Digipay
Page Headings
Digipay Registration 2021 Download & Install
digipay registration, digipay mobile app csc,digipay download,digipay login, digipay 6.5 , digipay registration,digipaycsc cloud,digipay 3.0 download,digipay rd service,
भारत सरकार ने जब से डिजिटल इंडिया (Digital India) की शुरुवात की है तब से रोज नए-नए प्रयोग देखने को मिल रहें है। ये सारे प्रयोग हम भारतीय जनता को काफी सहूलियत भी दे रहे हैं।
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा July 1, 2015 से डिजिटल इंडिया की शुरुवात के साथ ही गाँव-गांव तक आम जान तक सभी सुविधाएं पहुँचाने में प्रायसरत हैं।
इस कड़ी में जन सेवा केंद्र यानि CSC ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के द्वारा आधार आधारित भुगतान प्रणाली (AePS) शुरू करने के लिए The National Payments Corporation of India (NPCI) के सहयोग से जान सेवा केंद्र यानि CSC मदद से DIGIPAY नाम से एक नयी सुविधा का शुभारम्भ किया है।
Digipay Services Benifits
DIGIPAY प्रणाली UIDAI की आधार प्रमाणीकरण सेवा का उपयोग करके किसी भी केंद्रीय या राज्य सरकार के संस्थान / इकाई की नरेगा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विकलांग, वृद्धावस्था पेंशन आदि जैसे सरकारी योजनाओं के द्वारा आये धन के वितरण की सुविधा प्रदान करती है।
आप आधार कार्ड द्वारा किसी भी बैंक का लेन – देन AEPS BC agent के पास कर सकते है ,इसके लिए ग्राहक को कोई भी अतिरिक्त शुल्क व्यय नहीं करने होते है और इसे आप आधार वाला ATM भी कह सकते है .
Security in Digipay Transactions
DIGIPAY की सहायता से किसी व्यक्ति की आधार संख्या की मदद से उसके Biometric / IRIS सूचना प्रमाणिकता के आधार पर धन का लेन-देन आधारित है, जो किसी भी धोखाधड़ी या गैर-वास्तविक गतिविधि के खतरे को कम करती है।
आधार किसी भी समय, कहीं भी, किसी भी तरह से नागरिक / ग्राहक के लिए प्रमाणीकरण की सुविधा प्रदान करता है। यह सेवा वर्तमान में Windows और Android आधारित लैपटॉप / डेस्कटॉप / मोबाइल फोन पर काम कर रही है।
अब सभी जन सेवा केंद्रों के Village Level Entrepreneur (VLEs) जिनकी CSC ID आ गई है, उनको DIGIPAY से भुगतान करना अनिवार्य कर दिया गया है,
क्योकि अब से सारी बैंकिंग सुविधाएं DIGIPAY में इनबिल्ट हो गई है।
उदाहरण के लिए जैसे हम किसी भी बैंक से पैसा जमा या निकाल सकते है और Balance Enquiry करते है ठीक वैसे ही अब DIGIPAY के द्वारा जन सेवा केंद्र के CSC पोर्टल के माध्यम से गाँव में ही बैंक की सारी सुविधाएं उपलब्ध हो जाएगी और गाँव के वृद्ध लोगो को बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और न ही लोगों को पैसा जमा करने व् निकालने के लिए लम्बी लम्बी कतारों में खड़ा होना पड़ेगा।
अब बैंकिंग से सम्बंधित सारे काम आपके निकट ही Jan Sewa Kendra की CSC पोर्टल से ही हो जायेंगे।
CSC Digipay Mobile & Desktop Application
अब जन सेवा केन्द्रो को संचालित करने वाले Village Level Entrepreneur (VLEs) के लिए महत्वपूर्ण जानकारी कि digipay को कैसे अपने लैपटॉप / डेस्कटॉप / मोबाइल फोन में इनस्टॉल कर उसका उपयोग कैसे करें-
DIGIPAY इनस्टॉल करने पहले आपको Morpho 1300 E2 device होनी चाहिये,
इसके अलावा आपको Morpho Device 1300 e2 की Digipay RD Serivce को भी Install करना है
आपके सिस्टम में केवल RD Service इनस्टॉल करे।
जैसे ही device इनस्टॉल होगा तो आपको 2 successful dialog box दिखेंगे, इसका मतलब है कि आपकी डिवाइस सही तरीके से Install हो गयी है।
DIGIPAY Install करने से पहले आपको आपने कंप्यूटर के Control Panel में जाकर उसमे Install/uninstall programme मै जाकर चेक करना है कि आपके कंप्यूटर में पहले से ही Dot Net 4.5 या c++ 2010 है या नहीं,
अगर नहीं है तो गूगल से इनस्टॉल करे, ये दोनों फ्रेमवर्क आपके कंप्यूटर सिस्टम मै होने ही चाहिये तभी DIGIPAY चलेगा।
Digipay Registration Process Step by Step
आपके कंप्यूटर में DIGIPAY 6.5 Download कीजिये। Morpho 1300 e2 device का सेटअप RD service के साथ होना चाहिये। Windows 8 / 10 में पहले से Dot Net इनबिल्ट होता है यानि डॉट नेट उसमे पहले से ही होता है तो आपको Windows 8 / 10 मै डॉट नेट इनस्टॉल करने की जरुरत नहीं होती है।
अपने Operating सिस्टम को जरूर देख लें कि वो 32 bit का है या 64 bit का फिर उसी अनुरूप Morpho और डॉट नेट और c++ 2010 के ड्राईवर इनस्टॉल करे।
- Digi pay Website पर जाइए और
- वहां पर DIGIPAY के Latest Version DIGIPAY 6.5 को download कर लीजिए
- उस zip फोल्डर को Extract कर लीजिए
- Digipay के सेटअप पर अपने माउस से राइट के लिए कीजिए
- उसको रन आज एडमिनिस्ट्रेटर (Run As Administrator) ऑप्शन पर क्लिक कीजिए
- आपका Digipay 6.5 का setup Install होने लगेगा
- पूरी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद आपसे Registration करने का अनुरोध करेगा ,
- जहां पर आप अपना CSC ID डालना है और Biometric Authentication करना है ,
- Mobile OTP से प्रमाणित करना है
- Digipay Registration के स्टेप्स पूर्ण करने पर , आपको Registration Successful का संदेश दिखाई देगा
- अब Digipay को Restart कर दीजिए,
- अब आपके डेस्कटाप पर डीजीपे का एक Icon दिखाई देगा ,
- उस पर क्लिक करके Open कीजिये
- CSC ID डालकर Digipay Login कीजिये
DIGIPAY 6.5 Install करने के बाद Village Level Entrepreneur (VLEs) को निम्न गलतियां नहीं करनी चाहिए-
- यदि आप DIGIPAY का USE कर रहे हैं और उसमे बैलेंस है तो आप भूल कर भी DIGIPAY को Uninstall न करें।
- यदि DIGIPAY में पैसे है तो है अपने Computer को Format न करें।
- यदि आप DIGIPAY का उपयोग कर रहे हैं तो अपने System को किसी भी वायरस या डाटा करप्शन से बचाना चाहिए।
- यदि आप Digipay को Uninstall करके फिर से Install करेंगे तो हो सकता है आपको कुछ समस्याओ का सामना करना पड़े। DIGIPAY CSC को दोबारा install करने पर आपको DIGIPAY Balance तब तक नहीं दिखेंगे जब तक आप पहली बार Transaction न कर लें।
Official CSC Website- https://www.csc.gov.in
Address- CSC e-Governance Services India Limited,
Ministry of Electronics & Information Technology,
Electronics Niketan, 6, CGO Complex, Lodhi Road, CGO Complex, Pragati Vihar
New Delhi – 110003. Phone- 011-24301349
Toll Free- 1800-3000-3468
CSC Digipay Important Contact Details
Become a CSC- https://register.csc.gov.in/
Download Digipay website- https://digipay.csccloud.in/
Digipay helpline- 1800-3000-3468
Digipay Email- [email protected]
Download Digipay Mobile App CSC
Important Articles
- Digipay System Overload Problem Solved
- Digipay v25 Update/Download Problem
- How Download Digipay Latest Version
- Apply New CSC Centre Free
How Do Digipay Registration-Full Process (Watch Full Videos)
How to get CSC or dijipay I’d
How to get bCSC or dijipay I’d
Mukesh Kumar mobile no 9571276146
mera naam sandeep kumar keshari maine digipay ke dwara custmor ka aeps se balance withdraw kiya tha galati se digipay ko maine digipay ko unistaal kar diya fir dobara instaal kiya to passbook balance zero balance bata rha hai sir bataye balance kaise wapas aayega maine digipay se total 1900 rupaye withdraw kiya hai
Create your Ticket Here-https://digipay.csccloud.in/support/create
Auth Error code: 822 prolem ho raha he