Create IRCTC Account| IRCTC Kya Hai?
Page Headings
Irctc kya hai, create irctc account, New Irctc Account, IRCTC Login, erail ticket, irtc ,IRCTC क्या है ? IRCTC मे नया खाता कैसे बनाये ?
हम सभी को कभी न कभी कहीं न कहीं जाना रहता है उन यात्राओं के लिए हमारे पास कई विकल्प होते हैं जैसे हवाई मार्ग, रेल मार्ग या सड़क मार्ग।
आपको यकीं नहीं होगा मगर ये सत्य है कि इन सभी में सभी विकल्पों में आम आदमी की पहुँच में केवल Railway की यात्रा ही है क्यूंकि ये सबसे सस्ता विकल्प है।.
IRCTC Ticket Online Booking
चूँकि अब टेक्नोलॉजी खासकर स्मार्टफोन और इंटरनेट ने पूरी दुनियाँ को ही पलट दिया है, जहाँ पहले लोग टिकट के लिए या बैंक में पैसे जमा करने या नकदी निकलने के लिए लम्बी लम्बी कतारों में खड़े होकर अपना समय बरबाद करते थे अब वही सारे काम इन दोनों की वजह से चुटकियों में हो जाता है।
एशिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क ने भी अपने यात्रियों की सहूलियतों को ध्यान में रखते हुए IRCTC नाम से ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया जिसमे कोई भी व्यक्ति घर बैठे ही अपनी यात्रा के लिए अपनी पसंद की तिथि, रेल और अपने बजट के हिसाब से सीट बुक कर सकता है. ताकि उसे यात्रा वाले दिन अनचाही परेशानियों का सामना न करना पड़े।
How Create IRCTC Account
तो आइये जानते हैं की हम कैसे IRCTC की वेबसाइट या पोर्टल में अपना Account बनाकर रेल यात्रा को सुखद यात्रा बना सकते हैं –
IRCTC भारतीय रेलवे का एक भाग है, जिसका पूरा नाम है – Indian Railway Catering and Tourism Corporation यानि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टुरिजम कॉरपोरेशन जो हमें रेल का Ticket Book कराने की Online Service देता है।
इस वेबसाइट से हम भारत में किसी भी जगह का टिकट बुक करा सकते हैं।
IRCTC से हर दिन लगभग 6 लाख लोग टिकट बुक करते हैं। इस साइट पर करीब 3 करोड़ यूजर रजिस्टर्ड हैं। IRCTC से टिकट बुक करवाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है और इस पर पेमेंट करने के कई विकल्प भी होते हैं जिससे Ticket Book करने में कोई परेशानी भी नहीं होती है।
जानिए क्या है IRCTC पर अकाउंट बनाने का तरीका–
- सबसेपहले आप अपने वेब ब्राउज़र में ये लिंक पर क्लिक करें – www.irctc.co.in
- इसके बाद खुले पेज पर Register पर क्लिक करें।
यहाँ आपको ये चरण पूरे करने होंगे–
- User Name- अपनी पसंद का यूजर नेम टाइप करें। यूजर नाम उपलब्ध होने पर पर आपको यूजर नाम मिलेगा अन्यथा दुबारा प्रयास करना होगा।
- Password- 8 से 15 मिक्स्ड कैरेक्टर्स का पासवर्ड टाइप करें, जिसमे आपके बड़े अक्षर, छोटे अक्षर, अंक, स्पेशल कैरेक्टर आदि शामिल होने चाहिए।
- Security Question– अपनी पसंद का कोई भी प्रश्न चुनिए जो आपको याद रहे।
- Security Answer- उस का उत्तर टाइप भरिये।
- Language- अपनी पसंद की भाषा चुनिए।
Personal Details :-
- Full Name- अपना पूरा नाम लिखें।
- Gender- अपने लिंग का चुनाव कीजिये।
- D.o.B.- अपनी सही सही जन्म तारीख भरिये।
- Occupation– अपने व्यवसाय का चुनाव करें।
- Country :- देश का चुनाव करें।
- Email- बिलकुल सही ईमेल आईडी भरें।
- Mobile- ये भी बिलकुल सही नंबर भरें।
- Nationality- अपनी नागरिकता का चुनाव करें।
Residential Address :-
- Block Number- ब्लॉक का नाम या घर के पते का नंबर भरें।
- Street/Lane- अपने मोहल्ले के पते का व्योरा दें।
- Area/Locality :- एरिया भरें।
- Pin Code- सही सही पिन कोड भरें।
- State- राज्य सेलेक्ट करें।
- City/Town- शहर का नाम भरें।
- Post Office- आपका पोस्ट ऑफिस क्या लगता है वो भी बिकुल सही होना चाहिए।
- Phone- ये बहुत ज़रूरी है इसलिए अपना फोन नंबर बिलकुल सही भरें।
- Copy Residency Office– Yes पर क्लिक करने आपको ऑफिस का पता वैसे ही कॉपी हो जायेगा लेकिन No को चुनने पर आप अपना ऑफिस का पता भी भर सकते हैं।
- आखिर में Newsletter के लिए एक चेक बॉक्स मिलेगा ये आप अपनी स्वेक्षा से चुन सकते हैं।
- Type Captcha Code- अब बॉक्स में दिए गए captcha code को ठीक तरह से डालें।
- IRCTC के नियम व् शर्तों को एग्री करने के ऑप्शन को चेक बॉक्स में चुनने के बाद ही आपको Register बटन को दबाना है।
अब आपका रजिस्ट्रेशन हो चुका है। आपका रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपके ईमेल पर एक मेल आएगा। उस मेल में दिए गए लिंक पर क्लिक करके अकाउंट में Irctc Login करके, इसे एक्टिवेट कर लें।
- Free Bijli Connection Application-Rural Area
- Yogi Free Laptop Yojana Online Form
- Online Electricity Bill Payment-Al Over India
- आयुष्मान मित्र भर्ती फार्म ऑनलाईन 2019
- UP Safai Karmi Bharti 2019
- APPLY UP SCHOLARSHIP ONLINE FORM
इस तरह आपका IRCTC Account Create हो जाएगा और आप बड़ी आसानी से erail Train Ticket बुक करवाने से लेकर यात्रा के दौरान भोजन आर्डर करवाना शुरू कर सकेंगे। तुरंत इस आसान सी प्रक्रिया को अपनाकर अपना अकाउंट IRCTC में बना लीजिये और ताकि लम्बी-लम्बी लाइनों से मुक्त होकर अपने सफर का भरपूर आनंद उठा सकें।
ये सुविधा का लाभ लेने के लिए कोई अतरिक्त शुल्क रेलवे द्वारा नहीं लिया जाता तो इस बात को अपने आस पास और जानने वालों तक पहुंचाकर उनको भी इसका फायदा दिलवाइये ताकि आपकी जागरूकता से आपके साथ साथ और लोगों के लिए ये जानकारी फायदेमंद साबित हो सके।
भविष्य के गर्भ में क्या पल रहा है कोई नहीं जनता, मोदी सरकार में रेल मंत्री पियूष गोयल इस बार IRCTC के नाम में बदलाव को लेकर कवायद चला रहे हैं। वे इसका नया नामकरण करना चाहते हैं। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक दो माह में आईआरसीटीसी को नया नाम मिल जाएगा!
आशा करते है कि आपको ये जानकारी ” How Create IRCTC Account & Irctc Account Login” पसंद आई होगी, अगर कोई मन सवाल हो तो नीचे Comment करना न भूले और हमारे इस लेख को पेज पर दिख रहे Stars पर Rate करे, इससे हमको बहुत उत्साह मिलेगा! धन्यवाद
How Create IRCTC ID for Train Ticket Booking-Watch Full Video
Credit :- CSC VLE HELP (Youtube Channel)