to Add Money in CSC Wallet without Extra Charges
CSC की नई गाइडलाइन के हिसाब से आप जब भी आप अपने DIGITAL SEVA के CSC Wallet में Add Money करके पैसा वॉलेट में Add करेंगे तो उसके लिए आपको कुछ प्रतिशत Payment Gateway की तरफ से चार्ज लगाया जाएगा
CSC Wallet MasterCard/ Visa & Rupay Debit Cards Charges
PG Charge | |
---|---|
CC Avenue | 0.90% |
PayU Money | 0.64% |
* TDR charges are applicable and will be paid by user VLE.
CSC Wallet Net Banking Chahrges
PG Charge | |
---|---|
CCAvenue | attachment CCAvenue Net Banking Commercials |
PayU Money | Rs 3.00/- Txn |
Citrus Pay | Rs 2.50/- Txn |
तो यदि आप जानना चाहते हैं कि How to Add Money in csc wallet without extra charges आप अपनी CSC Wallet में Money Add करना चाहते हैं बिना किसी अतिरिक्त चार्ज दिए बिना तो आपको दो विकल्प यहां पर मिलेंगे जिन के माध्यम से आप अपने Digital Seva Wallet में Payment Add कर सकते हैं
BHIM /UPI
सबसे पहला जो तरीका है इसमें आप UPI के माध्यम से यदि कोई भी पैसा अपने Digital Seva के Wallet में Add करते हैं तो आपको कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा
- इसके लिए आपको सबसे पहले वॉलेट में जाकर Add Money पर क्लिक करना है
- Payment Method को चुन कर धनराशि डालनी है
- उसके बाद आपको UPI ऑप्शन का विकल्प का चयन करना है

इसके बाद आपको अपने यूपीआई माध्यम जिसमें कि Paytm/Googleay/Phone Pe/Amazon Pay इत्यादि में से किसी एक विकल्प का चयन कर लेना है और फिर उस के माध्यम से आपको अपने CSC Wallet me Money Add Karna करना है
How to Add Money in CSC Wallet Through IMPS/NEFT
दूसरा तरीका यह है IMPS/NEFT के माध्यम से आप अपने सीएससी वॉलेट में मनी ऐड कर सकते हैं इसके लिए आपके पास Internet Banking की सुविधा होनी चाहिए ,सबसे पहले आप यहां पर CSC me Add Money पर क्लिक कीजिए

- IMPS/NEFT विकल्प पर क्लिक कीजिए
- यहां पर आप के नीचे आपके सीएससी वॉलेट अकाउंट की जानकारी दी गई होगी
- आपको अपने इंटरनेट बैंकिंग मैं जाकर मनी ट्रांसफर विकल्प चुनना होगा
- वहां पर आई एम पी एस सी आर टी जी एस में एनएफटी में सीएससी की दी गई अकाउंट डिटेल की जानकारी डालकर ऐड करनी होगी यहां पर आपको ध्यान देना है की Beneficiary Name में आपको अपना आधार कार्ड पर अंकित नाम दर्ज करना है बिना किसी स्पेलिंग की मिस्टेक के
- फिर नीचे अकाउंट नंबर में आपको इस Format मे लिखना है CSC12345679101
- CSC और बिना स्पेस के अपना CSC ID दर्ज करना है
- और आईएफएससी कोड में आपको दर्शाया गया IFSC Code लिखकर इस Third Party Account को अपने नेट बैंकिंग में जोड़ देना है
- जब यह थर्ड पार्टी अकाउंट सफलतापूर्वक आपके नेट बैंकिंग के माध्यम से Bank Account में Add हो जाएगा
- तो अब आप कभी भी अपनी नेट बैंकिंग के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट द्वारा अपने CSC Wallet में ₹100000 तक की धन राशि बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के जोड़ सकते हैं और सीएससी की सभी सुविधाओं का बिना किसी रूकावट के उपयोग कर सकते हैं!
Digital Sewa Passbook
- फिर इसके बाद आपको जो नया Option दिखाई देगा वह है Passbook
- Passbook पर जैसे आप क्लिक करेंगे तो यहां पर आपको कई Option दिखाई देंगे!
- Wallet Ledger, Refund, Cash back, Operator Ledger, Fund Transfer,
- Wallet Ledger पर क्लिक करेंगे तो आपने अपने Digital Seva Portal से जितनी भी बार किसी सर्विस का Payment किया है तो उस पेमेंट की पूरी History आपके Wallet Ledger में मौजूद रहेगी यहां से आप अपने CSC Transaction History देख सकते हैं!
Refund- और इसी प्रकार से आपको जो पैसा गलती से कभी फस गया था किसी सर्विस में तो वह पैसा जब भी वापस होगा तो वह रिफंड ऑप्शन में आपको मिल जाएगा!
Cashback-और अगर किसी स्कीम के तहत कैशबैक मिला है आपको तो वह यहा आपको मिल जाएगा!
Operator Ledger- का इस्तेमाल करके आप अपने सभी ऑपरेटर की ट्रांजैक्शन हिस्ट्री चेक कर सकते हैं !
इसके बाद आपके सामने जो ऑप्शन दिखाई देगा वह है Order
Order Histroy- आपके सामने खुलकर आएगी अगर आपने कोई भी Service खरीदी है या उसका पेमेंट किया है तो उसकी पूरी History यहां पर आपको मिल जाएगी!
Important Post:-
कैसे CSC Portal से बिजली बिल जमा कर के खूब कमाई करे
Digital Seva CSC My Account
फिर इसके बाद यहां पर सबसे Main और मुख्य Option आपको मिलेगा Account
Account पर जब क्लिक करेंगे तो यहां पर 4 Option दिखाई देंगे –
1- My Profile
2- Change Password
3- Change Wallet Pin
4- Update Bank Details

Digital Seva Profile
इस पर Click करेंगे तो यहां पर आपके सामने My Profile में Personal Details, Bank Details,
Pan & GSTN, Kiosk Details, दिखाई देंगे!
Personal Details मे आपकी जन्म तिथि, Mobile Number, Digimail ID दिखाई देगी!
Bank Details मे आपकी बैंक डिटेल दिखाई देगी!
PAN & GSTIN मे आपका Pan Number & GSTIN नम्बर मिल जायेगा!
KIOSK Details मे आपके CSC Center की लोकेशन और ग्राम पंचायत मिल जायेगी!
अब जो विकल्प दिखाई देगा वह यहां पर आपको मिलेगा Change Password
Change Password का प्रयोग करके आप अपने CSC Digital Seva Password Change कर सकते हैं!
इसके बाद आपको दिखाई देगा Change Wallet Pin
Wallet Pin जो 6 अंकों का होता है ,इसका इस्तेमाल जब हम किसी सर्विस का Payment करते हैं तो सबसे पहले वहां पर आपको अपना Digital Seva Portal का Password डालना होगा फिर उसके बाद वहां पर आपसे Wallet Pin पूछा जाएगा, तो Wallet Pin आप अपना संभाल कर रखें !
How Create CSC Wallet Pin| How Res et CSC Portal Wallet Pin ?
यहां पर आपको Wallet Pin बनाना है Reset भी कर सकते हैं यहां पर!
और नया Wallet Pin भी बना सकते हैं !
इसके लिए आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे
1-Mobile और
2- Digimail
यदि आप Mobile Choose करते हैं तो आपके को Reset करने के लिए एक OTP आपके मोबाइल पर जाएगा अन्यथा आपकी DIGIMAIL पर जाएगा!
जिसका प्रयोग करके आप अपने डिजिटल सेवा पोर्टल के Wallet का पिन Reset कर सकते हैं!
How Update Bank Details in Digital Seva CSC portal ?
इसके बाद आपके सामने जो ऑप्शन दिखाई देगा वह है Update Bank Details
Update Bank Details क्लिक करेंगे तो इसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं यदि आपका Bank Details आप बदलना चाहते हैं!
तो यहां से जब आप अपना Bank Details यहां पर अपडेट कर देंगे तो किसी भी CSC की सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं और उसका Payment आपके खाते में आना है, तो आपके इसी Bank Details पर वह Payment आपके खाते पर आएगा, तो यहां से आप अपनी बैंक डिटेल भी अपडेट कर सकते हैं!
दोस्तों इस पोस्ट में आप ने जाना कि अगर आप पहली बार Digital Seva Portal का Use करते हैं तो वह कौन सी जरूरी चीजें हैं जो आपको CSC Login करने के लिए जानना जरूरी है?
उम्मीद करता हूं आपको हमारा यह पोस्ट जरूर पसंद आया हो अगर यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे Facebook, Whatsapp पर अपने VLE ग्रुप मे SHARE कर दीजिए और अगर आपको कोई भी समस्या है तो आप हमारे Comment Box में जाकर नीचे Comment कर सकते हैं!
और अगर आप चाहते हैं कि इस प्रकार के और भी बहुत सारे पोस्ट आपको मिलते Regular मुफ्त मे मिलते रहे उनकी जानकारी आपको लगातार पहुंचती रहे तो आप हमारे इस पेज पर दिख रहे घंटी के निशान को दबाकर हमारे इस वेबसाइट के पोस्ट को सब्सक्राइब कर लीजिए ताकि जब भी हम कोई नया CSC Digital Seva, CSC Login, Digital Seva Portal, CSC VLE Login, Digital Seva Login, पर पोस्ट लिखे तो आपको उसकी जानकारी सबसे पहले मिल जाए!
हमारा यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद
CSC VLE Login Related Important FAQs
Q- How do Login on CSC Portal ?
Ans-सबसे पहले https://digitalseva.csc.gov.in/ पर जाइये!
यहां पर आपको एक CSC Login का Option मिलेगा!
ऊपर साइड में CSC Portal Login करने के लिए एक Login बटन दिखेगा!
आपको Login पर क्लिक करना है,
आपके सामने CSC Digital Seva Login पेज Open हो जाएगा!
CSC ID और Password यहां पर आपको डाल देना है और CSC Login पर क्लिक करना है!
Q- How do VLE Login on Digimail ?
Ans- सबसे पहले आप इस वेबसाईट https://mail.digimail.in/ के माध्यम से
Digimail के वेबसाईट पर जाइये!
यहाँ पर अपना Digiamil User ID, और Digimail Password लिखिये!
और Login बटन पर क्लिक कीजिये!
Q-How do Change CSC Portal Password ?
Ans-Digital Seva Login करने पर आपको मिलेगा Account,
Account पर जब क्लिक करेंगे तो यहां पर 4 ऑप्शन दिखाई देंगे
1- My Profile
2- Change Password
3- Change Wallet Pin
4- Update Bank Details
Change Password पर जब क्लिक करेंगे तो आपसे आपका Old CSC Password पूछा जायेगा!
उसके बाद आपसे New CSC Password इंटर करने के लिये कहा जायेगा,
और Change Password पर Click करने के बाद आपका CSC Password Change हो जायेगा!


16 Comments
sachin sahu
sir g login id kese milegi
Online Yojana Help
New CSC Registration karo, Login ID MIL JAYEGI
Ayush saraswat
Sir meri csc id nhi aa rhi lagbhag 70 din ho gye hai kya problem hai
Online Yojana Help
Pls Check Status ?
Yogesh jadhav
Digital seva logout karne par.screen par log out hi dikhayi deta hai. Jab ki log in dikhna chayiye. Ye problem kaise solve kare. Pl. Bataiye.
Digital Seva CSC
Clear History
ABDUL HASIB
[email protected]
Mohammad Mustaque Ahamed
Told that My username and password is invalid but it is always correct
What i type
Md Salauddin
Reset your password
navneet chambhare
nice information
Israr ali
Me APNE account co update nhi kr pa RHA hu invalid I’d dikha RHA h
Md Salauddin
apka csc login ho raha hai ?
Harpaul Singh
i forget username of csc how i will get
Romit
Yes, it helped me a lot . Thanks for this info !
Gopal kumar
At-Patar. Tariya. Madhubani.bihar