VAHAN BIMA ON CSC PORTAL

HOW DO MOTOR INSURANCE BY CSC PORTAL-CSC पोर्टल से थर्ड पार्टी वाहन बीमा करना सीखें, स्टेप by स्टेप !

Page Headings

CSC MOTOR INSURANCE BY DIGITAL SEVA PORTAL

CSC Insurance Service is very beneficial and high margin service for CSC-VLE, Because if you do any policy from CSC Portal then it takes only 5 minutes and you get instant commission in your Digital Seva Wallet.

Vle दोस्तो आज हम आपके लिये CSC Insurance पर पोस्ट लेकर आये है, आज हम आपको बतायेंगे कि अगर आप जीवन बीमा और वाहन बीमा का काम करना चाहते हो और जानना चाहते हो कि आप भी कैसे ये सभी Motor Insurance / Life insurance कर सकते हो,

तो आप हमारा ये पोस्ट आखिर तक ध्यान से पढे!




यदि आप बीमा का कार्य करना चाहते हो तो सबसे पहले आप के पास CSC Centre  होना चाहिये जो कि मुफ्त है!

How Apply For New CSC Centre-Full Process

और फिर आप को RAP की एक साधारण घर बैठे परीक्षा पास करनी होगी, जिसका शुल्क 375 रु0 मात्र है!

RAP Exam पास करने के बाद आप ये सभी प्रकार की बीमा सेवा का प्रयोग करके एक अच्छी आमदनी पैदा कर सकते हो!

Read More…

Read Also…….CSC RAP EXAM क्या है और RAP EXAM कैसे Pass करे ?

How Do CSC Insurance Third Party From DIgital Seva Portal

  • सबसे पहले www.digitalseva.csc.gov.in पर जाकर लागिन करते है व सर्विस टैब मे Insurance सर्विस पर क्लिक करते है !
  • यहा पर कई तरह की बीमा (BIMA) है इनमे से हम “मोटर थर्ड पार्टी” को चुन लेंगे !
  • अब यहा पर कई कम्पनियो के लिंक दिखेंगे !
  • हम इनमे से कोई भी कम्पनी को चुन लेंगे,
    हम आप को “Bajaj Allianz” मे पालिसी कर के दिखाते है)
  • इस कम्पनी को चुनने पर , कम्पनी का डैशबोर्ड खुल कर आयेगा , उसमे
  • New TP- Third Party
  • पालिसी को चुन लेते है!
  • अब एक नई विंडो खुलेगी



    • सबसे पहले गाडी का रजि0 न0 डालें,
    • गाडी की कम्पनी का नाम व माडल डालें
    • गाडी की रजि0 तारीख डालें!
    • पिछली बीमा पालिसी हो तो डीटेल लिखे अन्यथा खाली छोड दे!
    • अब गाडी मालिक की पूरी जानकारी , जो कि RC कापी पर हो लिखे, और डिटेल सेव कर दें!
    • अब आप पेमेंट विकल्प पर जाकर , अपने वालेट से पेमेंट करिये और पालिसी की pdf फाइल जनरेट हो जायेगी!




    दोस्तों ! अगर हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी “CSC Insurance”आपको पसंद आई हो और आप इसी तरह के और भी बहुत सारी जानकारी से अपडेट रहना चाहते हैं फायदा लेना चाहते हैं!

    क्योंकि हम CSC व अन्य हर प्रकार की समस्याओं से जुड़े हुए समाधान लेकर आते हैं तो आप हमारी वेबसाइट से जुड़ने के लिए पेज पर देख रहे हैं घंटी के निशान को दबाकर हमारे वेबसाइट के नोटिफिकेशन को ऑन कर लीजिए ताकि जब भी हम कोई नया अपडेट दें तो आप तक आसानी से पहुंच जाए!

    हमारे पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद अगर आपको समस्या या कोई अन्य शिकायत है या सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें , Page को Rate जरूर करे !
    धन्यवा

 

How Print Driving Licence Online




 

SUBSCRIBE OUR CHANNEL TO Get Latest Updates.



7 thoughts on “HOW DO MOTOR INSURANCE BY CSC PORTAL-CSC पोर्टल से थर्ड पार्टी वाहन बीमा करना सीखें, स्टेप by स्टेप !”

  1. Sir Rap ka exam diye lagbhag 2 months se above ho gya but mere portal par abhi bhi Vle have not Rap liecence bata raha hai. Jis se mai third party insurence nahi kar pa raha hoo . Pls suggest me…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 Shares
Copy link