CSC Economic Survey Exam 2020: Hello CSC VLE दोस्तो आप सबका एक बार फिर से स्वागत है हमारे नये पोस्ट पर, आज हम आप के लिये जानकारी लेकर आये है कि CSC Economic Survey Exam 2020 किस तरह से पास करना है !
CSC VLE 7th Economic Survey Exam 2020
Page Headings
दोस्तों आज ही इस पोस्ट में बात करेंगे कि यदि आप CSC में आर्थिक जनगणना में कार्य करना चाहते हैं तो आप किस प्रकार से उसमें कार्य कर सकते हैं उसके लिए आपको सबसे पहले अपना Registration CSC के माध्यम से करना होगा फिर उसके बाद आपको अपना CSC से EXAM देना होगा यह CSC Exam ऑनलाइन होगा वहां पर आपको अपना एग्जाम देना होगा|
Read More.. How Register CSC VLE As Supervisor / Enumerator For 7th Economic Survey Work
CSC के साथ में आर्थिक जनगणना में कार्य करने के लिए आपको csc के माध्यम से यह Supervisor / Enumerator Exam देना आवश्यक है
How Take CSC VLE 7th Economic Census Exam Full Process
- तो चलिए दोस्तों हम Economic Survey exam देने के लिए आपको इस
- पर क्लिक करना होगा और आपके सामने इस प्रकार से स्क्रीन खुलकर आ जाएगी!

- यहां पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालना होगा और लॉग इन करना होगा
- यदि आपको नहीं पता है कि आपका रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड क्या है
- तो हम आपको बता दें आप अपने सीएससी संचालक से अपना रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त कर सकते हैं और पासवर्ड में आप अपना मोबाइल नंबर प्रयोग करें!

- अब आपके सामने CSC Arthik Jangana / आर्थिक जनगणना का Supervisor /Enumerator का डैशबोर्ड Open हो जाएगा
- यहां पर आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे आपको Assessment नाम के विकल्प पर क्लिक करना है
- आपके सामने एसेसमेंट कि इस प्रकार स्क्रीन खुलकर आ जाएगी!

जहां पर आप को 6 Module दिख रहे हैं जिनका आपको एसेसमेंट पूरा करना है यदि आपने अभी तक अपना Economic Survey Assessment पूरा नहीं किया है !
तो जल्द से जल्द आप अपने सभी एसेसमेंट पूरे कर लीजिए और फिर उसके बाद आप किसी भी दिन सोमवार से शुक्रवार के बीच में सुबह 9:30 बजे से लेकर शाम को 6:00 बजे तक अपना CSC Economic Survey 2019 Supervisor /Enumerator का Exam CSC के माध्यम से ऑनलाइन दे सकते हैं!
Note- CSC Economic Exam Last DATE- 15-02-2020
और यदि आपको CSC में सातवी आर्थिक जनगणना 2019 के एसेसमेंट पूरा करने में कोई दिक्कत आ रही है तो हम आपकी सुविधा के लिए एक प्रश्न उत्तर की एक पीडीएफ फाइल अपलोड कर रहे हैं जिसको डाउनलोड कर सकते हैं आप और उसके माध्यम से आपको csc economic survey assessment question / answers के एसेसमेंट पूरा करने में आसानी होगी,
- Read More… नया CSC कैसे आवेदन करे- मुफ्त- पूरी जानकारी
- अब आप एसेसमेंट के पूरा होने के बाद नीचे Take Exam पर क्लिक कर दीजिए और आपसे भाषा चुनने के लिए कहा जाएगा यहां पर आप इंग्लिश भाषा का चयन कीजिए और सबमिट बटन पर क्लिक कर दीजिए!
- अब इसके पश्चात आपको CSC के सिक्योर Exam ब्राउजर पर ट्रांसफर कर दिया जाएगा
- (यह ब्राउजर आपको अपने कम्प्यूट्रर मे Install कर लेना है)
- वहां पर आपको अपना फोटो और अपने आधार कार्ड का फोटो अपने कंप्यूटर के कैमरे से Capture करना है और Proctor आपको वेरीफाई करने के बाद आपका Supervisor/Enumerator Exam स्टार्ट हो जाएगा!
- यहां पर आपसे 25 Question 7th Economic Survey 2019 के बारे में पूछे जाएंगे
- आपको उन सभी बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर देने हैं
- सभी बहुविकल्पी प्रश्नों के उत्तर देने के बाद आपको आखिर में Submit Exam पर क्लिक कर देना है
- सफलतापूर्वक Submit होने के पश्चात आपको मेसेज दिखाई देगा कि आपका CSC Economic Survey Exam सफलता पूर्वक हो चुका है!
Read More.. डिजिटल ग्राम योजना CSC के माध्यम से- लाखो कमाओ
अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी “CSC 7th Economic Survey 2019 Exam/Assessment” पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर कोई समस्या है तो कमेंट बॉक्स में लिखना ना भूलें!
Download CSC Economic Survey Assessment Question Answer PDF