CSC BHIM App Project की पूरी जानकारी




CSC BHIM APP Project

Page Headings

CSC BHIM APP Project

दोस्तो , भारत सरकार ने कैशलेस स्कीम को बढावा देने के लिये इस स्कीम के जरिये दुकानदारो को कैशलेस की जानकारी देने की जिम्मेदारी दी है हम सब VLE लोगो को इस योजना मे एक मर्चेंट को जोडने पर 80 रुपये का भुगतान CSC करेगी!

इसके लिये सभी वीलई दोस्तो को अपनी ID व पासवर्ड चाहिये!

 




जिसके द्वारा CSC BHIM PORTALपर लागिन करना होगा! और फिर वहा पर एक Sub Vle को जोडना होगा
(यह अनिवार्य है और उस Sub VLE की आईडी व पासवर्ड के जरिये आप CSC BHIM Application पर Login कर सकते है!



मर्चेंट (Merchant) को जोडने की प्रक्रिया

1- सबसे पहले vle को दुकान पे जाना है, और दुकानदार का मोबाइल सुनिश्चित कर ले की android या ios हो।
2- मोबाइल में जो सिम हो वह नो बैंक एकाउंट से लिंक होना चाइये।
3 -मोबाइल पे playstore में क्लिक करे और bhim making इंडिया cashless इनस्टॉल करे।


Morpho Device Error Solution

CSC पोर्टॅल से बिजली बिल पर भारी मुनाफा

Digipay New Update

CSC BHIM APP Project



4- इंस्टॉल के उपरांत भीम पे click करे और process ok करके जो Sim Link हो बैंक से उसे select करे (1 से अधिक सिम के स्थिति में)
5- सिम सेलेक्ट करने के उपरांत वेरिफिकेशन message सेंड होगा अगर बैलेंस मोबाइल में नही तो बैक करके verify by कालिंग से कर ले।

6- एक बार वेरिफिकेशन हो जाने के उपरांत अपना बैंक चुने जिसमे भी सेविंग या current एकाउंट हो मर्चेंट का।
7- बैंक सेलेक्ट होने के उपरांत एकाउंट नंबर के आखिरी के डिजिट शो करेगा उसे सेलेक्ट करे।
8- मर्चेंट को पास कोड बनाने पड़ेंगे जो कि 4 डिजिट का न्यूमेरिक होना चाइये 1234 नही चलेगा या रेपीटेड नो जैसा कि 2222 नही चलेगा। तो एक पासकोड merchant को जो सूट करे दे। अप्प के दाहिने तरफ ऊपर 3 डॉट पे क्लिक करे फिर i am a merchant पे क्लिक कर मर्चेंट की पूरी डिटेल फील करने अनिवार्य है ध्यान रहे यह करना अति आवश्यक है।

9- सारी प्रोसेस करने के बाद प्रोफाइल पे क्लिक करे वहा से उनका बार कोड अपने मोबाइल पे ले ले और उस बारकोड को प्रिंट कर दुकान पे standy पे लगाए।

10- vle अपने भीम एप से 2 ट्रांसक्शन मर्चेंट के भीम पे करदे और उसका transaction No. csc के पोर्टल में डालने के लिए नोट करले।
11- आखिरकार जितने भी मर्चेंट रोज़ बने उसे vle अपने cscbhim.in पे लॉगिन कर उस मर्चेंट की डिटेल्स अपलोड कर साथ मे 2 transaction नम्बर भी पंच करे।





CSC BHIM APP Project

दोस्तों ! अगर हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपको पसंद आई हो और आप इसी तरह के और भी बहुत सारी जानकारी से अपडेट रहना चाहते हैं फायदा लेना चाहते हैं!

क्योंकि हम CSC व अन्य हर प्रकार की समस्याओं से जुड़े हुए समाधान लेकर आते हैं तो आप हमारी वेबसाइट से जुड़ने के लिए पेज पर देख रहे हैं घंटी के निशान को दबाकर हमारे वेबसाइट के नोटिफिकेशन को ऑन कर लीजिए ताकि जब भी हम कोई नया अपडेट दें तो आप तक आसानी से पहुंच जाए!

हमारे पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद अगर आपको समस्या या कोई अन्य शिकायत है या सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें Rating करे,
धन्यवाद



39 thoughts on “CSC BHIM App Project की पूरी जानकारी”

  1. I have checked your blog and i’ve found some duplicate content,
    that’s why you don’t rank high in google, but there is a tool that can help you to create
    100% unique articles, search for: SSundee advices unlimited content
    for your blog

  2. सर मेरे मोबाईल पर नही चल रहा है, भीम एप्स samsung E7 Android Version 4.4.4

  3. good moring sir me ke csc vel hu or mere csc id 543567510016 par sir me login nahi ho pa raha hu sir csc bhim potal khol kar id ,passd dal raha hu to nahi khul raha h

  4. m varadaraj reddy

    c s c 553555210016 id
    V J M Technology
    No33/36-9 st main garvebhavipalya,
    Near Anjaneya Temple
    hosur main road,karnataka
    bangalore South. 560068

  5. RATNADIP BHIMRAO SASANE

    मेरा CSC भिम आप्स ओपन नही हो रहा है प्लीज RATNADIP BHIMRAO SASANE
    AT POST JAMBULDHABA
    TA MALKAPUR
    DIST BULDHANA
    MHARASHTRA 443101
    MO NA 9922983050
    Emai:- [email protected]हेल्प मी

  6. SIR HAMARA ID POSWORD BANVA DO MY CSC ID 519070160016 DISTRICT AURAIYA BLOC BIDHUNA GRAMPANCHAYAT HARDU UTTAR PRADESH

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
Copy link