CSC HDFC Bank Mitra : CSC VLE दोस्तो, फिर स्वागत है हमारे Digitalsevacscinfo के नए ब्लॉग में, आज हम चर्चा करेंगे कि CSC के माध्यम से HDFC Bank CSC VLE को कौन-कौन सी सर्विसेस सेवाएं दे रही हैं!
जिससे हम CSC VLE ज्यादा से ज्यादा काम करके अपने द्वारा सेवाएं नागरिकों तक पहुंचा सकते हैं और अच्छा खासा CSC HDFC BC COMMISSION कमा सकते हैं
CSC HDFC BANK MITRA SERVICES
Page Headings
जैसा कि हम सब जानते हैं कि HDFC BANK ने सीएससी के माध्यम से बहुत सारे HDFC Banking Point चालू कर दिए हैं जिनके जरिए HDFC BANK बहुत सारी Banking Services दे रही हैं और हमारे VLE मित्र भारी संख्या में पूरे देश में HDFC BANK के साथ जुड़कर बहुत सारी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं और लोगों तक एचडीएफसी बैंकिंग की सेवाएं पहुंचा रहे हैं
हम इस पोस्ट में बात करेंगे कि HDFC BANK CSC के माध्यम से कितनी सेवाएं प्रदान कर रही है
CSC VLE Account Opening with HDFC Bank
HDFC BANK के माध्यम से CSC VLE अकाउंट खोल सकते हैं जिनमें से निम्न प्रकार के खाते एक सीएससी HDFC BANK मित्र बनकर खाता खोल सकता है
- Saving Account-बचत खाता
- Current Account-चालू खाता
- Government Salary Account
- Farmer Saving Account
- Sole Proprietorship Account
ऊपर बताए गए सभी प्रकार के अकाउंट एक CSC VLE HDFC BANK के माध्यम से अपने CSC Center पर Open कर सकता है
Csc hdfc bank mitra Deposit Services
यदि कोई CSC VLE HDFC Bank Mitra के तौर पर कार्य कर रहा है तो कई प्रकार के Deposit Services दे सकता है!
- FD- fixed deposit
- RD- Recurring deposit
ऊपर दिए गए दोनों प्रकार के जो Deposit Service अपने सीएससी सेंटर के माध्यम से HDFC Bank Mitra के तौर पर कर सकता है
Loan service under csc hdfc banking
CSC VLE HDFC BANK के साथ Loan की Services भी देता है लोन की सेवाओं में कई प्रकार के लोन एक CSC VLE अपने Common Service Center के माध्यम से दे सकता है जिनमें से मुख्य Loan Services निम्न है:-
- Car Loan
- Two wheeler Loan
- Personal
- Tractor का लोन
- Business Loan
- HDFC Home Loan
इन सभी Loan को करने के लिए CSC VLE HDFC BANK के माध्यम से कस्टमर को बहुत ही आसानी से और बहुत ही कम समय में सेवा दे सकता है और सबसे अच्छी बात यह है कि इन सेवाओं का लाभ लेने के लिए कस्टमर को ज्यादा भागदौड़ करने की जरूरत नहीं और ना ही ज्यादा कागजी कार्रवाई के पीछे समय और धन बर्बाद करने की आवश्यकता है बहुत ही कम समय में CSC VLE इन सभी सेवाओं को कस्टमर तक पहुंचा देता है
SHG AND JLG ACCOUNT
आप सबको पता ही होगा आजकल ज्यादातर स्वय सहायता समूह(Self Help Group) और JLG भी उसी प्रकार का एक समूह है जो कई लोगों के साथ मिलकर एक ग्रुप बनाता है और फिर एक दूसरे की Financial रूप से मदद करता है तो इनके भी खाते एक CSC VLE अपने HDFC BANK Mitra Portal पर खोल सकता है
Other HDFC BANK Service on CSC CENTER
और इसके अलावा CSC सेंटर के माध्यम से HDFC BANK कई प्रकार के और भी महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान करती है जिनमें से एक बहुत ही बड़ा महत्वपूर्ण सेवा है:-
- HDFC Credit Card
- KGC- किसान गोल्ड कार्ड
- Consumer Durable Loan
इस तरह के बहुत सारे अन्य सेवाएं भी HDFC BANK Facilitation Center –HDFC BC के माध्यम से CSC प्रदान कराती है
अगर आपने अभी तक अपना CSC PORTAL पर HDFC BANKING का लाभ लेना चालू नहीं किया है
तो आप तुरंत Bankmitra.csccloud.in पर जाकर CSC Bank mitra Registration कीजिए और अपने District Manager से मिलकर अपना HDFC BANK Current Account Open करवा लीजिए !
ताकि भविष्य में आप जल्द से जल्द HDFC BANK की सारी महत्वपूर्ण सेवाएं लोगों तक पहुंचा सके और एक अच्छा खासा कमीशन हर महीने कमा सकें और अपने व्यवसाय को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाएं!
Pingback: CSC Registration | Apply For CSC Online 2021 , Create CSC ID
Adhrabank