csc Digital village digigaon

CSC Digital Village Scheme




What is CSC Digital Village Yojana ?

Page Headings

CSC Digital Village Scheme, Digital Gram, digital village, digital india gram, csc digigaon, digigaon, digigaon list, csc digital gram, digital village india, digi gaon, digi ganv,





प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अभियान में CSC E governance Service India Ltd को Digigaon अभियान में शामिल किया गया है

Digigaon का लक्ष्य हर ग्रामीण नागरिक को डीजिटल साक्षर बनाना प्रत्येक ग्रामीण नागरिक को डिजिटल रूप में मजबूत करना और भारत के प्रत्येक ग्रामीण नागरिक को डिजिटल सशक्त बनाना है

सीएससी ई गवर्नेंस इंडिया लिमिटेड गांव को डीजी गांव में बदलने जा रहा है यह देश के ग्रामीण और दूरदराज के कोनों में अपनी पहुंच बढ़ाकर और हर घर तक अपनी पहुंच कायम करके डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के प्रचार व प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है

Main Objective Of Digital Village/ Digigaon Scheme

डीजे गांव का मुख्य उद्देश्य से निम्नलिखित हैं :-

पूरी ग्राम पंचायत को Wi-Fi / internet connectivity के माध्यम से पूरे गांव को कवर करना है ताकि पूरी ग्राम पंचायत के लोगो को इन्टरनेट की सुविधा मिल सके !




  शिक्षा शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल इंडिया के तहत पूरी ग्राम पंचायत को शिक्षा के सभी साधन मुहैया कराए जाएंगे जिनमें से कंप्यूटर लैब फैसिलिटी और K-yan संलग्न है इसके तहत पूरी ग्राम पंचायत में बेसिक कंप्यूटर कोर्स की ट्रेनिंग कराई जाएगी

और मुफ्त उनको कंप्यूटर की शिक्षा दी जाएगी जिससे उनको डिजिटलीकरण में जोड़ा जा सके




स्वास्थ्य सेवा के अंतर्गत डीजी गांव में स्वास्थ्य से संबंधित कई प्रकार की मशीनें प्राप्त होंगी जिससे कि ग्राम पंचायत के लोगों का स्वास्थ्य संबंधी समस्या का समाधान किया जा सके और उस मशीन के माध्यम से कई प्रकार के स्वास्थ्य संबंधी जांच संभव हो सकेंगी




 Banking सेवा के अंतर्गत बहुत सारे प्रोग्राम चलाए जाएंगे जिसके माध्यम से ग्राम पंचायत के लोगों को बैंकिंग सेवाओं के माध्यम से जागरूक किया जा सके

Read More…..आयुष्मान भारत योजना मे VLE कैसे रजिस्टर करे

और कई प्रकार के ट्रेनिंग प्रोग्राम किए जाएंगे जिसके माध्यम से ग्रामीण लोग डिस्टल कैशलेस लेनदेन कर सकें,और HDFC के सहयोग से BC Point खोले जा रहे है ताकि ग्राम पंचायत के लोगोको बैंकिग कार्य के लिये बाहर न जाना पडे!




 इसके अलावा Digigaon के अंतर्गत और भी बहुत सारे Skill कौशल और कला के प्रोग्राम चलाए जाएंगे जिसके माध्यम से ग्रामीण युवाओं को बहुत सारी व्यवसाय संबंधी जानकारी दी जाएगी

जिससे कि वह निपुण हो सके और अपने आपको और पूरी ग्राम पंचायत के लोगों को व्यवसायिक रूप से सशक्त बना सके!

उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए डीजीगांव के तहत CSC कॉमन सर्विस सेंटर महिलाओं के लिए स्त्री स्वाभिमान योजना के तहत सेनेटरी पैड मेकिंग यूनिट का निर्माण करेगी

जिसके माध्यम से सेनेटरी पैड का निर्माण संभव हो सकेगा जिसमें सीएससी संचालक को  5 महिला को रोजगार दिया जाएगा 




 प्रत्येक डीजीगांव में उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए एलईडी बल्ब बनाने की एक यूनिट से एलईडी बल्ब माइक्रोमैन फैक्टरिंग यूनिट MMU कहते हैं को लगाया जाएगा

और एक Team बनाई जाएगी जो कि खुद सीख कर एलईडी बल्ब का निर्माण करेगी और 5 से 10 लोगों को इसमें रोजगार के अवसर पैदा होंगे !




Read More…. How Apply For NEW CSC-Full Process 

अभी पूरे देश में मात्र 700 ग्राम पंचायतों को ही Digital Village /Digigaon योजना के अंतर्गत लिया गया है आने वाले समय में भविष्य में भारत सरकार ने इस संख्या को बढ़ा दिया है !




            How Find Digital Village List

यदि आप अपने राज्य और जिले में Digigaon के अंतर्गत लिए गए ग्राम पंचायतों की सूची देखना चाहते हैं!

Link Here


    • तो दिए गए लिंक पर जाकर राज्य का चयन करें और सर्च करें!
    • और उसके बाद जिले का चयन करके सर्च करें!

    वहां पर आपको पूरी सूची प्राप्त हो जाएगी इसके अलावा इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए डिजिटल विलेज की वेबसाइट- http://www.digital-village.in पर जाकर Contact Us में जाकर अपने जानकारी के लिए Query विकल्प पर जाकर कमेंट कर सकते हैं




    Read More… Download PAN Card Pdf File in 5 Minutes (UTI-NSDL)

    आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको Digital Village / Digigaon /डिटेल विलेज अथवा डीजी गांव योजना पसंद आई होगी अगर आप इसी प्रकार की और भी CSC और सरकारी योजना के बारे में अपडेट रहना चाहते हैं तो हमारे फेसबुक पेज को लाइक करना ना भूलें

    और यह जानकारी अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप और फेसबुक पर शेयर करें अगर कोई आपका सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें- धन्यवाद!



    3 thoughts on “CSC Digital Village Scheme”

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    65 Shares
    Copy link