CSC GAS AGENCY REGISTRATION
CSC Help

CSC GAS AGENCY REGISTRATION – CSC LPG Dealership CSC LPG Sub-Dealer Ship, New Gas Connection , Cylinder Booking




CSC GAS AGENCY REGISTRATION – CSC LPG Sub-Dealer Ship, New Gas Connection , Cylinder Booking

Page Headings

 

हेलो दोस्तों का एक बार फिर से बहुत-बहुत स्वागत है हमारे CSC Blog पर आज हम इस ब्लॉग में जानेंगे कि यदि CSC के माध्यम से Gas Distributor बनना चाहते हैं और आप अपने CSC CENTER के माध्यम से CSC LPG Service अपने स्थानीय लोगों को देना चाहते हैं तो उसके लिए CSC ने सर्विस स्टार्ट कर दी है

अब हर कोई कॉमन सर्विस सेंटर अर्थात VLE अपने ग्राम स्तर पर अपनी संबंधित गैस एजेंसी के माध्यम से नए गैस कनेक्शन कर सकता है और Sub Distributorship लेकर अच्छा खासा कमीशन कमा सकता है तो इस पोस्ट में हम आपको पूरी जानकारी बताने वाले हैं तो यदि आप एक CSC VLE हैं और आप सीएसई का माध्यम से एलपीजी गैस एजेंसी लेना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं आप इस पोस्ट को आखिर तक ध्यान से पढ़िए और आपके सभी सवालों के जवाब इसी पोस्ट में आपको मिल जाएंगे

 

यदि आप CSC GAS Distributor बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको नीचे दी गई कुछ अनिवार्य पात्रता पूरी करनी होगी तभी आपको सीएससी एलपीजी सब डिस्ट्रीब्यूटरशिप मिलेगी

 

CSC LPG Sub Distributorship Eligibility

  • आपका सीएससी सेंटर गैस एजेंसी से 15 किलोमीटर की दूरी में होना चाहिए
  • सिर्फ एक VLE ही गैस Distributorship के लिए Apply करें और एक ही गैस एजेंसी के लिए अप्लाई करें
  • आप जिस गैस एजेंसी के माध्यम से Sub Distributorship अप्लाई करना चाहते हैं वह आपके सीएससी सेंटर से 15 किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर ना हो!
  • ₹1000 की सिक्योरिटी फीस आपको सीएससी वॉलेट के माध्यम से जमा करनी
  • आपके सीएससी सेंटर पर कम से कम 150 से 200 स्क्वायर फीट की जगह होनी चाहिए




यदि आप एक VLE है और सीएससी सेंटर का संचालन करते हैं तभी आपको CSC के माध्यम से गैस एजेंसी की डीलरशिप दी जाएगी और यदि आप से CSC VLE नहीं है और आप सीसी के माध्यम से डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेना चाहते हैं तो आप New CSC Registration कर ले और उसी ग्राम पंचायत से आप अपने सीएससी का रजिस्ट्रेशन करें जहां से आपको अपना एलपीजी गैस डिसटीब्यूटरशिप लेनी है

CSC Dealership LPG Gas Aegncy

सीएससी ने आईटी मंत्रालय के माध्यम से Ministry Of Petroleum And Natural Gas एंड नेचुरल गैस के साथ समझौता किया है जिसके तहत जितनी भी गैस एजेंसी सक्रिय हैं आप सभी गैस एजेंसी के माध्यम से अपना सीएससी सब डीलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं और आपको वह सर्विस अपने CSC के माध्यम से दे सकते हैं जिनमें से CSC Indian Gas Agency Dealership, CSC Bharat Gas Agency Registration, CSC HP Gas Agency Registration इन तीनों कंपनियों के माध्यम से आप CSC के माध्यम से गैस एजेंसी रजिस्ट्रेशन करके Cylinder Booking व CSC New Gas Connection Apply कर सकते हैं

CSC Gas Dealership Registration

अब हम बात करेंगे कि आप यदि सीएससी के माध्यम से गैस सब डीलरशिप लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कैसे रजिस्ट्रेशन करना होगा

तो उसके लिए सबसे पहले आपको  ₹100 के स्टांप पर एक एग्रीमेंट प्रिंट करना होगा

  • जिसका फॉर्मेट आपको अपने सीएससी पोर्टल पर भी मिल जाएगा और हम आपको यहां लिंक प्रोवाइड करें
  • यहां से भी आप सीएससी गैस एजेंसी एग्रीमेंट कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं
  • इसको अपने ₹100 के स्टांप पर प्रिंट करने के बाद अपनी नजदीकी गैस एजेंसी पर जाकर उनसे बात करके
  • इस पर साइन कराना होगा और साइन कराने के पश्चात दोनों लोगों की सहमत पर आप सीएससी के माध्यम से अपना गैस एजेंसी रजिस्ट्रेशन स्टार्ट कर सकते हैं
  • वहां पर आपको इस एग्रीमेंट को स्कैन करके अपलोड करना होगा
  • तो सबसे पहले आप इस एग्रीमेंट को कंप्लीट करके अपने स्कैन करके कंप्यूटर में रख लें
  • और अब हम गैस एजेंसी डीलरशिप सीएससी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन स्टार्ट कर सकते हैं

 




 

How Apply For LPG GAS Dealership Through Digital Seva Portal

  • इसके लिए सबसे पहले आप अपना डिजिटल सेवा पोर्टल ओपन कर लीजिए और अपने CSC Wallet में कम से कम ₹1000 की धनराशि  में रखें क्योंकि आपको ₹1000 की सिक्योरिटी फीस CSC Wallet के माध्यम से जमा करनी होगी तभी आप CSC Gas Agency ले सकते हैं
  • अब आप अपने सीएससी पोर्टल को लॉगइन कर लीजिए 
  • वहां सर्विस एस के सर्च बॉक्स में जाकर गैस सर्च करें
  • अभी यहां पर आपके सामने गैस सर्विस शो करेगी उस पर आप क्लिक करके
  • अन्यथा आप नीचे नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पहुंच जाएंगे
  • वहां पर CSC Connect के माध्यम से अपने डिजिटल सेवा पोर्टल को लॉगइन करेंगे 
  • वहां पर मांगी गई सारी जानकारी आपको भरनी होगी और वह सारी जानकारी भरने के पश्चात आप अपने एग्रीमेंट को वहां पर अपलोड कर देंगे
  • उस CSC LPG Agreement को अपलोड करने के बाद आप पूरी जानकारी चेक कर लेंगे 
  • उसको चेक करने के बाद अपने फॉर्म को समेट कर देंगे शाम को Submit करने के पश्चात आपको एक नंबर मिल जाएगा आप उसको नोट कर के रख लीजिए और अब आपका CSC LPG Distributor का रजिस्ट्रेशन हो चुका है
CSC LPG Distributor Agreement Format




Some Important Notes

  • VLE has to submit an amount of Rs 1000 to CSC SPV for delivery of cylinders.
  • VLE will get commission of Rs 10 on per cylinder sale which to be paid by Distributor.=
  • VLE and local distributor will sign a MoU for the delivery of this service.
  • VLE should deliver the service as per the guidelines of OMCs.
  • VLE should not pay another security amount to distributor or any other person

CSC LPG Distributor Commission

अब जबकि आपने सीएससी गैस डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए अप्लाई कर दिया है कुछ समय के पश्चात आपका पोर्टल एक्टिव हो जाएगा आप आप वहां से नए गैस कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते हैं New Ujjawala Gas Connection के लिए Apply कर सकते हैं CSC के माध्यम से और वहां पर  एलपीजी गैस रिफिल के लिए अप्लाई कर सकते हैं नया गैस बुकिंग कर सकते हैं जिस पर आपको प्रति बुकिंग के ₹10 के हिसाब से सीएससी के माध्यम से कमीशन प्राप्त होगा


आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी जिसमें कि हमने आपको CSC Gas Agency Registration और CSC LPG Distributor Registration के बारे में पूरी जानकारी बताएं काफी मदद मिली होगी, हमारे आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

Hi, I am Mohd Salauddin, I am A Full Time CSC-VLE and Part Time, Blogger, Youtuber (CSC TechGuru). Actually I m passionate about knowledge sharing, I love to share my Experience in My Business. Here I am trying to help to write Post on many type Topics which are so important and helpful to VLE, because I am writing and explaining in HINDI. This is easy language to learn & understand. I hope my effort could help. Pls keep Supporting me.

8 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
Copy link