CSC Digital Seva | CSC Registration, Digimail, CSC Login, CSC Services, Certificate
Page Headings
How to open csc center , How to get csc id , How to apply csc center ? Digitalseva
मित्रों आप सब का स्वागत है हमारे इस पोस्ट पर जिसमें हम चर्चा करने जा रहे हैं कि कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जो कि इस प्रकार हैं CSC Kya Hai ? Digital Seva के बारे में, CSC Digital Seva Services के बारे में, CSC Registration के बारे में, CSC Status के बारे में, CSC Login ID Password कैसे मिलेगा, CSC Login कैसे होगा, CSC Certificate Download कैसे होगा?
हमने कोशिश की है कि इस Article को पूरी तरीके से आसान शब्दों में लिखा जाए ताकि वह सभी लोग CSC Digital Seva से संबंधित महत्वपूर्ण Article को पढ़ें और इसमें दी गई जानकारी से फायदा उठाएं!
What is CSC ?
जिन लोगों को नहीं मालूम है कि CSC Kya Hai? वह लोग यह समझने की कोशिश करें, कि एक प्रकार की पूरे भारत में काम करने वाली ऐसी कंपनी जो की Digital Services को देश के हर कोने में पहुंचाने का काम करते हैं!
CSC का मुख्य उद्देश्य देश के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में हर ग्राम पंचायत में अपना एक CSC Center Open करना है जहां पर सरकारी और गैर सरकारी तमाम प्रकार की सेवाएं उस ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को CSC Digital के माध्यम से प्राप्त हो सके जोकि एक Digital इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत कार्य करने वाली संस्था है!
Digital India सपने को पूरा करने में CSC का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहता है जब तक सारी सेवाएं Digital नहीं हो जाएंगी तब तक लोगों को ऑफिसों और बाबुओं के चक्कर लगाने पड़ेंगे ताकि क्योंकि जब सारी सर्विसेज Digital हो जाएंगी तो लोगों को अपने गांव को के अलावा कहीं बाहर किसी भी सरकारी व गैर सरकारी सेवा के लिए किसी ऑफिसर बाबू के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे!
उसी ग्रामीण क्षेत्र का अथवा ग्राम पंचायत का व्यक्ति अपने ही ग्राम पंचायत के CSC केंद्र पर जाकर इन सभी सेवाओं का लाभ ले रहा है और कम पैसे में कम समय में बेहतर सर्विस प्रदान करके!
CSC e-governance India Limited के CEO Dinesh tyagi Ji की द्वारा स्थापित CSC की संस्था देशभर में Digital India Program के तहत Rural क्षेत्रों में व Urban क्षेत्रों में लोगों के लिए एक नई आशा की किरण लेकर आई है इससे ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित युवाओं को Employment भी मिल रहा है और लोगों को अपने ही Gram Panchayat /Ward में सभी सेवाएं मिल रही है जोकि उनके लिए एक बहुत ही लाभदायक है
CSC Website-Link
CSC Digital Seva Services
अब हम यह जान लेते हैं की CSC में कौन-कौन सी सेवाएं हैं उनको हम विस्तृत रूप से नीचे निम्नवत बता रहे हैं!–
PMJAY CSC
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री जी ने इस योजना को लांच किया इसके अंतर्गत गरीब परिवार को Health Services मिलनी है और प्रत्येक परिवार का 5 लाख का Health Insurance दिया गया है!
जिसके माध्यम से लोग अपना इलाज अपने परिवार के सदस्यों का Treatment इस PMJAY के माध्यम से करा रहे हैं और लोगों को इस योजना से बहुत ही ज्यादा राहत मिली है इस योजना में CSC की भागीदारी यह है !
CSC VLE PMJAY के माध्यम से पहले तो अपना PMJAY CSCCloud पर Registration करते हैं और जिन VLE को PMJAY में Work करने का मौका मिल रहा है वह अपने Ayushman Portal पर Registration करके अपने Center पर अपने CSC Center पर अपनी ग्राम पंचायत के सभी लोगों का जोकि Ayushman Bharat List में जिनका नाम सम्मिलित है उनका एक कार्ड बनाते हैं जिसे Ayushman Card अथवा Golden Card भी कहा जाता है!!
CSC VLE ने देशभर में कई लाख गोल्डन कार्ड बनाए हैं जिनके माध्यम से लोग अपना और अपने परिवार के लोगों का मुफ्त में इलाज करा रहे हैं यह बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लांच की गई CSC PMJAY cloud पर किस प्रकार से Registration करना है इसका प्रोसेस आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से देख सकते हैं और यदि आप CSC केंद्र संचालक हैं और आप Ayushman Bharat Card बनाने के इच्छुक हैं तो आप भी अपना PMJAY Registration करके अपने Kendra पर Ayushman Bharat अथवा गोल्डन कार्ड बना सकते हैं
Digipay
CSC की एक Banking का एक Part है इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति जिसका किसी भी बैंक में खाता है अपना Thumb लगाकर AEPS माध्यम से अपने Account में जमा Amount जान सकता है और Balance Enquiry अथवा Cash Dithdrawl व Money Transfer की सेवाओं का लाभ ले सकता है!
यदि आप एक CSC VLE हैं और आप जानना चाहते हैं कि आप Digipay सर्विस का प्रयोग किस तरीके से करें और Digipay Install किस तरीके से कार्य करता है इसके बारे में विस्तृत जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए इस लिंक पर क्लिक करें और यहां पर हमने एक नए Article में आपको पूरी जानकारी दीजिए से संबंधित दी है!
यह भी बताया है कि Digipay Registration आप किस प्रकार से कर पाएंगे और किस प्रकार से आप AEPS माध्यम से अपने Account में जमा Amount जान सकते है और Balance Enquiry अथवा Cash Withdrawal कर सकते है व Digipay Payout करके अपना पैसा वापस अपने CSC Account से Linked बैंक खाते पर ला सकते है!
CSC SKILL
CSC मे education से जुडी हुई बहुत ही महत्वपूर्ण सेवा है, जिसमे PMKY के तहत कई Course उपलब्ध है जिनमे से कई कोर्स Free व Self Paid है , फ्री कोर्स मे PwD का कोर्स जोकि दिव्यांग लोगो के लिये है बहुत ही फायदेमंद कोर्सहै, इसमे यदि आप एक बच्चे को शिक्षित करके परीक्षा मे पास करा देते हो तो आप को एक छात्र पर 8 हजार से 10 हजार रुपये CSC देती है!
यह सेवा उन लोगो के लिये खासकर है जोकि Education के क्षेत्र से जुडे हुये है वह लो अपना खुद का CSC Skill Center चला सकते है!
इसके लिए आपके पास थोड़ा जगह होनी चाहिए जहां पर आप कम से कम, एक या दो Class Room चला सके!
CSC Skill Course के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए CSC Skill के पोस्ट पर क्लिक कीजिए यहां पर आपको हमने विस्तृत रूप से इस योजना के बारे में बताया है और यह भी बताया है कि CSC Skill Center Registration कैसे किया जाता है और फिर किस प्रकार से आप साल में 5 से 6 लाख रुपये आसानी से कमा सकते है!
CSC Academy
CSC Academy के तहत जो भी VLE के पास थोडी सी जगह का इंतजाम है जहां पर वह अपनी क्लासेज वगैरा चला सके तो उनके लिए बहुत ही बड़ा मौका है और Education मे दिलचस्पी है और कार्य करना चाहता है!
कि वह CSC अकैडमी Registration कर सकते हैं इसके माध्यम से बहुत सारे Courses हैं जो कि आप अपने Area के Student को Computer Education Course दे सकते हैं बहुत ही कम Fee में और उनको अधिक से अधिक Support कर सकते हैं उनकी Computer Skill कमी को पूरा करने में!
इसके लिए आपको अपने CSC Center का Academy Registration करना होगा जिसकी 5 हजार रुपये फीस CSC की तरफ से रखी गई है भविष्य में यह घट बढ़ सकती है तो चलिए हम आपको बताते हैं कि How to Register for CSC Academy ?
Registration CSC Academy
सबसे पहले आप कुछ Guidelines हैं आप उनको समझ लीजिये कि आपके पास CSC Academy का Center आवेदन करने के लिए किन चीजों को मानक के तौर पर पूरा करना अनिवार्य है!
आपको CSC Academy Registration करते समय कौन सी ऐसी चीजें हैं जो आपके पास होनी चाहिए ताकि आप Registration की प्रक्रिया को पूरा कर सकें!
- VLE के पास एक Affidavit जोकि CSC के पोर्टल पर है
- उसको Rs 10 के स्टांप पर प्रमाणित कराकर अपलोड करना है
- Computer Classroom की Photo
- आपके Center Faculty का CV
- आपके Center के बाहर लगे हुए CSC Academy Banner की फोटो
CSC Academy Registration Process
- दिए गए लिंक पर आप क्लिक कीजिए इस पर क्लिक करते ही आप CSC Academy Portal पर पहुंच जाएंगे!
- यहां पर आपको सबसे ऊपर Register Here का विकल्प दिखाई देगा! LINK
- यहां पर आप क्लिक करेंगे तो आपसे आपके Digital Seva Portal का CSC ID/ Password पूछेगा!
- Sign-In करने के पश्चात आपके सामने कुछ इस तरीके का फार्म खुलकर आ जाएगा!
- यहां पर आप अपना Digimail Id और नाम से CSC ID Verify करने के बाद आपके सामने पूरा फॉर्म Open होगा!
- यहां पर आप मांगी गई सारी आवश्यक जानकारी को भरिए और जरूरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करने के पश्चात समित कर दीजिए!
- आपसे CSC Wallet से ₹5000 के फीस का भुगतान करने को कहा जाएगा!
- इसका पेमेंट ए बाद आपको एक Registration Slip मिल जाएगी!
- अब बाकी का काम आपके CSC District Co-Ordinator (DC) अथवा CSC District Manager का है आप संपर्क कीजिए!
- वह आपके Center पर आएंगे और आवश्यक चीजों की जांच करने के उपरांत आपकी Center को CSC Academy के लिए Report दे देंगे और अब CSC State Team के Approve करने के बाद वहां से आपको मैसेज आएगा और आप अपना CSC Academy Registration की Status भी जान सकते हैं!
Get CSC District Manager/ CSC District Coordinator Link
कुछ Special Service जोकि CSC Academy के मान्यता प्राप्त केंद्रों पर ही उपलब्ध रहेंगे!
Online Examination Centre:
CSC Academy के माध्यम से आपके केंद्र पर IIBF, Symbosis SDL और अन्य सर्टिफाइड कोर्स की परीक्षा हेतु Exam Center बनाया जाएगा और कुछ समय के पश्चात IIBF Exam को सिर्फ CSC Academy के Exam Center पर ही कराया जाएगा जो कि जिले में हर ब्लाक में उपस्थित होंगे!
Pwd Skill Center: ये चूंकि एक RPL की तरह एक PMKY Course है ये Skill Centers पर उपलब्ध है लेकिन जल्द Ministry Of Social justice and empowerment Government of India की तरफ से PwD Course सिर्फ CSC Academy Centres को दिया जायेगा जोकि हर ब्लाक मे सिर्फ एक होगा!
इनके अलावा और भी बहुत महत्वपूर्ण सेवाएं सिर्फ इन्हीं चयनित ब्लॉक लेवल CSC Academy Kendra को ही मिलेंगी जो कि निम्नवत हैं:-
Entrepreneurship Development Program Online course suitable for anyone interested in entrepreneurship.
● CSR funded projects and activities
● Government scheme delivery preferred Centre
● Self-paced training courses
● Long term online, live lectures, classroom-based programs
● Admission & Scholarships for 300+ Indian Universities and Colleges
और इसके अलावा भी और भी बहुत सारी सेवाएं साथ ही साथ जुड़ती जाएंगी और उन सेवाओं का लाभ CSC Academy के वह Selected मान्यता प्राप्त Center ही पाएंगे तो अगर आपने अभी तक CSC Academy के Center के लिए Registration नहीं किया है तो आप यह तुरंत कर दें
CSC Academy Login, CSC Academy Banner, CSC Academy Certificate,
PM kisan Samman Nidhi Application
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत भारत सरकार ने 2022 तक लगभग 12000 करोड किसानों को इस योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र नरेंद्र मोदी की एक महत्वाकांक्षी योजना से सरकारी खजाने पर 75000 करोड रुपए का खर्च आएगा और यह पीएम kisan Samman Nidhi yojana से देश के सभी छोटे और सीमांत किसानों को लाभ मिलेगा!
अगर आपको जानना है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में Apply किस प्रकार करना है तो उसके लिए आपको नीचे दिए गए इस लिंक पर क्लिक करना होगा यहां जाकर आप पूरी जानकारी देखेंगे कि किस प्रकार से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन ऑनलाइन किया जाता है!
CSC Insurance
CSC के माध्यम से अनेक बीमा की सेवाएं दी जाती हैं जिनमें से Life Insurance और Motor Insurance मुख्य हैं और यहां पर आप CSC Portal पर तमाम बीमा कंपनियों की Policy Premium भी पर कर सकते हैं जीवन बीमा और वाहन बीमा का लाभ Citizen को देने के लिए सबसे पहले वाली को इंश्योरेंस से जुड़ा हुआ RAP EXAM देना होगा!
जो कि Online आप अपने Center पर दे सकते हैं RAM का EXAM पास करने के लिए आपको बस थोड़ा बहुत Study Material, CSC के माध्यम से ही दिया जाएगा वह पढ़कर आप पास कर सकते हैं RAP के एग्जाम की पूरी जानकारी और CSC RAP Registration की पूरी जानकारी पाने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें!
आप यहां पर जाएंगे तो RAP EXAM में किस प्रकार आपको Registration करना है और FEE Payment करने के बाद किस प्रकार से आप अपना एग्जाम पास करेंगे और CSC Rap Certificate Download कैसे करेंगे पूरी जानकारी आपको यहां पर प्राप्त हो जाएगी!
CSC Banking
CSC के माध्यम से यदि आपको Banking का कार्य करना है तो उसके लिए आपको सबसे पहले Bank Mitra का Registration करना होगा!
आप इस पोस्ट को पढ़कर जान सकते हैं कि:-
- Bank Mitra Registration किस प्रकार से किया जाएगा?
- CSC Bank Mitra Exam किस प्रकार से पास किया जाएगा ?
इसके अलावा Bankmitra Exam पास करने के बाद आप को CSC IIBF Exam भी पास करना होगा!
अब तो CSC भी CSC Academy के मान्यता प्राप्त केंद्रों पर IIBF का Exam कराना चालू कर चुकी है!
तो अब आपको कहीं ज्यादा दूर जाने की आवश्यकता नहीं है!
आपसे CSC Portal से IIBF Exam के लिए अपना Registration कीजिए और Exam Center के रूप में अपना कोई नजदीकी CSC Academy Nearby का Exam Center Select कीजिए!
यदि आपको अपना Nearest IIBF Exam Center, Center CSC Academy वाला नहीं मालूम है तो आप अपने CSC के District Manager अथवा District Coordinator से यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं!
यदि आपको अपने District Manager/ District Coordinator का कोई मोबाइल नंबर अथवा संपर्क नहीं है नीचे देखिए लिंक पर जाकर आप अपने जिले के CSC District Manager/ CSC District Coordinator का Mobile Number/ Email ID प्राप्त कर सकते हैं!
Get CSC District Manager/ CSC District Coordinator Link
जब आप अपना Bank Mitra का Exam हुआ CSC IIBF का एग्जाम पास कर लेंगे तब आप CSC के माध्यम से तमाम बैंकों के Banking Point BC अथवा CSP के लिए Apply कर सकते हैं!
इसकी जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध रहती है और आप अपने CSC की District Team अथवा State Team के संपर्क में रहिए CSC Banking Team के संपर्क में रहिए!
वह आपको किसी ने किसी ऐसी Bank Branch से Mini Bank अवश्य दिला देंगे जो कि आपके CSC Center से नजदीक होगी!
Digimail
Digimail CSC का एक Free Mailing Portal है जो सभी CSC VLE लोगों का Digimail ID Password, New CSC Apply करते समय उनके Registered Email आईडी पर प्राप्त होता है!
आप Digimail Login करके CSC की टीम के साथ अपनी बात कह सकते हैं और उनको CSC के अधिकारियों को Dijimail के माध्यम से Mail कर सकते हैं जिससे कि उनको आसानी से पता चल जाए कि आप एक Registered VLE हैं!
Digimail का एक और फायदा है कि CSC अब अपनी हर नई सर्विस और किसी भी नई Contest की जानकारी Digimail के माध्यम से सभी VLE को लगातार देती रहती है, तो आप रेगुलर बेसिक पर अपने Digimail Login करते रहिए यदि आपको Digimail के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करनी है जैसे कि Digimail Password Reset, Digimail Login Problem, Digimail OTP Error,
तो उसके लिए आप नीचे दिए गए Link पर क्लिक कीजिए और एक हम ने विस्तृत रूप से Digimail पर लेख लिखा हुआ है आप वहां पर जानकर Digi mail से संबंधित अन्य आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते!
CSC UTI Pan card
जब आप CSC के VLE बन जाते हैं और आपका CSC Registration Application Approve हो जाता है तो आप अब अपने CSC Kendra से UTI PAN कार्ड की सुविधा भी नागरिकों को दे सकते हैं!
पहले यहां पर CSC NSDL और CSC UTI दोनों के माध्यम से PAN CARD की सर्विस दी जाती थी लेकिन कुछ कारणों की वजह से CSC NSDL का Portal बंद कर दिया गया है!
अब मात्र आपसे UTI CSC पोर्टल पर जाकर पैन कार्ड के लिए Apply कर सकते हैं, यहां पर आप CSC Uti के माध्यम से New Pan Card Application और Pan Card Correction/ Updating का कार्य बहुत ही आसानी से कर सकते हैं!
अब नए CSC के Update के अनुसार CSC UTI Login पर अब आप Ekyc के माध्यम से भी पैन कार्ड Apply कर सकते हैं,
जिसका फायदा यह है कि अब आपको कोई भी Documents को कोरियर करके भेजना नहीं पड़ेगा!
Uti Pan Documents Hard Copy आपको नहीं भेजनी पड़ेगी, आप इसी के माध्यम से UTI CSC Pan के पोर्टल पर Pan Card Apply कर सकते हैं और इस माध्यम से पैन कार्ड बहुत ही फास्ट बनकर आवेदक के घर तक पहुंच जाता है!
CSC Voter ID Card Service
यहां पर आप CSC Portal के माध्यम से देश के लगभग सभी राज्यों में Voter ID की सर्विस www.nvsp.in राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल National Voter Service Portal (nvsp) चालू कर दिया गया है जिसके माध्यम से सभी CSC केंद्रों के VLE अपने क्षेत्र के ग्राम वासियों को अथवा नगर वासियों को Election Commission की सेवाओं का लाभ दे सकते हैं!
जिनमें से New Voter Card Application और मतदाता पहचान पत्र में यदि कोई त्रुटि है तो उसके लिए Voter ID Correction दोनों सर्विस Digital Seva पोर्टल पर Live कर दिया गया है!
Apply Voter ID 2020
जिसके माध्यम से आप अपने क्षेत्र के निवासियों को इन सभी सेवाएं से लाभान्वित कर सकते हैं इलेक्शन कमिशन की सर्विस के माध्यम से अब CSC के कुछ चुनिंदा सेंटरों पर जिनके पास PVC Printer हैं उनको Voter ID Card Download का Work भी दिया जा चुका है और भी बहुत सारे लोगों को दिया जा रहा है!
तो यदि आप भी Voter ID Card Verification और Correction का कार्य करना चाहते हैं तो आप CSC के माध्यम से जल्द से जल्द नया आवेदन कीजिए और अधिक जानकारी के लिए आप अपने CSC District Manager/ CSC District Coordinator से संपर्क करें!
और यदि आपको अपने CSC District Manager/ CSC District Coordinator का नंबर नहीं है तो आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर अपने जिले के CSC District Manager/ CSC District Coordinator की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं!
Get CSC District Manager/ CSC District Coordinator Link
Economic Survey CSC
सातवीं आर्थिक जनगणना के लिए भारत सरकार ने CSC को चुना है इस आर्थिक गणना का कार्य CSC Digital Mode पर करेगी जिससे कि कम समय में और कम लागत में आर्थिक गणना का कार्य पूरा हो सकेगा!
जिसके लिए सभी CSC VLE को Economic Survey की Training दी गई है जिसके लिए पोर्टल पर Link दिया गया है वहाँ पर CSC VLE को Supervisor की Exam Pass करनी है और आप Field work करने के लिये कम से कम 5 अथवा 10 लोगो को Enumerator के तौर पर रख कर काम करा सकते हो!
Digital Seva Portal Link से आप भी Economic Survey के लिए Registration कर सकते हैं!
और वहां पर एक छोटा सा Supervisor/Enumerator Exam Pass करने के बाद आप आर्थिक गणना का कार्य करके खूब पैसा कमा सकते हैं!
Arthik Gadna के लिए आप अपने CSC Kendra पर कम से कम पांच Enumerator यानी कि ऐसे लोग जो कि कम से कम कक्षा 10 पास हो और 18 साल से अधिक हो वह लोग Registration करा लीजिए जिनके पास Smartphone चलाने का ज्ञान हो उनके पास फोन भी स्मार्टफोन होना चाहिए क्योंकि CSC Census , Smartphone के माध्यम से हो रहा है!
यह CSC Economic Census Online हो रहा है यदि आप जहां पर कार्य करना चाहते हैं वहां पर इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो आप Offline भी कर सकते हैं कोई परेशानी की बात नहीं है!
यदि आप जानना चाहते हैं कि आर्थिक जनगणना के लिए Registration कैसे होगा और एग्जाम की प्रक्रिया क्या है तो उसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और वहां पर आपको के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी और कि Economic Census CSC Registration और CSC Economic का Login ID/Password कैसे प्राप्त होगा ?
पूरी जानकारी आपको वहां पर मिलेगी और आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रोसेस बताई जाएगी!
CSC Economic Census Registration Link
CSC Registration 2020
अब हम बात करते हैं कि यदि ऊपर दी गई जानकारी सब ने समझ लिया कि What is CSC ? और Digital Seva की सेवाओं के बारे में भी आपने जानकारी ले ली!
अब आपको लगता है कि आपको भी CSC Center लेना चाहिए तो हम आपको बताएंगे How to Open CSC Center ? सबसे पहले CSC Registration करना होगा!
तो यदि आप जानना चाहते हैं कि CSC Registration कैसे होगा ?
- CSC Register करने के लिए आपको कौन-कौन सी आवश्यक योग्यताएं होनी चाहिए ?
- उसके लिए आपको पास कौनसे आवश्यक डॉक्यूमेंट होने चाहिए ?
तो उसके लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा हमने यहां पर अलग से CSC Registration पर लेख लिखा हुआ है जिस पर हमने CSC New Registration, CSC Registration Online, CSC VLE Registration जानकारी बारीकी से बताई है!
हमने पूरा CSC Registration New का प्रोसेस Step-By-Step करके बताया है!
ताकि आप भी CSC Registration 2020 करने में किसी प्रकार की आपको दिक्कत है तो आप दिए गए लिंक पर क्लिक करें और वहां पर पूरे लेख को ध्यान से पढ़ें तब आप जान पाएंगे CSC Re Registration, Registration CSC करने के लिए आपको क्या करना होगा ? CSC Registration Link
CSC Registration : 2020 Full Process
CSC Status Check
अब जब हमने CSC Register कर दिया है तो हमें CSC की तरफ से Application Number प्राप्त होगा हमें उसको अपने पास सुरक्षित रख लेना है ताकि हम अपने CSC Status की जानकारी समय-समय पर लेते रहें
यदि आपको जानना है कि CSC Application Status किस प्रकार से Check करें तो उसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें वहां पर आपको पूरी जानकारी दी जाएगी कि किस प्रकार से आप CSC Status Check कर सकते हैं!
Online New CSC Registration Status की जानकारी यहीं पर आपको प्राप्त हो जाएगी कि आपका CSC का Application Approve हो गया है या Reject हो गया है!
CSC Login ID Password
आज आपकी आपने Check कर लिया है कि आपका CSC का Application स्वीकार कर लिया गया है तो अब आपको CSC ID Password प्राप्त हो जाएगा, जिसके माध्यम से आप से CSC Login कर पाएंगे तो CSC Login ID /Password आपको कहां पर मिलेगा ?
जब आपने अपना CSC Registration किया था New CSC Apply करने वक्त आपने जो अपना Gmail ID Fill किया था उसी Gmail पर आपको CSC के माध्यम से आपका CSC ID और पासवर्ड प्राप्त होगा!
सबसे पहले आपको अपना Gmail ID लॉगिन करना है और वहां पर आपको CSC के तरफ से आने वाला Email सर्च करना है!
यदि आपको वह ईमेल ढूंढने में परेशानी होती है तो आप “CSC Credential” लिखकर अपने ईमेल में Search कर सकते हैं और CSC के माध्यम से आया हुआ ईमेल आपको प्राप्त होगा!
वहां पर आपको आपके Digimail ID और Password मिलेगा, आप उस Digimail ID और पासवर्ड के माध्यम से mail.digimail.in पर Digimail Login करेंगे!
वहां पर आपको आपके CSC ID Password इनबॉक्स में मिल जाएगा, आप उस CSC के ID और Password के माध्यम से CSC Digital सेवा पोर्टल Login कर पाएंगे और CSC के अन्य सेवाओं का लाभ ले पाएंगे!
CSC VLE Login on Digital Seva
Digital Seva Portal पर login करने के लिये नीचे दिये गये CSC Link पर क्लिक कीजिये तो आपको CSC Portal पर भेज दिया जायेगा!
वहां पर दी गई सभी CSC की सेवाओं का लाभ ले सकते हैं अब CSC के Dashboard में कौन-कौन सी विकल्प होते हैं? और उनका क्या काम होता है ?
इन सभी चीजों की जानकारी के लिए आप हमारे एक अलग लिखे हुए लेख जो कि सिर्फ हमने Digital Seva Portal पर कार्य करने के लिए New VLE लोगों की मदद हेतु लिखा था,
How to Work on CSC Digital Seva ?
आप उस पोस्ट पर जाकर Digital Seva CSC के अंदर सभी जरूरी Options के बारे में जानिए, और उनको अच्छे से समझ लीजिए ताकि आप और भी अच्छे तरीके से अपने Digital Seva पोर्टल को Use कर पाए!
CSC Certificate Download
अब हम जबकि ऊपर CSC Digital Seva से संबंधित जुड़ी हुई तमाम सेवाओं और विकल्पों पर चर्चा कर चुके हैं तो हम आखिर में हम आपको यह भी बताते हैं कि यदि आप CSC VLE हैं तो उसके लिए आपके पास एक Proof होना चाहिए, एक प्रमाण पत्र होना चाहिए!
जो कि यह प्रमाणित करता हो कि आप का Center CSC के माध्यम से Registered है इसके लिए CSC एक Certificate Provide कराती है आप उसी CSC Certificate Download कर लीजिए और डाउनलोड करने के पश्चात उसी CSC Certificate को अपने CSC Digital kendra पर प्रिंट करके लगा दीजिए!
ताकि जब भी कोई कर्मचारी या कोई और अन्य अधिकारी आपके Center पर Visit करें तो वह पहले ही जान ले कि आप CSC VLE हैं और आपका केंद्र के CSC माध्यम से Authorized है!
तो यदि आपको जानना है CSC Certificate Download करेंगे तो उसके लिए नीचे दिए गए Link पर क्लिक करें!
इस पोस्ट को Download CSC Certificate से संबंधित पूरी जानकारी रखी है!
How Download CSC VLE Certificate ?
How Download CSC VLE Certificate 2020
हमने अपने इस Article में CSC Digital Seva, Digital Seva सर्विसेज, PMJAY CSC, Digipay, CSC Skill, CSC Academy, Insurance, CSC Banking, Digimail, CSC Uti, CSC Registration, CSC Status, CSC Login, How Login on Digital Seva, CSC Digital Seva, How Download CSC Certificate, के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की हमने हर एक Point को अपने इस Article में शामिल करने की कोशिश की!
आशा करता हूं कि हमारे द्वारा प्रदान की गई जानकारी से आपको काफी मदद मिलेगी अगर फिर भी कोई ऐसा Point हमसे छूट गया है कोई ऐसा बिंदु जो हमने अपने Article में उल्लेख नहीं किया है और आप चाहते हैं कि हम उसके बारे में भी आपको बताए तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जाकर अपनी बात लिख सकते हैं!
ताकि हम जल्द से जल्द आपकी द्वारा मांगी गई जानकारी को अपने Article में अपडेट कर सकें अगर आपको हमारा Article पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share अवश्य करें!
आपके सहयोग की अपेक्षा है आपके द्वारा शेयर किया गया एक-एक Article हमारी हिम्मत/ साहस को और बढ़ाता है ताकि हम आपके लिए और भी आवश्यक जानकारी अपने इस वेबसाइट पर लाते रहें धन्यवाद!
SIR ALREADY EXAM PASS..BUT CERTIFICATE MISSING…HOW TO GET CERTIFICATE REPRINT
राजस्थान मे बीबीपीएस से बिजली के बिल भरने पर कितना कमिशन मिलता है और वो कैसे मिलता है इसके बारे मे बताएं।
15 Rs per bill
hi
WiFi chaupal wala internet kaise use kare login ID password kaise banaye
har ek ko video ke madham se stap by stape samjhaye