CSC Cyber security course for VLE Free
Page Headings
Cyber Security Course CSC Academy का Professional Basic Online Course CSC Academy के माध्यम से प्रोवाइड कराया जा रहा है! इसके लिए CSC ने एक बहुत ही अच्छा Offer सभी VLE दोस्तों को मुहैया कराया है!
Cyber Security प्रोफेशनल बेसिक ऑनलाइन कोर्सेज के कीमत 1000+GST थी, अब उस कोर्स को CSC VLE के लिए FREE कर दिया गया है!
आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि Cyber Security Course CSC Professional Basic Online ऑनलाइन कोर्स क्या है इस Cyber Security Course को करने के Benefit क्या हैं
Cyber Security Professional Basic Online Course क्या है ?
जब हम कंप्यूटर और इंटरनेट के बाद करते हैं तो वहां पर बहुत सारी संभावनाएं उत्पन्न हो जाती हैं की वहां पर डाटा चोरी होने और घुसपैठ करने की! इन सभी घटनाओं को रोकने के लिए और दुर्भावनापूर्ण हमलों से बचाने के लिए हमें एक इंटरनेट सुरक्षा की आवश्यकता होती है उसी सुरक्षा को हम साइबर सुरक्षा अथवा Cyber Security कहते हैं साइबर सुरक्षा मे उपयोगकर्ता के डाटा को दुर्भावनापूर्ण हमलों से बचाने के तरीके को रोकने की कोशिश की जाती है
CSC Academy Cyber Security Course Benefits
जब हम इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं तो वहां पर हमारा बहुत ही जरूरी डेटा सॉफ्टवेयर और डिवाइस से चोरी हो जाने या फिर गलत इस्तेमाल होने की आशंका बनी रहती है!
लोग अवैध तरीके से आपके डाटा डिवाइस सॉफ्टवेयर और नेटवर्क और आपकी निजी जानकारी को गलत तरीके से चोरी कर लेते हैं इसे ही Hacking कहते हैं !
तो ऐसे में हैकिंग को रोकने के लिए यह साइबर सिक्योरिटी का कोर्स बहुत ही महत्वपूर्ण है और इस कोर्स के माध्यम से हम इंटरनेट से जुड़ी हुई साइबर सिक्योरिटी से जुड़ी हुई बुनियादी चीजों को सीखेंगे और अपनी जानकारी के माध्यम से इंटरनेट पर होने वाली अन्य प्रकार की अवैध गतिविधियों को रोकने और उपयोगकर्ता के डाटा को सुरक्षित रखने में मदद कर सकते हैं
CSC Cyber Security Course Fee
- CSC Academy Cyber Security के इस कोर्स को free में करने के लिए CSC Academy के PORTAL पर लॉग इन करना होगा!
- फिर वहां पर साइबर सिक्योरिटी के विकल्प पर क्लिक करना होगा
- यहां पर आपको दो विकल्प दिखाई देंगे
- Add New Student
- View All Student
- आपको Add New Student पर क्लिक कर देना है
- यहां पर आप से कुछ बेसिक जानकारी पूछी जाएगी
- और आपसे यह भी पूछा जाएगा कि आप VLE हैं
- तो VLE लिए यह कोर्स बिल्कुल ही Free है
- और यदि आप किसी छात्र का पंजीकरण कर रहे हैं
- तो वहां पर आपको (1000+GST) फीस का चार्ज आपके डिजिटल सेवा पोर्टल के माध्यम से कटेगा!
Frequently Asked Questions ( FAQs)
Question:- What is Minimum Age for Cyber Security Course ?
Answer- 14 Year.
Question:- What is Minimum Qualification required for CSC Cyber Security Course ?
Answer- 9th Class and Above.
Question:- What is Course Duration for CSC Academy Cyber Security Course ?
Answer- 45 DAYS.
Question:- What is Normal Cyber Security Course Fee ?
Answer- 1000+GST.
sir iam student but humw syber security me admission lena hai plz reply me sir
i did payment in csc vle website for cyber security course but after successful payment i relogin to check the status of payment. it shows pay now. i did not know what to do net. please suggest me.
How the course of cyber security will be taught to the student like me.
Video Format- Hindi/English